Sunday, April 6, 2025

महेंद्रगढ़ में आईआईटी बनाने को लेकर जल्द CM से मिलेंगे:पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में, 53 सदस्यीय कमेटी का गठन किया

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आईआईटी को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में 53 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर गांव पाली में आईआईटी बनाने का करेंगे अनुरोध हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने जयराम सदन महेंद्रगढ़ में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहां की वे जीवन भर महेंद्रगढ़ के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। महेंद्रगढ़ की जनता ने पांच बार उन्हें महेंद्रगढ़ से विधायक बनने का अवसर दिया उन्हीं के आशीर्वाद से उन्हें तीन बार हरियाणा सरकार में वजीर रहकर लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी 2019 को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव खुडाना में आईएमटी का तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आधारशिला रखवाई थी। अब वे जल्द ही महेंद्रगढ़ में आईएमटी के कार्य में तेजी लाने तथा आईएमटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलेंगे। इसके लिए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव सहित 53 गण मान्य लोगों की एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी जल्द मुख्यमंत्री से मिलेगी जिसमें समाज के हर वर्ग के आदमी को भी लिया गया है। यह कमेटी उनके नेतृत्व में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलेंगी। हरियाणा में बनने वाली आईआईटी को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पाली में बनाने का अनुरोध करेंगे। साथ ही आईएमटी खुडाना के कार्य में तेजी लाने के लिए भी मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे। उन्होंने अपने मंत्री काल में सतनाली खंड के लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की थी श्री शर्मा ने कहा कि 1987 में जब वें जन स्वास्थ्य मंत्री थे तो उन्होंने महेंद्रगढ़ विधानसभा में पानी के लिए कार्य किया जिसकी बदौलत आज लोगों को पीने के लिए भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि 128 करोड रुपए की लागत से उनके मंत्री काल में गांव राजावास में हरियाणा का सबसे बड़ा पानी का स्टोरेज टैंक बनाया जिससे सतनाली खंड के 28 गांवों और 9 ढाणियों में लोगों को भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cYouHBQ

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...