Tuesday, April 8, 2025

हरियाणा कांग्रेस विधायक ने सीएम ने की तारीफ:सेतिया बोले-बेशक विपक्ष पार्टी से हूं, जो रिस्पेक्ट दी, इसके लिए उसका बहुत-बहुत आभार

हरियाणा के कांग्रेस विधायक ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह की तारीफ की है। वह चंडीगढ़ में सीएम के सरकारी आवास पर मिले मान-सम्मान से खुश हुए। उनके साथ किसान नेता व कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक और कमेटी सदस्य एक साथ सीएम आवास पर खाना खा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सिरसा के धिकतानियां मानइर निर्माण की मांग को लेकर सिरसा विधायक गोकुल सेतिया कमेटी सदस्यों को साथ लेकर सीएम से मिलने चंडीगढ़ आवास पर गए थे। उस समय सीएम नहीं मिले, पर उनकी आवभक्त देख वह खुश हुए और सीएम की तारीफों के पुल बांधें। इस पर अभी विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं नहीं है। हालांकि, विधायक सेतिया ने विधानसभा सत्र में भी इस धिकतानियां माइनर का मुद्दा उठाया था। वीडियो में विधायक गोकुल सेतिया कह रहे हैं कि अभी यहां चंडीगढ़ में नायब सिंह सैनी के सरकारी सीएम आवास पर बैठे हैं। साथ में हमारे अन्नदाता, किसान भी है। जो हमारी सिरसा की पुरानी मांग थी धिकतानियां-भम्भूर माइनर की। इसके लिए सीएम से मिलने आए थे। हमने सीएम से बात कर समय लिया था। आज सीएम नायब सिंह कहीं मीटिंग में व्यस्त है, जिन्होंने हमें समय दिया था। उनको दो घंटे ज्यादा का समय लग गया। बेशक मैं कांग्रेस पार्टी का एमएलए हूं। लेकिन एक रिस्पेक्ट करने की बात होती है। जब वह लेट हुए मैंने उनसे कहा कि किसान साथी आए है। उन्होंने यह स्पेशल कहा कि कोई भी खाना खाए बैगर नहीं जाएगा। मैंने यह पहली बार देखा। इतना मान-सम्मान हमें दिया। पार्टी बेशक कोई भी हो। जब प्रदेश का मुखिया या मुख्यमंत्री। अगर राज्य के लोगों को मान-सम्मान दें और इतना ख्याल रखें। हमने यहां सीएम आवास पर पता किया है कि जब से नायब सिंह सीएम बने हैं। खाने के बैगर किसी को जाने नहीं देते। वाकई दाग देता हूं। ऐसे मुख्यमंत्री की। बेशक मेरी दूसरी विपक्ष पार्टी का एमएलए हूं। जो मान-सम्मान दिया है, उसका तह दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार करता हूं। आसपास के 20 गांवों को सिंचाई पानी से रखा वंचित यह धिकतानिया माइनर गांव मंगाला से जमाल जा रही है, लेकिन इसके आसपास के 20 गांवों को वंचित रखा है। यहां सिंचाई पानी की कोई सुविधा नहीं है। इन गांवों का जमीनी पानी या ट्यूबवैल का पानी भी 500 फीट नीचे जा चुका है। जमीनी पानी में भी नमक की मात्रा ज्यादा है। इसलिए यह सिंचाई तो दूर पानी पीने योग्य भी नहीं है। सेतिया ने कहा 7 साल पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल ने इन गांवों के लिए नहर बनाने की घोषणा की थी। मगर सरकार ने न कोई जमीन खरीदी और न ही माइनर को बनाने की दिशा में कदम उठाया। उस समय जमीनों के रेट 12 से 15 लाख रुपए प्रति एकड़ थी, लेकिन आज 40 से 50 लाख रुपए हो गई है। सिंचाई पानी देने की उठाई थी मांग ग्रामीण भी अपनी जमीन 40 लाख रुपए में देने को तैयार है। इस समय इन 20 गांवों के ग्रामीण सिंचाई पानी न मिलने से परेशान हैं और पीने के लिए पानी भी पर्याप्त नहीं है। इस समय माइनर की क्या स्थिति है। उस समय विधानसभा स्पीकर या सरकार के किसी प्रतिनिधि ने कोई जवाब नहीं दिया। ओटू के पास झील बनी है। ग्रामीणों ने बरसाती पानी देने की मांग उठाई थी, ताकि सिंचाई पानी मिल सकें। ट्यूबवैल का पानी पीने या सिंचाई के योग्य नहीं है। जमीनी पानी का स्तर गिरता जा रहा है। यह गांव होते हैं प्रभावित गांव शहीदांवाली, नटार, सलारपुर, बेगू, रंगड़ी खेड़ा, चौबुरजा सहित एक दर्जन से ज्यादा गांव पीने की पानी से समस्या से परेशान है। इन गांवों में सिंचाई पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लोग पीने के लिए नहरों से पानी के टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं। इसको लेकर इन गांवों के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन भी चला था। संघर्ष समिति बनी और कमेटी बनी। सरकार के समक्ष काफी मुद्दा उठाया। मगर कुछ नहीं हुआ। सरकार नहर के लिए फ्री में जमीन चाहती थी, पर ग्रामीण मार्केट रेट में जमीन देने को तैयार थे। सरकार ने जमीन की कोई पेमेंट नहीं की और यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1e9SsUA

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...