Tuesday, April 22, 2025

महेंद्रगढ़ में 11 हट्टा बाजार रोड का निर्माण कार्य शुरू:2 किलोमीटर लंबा 2.70 करोड़ से बनाया जाएगा, विधायक ने शुभारंभ किया

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 11 हट्टा बाजार रोड का निर्माण कार्य शुरू। विधायक ने नारियल फोड़ शुभारंभ किया। लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत आएगी। 6 महीने में बनकर तैयार होगा। पिछले 10 साल से जर्जर हालत में था। तो इस मौके पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, एसडीएम अनिल कुमार यादव, नगर पालिका पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। पिछले तीन वर्षों से इस रोड को बनाए जाने की कवायत लगातार चल रही थी। बता दे की महेंद्रगढ़ शहर के पुराने नरनौल रोड पर कॉलेज मोड़ से मसानी चौक तक लगभग 2 किलोमीटर का यह रोड पिछले 10 वर्षों से टूटा हुआ था। यह रोड दक्षिण में नारनौल और उत्तर में रेवाड़ी रोड से मिलान करता है। लोग इसी रास्ते से नारनौल और रेवाड़ी आते-जाते हैं। यह रोड बाजार के मध्य में से होकर गुजरता है जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन चालक गुजरते हैं। इस वजह से इस रोड को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है। टूटा रोड होने की वजह से शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वाहन चालक बार-बार गिरकर चोटिल हो रहे थे। पिछले 3 साल से इस रोड के बनाने की कार्रवाई चल रही थी। इसके लिए नगर पालिका प्रधान और पार्षदों ने धरना भी दिया था। बाद में भी कई तकनीकी कारणों और आचार संहिता के चलते यह रोड नहीं बन पाया था। आखिर कार अब इसका काम शुरू हो गया है। लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से यह सीमेंट का रोड बनाया जाएगा और यह लगभग 30 से 32 फुट चौड़ा होगा। रोड के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा बनाए गए अतिक्रमण करके चबूतरे तोड़े जाएंगे। साथ ही बिजली के पोल भी शिफ्ट किए जाएंगे। लगभग तीन माह में यह रोड बनकर तैयार हो जाएगा। इस रोड के बन जाने के बाद शहर वासियों को राहत मिलेगी। यह शहर का एक सुंदर रोड बनाया जाएगा महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने बताया कि काफी लंबे समय से यह रोड टूटा हुआ था। लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। आज इस रोड पर काम शुरू कर दिया गया है। यह शहर का एक सुंदर रोड बनाया जाएगा। रोड पर लगभग 11 से 12 पोल है जिनको शिफ्ट किया जाना है एसडीएम अनिल कुमार यादव ने बताया की रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण करके बनाए गए चबूतरे तोड़े जाएंगे। नगर पालिका ने रोड के दोनों तरफ निशान देही करवा दी है। रोड पर लगभग 11 से 12 पोल है जिनको शिफ्ट किया जाना है। यह काम शुरू होते ही बिजली निगम पोल शिफ्टिंग का काम शुरू कर देगा। प्रधान ने कहा हमारा प्रयास की 3 महीने में रोड बनवाया जाए नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने बताया कि कॉलेज मोड़ से मसानी चौक तक लगभग 2 किलोमीटर का यह रोड 2 करोड़ 70 लाख रुपए से सीमेंट का बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई लगभग 30 से 32 फीट होगी। ठेकेदार को 6 महीने का समय दिया गया है लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि इसको 3 महीने में बनवाया जाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Y7iZ8sT

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...