Monday, April 14, 2025

हरियाणा में पीएम की रैली को लेकर पुलिस अलर्ट:करनाल में युमनानगर जाने के रास्ते पर की नाकाबंदी, हैवी व्हीकल किए बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज यमुनानगर आगमन को देखते हुए करनाल पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। करनाल जिले की सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। पुलिस ने रविवार रात को जिले में दो बड़े एंट्री पॉइंट्स रखे गए है। जिसमें कुंजपुरा रोड और इंद्री रोड पर कड़ी नाकेबंदी की है। इन दोनों स्थानों पर नाके लगाए गए हैं और यहां से गुजरने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। यमुनानगर की तरफ जाने वाले हैवी व्हीकल पर रोक करनाल पुलिस कप्तान गंगा राम पूनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। यमुनानगर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े उसके लिए हैवी व्हीकल्स जाने पर रोक लगा दी है ताकि पीएम के गुजरने से पहले रास्ता पूरी तरह से क्लियर रहे और किसी तरह की बाधा न आए। गाड़ियों के कागजात भी हो रहे चेक, संदिग्ध हरकत पर तुरंत एक्शन नाकों पर तैनात इंस्पेक्टर तरसेम कंबोज ने बताया कि यमुनानगर की तरफ जाने वाले हर वाहन चेकिंग के साथ गाड़ियों के कागजात भी जांचे जा रहे हैं। यदि किसी भी वाहन में कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई देता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान द्वारा पूरे करनाल जिले में गश्त बढ़ा दी गई है और पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। ट्रक चालक यमुनानगर की ओर हैवी व्हीकल न लेकर जाएं ​​​​​​​सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी के यमुनानगर आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। खास तौर पर इंद्री रोड पर नाका लगाया गया है ताकि कोई हैवी व्हीकल उस तरफ न जा सके। उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से अपील की है कि वे 14 अप्रैल को यमुनानगर की ओर अपने वाहन न ले जाएं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी और सुरक्षा में कोई खलल नहीं आएगा। यमुनानगर में थर्मल प्लांट का उद्घाटन ​​​​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले वे हिसार में एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे। दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। यमुनानगर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/knMQz6x

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...