Saturday, April 5, 2025

भिवानी की अवैध कॉलोनी-निर्माण को लेकर बैठक:डीसी ने टास्क फोर्स को दिए निर्देश, ना होने दें विकसित, करें कार्रवाई

भिवानी के लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण की रोकथाम को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता भिवानी के डीसी महावीर कौशिक ने की। बैठक में डीसी ने जिला नगर योजनाकार विभाग से उनके अधिकार क्षेत्र में भवन निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। डीसी ने नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों को अवैध निर्माणों एवं कॉलोनियों की रोकथाम के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी अवैध कालोनी विकसित ना होने दें, यदि कोई ऐसा करता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए। अवैध निर्माण हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट करें कार्रवाई डीसी महावीर कौशिक ने जिले के अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माणों एवं कॉलोनियों के बारे में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में संबंधित विभाग से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध निर्माण हटवाते समय नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस बल सहित नियमानुसार कार्रवाई करें। शहर में पनप रही अवैद्य कॉलोनी व निर्माणों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए व आमजन को अवैध कॉलोनियों में प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में ना आकर किसी तरह की खरीद-फरोख्त ना करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग व इन्फोर्समेंट ब्यूरो आदि विभागों को निर्देश दिए कि वे अवैद्य कॉलोनी व निर्माण संबंधित शिकायतों का जल्द-जल्द निपटारा करें।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/P62xerH

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...