Monday, April 14, 2025

नूंह से हिसार के लिए 70 बस हुई रवाना:200 से अधिक गाड़ियों में मोदी को सुनने गए कार्यकर्ता,आम यात्रियों को होगी परेशानी

पीएम नरेंद्र मोदी आज हिसार में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में जाने वाले लोगों को ले जाने के लिए हरियाणा के नूंह जिले से 70 बस हिसार के लिए रवाना हो चुकी है । इनमें से 40 बस हरियाणा रोडवेज की है तथा 30 बस आरटीए द्वारा निजी स्कूलों से उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा 200 से अधिक छोटी गाड़ियों में भी भाजपा कार्यकर्ता हिसार पहुंचेंगे। ऐसे में अल सुबह चंडीगढ़,दिल्ली और गुरुग्राम के साथ-साथ अन्य लोकल रूट पर भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नूंह में रोडवेज बसों की संख्या 75 नूंह डिपो में इस समय रोडवेज बसों की संख्या 75 हैं। जिनमें से 40 बस मोदी के कार्यक्रम में गई है। 14 अप्रैल को यात्रियों के लिए 30 रोडवेज बस ही चलेंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा हिसार से हवाई सेवा का उद्घाटन और टर्मिनल 2 के भवन का शिलान्यास के मौके पर नूंह से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह 4 बजे निकले कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह करीब 4:00 हिसार के लिए प्रस्थान किया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नूंह क्षेत्र में फसल कटाई का कार्य अपने चरम पर है। इसके बावजूद लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर अभूतपूर्व जोश देखा जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lepzHvk

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...