Tuesday, April 29, 2025

पंचकूला पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी:29 और 30 अप्रैल को रैली चौक जाने वाला मुख्य मार्ग रहेगा बंद; सहयोग की अपील

हरियाणा के पंचकूला में पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (PMDA) द्वारा प्रमुख सड़कों पर स्पीड ब्रेकर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने आगामी 29 और 30 अप्रैल को कुछ अस्थायी मार्ग प्रतिबंध और परिवर्तन लागू करने की घोषणा की है। सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया पंचकूला से महिला गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-14 होते हुए रैली चौक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर निर्माण कार्य होगा। नागरिकों और वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान उक्त मार्ग को पूर्णतः बंद रखा जाएगा। वैकल्पिक मार्ग होंगे उपलब्ध निर्माण कार्य के चलते दो दिनों तक सभी प्रकार के हल्के और भारी वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्थान-स्थान पर स्पष्ट संकेतक और दिशा-निर्देश लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों को मार्ग परिवर्तन के संबंध में सही जानकारी मिल सके और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। नागरिकों से सहयोग की अपील इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से बंद मार्ग का उपयोग न करें और अग्रिम योजना बनाकर निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य तक पहुँचें। पुलिस का उद्देश्य निर्माण कार्य के दौरान आमजन की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने कहा है कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और नागरिकों से संयम व सहयोग की अपेक्षा की गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TqHXQOx

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...