Thursday, July 31, 2025

जींद में टीजीटी और पीआरटी HTET परीक्षा आज:सुबह की शिफ्ट में 9346 और शाम को 3090 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, कंगन-धागों के साथ एंट्री नहीं

जिले में आज टीजीटी लेवल-2 और पीआरटी लेवल-1 के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन होगा। इसमें सुबह की शिफ्ट में 9346 और शाम की शिफ्ट में 3090 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बुधवार को पीजीटी लेवल-3 की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। हाथों में कंगन, चुड़ियां, धागे पहन कर परीक्षा सेंटर में जाने की अनुमति नहीं होगी। बुधवार को हुई परीक्षा में महिलाओं के हाथों में पहने कंगन, चूड़ियां, धागे और गले में पहने जेवरात उतरवाए गए। केवल मंगलसूत्र पहन कर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी गई। आज सुबह के सत्र में 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक लेवल-2 टीजीटी परीक्षा 30 केंद्रों पर होगी। दूसरे सत्र में दोपहर बाद तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक लेवल- 1 पीआरटी की परीक्षा 10 केंद्रों में होगी। सुबह के सत्र में 9346 और शाम के सत्र में 3090 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दो घंटे पहले पहुंचें अभ्यर्थी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचने की हिदायत दी गई है। क्योंकि मेटल डिटेक्टर जांच, बायोमेट्रिक सत्यापन और अन्य सुरक्षा प्रक्रियाएं में समय लगता है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति है। सुबह के सत्र में इन परीक्षा केंद्र पर होगी परीक्षा वीरवार को सुबह के सत्र में आधारशिला पब्लिक स्कूल, एरोन पब्लिक स्कूल, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में दो केंद्र, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में दो केंद्र, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, दालमवाला पब्लिक स्कूल में दो केंद्र, दिल्ली पब्लिक स्कूल सफीदों रोड, गोपाल विद्या मंदिर, राजकीय पीजी कालेज गोहाना रोड में दो केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिफेंस कालोनी, स्कालर्स इंटरनेशनल स्कूल मनोहरपुर, हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हर्ष इंटरनेशनल स्कूल में केंद्र, हिंदू कन्या कालेज, होली हार्ट हाई स्कूल, इंडस पब्लिक स्कूल विजय नगर में दो केंद्र, सीआर किसान कालेज, जाइट, लार्ड शिवा माडल स्कूल, मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल, नव दुर्गा स्कूल रामनगर, राजकीय महिला कालेज जींद में दो केंद्र, ऋषिकुल पब्लिक स्कूल नरवाना रोड पर परीक्षा होगी। शाम के सत्र में इन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा शाम के सत्र में आधारशिला पब्लिक स्कूल, एरोन पब्लिक स्कूल, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में दो केंद्र, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल अर्बन एस्टेट में दो केंद्र, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, दालमवाला पब्लिक स्कूल में दो केंद्र, दिल्ली पब्लिक स्कूल में परीक्षा होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/B7EIkCH

हरियाणा में घर बनाना होगा सस्ता:रेत-बजरी सस्ते कर सकती है सरकार; रॉयल्टी रेट में संशोधन, इंटर-स्टेट ट्रांसपोर्टेशन फीस कम करने की तैयारी

हरियाणा सरकार आम लोगों को फिर से राहत देने जा रही है। 1 अगस्त 2025 को कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है, जिसमें खनन नियम (2012) में फिर से अमेंडमेंट किया जाएगा। इसे लेकर पूरी प्लानिंग हो चुकी है। यह मीटिंग सिविल सचिवालय में सुबह 11 बजे से होगी। सरकार ने तय किया है कि मीटिंग में रेत, बजरी, पत्थर के रॉयल्टी रेट में संशोधन किया जाएगा। इसके अलावा इंटर-स्टेट ट्रांसपोर्टेशन फीस में सरकार कटौती कर सकती है। इससे भवन निर्माण में काम आने वाली चीजें सस्ती होंगी और लोगों को इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि 1 महीने पहले हुई कैबिनेट की मीटिंग में हरियाणा लघु खनिज रियायत, भंडारण, खनिजों का परिवहन और अवैध खनन रोकथाम नियम 2012 में संशोधन को स्वीकृति दी थी। इसके तहत पत्थर और रेत के लिए रॉयल्टी दरें बढ़ाई गई थीं। मीटिंग को लेकर जारी किया गया नोटिफिकेशन... सरकार के इन संशोधनों से महंगी हो गई थी रेत-बजरी... 1. दोगुनी कर दी थी बढ़ोत्तरी पिछले महीने सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा लघु खनिज रियायत, भंडारण, खनिजों का परिवहन व अवैध खनन रोकथाम नियम 2012 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके कारण पत्थर और रेत के लिए रॉयल्टी दरों में संशोधन किया गया था। इन संशोधन में पत्थर के लिए 45 की जगह 100 रुपए और रेत के लिए 40 रुपए की जगह 80 रुपए प्रति टन फीस बढ़ा दी थी। 2. बाहर से आने वाले वाहनों पर भी लगा दिया था शुल्क कैबिनेट मीटिंग में इंटर-स्टेट खनिज ट्रांसपोर्टेशन फीस लिए जाने को भी मंजूरी दी गई थी। इससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से हरियाणा में आने वाले खनिज वाहनों से 100 रुपए प्रति टन शुल्क लगाया गया था। यदि ई-ट्रांजिट में गंतव्य स्थान हरियाणा के भीतर है तो 100 रुपए निर्धारित किया गया था। यदि ई-ट्रांजिट में गंतव्य स्थान हरियाणा के बाहर कहीं भी है, तो 20 रुपए निर्धारित किया गया था। सरकार अब इसमें में संशोधन करने जा रही है। अभी ये दरें लागू हैं 1 महीने पहले किए गए नए संशोधन के तहत पत्थर की रॉयल्टी 100 रुपए और रेत की रॉयल्टी 80 रुपए प्रति टन है। सरकार के इस फैसले का प्रभाव सबसे ज्यादा आम लोगों पर पड़ा था। उन्हें घर बनाने के लिए करीब दोगुनी राशि खर्च करनी पड़ रही थी। इसे लेकर पार्टी विधायकों ने भी सीएम नायब सैनी से दरों में फिर से संशोधन किए जाने का आग्रह किया था। साथ ही खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने भी सीएम से मुलाकात कर दरों में संशोधन का अनुरोध किया था। ग्रुप A-B की नौकरियों में रिजर्वेशन पर फैसला संभव मीटिंग में सीएम सैनी अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। संभव है कि प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए सरकारी नौकरी में ग्रुप ए और बी वर्ग में 27% रिजर्वेशन पर सीएम सैनी फैसला लें। दरअसल, हाल ही में दक्ष प्रजापति की जयंती पर स्टेट लेवल समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सीएम से मांग रखी थी कि ओबीसी के लिए सरकार यह फैसला ले। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गंगवा ने दावा किया कि सीएम जल्द ही ये फैसला लेंगे। इसको लेकर सरकार तैयारी कर रही है। ॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... हरियाणा के कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम शुरू:HCS अफसर जबरन रिटायर किया, ACB का नाम बदला; कैबिनेट के 10 बड़े फैसले पढ़ें हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। गुरुवार को 4 घंटे चली कैबिनेट मीटिंग के बाद CM नायब सैनी ने कहा कि किसी सरकारी कर्मचारी की मौत होने पर उनके परिजनों को 2 साल तक सरकारी मकान खाली नहीं करना पड़ेगा और परिवार को 2 साल के लिए आवास भत्ता मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2EMiZJQ

Wednesday, July 30, 2025

पुलिसवालों में पटवारी-क्लर्क बनने का क्रेज:876 मुलाजिमों ने दिया एग्जाम, खाकी की ड्यूटी लग रही टफ

हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) हुआ। 13.48 लाख युवाओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। इनमें बेरोजगारों के अलावा ऐसे बहुत ऐसे भी हैं, जो पहले ही किसी न किसी सरकारी नौकरी में हैं। अकेले सिरसा जिले में ही 279 पुलिसकर्मियों ने इस बार CET का पेपर दिया। इसी तरह सूत्र बताते हैं कि हिसार में 247, महेंद्रगढ़ में 350 पुलिसकर्मियों और फतेहाबाद में 292 सरकारी कर्मचारियों ने एग्जाम दिया है। बहुत से पुलिसकर्मी ऐसे भी रहे, जो परीक्षा ड्यूटी होने की वजह से खुद CET का पेपर देने से चूक गए। यह CET हरियाणा में ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए हुआ। इन पदों में क्लर्क, पटवारी, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, नहर पटवारी, ग्राम सचिव और विभिन्न विभागों में सहायक पद होते हैं। पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर जैसे पद भी ग्रुप सी के अंतर्गत ही आते हैं। सिरसा में SI, ASI ने भी एग्जाम दिया सिरसा में CET का पेपर देने वालों में प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर, ASI और कॉन्स्टेबल शामिल रहे। जैसे साइबर थाना, रानियां एवं ओढ़ा थानों में तैनात 5 से 7 कर्मियों ने CET दिया। साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि थाने से 7 पुलिसकर्मियों ने CET का पेपर दिया है। उन्होंने खुद रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन पेपर नहीं दे पाए। रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि उनके थाने से 5 से 7 कर्मचारियों ने पेपर दिया है। दैनिक भास्कर ने पेपर देने या आवेदन करने वालों पुलिसकर्मियों से बात की। कई ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस जॉब में रहते हुए खुद और फैमिली को टाइम दे पाना मुश्किल है। बाकी सरकारी नौकरियों में छुट्टियां भी ज्यादा होती हैं और ड्यूटी के घंटे भी निर्धारित रहते हैं। पुलिस नौकरी ही नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है। चाहे दिन हो या रात। सुरक्षा व कानूनी व्यवस्था संभालना ही बहुत हो जाता है। कुछ होता है तो लोग पुलिस को ही जिम्मेदार ठहरा देते हैं। साप्ताहिक अवकाश जैसी सुविधा मुश्किल से मिलती है। तीज-त्योहारों पर भी ड्यूटी लगती है। ग्रुप-D कर्मियों ने भी ग्रुप-C में तरक्की के लिए दिया पेपर इस बार CET पेपर देने वालों में ऐसे अभ्यर्थी भी रहे, जो पहले ही सरकारी विभाग में ग्रुप डी के तहत चपरासी, माली, हेल्पर व चौकीदार हैं। झज्जर के सरकारी स्कूल में तैनात चपरासी (नाम न छापने की शर्त) ने बताया कि चपरासी बनने से पहले वो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। फिर CET पास करके चपरासी लग गए। इस बार इस उम्मीद में CET दिया है कि इससे ग्रुप सी में भर्ती की पात्रता मिल जाएगी। हरियाणा में कई एमए-बीएड और यहां तक की एमफिल करे लोग भी ग्रुप डी चयनित हुए। हालांकि वे चपरासी गीरी करने की बजाय स्कूलों में कक्षाएं लेते हैं। 2017 में 500 कंडक्टर बसें छोड़ रातों-रात बने मास्टरजी वर्ष 2017 में भी ऐसा हुआ था, जब रोडवेज के 500 कंडक्टरों ने इस्तीफा देकर प्राइमरी टीचर (PRT) बन गए थे। ये वो अभ्यर्थी थे, जिन्होंने पहले ही हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) पास कर रखी थी और JBT के रूप में चयनित थे। लेकिन मामला कोर्ट में चला गया। तब उन्होंने रोडवेज या अन्य विभागों में निकली भर्तियों में जॉइन कर लिया था। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से क्लियरेंस मिलते ही शिक्षा विभाग ने रातों-रात आदेश जारी कर दिया कि चयनित अभ्यर्थी नौकरी जॉइन करें। जिसके बाद अप्रैल 2017 में 500 कंडक्टर ने टीचर के रूप में जॉइन कर लिया, जिससे रोडवेज की बसें कई रूट पर बंद हो गईं। ‘जुड़वां’ केस की चल रही जांच, रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी सीईटी एग्जाम-2025 में इस बार कई हमशक्ल अभ्यर्थी भी पेपर देने आए थे। ज्यादातर जुड़वां होने के थे। ऐसे में वह HSSC ही नहीं पुलिस के लिए भी चुनौती बन गए, क्योंकि किसी की सही पहचान कर पाना मुश्किल था। पुलिस भी इतने जुड़वां देख हैरान रह गई थी। पुलिस को भी उनकी पहचान के लिए पेपर देने वालों के हाथों की उंगली पर स्याही लगानी पड़ी। उनकी शक्ल एक जैसी, नाम और एड्रेस भी एक जैसे। इसमें हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) उलझ गया कि दो-दो रोल नंबर पर दो-दो सेम फोटो लगी हैं। इसलिए पेपर होते ही पुलिस उनको पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। अभी भी जांच जारी है। इसकी रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी। कुछ का रिकॉर्ड आयोग से मांगा गया है। अभिभावक बोले-सरकार जुड़वां के सर्टिफिकेट जारी करे किसी का सुबह की शिफ्ट में पेपर था, तो किसी का शाम की शिफ्ट में। पेपर खत्म होते ही पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। पेपर टाइम तक एक ही शक्ल के दोनों अभ्यर्थियों को पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा। साथ ही पेरेंट्स भी वहीं पर डटे रहे। पेपर खत्म होने के बाद आखिर जुड़वां अभ्यर्थी और अभिभावकों का दर्द फूटा। बोले-ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। सरकार या पुलिस इनको पहले ऐसे सर्टिफिकेट जारी करे, ताकि बाद में दिक्कत न हो।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qG4lgnB

करनाल में रंजिश के चलते युवकों पर जानलेवा हमला:कार सवार 8-10 हमलावरों ने गंडासियों और डंडों से किए वॉर, अस्पताल में चल रहा इलाज

करनाल की विकास कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार देर रात को दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना उस वक्त हुई जब दोनों युवक घर से बाहर निकले थे। परिजनों के मुताबिक, हमलावर कार में सवार होकर आए थे और अचानक दोनों को घेरकर डंडों, लाठियों और गंडासियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। दो दिन पहले हुआ था झगड़ा, जिसे सुलझा लिया गया था घायलों के चचेरे भाई ने बताया कि उनके छोटे भाई का दो दिन पहले कुछ लड़कों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय बात बढ़ने से पहले ही परिवार के सदस्यों ने मामले को सुलझा लिया था। दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था, लेकिन शायद दूसरी ओर से रंजिश बाकी रह गई थी। घर से निकलते ही घेर लिया और हमला बोल दिया मंगलवार रात जैसे ही गुरविंद्र घर से बाहर निकला, वहां पहले से घात लगाए बैठे 8-10 युवक अचानक कार से उतरे और उस पर हमला कर दिया। उसके साथ उसका दोस्त कर्ण भी मौजूद था। आरोपियों ने दोनों को घेर लिया और बिना कुछ कहे उन पर लाठी, डंडों और गंडासियों से हमला कर दिया। शोर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। परिजन ने बचाकर पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर परिवार के सदस्यों ने किसी तरह हमलावरों से दोनों युवकों को छुड़ाया और गंभीर हालत में करनाल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में पहुंचकर परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शुरू की जांच, हमलावरों की तलाश में जुटी टीम सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3ri9fOD

शाह के बयान पर करनाल में नरवाल ने दी प्रतिक्रिया:लेफ्टिनेंट के पिता बोले, आतंकियों को सजा ए मौत देने का काम सुरक्षाबलों ने किया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जो बयान दिया है उसमें उन्होने साफ-साफ कहा कि जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत जो तीन आतंकी मारे गए हैं, वे 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम हमले में शामिल थे। इन आतंकियों को हमारे जांबाज़ सुरक्षा बलों ने मौत की सजा दी है, जो इस देश के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है। राजेश नरवाल ने कहा कि यह जानकर दिल को सुकून मिला कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हर भारतीय के दिल में इस आतंकवाद के खिलाफ आवेश है, वही भावना सरकार में भी है। जब तक आतंकवाद का समूल नाश नहीं होता, तब तक कोई देश या सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी। मेरी अपील है कि आतंकवाद को खत्म करना केवल सरकार और सेना की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि पूरे विश्व के नागरिकों का फर्ज है। हर नागरिक को निभानी होगी अपनी ड्यूटी, तभी खत्म होगा यह केंसर उन्होंने आतंकवाद को 'रूपी केंसर' करार देते हुए कहा कि यह मानवता के लिए खतरा है और इसे खत्म करना हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सबकी ड्यूटी बनती है कि हम अपना रोल अदा करें और इस भस्मासुर रूपी राक्षस को खत्म करें। उन्होंने आगे कहा कि जब तक यह आतंकवाद जिंदा है, तब तक शांति एक भ्रम है। संसद में दी गई श्रद्धांजलि राजनीतिक नहीं, यह देशहित का मामला है राजेश नरवाल ने संसद में पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो लोग पहलगाम में मारे गए, वे हमारे अपने थे, हमारे भाई-बहन थे। उनको और उनके परिवारों को संवेदना मिलना एक जरूरी कर्तव्य है। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह एक राष्ट्रीय और वैश्विक संकट है। आतंकवाद पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आतंकी पाकिस्तान प्रायोजित, SSG में थे शामिल, प्रोफाइल देख चुका हूं: नरवाल राजेश नरवाल ने मारे गए आतंकियों की पृष्ठभूमि पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इन आतंकियों की प्रोफाइल उन्होंने खुद देखी है। ये आतंकी पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) से जुड़े हुए थे और वेल ट्रेंड थे। यह पूरी साजिश पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित थी और भारत में अशांति फैलाने की कोशिश थी। देश की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर एकजुटता जरूरी अंत में उन्होंने कहा कि आज का समय देश की सुरक्षा के लिए एकजुटता दिखाने का है। सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संदेश जाना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत सरकार, सेना और देश की जनता मिलकर आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने में सफल होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EcftYNn

Tuesday, July 29, 2025

नारनौल से 13 साल के बेटे के साथ महिला लापता:खेतों के पास कालका माता मंदिर में गए थे, वापस नहीं लौटे

हरियाणा के नारनौल में एक शादीशुदा महिला अपने 13 साल के लड़के को साथ लेकर घर से लापता हो गई। इस बारे में महिला के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने महिला को तलाश करने की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला व बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव मंढाणा के एक व्यक्ति ने बताया कि उसके दो लड़के व एक लड़की है। सभी शादीशुदा हैं। उसके बड़े लड़के के एक 13 साल का लड़का भी है। बीते कल शाम को करीब सात बजे उनकी पुत्रवधु अपने लड़के को साथ लेकर खेतों के पास कालका माता मंदिर में गई थी, लेकिन आठ बजे तक भी वह वापस घर पर नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने उसकी कई जगह तलाश की, मगर दोनों ही कहीं पर नहीं मिले। उनकी रिश्तेदारियों में भी तलाश करने पर वे नहीं मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर उनको तलाश करने की मांग की है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A17lm3j

पूरे राज्य में बारिश की संभावना:13 जिलो में यलो अलर्ट, यमुनानगर में सबसे ज्यादा, कैथल में सबसे कम हुई बरसात

भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र चंडीगढ़ (IMD) के अनुसार, आज (मंगलवार को) हरियाणा के सभी जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं। 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इनमें यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, मेवात और पलवल शामिल हैं। कुछ जिलों को छोड़कर बाकी आधे से ज्यादा हरियाणा में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे कम बारिश कैथल में 98.2 एमएम हुई है, जबकि सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 470 एमएम हो चुकी है। प्रदेश में केवल कैथल ही ऐसा जिला है, जहां 100 एमएम से कम बारिश हुई है। यमुनानगर और महेंद्रगढ़ में बारिश का आंकड़ा 400 एमएम के पार जा चुका है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। इसके बाद आगामी कुछ दिनों में हल्की बारिश होगी। सामान्य से 11 प्रतिशत बरस चुके बादल मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई 2025 में इस सीजन के दौरान अब तक हरियाणा प्रदेश की औसतन बारिश 212 एमएम दर्ज की गई। जबकि सामान्यत: 191.3 एमएम बारिश होनी चाहिए थी। जो प्रदेश में 11 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। हालांकि इस बार मानसून दक्षिण हरियाणा पर ज्यादा मेहरबान रहा और जींद, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, सिरसा समेत 9 जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई है। हरियाणा में अब तक हुई जिला वाइज बरसात 30 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़। सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक। 31 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान : पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल। कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, जींद, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3w0176z

पलवल में ट्राले के अचानक ब्रेक लगाने से कार टकराई:दो दोस्तों की मौत, मेरठ से आ रहे थे; तेज रफ्तार में चलाई गाड़ी

पलवल में ट्राले ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से उसमें कार टकरा गई, जिससे कार सवार दोनों दोस्तों की मौत हो गई। हादसा केजीपी एक्सप्रेस वे पर छज्जूनगर टोल प्लाजा के पास हुआ है। कार सवार मेरठ से आ रहे थे। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, मृतक अमित उर्फ सोनू और अभिषेक दोनों मेरठ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। अभिषेक मेरठ में दुकान चलाता था। दोनों दोस्त वैगनआर कार में सवार होकर मेरठ से पलवल की ओर आ रहे थे। हादसा तब हुआ जब छज्जूनगर टोल प्लाजा के निकट आगे चल रहे ट्राले ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। परिजनों को सूचना दे दी- पुलिस कार की गति इतनी तेज थी कि वह सीधे ट्राले के नीचे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों युवकों को कार से निकालने का प्रयास किया। लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण दोनों उसमें फंसे हुए थे। किसी ने चांदहट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कार से निकाला और तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/niMeoJB

करनाल KCGMC की तीसरी मंजिल से कूदा युवक:गंभीर हालत में लेजाया गया चंडीगढ़ PGI, पत्नी की दादी से हुआ था विवाद

हरियाणा के करनाल में पत्नी की दादी के तानों से तंग आकर एक युवक ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। युवक अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल में लेकर आया था। इसी दौरान पत्नी की दादी ने युवक को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि दादी ने उसे इतना टॉर्चर किया कि उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल में ही भर्ती करवाया,लेकिन डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा था युवक युवक की पहचान गांव रांवर निवासी 26 वर्षीय रजत के रूप में हुई है। उसकी करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह भी चल रहा था। जिसको लेकर तीन बार पंचायतें भी हो चुकी थी। रजत की पत्नी गर्भवती थी। उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वह उनसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने उसे एडमिट कर लिया था। अस्पताल में पंहुची पत्नी की दादी परिजनों का आरोप है कि इस दौरान रजत की पत्नी की दादी भी अस्पताल में आ गई। रजत की मां आशा का आरोप है कि उसकी पत्नी की दादी ने रजत को ताने देने शुरू कर दिए कि तू अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल में लेकर आ गया, प्राइवेट में क्यों नहीं लेकर गया और भी न जाने किस तरह की बाते उसके साथ की गई। जिससे वह आहत हो गया और वह तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा और कूदने के लिए कुर्सी पर खडा हो गया, लेकिन उसका विचार बदला और वह नीचे वापिस आ गया। लेकिन दादी फिर से उस पर बरस पड़ी और बोली तो यहां से चला जा या मर जा। इतना सुनकर रजत तीसरी मंजिल पर गया और छलांग लगा दी। अस्पताल में मचा हड़कंप अस्पताल में ही युवक द्वारा छलांग लगा दिए जाने से हड़कंप मच गया। परिजन नीचे पहुंचे और युवक को अस्पताल की ईमरजेंसी में लेकर गए, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। आशा ने बताया कि रजत हमारा इकलौता बेटा है और उसे कुछ भी हुआ तो पूरी दुनिया ही उजड़ जाएगी। फिलहाल परिजनों की तरफ से पुलिस को अभी शिकायत नहीं दी गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qRL9vyt

Monday, July 28, 2025

नारनौल में हुए हादसों में महिला व पुरुष की मौत:शोच के लिए पटरियों पर जा रही थी, ट्रेन की चपेट में आई

हरियाणा के नारनौल में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवा शव उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस बारे में पुलिस ने एक अज्ञात ट्रोला चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। दिल्ली मुंबई फ्रेट कॉरिडोर पर अटेली गांव की 45 वर्षीय महिला की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। नारनौल जीआरपी चौकी इंचार्ज कैलाश चंद शर्मा ने बताया की सुमन नाम की महिला रविवार को शोच जाने के लिए पटरियों को पार कर रही थी इसी दौरान फ्रेट कॉरिडोर लाइन पोल नंबर 1302/15/17 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से वह घायल हो गई। हादसे के उपरांत उसको नारनौल सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। जीआरपी पुलिस ने अपनी कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम करा कर महिला का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। ट्राले की टक्कर में बाइक सवार की मौत एक दूसरे हादसे में नेशनल हाईवे 11 पर सुजापुर के समीप ट्राले व बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। अटेली पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। अटेली क्षेत्र के गणियार निवासी 47 वर्षीय देवानंद बाइक से सुजापुर होते हुए सर्विस रोड़ से अपने गांव जा रहा था। उसी समय बाइक ट्राले से जा टकराई तथा गंभीर घायल हो गया। वहां उपस्थित लोगों ने अस्पताल में भेजा परंतु चोट ज्यादा होने के चलते उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f14NqFT

करनाल CET एग्जाम में फर्जीवाड़े की कोशिश नाकाम:दूसरे का फोटो लगाकर देने पहुंचा पेपर, पकड़ा गया, एडमिट कार्ड पर था किसी और का फोटो

सीआईए करनाल की टीम ने सीईटी परीक्षा में फर्जीवाड़े की कोशिश कर रहे एक शातिर युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसने अपने एडमिट कार्ड पर किसी और युवक का फोटो चिपका रखा था, जबकि असल में परीक्षा में किसी दूसरे को बैठना था। लेकिन ऐन वक्त पर दूसरा युवक नहीं पहुंचा, तो आरोपित खुद ही पेपर देने आ गया। पुलिस ने उसे सेंटर से ही दबोच लिया और पूछताछ में पूरे रैकेट का खुलासा हुआ। मामले में एक और युवक को भी कैथल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एग्जाम सेंटर पर ही पकड़ में आया आरोपी सीआईए करनाल के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को आरएस पब्लिक स्कूल में सीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसी दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम सेंटर पर पहुंची और एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई, जो जींद जिले के रुपगढ़ गांव का रहने वाला है। एडमिट कार्ड में था किसी और का फोटो जांच में सामने आया कि राकेश कुमार ने अपने एडमिट कार्ड पर किसी और युवक का फोटो लगाकर परीक्षा देने की कोशिश की थी। पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे काबू कर लिया। जब एडमिट कार्ड की जांच की गई तो उसमें राकेश की जगह किसी अन्य युवक का फोटो लगा मिला। असल में किसी और को देना था पेपर, लेकिन वह आया ही नहीं पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह पढ़ाई में कमजोर है, इसलिए उसने किसी और युवक को पैसे देकर पेपर दिलवाने की योजना बनाई थी। उसके एडमिट कार्ड पर उसी युवक की फोटो लगाई गई थी। योजना के अनुसार, वह युवक उसकी जगह परीक्षा देने आने वाला था, इसके लिए पैसे की भी बातचीत हुई थी, लेकिन ऐन वक्त पर वह पहुंचा ही नहीं। ऐसे में राकेश खुद ही सेंटर पहुंच गया और पकड़ में आ गया। कैथल से दबोचा गया दूसरा युवक भगत सिंह सीआईए टीम ने राकेश से पूछताछ के बाद दूसरे युवक की तलाश शुरू की। राकेश ने उसका नाम भगत सिंह बताया। पुलिस ने कैथल से भगत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आरोपितों के मोबाइल व अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि खुलासा हो सके कि क्या पहले भी ये किसी ओर संदिग्ध गतिविधि में शामिल रहे है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Sycl96B

Sunday, July 27, 2025

हरियाणा के 16 जिलों में बारिश की संभावना:कल से मानसून फिर सक्रिय होगा, अब तक यमुनानगर में सबसे ज्यादा बरसे बादल

हरियाणा में आज 27 जुलाई को मौसम विभाग ने 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान अनुसार, आज 6 जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। इससे पहले शनिवार को रेवाड़ी, गुरुग्राम, भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश हुई। अधिकांश जिलों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को सताया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान अनुसार, 28 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय होगा और पूरे हरियाणा में बारिश होगी और 12 जिलो में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 17% ज्यादा हुई बारिश- IMD IMD के मुताबिक, प्रदेश में अब तक सामान्य से 17% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 26 जुलाई तक औसतन 179.9 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 211.3 एमएम बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 473.3 एमएम दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम बारिश कैथल में 95.9 एमएम बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश के 5 जिलों चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूहं और यमुनानगर में बारिश का आंकड़ा 300 एमएम को पार कर चुका है। आज 16 जिलों में बारिश की संभावना आईएमडी द्वारा जारी अनुमान के अनुसार, आज 16 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है जबकि 6 जिलों सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, हिसार, जींद और भिवानी में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। 28 जुलाई 12 जिलों में बारिश का अलर्ट 28 जुलाई को पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना जताई गई है और 12 जिलों में तो बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, 28 जुलाई सिरसा, फतेहाबाद में 0 से 25% बारिश की संभावना है। कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार में 25 से 50% बारिश की संभावना है। पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और भिवानी में 50 से 75% और चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में 75 से 100% बारिश की संभावना है। वहीं 12 जिलों यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात,पलवल में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 29 जुलाई को भी मौसम पूरी तरह से 28 जुलाई के समान रहने की संभावना जताई गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dfKShNA

नारनौल में आज दूसरे दिन हो रही सीईटी की परीक्षा:दो शिफ्टों में करीब 40 हजार परीक्षार्थी देंगे, दूसरे जिले में जाएंगे 35 हजार

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में आज 72 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन रविवार को भी सीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 40074 में से 37769 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। आज रविवार को भी 40 हजार के करीब परीक्षार्थी जिला महेंद्रगढ़ में परीक्षा देने के लिए आएंगे। इनके लिए नारनौल व महेंद्रगढ़ में बने परीक्षा केंद्र शामिल हैं। आज परीक्षा सुबह व शाम दो चरणों में हो रही है। वहीं जिला महेंद्रगढ़ के परीक्षार्थियों के दूसरे जिले में जाने के लिए सुबह चार बजे से बसें रवाना होने लग गई थी। जिला महेंद्रगढ़ से आज करीब 35 हजार परीक्षार्थी चरखी दादरी तथा रेवाड़ी के लिए परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इसी प्रकार भिवानी तथा चरखी दादरी से इस जिला में 40148 परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए आएंगे। बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए 600 बसों की व्यवस्था की गई है। इनमें रोडवेज व स्कूलों की बसें शामिल हैं। बाहर से यहां आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए महेंद्रगढ़ में बदेरवाल सिटी तथा नारनौल में नई अनाज मंडी में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है। जहां से शटल बसें केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाएंगे। लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित सीईटी परीक्षार्थियों के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय में कमरा नंबर 118 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा को कंट्रोल रूम का इंचार्ज बनाया गया है।परीक्षाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी तथा सहायता के लिए नागरिक 01282-256960 पर डायल कर सकते हैं।अगर यह नंबर लगातार व्यस्त रहता है तो परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कई अन्य नंबर भी जारी किए गए हैं। कोई भी नागरिक 01282-251206, 01282-254000 पर भी बात कर सकते हैं। इसके अलावा महेंद्रगढ़ के लिए 01285-220228 पर भी बात कर सकते हैं। इन वस्तुओं के लाने पर रोक परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल फोन, घड़ी, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, या किसी भी प्रकार के गहने (जैसे अंगूठी, चेन, बाली, नाक की पिन, चूड़ियां/कंगन, हार, आकर्षण, कड़ा) नहीं ले जाना चाहिए या पहनना चाहिए। तलाशी में लगने वाले समय से बचने के लिए आभूषण पहनने से बचें। यदि धार्मिक कारणों से विशेष पोशाक पहननी है, तो जल्दी पहुंचें क्योंकि तलाशी में अधिक समय लग सकता है। आवश्यक दस्तावेज अपने प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंटेड कॉपी (A4 आकार के सफेद कागज पर दोनों तरफ मुद्रित), प्रवेश पत्र पर चिपकाई गई नवीनतम रंगीन फोटो, और एक मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट) लाना होगा। मोबाइल फोन में फोटोकॉपी/स्कैन की गई प्रतियां स्वीकार्य नहीं हैं। पेन एचएसएससी परीक्षा के दौरान आपको नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन प्रदान करेगा। खुद का पेन लाने की अनुमति नहीं है। अपने प्रवेश पत्र में आवंटित तिथि और समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। शौचालय/वॉशरूम: परीक्षा के पहले और आखिरी तीस मिनट के दौरान शौचालय जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा समाप्त होने से पहले आपको परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था सीईटी परीक्षा में निजी वाहनों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए नारनौल में सुभाष स्टेडियम, सिविल हॉस्पिटल के पास खाली जगह और रेवाड़ी रोड़ पर गंदा नाला के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है और महेंद्रगढ़ में बदरवाल सिटी, हुडा सेक्टर और लघु सचिवालय में निजी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6PKqO4i

Saturday, July 26, 2025

नारनौल में 72 परीक्षा केंद्रों पर आज सीईटी परीक्षा:80148 परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए आएंगे, शटल बस सेवा से पहुंचेंगे सेंटर

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में आज 72 परीक्षा केंद्रों पर सीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें नारनौल व महेंद्रगढ़ में बने परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा 26 व 27 जुलाई को चार चरणों में होगी। वहीं जिला महेंद्रगढ़ के परीक्षार्थियों के दूसरे जिले में जाने के लिए भी वाहनों की समुचित व्यवस्था की गई है। सुबह साढ़े पांच बजे से ही बसें दूसरे सेंटरों के लिए रवाना होने लग गई। जिला महेंद्रगढ़ से 70072 परीक्षार्थी चरखी दादरी तथा रेवाड़ी के लिए परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इसी प्रकार भिवानी तथा चरखी दादरी से इस जिला में 80148 परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए आएंगे। बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए 600 बसों की व्यवस्था की गई है। इनमें रोडवेज व स्कूलों की बसें शामिल हैं। बाहर से यहां आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए महेंद्रगढ़ में बदेरवाल सिटी तथा नारनौल में नई अनाज मंडी में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है। जहां से शटल बसें केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाएंगे। दस-दस बाइक राइडर भी रहेंगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा के गेट पर भी व वहां के केंद्रों पर जाने के लिए शटल बसें चलेंगी। अधिक भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में इमरजेंसी के दौरान परीक्षार्थी को पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिलों की व्यवस्था भी की गई है। प्रत्येक अस्थाई बस स्टैंड पर 10-10 मोटरसाइकिल राइडर सहित तैनात रहेंगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि परीक्षार्थियों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। एक दिन पहले पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी धर्मशाला तथा रैन बसेरे फ्री में उपलब्ध रहेंगे। लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित सीईटी परीक्षार्थियों के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय में कमरा नंबर 118 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा को कंट्रोल रूम का इंचार्ज बनाया गया है।परीक्षाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी तथा सहायता के लिए नागरिक 01282-256960 पर डायल कर सकते हैं।अगर यह नंबर लगातार व्यस्त रहता है तो परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कई अन्य नंबर भी जारी किए गए हैं। कोई भी नागरिक 01282-251206, 01282-254000 पर भी बात कर सकते हैं।इसके अलावा महेंद्रगढ़ के लिए 01285-220228 पर भी बात कर सकते हैं। इन वस्तुओं के लाने पर रोक परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल फोन, घड़ी, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, या किसी भी प्रकार के गहने (जैसे अंगूठी, चेन, बाली, नाक की पिन, चूड़ियां/कंगन, हार, आकर्षण, कड़ा) नहीं ले जाना चाहिए या पहनना चाहिए। तलाशी में लगने वाले समय से बचने के लिए आभूषण पहनने से बचें। यदि धार्मिक कारणों से विशेष पोशाक पहननी है, तो जल्दी पहुंचें क्योंकि तलाशी में अधिक समय लग सकता है। आवश्यक दस्तावेज अपने प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंटेड कॉपी (A4 आकार के सफेद कागज पर दोनों तरफ मुद्रित), प्रवेश पत्र पर चिपकाई गई नवीनतम रंगीन फोटो, और एक मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट) लाना होगा। मोबाइल फोन में फोटोकॉपी/स्कैन की गई प्रतियां स्वीकार्य नहीं हैं। पेन: एचएसएससी परीक्षा के दौरान आपको नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन प्रदान करेगा। खुद का पेन लाने की अनुमति नहीं है। अपने प्रवेश पत्र में आवंटित तिथि और समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। शौचालय/वॉशरूम: परीक्षा के पहले और आखिरी तीस मिनट के दौरान शौचालय जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा समाप्त होने से पहले आपको परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। बंद रहेंगे कोचिंग सेंटर जिलाधीश डॉ विवेक भारती ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जिला में 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा अवधि के दौरान सभी कोचिंग सेंटरों के संचालन पर पाबंदी लगाई है।जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि जिला में 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के दौरान कोचिंग सेंटरों के संचालन पर पाबंदी रहेगी।इस आदेश का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत विधि अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा व दंडित किया जाएगा। यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था सीईटी परीक्षा में निजी वाहनों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए नारनौल में सुभाष स्टेडियम, सिविल हॉस्पिटल के पास खाली जगह और रेवाड़ी रोड़ पर गंदा नाला के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है और महेंद्रगढ़ में बदरवाल सिटी, हुडा सेक्टर और लघु सचिवालय में निजी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/37wloat

करनाल में पूर्व सीएम की कलेक्टर रेट पर सफाई:खड़गे की टिप्पणी पर पलटवार, दिशा बैठक में उठे 50 से ज्यादा मुद्दे

करनाल के लघु सचिवालय में आयोजित डीडीसीएमसी (DISHA) की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई अहम मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नीलोखेड़ी के बीर बड़ावला गांव की मलकियत को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार की जमीन पर बसे ग्रामीणों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रधानमंत्री को लेकर की गई टिप्पणी पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी बातें समाज, देश और विचारधारा को न समझने वालों से ही आती हैं। इसके साथ ही उन्होंने करनाल-यमुनानगर रेलवे लाइन पर डीपीआर की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि उससे पहले दिल्ली-करनाल आरआरटीएस परियोजना शुरू की जाएगी। वहीं, कलेक्टर रेट बढ़ाने पर लोगों की भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि जमीनों के रेट बढ़ गए हैं, बल्कि यह प्रक्रिया पारदर्शिता लाने के लिए है। तीन घंटे चली बैठक में उठे 50 से ज्यादा मुद्दे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई दिशा (DISHA) कमेटी की बैठक में जिले के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, करनाल विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी, असंध विधायक योगेंद्र राणा, उपायुक्त उत्तम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तीन घंटे चली बैठक में 50 से अधिक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें विकास योजनाओं की प्रगति से लेकर जनकल्याण योजनाएं शामिल रहीं। खड़गे की टिप्पणी को बताया गैर-जिम्मेदाराना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो संस्थाएं देश को आगे बढ़ा रही हैं, उनकी आलोचना करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि खड़गे को जमीन पर खड़े होकर बोलना चाहिए, हवा में उड़ते हुए नहीं। बीर बड़ावला के ग्रामीणों को मिलेगा मालिकाना हकप नीलोखेड़ी के बीर बड़ावला गांव को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए मंत्री ने कहा कि यह जमीन राज्य सरकार की है, लेकिन वहां लोग वर्षों से बसे हुए हैं और उनकी प्रॉपर्टी आईडी भी बन चुकी है। ऐसे में अब तय किया गया है कि उन्हें स्वामित्व योजना के तहत जमीनें कलेक्टर रेट पर देकर मालिकाना हक दिया जाएगा। रेलवे लाइन से पहले बनेगी करनाल-दिल्ली आरआरटीएस करनाल से यमुनानगर तक रेलवे लाइन प्रोजेक्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे मंत्री को डीपीआर तैयार करने के लिए पहले भी कहा गया है, लेकिन इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं। हालांकि इससे पहले दिल्ली से करनाल तक की आरआरटीएस परियोजना को तेजी से शुरू किया जाएगा, जिसकी डीपीआर और ढांचा तैयार किया जा चुका है। कलेक्टर रेट का रियल एस्टेट से कोई संबंध नहीं कलेक्टर रेट बढ़ाने के सवाल पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि कलेक्टर रेट बढ़ाने का अर्थ यह नहीं कि जमीनों के दाम बढ़ गए। बल्कि इससे पारदर्शिता आएगी और रजिस्ट्रियों में गड़बड़ियों पर अंकुश लगेगा। इससे न तो जनता को नुकसान होगा, न ही सरकार को, बल्कि लोग कैश की दौड़भाग से बचेंगे। सभी पंचायतों में होगा स्वच्छता प्रतियोगिता स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर अब करनाल जिले की सभी पंचायतों में भी स्वच्छता प्रतियोगिता करवाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि अभी तक केवल शहरी क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर रैंकिंग होती थी, लेकिन अब ग्रामीण पंचायतों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। एमपी लैंड से हर विधायक को मिलेगा 1-1 करोड़ का फंड केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एमपी लैंड योजना के तहत सभी विधायकों को उनके क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 1-1 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इससे विधायक अपने क्षेत्रों में जनता की मांगों के अनुसार विकास करवा सकेंगे। सीईटी परीक्षा की तैयारियां पूरी 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर भी मंत्री ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि युवाओं के सरकारी रोजगार की दिशा में यह अहम परीक्षा है, और इसके लिए हरियाणा सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। बेटी बचाओ अभियान से करनाल में दिखा सकारात्मक असर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने पानीपत से की थी और इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। करनाल की सेक्स रेश्यो अब 971 हो चुकी है, जो कि एक अच्छा संकेत है। पीएनडीटी एक्ट के तहत लिंग जांच मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। परिवार पहचान पत्र में एक लाख से कम आय वाले परिवारों को प्राथमिकता परिवार पहचान पत्र योजना के तहत एक लाख से कम आय वाले परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 1.80 लाख तक की आय सीमा तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी और स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WP9eFhJ

करनाल सड़क हादसे में नाबालिग बेटी की मौत:पिता घायल, बहन की कौथली देना था व्यक्ति, केंटर चालक मौके से फरार

करनाल में नेशनल हाइवे पर कुटेल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया। नाबालिग अपने पिता के साथ अराइपुरा गांव में बुआ के घर कौथली देने के लिए जा रही थी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। वहीं घायल को अर्पणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संतुलन बिगड़ा, युवती सड़क पर गिरी और केंटर ने कुचल दिया शुक्रवार की शाम को करनाल जिला के निगदू निवासी 46 वर्षीय अमर सिंह अपनी 8 साल की बेटी आरवी के साथ बाइक पर सवार होकर अराईपुरा गांव में अपनी बहन के घर कौथली देने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बाइक कुटेल के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक केंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया। दोनों सड़क पर गिर पड़े, जिसमें युवती सड़क पर इस तरह गिरी कि पीछे से आ रहे केंटर ने उसे कुचल दिया और वह मौके पर ही दम तोड़ गई। घायल पिता को राहगीरों ने संभाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। केंटर चालक हादसे के बाद रफ्तार बढ़ाकर पानीपत की तरफ भाग गया। निगदू गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं दोनों युवक-युवती हादसे में घायल व्यक्ति को अर्पणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। वहीं पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नाबालिग आरवी की मौत हुई है और उसका पिता अमर सिंह घायल हुआ। अमर सिंह की शिकायत पर केंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lhVbXQ9

Friday, July 25, 2025

हरियाणा के 14 जिलों में दो दिन साफ रहेगा मौसम:27 जुलाई से फिर एक्टिव होगा मानसून, पानीपत-सोनीपत- पंचकूला में हल्की बारिश की संभावना

हरियाणा में आज (शुक्रवार) और कल (शनिवार को) भी बारिश कम होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज 14 जिलों में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा, जबकि पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। शनिवार को भी किसी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है। दो दिन बाद 27 जुलाई से फिर से मानसून सक्रिय होगा और पूरे हरियाणा में फिर से बादल बरसेंगे। उस दिन पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 23 प्रतिशत अधिक हुई बारिश IMD के मुताबिक, प्रदेश में अब तक सामान्य से 23 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 24 जुलाई तक औसतन 170.3 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 208.8 एमएम बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 472.3 एमएम दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम कैथल में 95 एमएम बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश के 5 जिलों, अंबाला, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और यमुनानगर में बारिश का आंकड़ा 300 एमएम को पार कर चुका है। आज मौसम साफ रहने की संभावना आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज 14 जिलों में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है। वहीं बाकी बचे 8 जिलों- अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत में 0 से 25 प्रतिशत और पंचकूला, यमुनानगर और करनाल में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। कमजोर पड़ा मानसून 25 जुलाई से कमजोर पड़ा मानसून 26 को भी जारी रहेगा और बारिश की गतिविधियां कम देखने को मिलेंगी। मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है और यहां मौसम साफ रहेगा। वहीं अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद,पलवल और मेवात में 0 से 25 प्रतिशत ही बारिश की संभावना है, 2 जिलों पंचकूला और यमुनानगर में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 26 जुलाई को प्रदेश के किसी जिले में बारिश की अलर्ट नहीं है। 27 जुलाई को 7 जिलो में बारिश का अलर्ट 24 से 26 जुलाई तक मानसून कमजोर पड़ने के बाद 27 से एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा। आईएमडी के अनुसार 27 जुलाई को 9 जिलों- सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी , रेवाड़ी में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 12 जिलों- पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में 50 से 75 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं यमुनानगर में 75 से 100 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। 28 जुलाई को भी बारिश की संभावना को लेकर यही स्थिति रहेगी। इसके अलावा 27 जुलाई को 7 जिलों- पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 28 जुलाई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल के लिए बारिश का अलर्ट है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VhnCJDx

भिवानी में किसानों ने खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर:जलभराव के बाद खराब होती देख लिया फैसला, बोले- लाखों खर्च किए, अब मरें या क्या

भिवानी के गांव पुर व सिवाड़ा के खेतों में जलभराव होने के चलते किसान इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने खड़ी फसलों पर ही ट्रैक्टर चला दिया। कपास व बाजरा की फसल में पानी भरने के कारण नष्ट हो रही है। ऐसे में किसानों के पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं चला। किसानों का कहना है कि कपास व बाजरा की फसल में जो खर्च लगना था व लग चुका है। अब पैदावार अच्छी होने की उम्मीद थी। लेकिन बरसात से हुए जलभराव ने सपनों पर पानी फेर दिया। ऐसे में वे जाएं तो कहां जाएं। मजबूरन खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ रहा है। ताकि अगली फसल के लिए खेत को तैयार किया जा सके। किसानों ने कहा कि 60 से अधिक एकड़ की फसल पर ट्रैक्टर चलाया गया है। क्योंकि अब कपास तो नहीं हो सकती। अब वे धान की बिजाई करेंगे, जिससे कुछ पैदावार हो जाए। ग्रामीणों ने कहा कि 5 जुलाई को हुई बारिश के बाद खेतों में पानी भरा था। इसके बाद निकासी नहीं हुई। इतने लंबे समय तक कपास में पानी भरा रहने के कारण फसल खराब हो रही है। इसलिए गांव पुर निवासी संदीप ने करीब 10 एकड़ कपास, गांव पुर निवासी बिजेंद्र ने करीब 8 एकड़ कपास, संदीप ने 7 एकड़ कपास, गांव सिवाड़ा निवासी बिजेंद्र ने 7 एकड़ कपास, जयभगवान ने 3 एकड़ कपास, जयपाल ने 4 एकड़ कपास व 3 एकड़ बाजरा, मंजीत ने 5 एकड़ कपास व डेढ़ एकड़ बाजरा, जयबीर ने डेढ़ एकड़ कपास व एक एकड़ बाजरे के फसल पर ट्रैक्टर चलाया है। 60 एकड़ से अधिक फसल पर चलाया ट्रैक्टर गांव सिवाड़ा निवासी जयबीर ने कहा कि कपास की फसल में जलभराव होने के बाद अधिकारियों से पानी निकासी की गुहार लगाई थी। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में उनके पास ट्रैक्टर चलाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचता। गांव पुर व सिवाड़ा के 60 से अधिक एकड़ में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाया गया है। ताकि धान की बिजाई कर पाएं। क्योंकि इन खेतों में पानी भर गया। इधर, खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने के लिए भी ट्रैक्टर चालक द्वारा 3 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। बड़ी मुश्किल से फसल उगाई थी, लेकिन अब इसको नष्ट करना पड़ रहा है। जमीन बेचें या आत्महत्या करें गांव सिवाड़ा निवासी बिजेंद्र ने कहा कि उसने करीबब 6 एकड़ जमीन पट्‌टे पर ली थी। जिस पर कपास की बिजाई की हुई थी। लेकिन 5 जुलाई को बारिश होने के बाद कपास में पानी भर गया। खड़े पानी में कपास की फसल तो हो नहीं सकती। इसलिए ट्रैक्टर चलाया जा रहा है। अगर पानी खड़ा रहता है तो धान की बिजाई की जाएगी। धान से भी कम ही उम्मीद हैं। धान की बिजाई इसलिए करेंगे कि गेहूं की बिजाई के लिए जमीन ठीक रहे। अगर किसी भी फसल की बिजाई नहीं करेंगे तो गेहूं की बिजाई के समय जमीन खराब मिलेगी और गेहूं की बिजाई करने में दिक्कत होगी। उसने करीब 6 लाख रुपए खर्च कर दिए, लेकिन आय एक रुपए की भी नहीं हुई। ऐसे वे जाएं तो कहां जाएं। इस कर्ज को जमीन बेचकर उतारें या फिर खुद आत्महत्या करें। मजबूरन फसल पर चलाना पड़ा ट्रैक्टर गांव पुर निवासी संदीप ने बताया कि खड़ी कपास की फसल में पानी भर गया। जिसके कारण कपास की फसल खराब हो गई। किसानों ने 50 हजार रुपए प्रति एकड़ तक पट्‌टे पर लेकर फसलों की बिजाई की थी। वहीं कपास पर भी 10-20 हजार रुपए खर्च किया था। अब कपास में फल आने लगा हुआ था। अगर अनुकूल मौसम रहता तो अच्छी पैदावार होती। लेकिन अब बारिश के कारण फसल में पानी जमा हो गया और कपास की फसल खराब हो गई। इसलिए कपास के ऊपर ट्रैक्टर चलाया जा रहा है। जिससे कि वे इस जमीन पर धान की बिजाई करके कुछ लागत को पूरा कर पाएं। लेकिन किसानों को बहुत अधिक घाटा हुआ है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह मदद करे। अन्यथा किसान जाए तो कहां जाए। किसानों के लिए आत्महत्या के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखाई दे रहा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KolRyNM

करनाल जुआघर मामले के मास्टरमाइंड को मिली एंटीसिपेट्री बेल:सीएम फ्लाइंग ने की थी रेड़, 55 सट्टेबाजों के साथ 12 लाख का कैश व वाहन हुए थे बरामद

करनाल जिले के घरौंडा में जुआघर चलाने के मामले में फंसे मुख्य आरोपी रिंकू को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने रिंकू की पेशगी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है, यानी अब पुलिस उसे सीधे गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। यह आदेश 24 जुलाई 2025 को न्यायमूर्ति संदीप मौदगिल की अदालत ने जारी किया। जानकारी के अनुसार, आरोपी रिंकू ने पहले करनाल कोर्ट में जमानत के लिए अपील की थी, लेकिन वहां से कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद उसने 10 जुलाई 2025 को हाईकोर्ट में CRM-M-36390-2025 नंबर से याचिका दाखिल की। इस पर 11 और 18 जुलाई को सुनवाई हुई और दोनों बार कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी किए। अंत में 24 जुलाई को कोर्ट ने याचिका मंजूर करते हुए आरोपी को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दे दिया यानी गिरफ्तारी पर रो। इस मामले में हरियाणा सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल कोर्ट में पेश हुए और बेल का विरोध किया, लेकिन कोर्ट ने आरोपी की दलीलें सुनने के बाद उसके पक्ष में फैसला सुनाया। अब रिंकू को जमानत मिल गई। जानिए पूरा मामला – कैसे सामने आया घरौंडा में जुए का बड़ा अड्डा 2 जुलाई की रात, करीब 11 बजे, करनाल की सीएफ फ्लाइंग की ज्वाइंट टीम ने घरौंडा की पासी कॉलोनी में विजय के मकान पर छापा मारा। यह रेड पूरी तरह गुप्त रखी गई थी और इसकी जानकारी लोकल पुलिस व प्रशासन को नहीं दी गई थी। रेड में पुलिस को एक बड़ा जुआ अड्डा मिला, जहां से 55 लोग रंगे हाथ पकड़े गए। वहां से पुलिस ने जो जब्त किया, वो हैरान कर देने वाला था। पुलिस को 12 लाख नकद, 51 मोबाइल फोन, 6 मोटरसाइकिल,1 डमी पिस्टल, 6 कारें, शराब और बीयर की बोतलें मिली। रेड के दौरान 500 और 100 रुपए के नोट जमीन पर बिखरे मिले, जिन्हें गिनने में पुलिस को 1 घंटा लगा। मौके पर शराब पार्टी का भी इंतजाम था। इस कार्रवाई में पानीपत, करनाल, घरौंडा, यूपी और उत्तराखंड के लोग शामिल थे। रेड के बाद DSP सुशील कुमार ने स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए और आरोप लगाए कि प्रशासन की मिलीभगत से यह अड्डा लंबे समय से चल रहा था। अगली सुबह शुरू हुई कार्रवाई, 56 लोगों पर केस दर्ज 3 जुलाई की सुबह तक पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई पूरी की और दोपहर 2 बजे उन्हें घरौंडा कोर्ट में पेश किया। विजय शर्मा, अश्विनी उर्फ शम्मी, रविंद्र और राकेश को पुलिस रिमांड पर लिया गया। बाकी 51 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस रेड के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू समेत 56 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। FIR नंबर 393/03-JUL-25 में हरियाणा पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट की धारा 3, 4(1), 7 के तहत केस दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी रिंकू फरार रहा, अब कोर्ट से मिला संरक्षण रेड के बाद से ही मुख्य आरोपी रिंकू फरार चल रहा था। पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपियों से गहराई से पूछताछ की, लेकिन रिंकू को लेकर कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी। अब हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिंकू को गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा। क्या बोले जांच अधिकारी? घरौंडा थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि रिंकू की जमानत की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। अब उसे जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा और मामले की आगे तफ्तीश की जाएगी। रिंकू की तरफ से पुलिस को रिप्लाई मिलेगा, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9QUDv7F

सोनीपत में हरियाणवी कलाकार मीता बरोदा पर फायरिंग:विधानसभा चुनाव में हुई थी कहासुनी; गांव के युवक पर आरोप, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हरियाणवी कलाकार मीता बरोदा पर फायरिंग हुई है। घटना के पीछे पुरानी राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है। गांव बरोदा के ही एक युवक ने उन पर हवाई फायरिंग की। हालांकि, गनीमत रही कि एक फायर मिस हो गया और मीता की जान बच गई। इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। फॉर्म हाउस निर्माण स्थल पर बैठे थे मीता मिली जानकारी के मुताबिक, मीता बरोदा अपने तीन-चार दोस्तों के साथ बरोदा रोड पर उस स्थान पर बैठे थे, जहां वे अपना फार्म हाउस बनवा रहे हैं। इस दौरान अचानक बरोदा मोड़ पर कुछ लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बरोदा रोड पर की गई फायरिंग, बाल-बाल बचे कलाकार गाली-गलौच के कुछ समय बाद आरोपियों ने बरोदा रोड पर ही मीता बरोदा की ओर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। दो फायर हवा में किए गए, जबकि तीसरा फायर सीधे मीता को निशाना बनाकर किया गया, लेकिन वह बंदूक से चल नहीं पाया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। राजनीतिक रंजिश बनी हमले की वजह पुलिस जांच में सामने आया है कि फायरिंग का आरोप गांव बरोदा निवासी मंजीत पर लगाया गया है। दोनों के बीच बीते विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक मतभेद हो गए थे। एक पक्ष कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थक था, जबकि दूसरा किसी अन्य प्रत्याशी के साथ था। मीता ने इस संबंध में स्पष्ट नहीं किया कि वे किसके समर्थन में थे, लेकिन माना जा रहा है कि उसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जो अब रंजिश का रूप ले चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। फारेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंची और फायरिंग से जुड़े सबूत एकत्र करने शुरू किए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xCVNKpo

Thursday, July 24, 2025

सीएम की आज दादरी में विकास रैली:करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात,शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज दादरी जिले में विकास रैली को संबोधित करेंगे। रैली में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी व आरती राव भी पहुंचेंगी। रैली के जरिए सीएम दादरी जिले को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं मुख्यमंत्री सिक्किम में शहीद हुए अरविंद सांगवान की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। वाटर प्रूफ टैंट लगवाया बता दे कि आज वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दादरी जिले के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव झोझू कलां के खेल स्टेडियम में विकास रैली को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद सिंह पातुवास की अध्यक्षता में आयोजित इस रैली में सीएम हलके को कई सौगात देंगे। रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अंतिम रूप दिया जा चुका है। बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ टैंट लगवाया गया है। इन परियोजनाओं की देंगे सौगात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज की रैली में बाढड़ा विधानसभा की धन्यवाद रैली में गोकल गांव में 5 करोड 80 लाख रूपए से निर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इनके अलावा मुख्यमंत्री 13 करोड़ लागत के पिचौपा कलां के खेल स्टेडियम, 4 करोड़ 34 लाख लागत के झोझू कलां 33 केवी बिजली सब स्टेशन, 3 करोड़ 80 लाख लागत के बाढड़़ा 33 केवी बिजली सब स्टेशन । 3 करोड़ 13 लाख लागत के चिडिया, खेडी बूरा, बधवाना, कलियाणा व चंदेनी गांव के सब हेल्थ सेंटर, 9 करोड 50 लाख के मकड़ानी एवं संतोखपुरा के वाटर वर्कस, 66 लाख लागत के ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर कार्यालय, 3 करोड 66 लाख लागत के गोपालवास नावा वीर सिंगवा रोड। 3 करोड़ 15 लाख लागत के नोसवा- खोरड़ा रोड़, 1 करोड लागत के कपूरी टिकान कलां रोड, 3 करोड 18 लाख लागत के घसौला- मोडी रोड़, 1 करोड 58 लाख लागत के दादरी- घसौला रोड़, 4 करोड़ 57 लाख लागत के घसौला -दादरी कलियाणा रोड़ और 3 करोड 26 लाख लागत के मकड़ानी गांव में वाटर बॉडी विकसित करने सहित अन्य कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। ये रहेंगे मौजूद मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधर, लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास, दादरी विधायक सुनील सांगवान सहित अनेक नेता शामिल होंगे। शहीद अरविंद की प्रतिमा का करेंगे अनावरण 23 दिसंबर 2022 को सिक्किम में हुए हादसे में हवलदार अरविंद शहीद हो गए थे। आखिर पोस्ट पर पहुंचने से पहले ही सेना का ट्रक खाई में पलट गया था और उसमें सवार 20 जवानों में से 16 शहीद हो गए थे। झोझू कलां में किसान राजेंद्र सिंह के घर जन्मे करीब 37 वर्षीय अरविंद सांगवान भी शहीद हो गए थे। उनके पैतृक गांव झोझू कलां में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था। उनके 8 वर्षीय बेटे ध्रुव ने मुखाग्नि थी। उस दौरान उनकी पत्नी गर्भवती थी और उनकी शहादत के आठवें दिन उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। अरविंद सांगवान साल 2006 में सेना में भर्ती हुए थे और मार्च 2023 में रिटायरमेंट लेने वाले थे लेकिन उससे पहले ही शहीद हो गए थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VfRJDlI

भिवानी में चोरी करने वाला गिरफ्तार:बोरिंग की तार और मोटर चुराई, 2 किलो तांबा बरामद; बंगाल का रहने वाला

भिवानी पुलिस ने बोरिंग की तार और पानी की मोटर चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रितेश के रूप में हुई है। वह फिलहाल भिवानी की बैंक कॉलोनी में रह रहा था। मामला सामने आया जब सत्यवान नाम के व्यक्ति ने कोंट रोड भिवानी स्थित अपने मकान से बोरिंग की तार और पानी की मोटर चोरी होने की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई शुरू की। 22 जुलाई 2025 को एवीटी स्टाफ ईशरवाल के उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने आरोपी को बैंक कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी ने चोरी की तार को जला दिया था। पुलिस ने उससे 2 किलो 212 ग्राम तांबा बरामद किया। आरोपी को भेजा जेल कोर्ट में पेश किए जाने पर आरोपी रितेश को जिला कारागार भेज दिया गया है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई भिवानी के प्रवर पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह के निर्देशों पर की गई, जिन्होंने चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Xg8Bc92

Wednesday, July 23, 2025

हरियाणा में आज सभी जिलों में बारिश:12 में 75 से 100 प्रतिशत बारिश का अनुमान, 3 जिलों में येलो अलर्ट

हरियाणा में बीते दो दिन से मानसून सक्रिय दिखाई दिया है। मंगलवार को प्रदेश के सिरसा, हिसार, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, झज्जर व नूहं में बारिश हुई। वहीं, आज बुधवार को सभी 22 जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इनमें से 12 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल,पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में तो 75 से 100 प्रतिशत एरिया में बारिश होने का अनुमान जताया गया है, जबकि 6 जिलों में 50 से 75 बारिश की संभावना है। वहीं, अंबाला, यमुनानगर, करनाल में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 जुलाई से बारिश की गतिविधियां कम होंगी। सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक हुई बारिश IMD के मुताबिक प्रदेश में अब तक सामान्य से 20 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 22 जुलाई तक औसतन 161.3 प्रतिशत बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 193.1 प्रतिशत बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 470.5 एमएम दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम बारिश कैथल में 93.3 एमएम दर्ज की गई है। वहीं, मौसम एक्सपर्ट के अनुसार 25 जुलाई तक मौसम बदलेगा। हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 25 जुलाई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ हवाएं चलेंगी। तीन दिन कैसा रहेगा मौसम... 23 जुलाई 2025 : सिरसा में (0 से 25 प्रतिशत एरिया) में बारिश की संभावना है। इसके अलावा 3 जिलों फतेहाबाद, हिसार और भिवानी के 25 से 50 प्रतिशत एरिया में बारिश की संभावना है। वहीं कैथल, जींद, कुरूक्षेत्र रोहतक, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ में 50 से 75 प्रतिशत एरिया में बारिश की संभावना है। वहीं, 12 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल,पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में 75 से 100 प्रतिशत एरिया में बारिश की संभावना है। आज बुधवार को 3 जिलों अंबाला, यमुनानगर, करनाल में बारिश का यलो अलर्ट भी है। 24 जुलाई 2025: मानसून कमजोर होगा। प्रदेश के 16 जिलों सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, मेवात और फरीदाबाद के (0 से 25 प्रतिशत एरिया) में बारिश की संभावना है। वहीं, 6 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल (25-50 प्रतिशत एरिया) में बारिश की संभावना है। इसके अलावा 10 जिलों जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद मेवात, पलवल के (50-75 प्रतिशत एरिया) में बारिश की संभावना है। 25 जुलाई 2025: 6 जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है। वहीं, बाकी बचे 16 जिलों में 0 से 25 प्रतिशत एरिया में बारिश की संभावना जताई गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/J7hCbgf

हरियाणा CET एग्जाम : रेवाड़ी अनाजमंडी में अस्थाई बस स्टैंड:बसों के लिए बनेंगे 11 काउंटर, हर रूट पर रहेंगे 5 से 7 परीक्षा सेंटर

हरियाणा CET एग्जाम के लिए रेवाड़ी में नई अनाजमंडी को 2 दिन के लिए अस्थाई बस स्टैंड बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों काे चिन्हित कर उनके लिए 11 रूट बनाए गए हैं। रूट के हिसाब से नई अनाजमंडी में 11 बूथ बनाए जाएंगे, जहां पर बसें खड़ी होंगी। रेवाड़ी के बिठवाना गांव की नई अनाजमंडी 26 व 27 जुलाई को बस स्टैंड के तौर पर नजर आएगी। हरियाणा CET एग्जाम के लिए दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को जहां पर उतारा जाएगा। वहां से प्राइवेट स्कूलों की बसें मौजूद रहेंगी। जो उन्हें संबंधित सेंटर तक पहुंचाएंगी। रोडवेज जीएम प्रदीप ने बताया कि बिठवाना अनाजमंडी के अस्थाई बस स्टैंड में ठीक उसी तरह से बूथ मिलेंगे, जिन पर सेंटर और स्कूल नाम के अलावा कोड पर लिखा होगा।युवा अपना सेंटर का नाम देखेंगे और उस बस में सवार हो जाएंगे। जो बसें महेंद्रगढ़ जिले से युवाओं को लेकर रेवाड़ी आएंगी, वो अभ्यर्थियों को उतारने के बाद सेक्टर 18 में पार्किंग के लिए चली जाएंगी। हर शिफ्ट में 18 हजार युवा देंगे परीक्षा रेवाड़ी शहर में CET एग्जाम के लिए ​​​​​​​70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर हर शिफ्ट में करीब 18 हजार युवा परीक्षा देंगे। महेंद्रगढ़ जिले के युवाओं का केंद्र रेवाड़ी में दिया गया है। वहीं रेवाड़ी के युवा परीक्षा के लिए झज्जर और गुरुग्राम जाएंगे। दूसरे जिलों में जाने वालों के लिए इंतजाम रेवाड़ी से झज्जर और गुरुग्राम एग्जाम के लिए जाने वाले युवाओं को रेवाड़ी जिले में रेवाड़ी डिपो द्वारा बस स्टैण्ड रेवाड़ी, बस स्टैण्ड धारूहेड़ा, बस स्टैण्ड कोसली, बस स्टैण्ड बावल पर बसें सुबह 4 बजे से उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा डहीना, कुंड एवं बेरली पर कलस्टर स्थल बनाए गए है, जहां से बसें परीक्षार्थियों को जिला गुरुग्राम एवं झज्जर लेकर जाएगी। इन तीनों शहरों के स्थल अभी तय नहीं हैं। परीक्षा के लिए 2 शिफ्टों में होंगी रवाना परीक्षा के लिए झज्जर व गुरुग्राम जाने वालों के लिए सुबह 4 बजे बसें रवाना होना शुरू होंगी। उसके बाद दूसरी शिफ्ट के लिए सुबह 9 बजे से बसें रवाना की जाएंगी। परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। अगर वे समय पर बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हें सेंटर तक पहुंचने में आसानी रहेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fp2Robn

हिसार में बिजली कर्मियों का एसडीओ ऑफिस के सामने प्रदर्शन:अधिकारी पर तंग करने का आरोप, तीन दिन 2 घंटे काम रखेंगे बंद

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन उकलाना जिला हिसार के बैनर तले बिजली निगम के कर्मचारियों ने अधिकारियों के रवैये से आहत होकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के प्रधान प्रवीण के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी निगम के एसडीओ कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की। काम के बहिष्कार की चेतावनी प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि वे 23 से 25 जुलाई तक हर रोज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कार्य का बहिष्कार कर विरोध दर्ज कराएंगे। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि हाल ही में लाइनमैन पद से एएफएम (असिस्टेंट फोरमैन) पद पर की गई पदोन्नतियों में के बाद ड्यूटी गलत ढंग से लगाई गई हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा गलत और पक्षपातपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं। बात करने पर किया अभद्र व्यवहार साथ ही लाइनमैन और ऑफिस स्टाफ को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। यूनियन के अनुसार जब अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने अभद्र व्यवहार कर पदाधिकारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाई। इसी के विरोध में कर्मचारियों ने प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्रता से विचार नहीं किया गया, तो यूनियन आंदोलन को और तेज करेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HFAQWRJ

करनाल नहर में मिला प्रदीप का शव:दो दिन पहले शादी के दबाव में लगाई थी नहर में छलांग, चप्पल और बीयर की बोतलें छोड़ कूदा था नहर में

करनाल के कर्ण लेक के पास पश्चिमी यमुना नहर में दो दिन पहले छलांग लगाने वाले युवक प्रदीप का शव मंगलवार देर शाम नहर की झाल में फंसा हुआ मिला। शव को सबसे पहले राहगीरों ने देखा, जिसके बाद मौके पर डायल-112 व रामनगर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को बुलवाया और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को करनाल के मोर्चरी हाउस भिजवाया, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। छलांग लगाने से पहले बीयर पी और भाई को कॉल किया शव की पहचान सलारू गांव के प्रदीप पुत्र कर्म सिंह (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना 20 जुलाई की है, जब प्रदीप ने कर्ण लेक के पास नहर के किनारे दो बोतल बीयर पी और नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले उसने अपने चचेरे भाई को फोन कर जानकारी दी थी। जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्हें केवल बाइक, चप्पलें और बीयर की खाली बोतलें मिलीं। अंधेरा होने के चलते उस समय सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका था। शादी से इनकार के बाद घर से निकला था प्रदीप प्रदीप के पिता कर्म सिंह ने बताया कि रविवार को प्रदीप को एक लड़की देखने के लिए जाना था। एक दिन पहले यानी शनिवार को ही उसे लड़की की फोटो भी दिखाई गई थी, लेकिन प्रदीप ने शादी से इनकार कर दिया और कहा कि वह शादी नहीं करेगा। इसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकला और सीधे कर्ण लेक पहुंचा, जहां बीयर पी और नहर में छलांग लगा दी। उसने अपने कूदने की सूचना भी अपने चचेरे भाई को फोन पर दी थी। दो दिन तक चलती रही तलाश, तीसरे दिन मिला शव गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि 21 और 22 जुलाई को भी परिजन व गोताखोर लगातार नहर के आसपास और अंदर खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार शाम को एक राहगीर को नहर की झाल में शव फंसा हुआ दिखाई दिया, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डायल-112 और रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच रामनगर थाना पुलिस ने बताया कि युवक का शव नहर से निकालकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह प्रथम दृष्टया नहर में डूबना ही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा। फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0snZDbe

Tuesday, July 22, 2025

नारनौल में आयोजित हुआ हास्य कवि सम्मेलन:सुरेंद्र शर्मा ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को गुदगुदाया, सामाजिक बुराइयों को भी घेरा

हरियाणा के नारनौल में जिला बार एसोसिएशन, नारनौल की ओर से अधिवक्ताओं के लिए एक विशेष कवि सम्मेलन का आयोजन सोमवार रात को ऑडिटोरियम हॉल, मिनी सचिवालय में हुआ। इस हास्य कवि सम्मेलन में विश्वविख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने अपनी रचनाओं से सभी को हंसने के लिए मजबूर कर दिया। बार एसोसिएशन नारनौल के प्रधान संतोख सिंह ने बताया कि इस विशिष्ट आयोजन का उद्देश्य अधिवक्ताओं के व्यस्त एवं चुनौतीपूर्ण जीवन में साहित्यिक ऊर्जा का संचार करना था। जिससे वे मानसिक तनाव से कुछ समय के लिए दूर होकर काव्य-रस में डूब सकें। यह आयोजन वकील समुदाय को एक नई साहित्यिक दिशा, उत्साह और आनंद देने का प्रयास है। समाज में फैली बुराइयों पर कसे व्यंग इस काव्य संध्या में देश के ख्यातिप्राप्त हास्य-व्यंग्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों पर भी व्यंग किए। उन्हाेंने कहा कि मैं बार का मतलब पहले कुछ ओर ही समझा था, मगर बाद में पता चला कि वकीलों की बार अलग होती है, उसमें वो नहीं होता, जो अन्य बार में होता है। बची हुई संपत्ति ही असली संपत्ति उन्होंने कहा कि वे यहां पर सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं, वो इसलिए कि मेरी अब उम्र कम बची है। मैं अपनी बची हुई उम्र की बात करता हूं। क्योंकि संपत्ति वही होती है, जो बची हुई होती है। खर्च की हुई संपत्ति नहीं होती। ऐसे ही मेरी उम्र खर्च की हुई नहीं, बल्कि बची हुई है। उन्होंने कहा कि बेवजह 90 साल तक जीने से कोई फायदा नहीं है। हरियाणा में कोई नहीं देता सीधा जवाब उन्होंने कहा कि हरियाणा का कोई आदमी सीधा जवाब नहीं देता। किसी से टाइम पूछ लो तो कहेंगे, के करेगा चढ़ेगा के। उन्होंने कहा कि हरियाणे के लड़के भी बड़े अजीब होते हैं। एक बार एक बाप ने बेटे से कहा कि अगर फेल हाे गया तो मुझे बाप मत बोलना, अगले दिन जब रिजल्ट आया तो उसने पूछा क्या रिजल्ट रहा तो बेटा कहता है, छोड़ न रामफल क्या करेगा पूछकर। उन्होंने कहा कि आजकल बेटे पढ़ाई लिखाई कर बाहर चले जाते हैं, दूर अमेरिका या विदेश रहने लगते हैं। माता-पिता के कुछ होने पर वे पहुंच भी नहीं पाते। इसलिए सुख पैसे कमाने में नहीं है। सुख तो बेटा साथ बैठकर रोटी खाए तो उसमें है। कवि सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मैंने आज तक गंगा में स्नान नहीं किया है, क्योंकि वहां पर लोग पाप धोने आते हैं। मैं जब उसमें कहाऊं तो उसके पाप मेरे चिपट जाएंगे तो मैं क्या करुंगा। उन्होंने कहा कि आजकल ऐसे-ऐसे लोग साधु बने हुए हैं, जिनके पास करोड़ों रुपए की गाड़ियां होती हैं। ऐसे में उनका संत होने से कोई फायदा नहीं है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/d9As5ZX

हांसी में हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने पर रोक:पुलिस की जनता को चेतावनी, लाइसेंस किया जा सकता है रद्द

हिसार जिले के हांसी में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए पोज बनाकर फोटो या वीडियो अपलोड करने वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए। हांसी पुलिस ने ऐसे मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए साफ किया है कि यह गैर-कानूनी गतिविधि है और इसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समाज में गलत संदेश फैलाती हैं पोस्ट पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम लगातार ऐसे कंटेंट पर नजर बनाए हुए है। कई मामलों में हांसी पुलिस द्वारा पहले ही कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की पोस्ट समाज में गलत संदेश फैलाती हैं और युवा वर्ग को अपराध की ओर प्रेरित करती हैं। किसी दूसरे को न सौंपे अपने हथियार वहीं अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति लाइसेंसी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालता है या किसी और को हथियार देता है, तो उसे न केवल आपराधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा, बल्कि उसका हथियार लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। पूर्ण रूप से गैरकानूनी और खतरनाक अधिकतर मामलों में देखा गया है कि हर्ष फायरिंग के समय ये तस्वीरें ली जाती हैं, जो कि पूर्ण रूप से गैरकानूनी और खतरनाक है। ऐसे मामलों में हांसी पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार के वीडियो, रील या फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर न डालें, और न ही किसी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन करें। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह बेहद आवश्यक है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kvNaptP

भिवानी का गांव जलमग्न, VIDEO;:गलियों व घरों में घुसा पानी, लोगों ने छोड़े मकान, रास्ता नहीं मिला तो ट्रैक्टर-ट्राली में लेकर गए शव

भिवानी में बरसात के बाद जगह-जगह जलभराव से हालात बिगड़ने लगे हैं। वहीं भिवानी के गांव पुर की गलियां व घर जलमग्न हो रहे हैं। घरों में पानी घुसने के कारण लोगों को अपना घर तक छोड़ना पड़ा। मजबूरन किसी दूसरे के यहां आसरा लेना पड़ा। इधर, श्मशान घाट तक जाने वाले रास्ते में जलभराव होने के कारण ग्रामीण शव को चार कंधों की बजाय ट्रैक्टर-ट्राली में श्मशान घाट तक लेकर जाना पड़ा। गांव के हालात ऐसे होने से ग्रामीणों में रोष है और विधायक व डीसी से गुहार लगाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया। घर में घुसा पानी भिवानी के गांव पुर निवासी असमंती ने कहा कि बरसात का पानी उनके घर में घुस गया है जिसके कारण ने मजबूर होकर घर छोड़ना पड़ा। मजबूरन उन्हें किसी दूसरे के घर में आसरा लेना पड़ा। इसके बावजूद भी उनके घर में रखा काफी सामान पानी में डूब गया यहां तक कि अनाज भी पानी में डूबने के कारण खराब हो गया। खुद घर छोड़कर दूसरे के यहां रह रहे पोता-पोती रिश्तेदारी में भेजे उन्होंने अपने पशु भी ऊंचाई पर रहने वाले किसी दूसरे के प्लाट में बांधने पड़े। अपने घर में रखते तो बीमार हो जाते। उन्होंने बताया कि घर में पानी भरने के बाद अपने पोता-पोती को भी रिश्तेदारी में भेज दिया, ताकि कोई परेशानी ना आए। घर व गली में पानी भरने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। आने-जाने में बीदर लगा रहता है। कहीं कोई गड्ढा हो या कोई जीव काट ले। इसी डर से उन्हें घर छोड़ना पड़ा। अभी मानसून की शुरुआत है हालात ऐसे रहे तो पूरा गांव डूब जाएगा गांव पुर निवासी नाथूराम ने बताया कि जलभराव की भारी समस्या। सबसे पानी निकासी के लिए गुजारिश कर ली। डीसी भी गांव में आए थे और उनके सामने भी यह समस्या रखी थी। उन्होंने पानी निकासी का आश्वासन दिया था और मोटर लगाने के लिए भी कहा था। लेकिन मोटर के लिए कनेक्शन अभी तक नहीं मिला। गलियों में पानी भरा होने के कारण बच्चे स्कूल जाने में भी परेशान होते हैं। करीब 10 दिन से पानी जमा होने के कारण गंदा व बदबूदार भी हो गया है। जिसके कारण यहां पर रहना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय विधायक से भी इस समस्या को लेकर गुहार लगाई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अभी तो मानसून की शुरुआत हुई है अगर हालात ऐसे ही रहे तो पूरा गांव डूब जाएगा। घर व प्लाट भी पानी में डूबे गांव पुर निवासी मूर्ति ने बताया कि गांव की गलियों में पानी भरा हुआ है। जिसके कारण अगर उन्हें घर से बाहर निकालना पड़ता है तो इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इसलिए घरों में पीने व नहाने तक का पानी नहीं बचा। मजबूरन पशुओं को भी ऊंचाई वाले इलाके में शिफ्ट करना पड़ा है और पशुओं को समय पर चारा भी नहीं डाल पाते। घर व प्लाट भी पानी में डूब गए और पशुओं का चारा भी पानी में डूबने के कारण खराब हो गया। 10 दिन से गांव में पानी भरा हुआ है और कोई भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। बच्चों को भी इसी गंदे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है और उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इस पानी की निकासी की जाए। श्मशान घाट तक के रास्ते में भरा पानी तो ट्रैक्टर-ट्राली में लेकर गए शव गांव पुर निवासी पूर्व प्राचार्य रामचंद्र चौहान ने बताया कि पिछले 10 दिन से भारी बारिश हुई है। जिसके कारण गांव में पानी भर गया। पानी निकासी के लिए हम प्रशासन से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इसकी निकासी की जाए। गलियों में भरा पानी गंदा हो चुका है। सभी औरतें, आदमी व बच्चे पानी में से गुजर रहे हैं। चारों गलियां बंद हो गई है और पानी निकासी के लिए प्रशासन से रिक्वेस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रात बिजली आती है तो करंट का भी खतरा रहता है और दूसरा बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गांव में एक मौत हो गई थी, लेकिन श्मशान घाट के रास्ते में पानी भरा हुआ है। दाह संस्कार के लिए भी जगह नहीं है। मजबूरन ट्रैक्टर ट्राली में शव को लेकर जाना पड़ा। हम तो अब प्रशासन से पानी निकासी की गुहार ही लगा सकते हैं। लकड़ियां व उपले भी पानी में डूबे गांव पुर निवासी भतेरी ने बताया कि उनके घरों में व घरों के बाहर गलियों में पानी भरा हुआ है। जिसके कारण उन्हें यहां से गुजरने में भी परेशानी होती है। पानी भरने के कारण वे घरों में कैद हो गए हैं और जब बाहर निकलते हैं तो गलियों में गंदा पानी होता है। लकड़ियां व उपले भी इस पानी में डूब गए और खराब हो गए। प्रशासन उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें। बिजली का कनेक्शन नहीं मिला गांव पुर के सरपंच प्रतिनिधि अजय कुमार ने बताया कि गांव में चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। चार-पांच दिन पहले डीसी भी यहां से गुजरे थे। उन्होंने आदेश दिए थे कि जल्द से जल्द पुर गांव का पानी निकल जाए। सिंचाई विभाग ने उन्हें मोटर तो उपलब्ध करवा दी, लेकिन बिजली विभाग ने उन्हें कनेक्शन नहीं दिया। जिस लाइन से पानी निकासी होती है वह करीब ढाई किलोमीटर लंबी है। पानी निकासी के लिए हमने 3 दिन ट्रैक्टर लगाया, लेकिन उस पानी निकासी संभव नहीं हुई। मोटर तो लगा दी, लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा। जब बिजली निगम के अधिकारियों से मिलते हैं तो उनका कहना होता है कि पहले फाइल अप्लाई की जाएगी, उसके बाद कनेक्शन दिया जाएगा। वे फाइल अप्लाई करने भी गए थे, लेकिन साइट नहीं चलने के कारण फाइल अप्लाई नहीं हो पाई। विधायक को भी बताई समस्या उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर विधायक कपूर वाल्मीकि से भी बात की थी, उन्होंने आश्वासन दिया था कि इसका जल्दी ही समाधान करवाया जाएगा। विधायक ने बिजली निगम के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्दी ही कनेक्शन दे दिया जाएगा। लेकिन अब फिर से वे बिजली कनेक्शन देने की बजाय फाइल अप्लाई करने की बात पर अड़े हुए हैं। बिजली निगम का कहना है कि फाइल अप्लाई करने व एस्टीमेट तैयार होने तक वे कनेक्शन नहीं देंगे। इसमें चाहे 5 दिन लगो या 7 दिन। पानी भरने के कारण गांव में आने-जाने के रास्ते भी बंद हो चुके हैं। चारों तरफ मच्छर ही मच्छर हो रखे हैं, जिसके कारण बीमारियां पनप रही है। जहरीले जीवों का भी डर बना हुआ है और सबसे ज्यादा महिलाओं को दिक्कत हो रखी है। जिन्हें सुबह से शाम तक इसी पानी से होकर गुजरना पड़ता है। गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, लेकिन श्मशान घाट तक जाने के लिए रास्ते में पानी भरा हुआ था। इसलिए मजबूरन ग्रामीण शव को चार कंधों की बजाय ट्रैक्टर ट्राली में रखकर श्मशान घाट तक ले गए। भिवानी के गांव पुर में जलभराव की समस्या के फोटो....

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/U1Ewo2S

अबांला में पुलिस व बदमाश की मुठभेड़ में खुलासा:आरोपी ने यमुनानगर के उद्योगपति के घर भी की थी फायरिंग,टांग में गोली मारने के बाद किया काबू

हरियाणा के जिले अंबाला में मुलाना के सिरसगढ़ गांव के पास सोमवार को सीआईए-1 द्वारा मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपी ने हालहि में यमुनानगर में भी उद्योगपति के घर पर फायरिंग की थी। जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो टीम को देखते ही युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली किसी को लगी तो नहीं लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसकी टांग में गोली मारी और आरोपी घायल हो गया। जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य आरोपियों की संलिप्तता का भी पता चल सके। बता दे कि मुलाना के सिरसगढ़ गांव के पास सोमवार को CIA-1 की टीम ने जब आरोपी अमन को घेरने की कोशिश की, तो वह बाइक से भागने लगा। लेकिन जैसे ही टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, आरोपी ने पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी। जान को खतरा देखते हुए टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली अमन की टांग में लगी और वह घायल हो गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस ने घायल आरोपी को हिरासत में लिया और इलाज के लिए पहले मुलाना के MMU अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे यमुनानगर के कैंट नागरिक अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन बाद में उसकी हालत को देखते हुए उसे करनाल के सिटी सिविल अस्पताल में दाखिल कराने का फैसला लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद की है। उसे जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। साथ ही पुलिस अब आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है कि वह किन-किन वारदातों में शामिल रहा है। यमुनानगर में की थी फायरिंग, CCTV में कैद हुई थी घटना अमन वही आरोपी है जिसने करीब एक सप्ताह पहले यमुनानगर के एक उद्योगपति के घर के बाहर फायरिंग की थी। रात करीब 9:30 बजे दो बदमाश बाइक पर आए और घर के बाहर बने ऑफिस के शटर पर चार से पांच राउंड फायरिंग की थी। इससे शटर में छेद हो गए और गोलियां अंदर लगे शीशे के दरवाजे पर लगीं। यह इंडस्ट्रीज गुरदीप सिंह और रविंद्र पाल सिंह नामक सगे भाइयों की है, जो प्लाईवुड फैक्ट्री की मशीनों का निर्माण करते हैं। फायरिंग के बाद दर्ज हुआ था केस, अब आरोपी पुलिस की पकड़ में घटना की सूचना के बाद यमुनानगर पुलिस मौके पर पहुंची थी और उद्योगपति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। अब पुलिस अमन की गिरफ्तारी के बाद बाकी बदमाशों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है। आरोपी से पूछताछ में इस वारदात के अलावा अन्य मामलों में भी उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RrY7hVP

Monday, July 21, 2025

करनाल के शिव कुमार ने प्राकृतिक खेती अपनाई:औषधीय पौधों से तैयार करते हैं खाद, साल में 4 से 5 लाख का मुनाफा ले रहे

करनाल के टिकरी निवासी शिव कुमार पांचाल ने 30 एकड़ में धान, गेहूं व गन्ने की रासायनिक खाद, कीटनाशकों के जरिए की जाने वाली खेती छोड़ प्राकृतिक खेती की तरफ कदम बढ़ाया। 2 साल यूट्यूब से जानकारी ली, पर कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद करनाल के उचानी में महाराणा प्रताप राष्ट्रीय बागवानी विश्वविद्यालय से ट्रेनिंग ली। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान से भी प्रशिक्षण लिया। अब पांच साल से प्रगतिशील किसान के तौर पर 1 एकड़ में प्राकृतिक खेती से एकसाथ 10 से 12 फलों व सब्जियों की पैदावार कर रहे हैं। इसमें उन्हें हर साल 4 से 5 लाख रुपए का मुनाफा हो रहा है। दरअसल, शिव कुमार के बड़े भाई जय नारायण को कैंसर हो गया था। डॉक्टर ने कहा कि खान-पान का असर है। खेती में अत्यधिक रासायनिक खाद व दवाओं का प्रयोग हो रहा है। इसके बाद शिवकुमार ने प्राकृतिक खेती करने की ठानी। आज उनकी अधिकतर उपज की शहर के सेक्टरों में खपत है। शिव कुमार का कहना है कि छोटी जोत के किसान प्राकृतिक खेती से कम संसाधनों में अच्छी आमदनी ले सकते हैं। जीवामृत व घन जीवामृत का प्रयोग शिव कुमार कहते हैं कि वह बाहर से किसी भी तरह की खाद नहीं डालते हैं। गुरुकुल कुरुक्षेत्र में डॉ. हरिओम से जीवामृत व घन जीवामृत की ट्रेनिंग ली थी। भूमि की उर्वरा व पौधों के पोषण के लिए उसका ही प्रयोग करते हैं। वेस्ट सब्जियों का भी खाद बनाकर प्रयोग करते हैं। साथ ही कीटों से सुरक्षा के लिए नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र, दशपरणी व अग्निास्त्र तैयार कर उसका प्रयोग करते हैं। इन सभी को तैयार करने में गाय का मूत्र, औषधीय पौधे (नीम, आक, धतूरा, डेक जैसे ऐसे पौधे जिनको देसी गाय नहीं खाती है) का इस्तेमाल करते हैं। एनडीआरआई कृषि विज्ञान केंद्र के हेड डॉ. पीके सारस्वत का कहना है शिव कुमार की प्राकृतिक खेती दूसरे किसानों के लिए अनुकरणीय है। उन्हें प्रगतिशील किसान के तौर पर 5 अवॉर्ड मिल चुके हैं। अब वे प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रेनर भी हैं। खेत में ट्रैक्टर का प्रयोग नहीं करते हैं। वे दरांती, कस्सी-खुरपा व पावर बिडर से निराई-गुढ़ाई व जुताई करते हैं। बीज भी खुद ही तैयार करते हैं। अपनी गाय के लिए वे नेपियर घास उगा रहे हैं। थ्री लेयर में मौसमी सब्जियों की फसल शिवकुमार का कहना है कि बांस, रस्सी व धागों के जाल का प्रयोग कर वह 1 एकड़ में कई फसलें उगाते हैं। ऊपर घीया, तोरी, नीचे हल्दी, काली हल्दी, मिर्च, धनिया, मेथी, पालक, भिंडी, अरबी, देसी टमाटर और बीच में मक्का, ग्वारफली, शकरकंद आदि फसलें उगाते हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IA2T618

नारनौल में सड़क हादसे में युवक घायल:कार ने बाइक को मारी टक्कर, जा रहा था काम से, हायर सेंटर रेफर

नारनौल के नांगल चौधरी में हुए सड़क हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल हाे गया। घायल को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए नांगल चौधरी के अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत के चलते डाक्टरों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में ले आए। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में नांगल चौधरी के शुभम ने बताया कि उसका भाई सौरभ बीते कल बाइक पर कहीं जा रहा था। रात करीब पौने आठ बजे ब्राह्मणन धर्मशाला नांगल चौधरी के पास एक गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में सौरभ वहीं पर गिर गया तथा बुरी तरह घायल हो गया। उसका एक पैर टूट गया तथा सिर पर गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने दी पुलिस को शिकायत आसपास के लोगों ने उसको इलाज के लिए नांगल चौधरी के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। शुभम ने बताया कि जब वे अस्पताल थे तो एक अनजान नंबर से भी कॉल आई कि जो एक्सीडेंट हुआ था, उसका क्या रहा। इसके बाद उसके नंबर से दुबारा फोन भी नहीं आया। उसे लगता है कि एक्सीडेंट करने वाला ड्राइवर ही उनसे इस बारे में पूछ रहा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/69ekcK1

यमुनानगर में आपसी रंजिश ने लिया हिंसक रूप:दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर,15 लोग घायल, पुलिस ने घेरा गांव

यमुनानगर के छोटा लापरा गांव में देर रात आपसी रंजिश के चलते मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते भीषण मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों, पत्थरों और यहां तक कि गंडासियों का भी इस्तेमाल किया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया, और गलियां रणभूमि में तब्दील हो गईं। जानकारी के अनुसार, झगड़े की शुरुआत एक युवक के कथित अपहरण को लेकर हुई। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उनके लड़के को दूसरे पक्ष ने जबरन पकड़ लिया था। लड़के के घर लौटने पर जब परिजन इसकी शिकायत पुलिस को करने जा रहे थे तो दूसरे गुट ने झगड़ा शुरू कर दिया, जिसने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। 10 से 15 लोग हुए घायल इस दौरान लाठी-डंडों और पत्थरों के साथ-साथ कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग का भी आरोप लगाया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। कई महिलाओं और बच्चों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। इस झड़प में 10 से 15 लोग घायल हुए हैं,जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और गांव को छावनी में तबदील कर कर दिया गया। पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और घर-घर तलाशी शुरू की। संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि उपद्रवियों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पहला पक्ष: किडनैप करके जंगल में रखा मामले में पहले पक्ष राकिब ने आरोप लगाया कि गांव के एक क्रिकेट पिच थी, जिसे किसी व्यक्ति से खराब कर दिया गया था। तीन दिन पहले रात को करीब सात बजे सोहिल, दानिश व सोबा सहित सात आठ युवकों ने फोन करके उसके ऊपर पिच खराब करने का इल्जाम लगाया और मौके पर आने को कहा। वह मौके पर पहुंचा तो आरेापियों ने उसे थप्पड़ मारे, जिसका उन्होंने मोबाइल में वीडियो भी बनाया। राकिब ने आरोप लगाया कि हथियारों के बल पर उसका अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने एक पूरी रात उसे खेतों में अपने साथ बंदी बनाकर रखा। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। घर पर बात न बताने को लेकर दी धमकी आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने अपहरण व मारपीट वाली बात घर पर बताई तो वह उसे जान से मार देंगे। सुबह जब आरोपियों ने उसे छोड़ा तो वह घर पहुंचा। घर वालों को लगा कि वह सारी रात काम पर था और अब वहीं से लौटा है। अगले दिन आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट का वीडियो अपने ग्रुपों में शेयर किया गया, जोकि किसी प्रकार से उसके घर वालों तक भी पहुंच गया। घर वालों ने जब इसके बारे पूछा तो उसने उन्हें सारी आपबीती बताई। इतने में घर वालों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने का निर्णय लिया। वे मामले में पुलिस को शिकायत करने जा रहे थे कि रास्ते में रोककर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने ईंट पत्थर और डंडों से कई वार किए। इस पत्थरबाजी में उसके भाई वकील, भतीजी मुस्कान, साहिल, मशरूफ, सरवर, सलीम, फारूक, अनवरी व राकिब को चोट आई है। दूसरा पक्ष- चक्की पर आटा लेने जा रहा था, घूरने का आरोप लगा की पटाई। मामले में दूसरे पक्ष की ओर से इशराद का कहना है कि उसका बेटा तसव्वुर शाम को चक्की पर से आटा पिसवाने के लिए जा रहा था। ऐसे में रास्ते में आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। जब उसे बचाने के लिए मौके पर गया तो आरोपियों ने उसके सिर में गंडासी से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं तसव्वुर को बचाने के लिए उसका चाचा इशरान आया तो आरोपियों ने उसके ऊपर डंडे बरसा दिए। इसी प्रकार उसके परिवार के करीब पांच लोगों को आरोपियों ने बूरी तरह से पीट है। आरोपियों ने घर की औरतों पर भी ईंटें और लाठियां चलाईं। चार लोगों को लिया हिरासत में: एसएचओ मामले में सिटी जगाधरी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया। मामले में ईंट पत्थर से एक दूसरे पर वार किया गया है। उन्होंने चार लोगों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि मामले में अपहरण जैसा कुछ नहीं है। प्राथमिक जांच में झगड़े का कारण गली में से गुजरते समय घूर का देखने को लेकर पाया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी की भी तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डायल 112, पीसीआर, सीआईए स्टाफ, लाइन से भी फेार्स आई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/J8GSs42

करनाल में खाद संकट के बीच सीएम फ्लाइंग का छापा:घरौंडा में सोनी और ओम बीज भंडार पर छापा, यूरिया की कालाबाजारी का था संदेह

करनाल में यूरिया खाद की किल्लत के बीच घरौंडा में सीएम फ्लाइंग की टीम ने रविवार देर शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनी बीज भंडार और ओम बीज भंडार पर छापा मारा। पोर्टल पर स्टॉक शो होने से पहले ही खाद बांटने और गैर-किसानों के नाम पर वितरण करने जैसी गंभीर अनियमितताओं की जांच शुरू हो गई है। अधिकारियों को आशंका है कि यह खाद अवैध रूप से जमा कर बाहर के राज्यों में बेची जा रही थी। इसी संदेह के चलते छापा मारकर रिकॉर्ड खंगाले गए और स्टॉक का मिलान शुरू हुआ है। शुरुआती जांच में कई अहम गड़बड़ियों के संकेत मिले हैं। बिना पोर्टल एंट्री के ही बांट दी खाद छापे के दौरान अधिकारियों को कई खामियां नजर आईं। टीम को शक है कि बीज भंडार संचालकों ने पोर्टल पर स्टॉक शो होने से पहले ही यूरिया खाद बांट दी। अब यह जांच की जा रही है कि यह खाद किन लोगों को दी गई। सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि ओम बीज भंडार के पोर्टल पर स्टॉक रविवार शाम 6:07 बजे शो हुआ, लेकिन यूरिया गोदाम में सुबह 11:30 बजे पहुंच चुकी थी। नियमानुसार, जब तक स्टॉक पोर्टल पर न दिखे, तब तक बिक्री नहीं की जा सकती, लेकिन संचालक ने पहले ही बिक्री कर दी थी। गैर-किसानों के नाम पर भी चढ़ाई खाद डीएसपी के मुताबिक, संदेह है कि खाद उन लोगों के नाम पर भी चढ़ाई गई, जिनके पास खुद की जमीन तक नहीं है। अधिकारियों को शक है कि यह खाद चुनिंदा चेहतों को दी गई और बाद में कालाबाजारी के लिए स्टॉक कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि खाद को हरियाणा से बाहर भी भेजा गया होगा। फिलहाल स्टॉक का मिलान किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच चल रही है। किसानों को दो-दो कट्टे, औरों को पूरा स्टॉक खाद की इस किल्लत ने किसानों को पहले ही परेशान कर रखा है। रविवार को ही समौरा गांव में किसानों ने खाद वितरण को लेकर हंगामा कर दिया था। किसानों को सिर्फ दो-दो कट्टे यूरिया दिए जा रहे थे, जिससे खासकर बड़े जमींदारों को भारी दिक्कत हो रही है। वहीं जिनके पास जमीन भी नहीं है, उनके नाम पर पूरा-पूरा स्टॉक चढ़ाया गया है। पहले भी सस्पेंड हो चुका है लाइसेंस छापे में शामिल सोनी बीज भंडार का नाम इससे पहले भी सामने आ चुका है। कृषि विभाग द्वारा दस्तावेजों की खामियों और रिकॉर्ड की गड़बड़ियों के चलते करनाल जिले के 19 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड किए गए थे, जिनमें सोनी बीज भंडार भी शामिल था। इसके बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं होने से अब प्रशासन सख्त हो गया है। जांच के बाद तय होगी अगली कार्रवाई सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों गोदामों से बरामद स्टॉक का मिलान किया जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खाद किन लोगों को बेची गई। पोर्टल पर एंट्री से पहले वितरण करना नियमों के विरुद्ध है और अगर जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2PiHD7f

Sunday, July 20, 2025

फतेहाबाद में कांग्रेस MLA ने की सीएम की तारीफ:बोले-सरकार बढ़िया काम कर रही, मैंने विधानसभा में जो मुद्दे उठाए उन पर संज्ञान लिया

हरियाणा के सीएम नायब सैनी की एक और कांग्रेस विधायक ने तारीफ की है। इस बार पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के खास समर्थक और रतिया से कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह ने सीएम के कसीदे पढ़े हैं। जरनैल सिंह वह विधायक हैं, जिन्होंने रतिया में 30 साल बाद कांग्रेस की वापसी करवाई थी। रतिया में मीडिया से बातचीत में विधायक जरनैल सिंह ने कहा है कि सरकार बढ़िया तरीके से काम कर रही है। सब कुछ ठीक चल रहा है। हम बिना मतलब राजनीतिक रूप से बुराई नहीं करते। मैंने विधानसभा में जिन मुद्दों को उठाया है। उन पर भी संज्ञान लिया गया है। टोहाना रोड के निर्माण का मुद्दा उठाया था, वह रोड भी बन गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी व सरकार का वह धन्यवाद करते हैं। जरनैल सिंह ने कहा कि रतिया हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। एक करोड़ रुपए सरकार ने पहले दिए थे। अब भी डेढ़ करोड़ रुपए दिए हैं, जिनसे काम शुरू हो रहे हैं। शहर में भी काम किए जा रहे हैं। सेतिया और चौधरी भी कर चुके तारीफ गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया और नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी भी सीएम नायब सैनी की तारीफ कर चुके हैं। गोकुल सेतिया तो सीएम के साथ मंच भी साझा कर चुके हैं। शैली चौधरी ने भी सीएम के कामकाज की तारीफ की थी। 6 चुनाव लड़ चुके जरनैल सिंह, तीन में जीते जरनैल सिंह रतिया विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इनमें से 3 बार उन्हें जीत मिली है। जबकि 3 बार हार का सामना करना पड़ा। वह सबसे पहले साल 2000 में इनेलो की टिकट पर रतिया से विधायक बने थे। इसके बाद 2009 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा। मगर वह दूसरे नंबर पर रहे। तीसरी बार 2011 में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाया और वह जीतकर विधायक बने। साल 2014 में चौथा चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जरनैल सिंह तीसरे स्थान पर रहे। साल 2019 में पांचवें चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण नापा से कांटे के मुकाबले में मात्र 1216 वोटों से हार गए थे। छठी बार जरनैल सिंह ने अक्टूबर 2024 में कांग्रेस से चुनाव लड़ा। इसमें उन्होंने तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को 21 हजार 442 वोटों से हराया था। जानिए.... किस कांग्रेस विधायक ने कब-कब सीएम की तारीफ की 21 नवंबर 2024 - सिरसा में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन समारोह के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी के साथ विधायक गोकुल सेतिया ने पहले मंच साझा किया था। फिर मुख्यमंत्री की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा था कि सीएम जैसी शख्सियत कभी नहीं देखी। सेतिया ने कहा था कि अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो उसकी प्रशंसा करना भी हमारा फर्ज है। 7 अप्रैल 2025 - सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने 7 अप्रैल को चंडीगढ़ में सीएम के सरकारी आवास पर मिले और मान-सम्मान से खुश होकर सीएम की तारीफ की थी। उनके साथ किसान नेता व कमेटी के सदस्य सीएम आवास पर गए थे। वहां गोकुल व उनके साथ गए लोगों ने खाना भी खाया था। इसके बाद उन्होंने सीएम की तारीफ की। 20 जनवरी 2025 - नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी ने सीएम नायब सैनी के साथ मंच साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहा है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे पास इतने मेहनती मुख्यमंत्री हैं। जरनैल सिंह का राजनीतिक सफर - साल 2000 में इनेलो की टिकट पर रतिया से चुनाव लड़ा। 38224 वोट लेकर विधायक बने। - साल 2009 में कांग्रेस की टिकट पर रतिया से चुनाव लड़ा। 46713 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें इनेलो के ज्ञानचंद ने हराया। - साल 2011 में ज्ञानचंद ओड के निधन के बाद कांग्रेस की टिकट पर रतिया से उपचुनाव लड़ा। 12,700 वोटों से जीतकर विधायक बने। - साल 2014 में कांग्रेस की टिकट पर रतिया से चुनाव लड़ा। 36681 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। इस चुनाव में इनेलो के प्रो.रविंद्र बलियाला जीते। - साल 2019 में कांग्रेस की टिकट पर रतिया से चुनाव लड़ा। 53944 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। इस चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मण नापा जीते। - साल 2024 में कांग्रेस की टिकट पर पांचवीं बार चुनाव लड़ा। 86426 वोट लेकर बीजेपी की सुनीता दुग्गल को 21442 वोटों से हराकर विधायक बने।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rtDhcbk

गुरुग्राम में कल लगेगा फ्री स्वास्थ्य शिविर:PGI और SGT के डॉक्टर करेंगे जांच, मुफ्त दवाएं भी मिलेंगी

गुरुग्राम में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने निर्देश पर कल यानी 20 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरुखनगर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। चंडीगढ़ PGI और SGT के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे। आयुष विभाग के आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। शिविर में योग मार्गदर्शन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। शिविर में दंत चिकित्सा, हीमोग्लोबिन टेस्ट, पेट संबंधी समस्याओं की जांच, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की जाएगी। मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी। इसके साथ ही रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण का भी आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र के लोगों से शिविर का अधिक से अधिक फायदा उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य नागरिकों को उनके घर के पास गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इस तरह के शिविरों से स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ जन-जागरूकता भी बढ़ेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/my7JDLS

करनाल में वक्त पर मुआवजा न देने पर कोर्ट सख्त:जज ने HSVP अफसरों से पूछा- क्यों न आपको सिविल जेल भेज दिया जाए

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा तय समय पर न देने से परेशान किसानों और जमीन मालिकों की गुहार पर अब अदालत ने सख्त रुख अपनाया है। अतिरिक्त सेशन जज डा. सुशील गर्ग की अदालत ने एचएसवीपी पंचकूला के मुख्य प्रशासक और करनाल के संपदा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही यह भी कह दिया कि आपको क्यों न सिविल जेल भेज दिया जाए। इस केस में कोर्ट की सख्ती उन हजारों लोगों की उम्मीद को नई ताकत दे रही है, जो पिछले चार दशक से मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। 1981 में अधिग्रहण, आज तक नहीं मिला मुआवजा किसानों और जमीन मालिकों की ओर से अदालत में दाखिल याचिकाओं में बताया गया कि 6 जुलाई 1981 को एचएसवीपी ने 246.21 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। उस समय भूमि अधिग्रहण कलेक्टर ने बाजार मूल्य 28 हजार 512 रुपये प्रति एकड़ तय किया था। लेकिन इस कीमत से संतुष्ट न होकर जमीन मालिकों ने 1894 के भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 18 के तहत अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं। इन याचिकाओं को न्यायालय ने भूमि अधिग्रहण कलेक्टर को वापस भेजा ताकि अधिसूचना की धारा 4 के अनुसार बाजार मूल्य का सही निर्धारण हो सके। हलफनामा में HSVP ने खुद माना- 2022 तक देना था मुआवजा एचएसवीपी की ओर से अदालत में दाखिल किए गए हलफनामे में माना गया कि उन्हें 31 दिसंबर 2022 तक याचिकाकर्ताओं को मुआवजा देना था। लेकिन आज तक उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया। याचिकाकर्ता लगातार एचएसवीपी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। यह लापरवाही अब एचएसवीपी पर भारी पड़ सकती है। अदालत ने HSVP पंचकूला के मुख्य प्रशासक और करनाल के संपदा अधिकारी को स्पष्ट चेतावनी दी है। अदालत ने कहा है कि अदालत के आदेशों को नजरअंदाज करना और मुआवजा न देना न्यायपालिका की अवमानना है। अदालत की सक्रियता से पहले भी दिलवाया करोड़ों का मुआवजा इससे पहले रेवाड़ी में भी ऐसे ही कई मामलों में अतिरिक्त सेशन जज डॉ. सुशील गर्ग ने याचिकाकर्ताओं को करोड़ों रुपये का मुआवजा दिलवाया है। कोर्ट की पहल के बाद एचएसवीपी जैसे बड़े संस्थानों की जिम्मेदारी तय होती नजर आ रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UxJLiQm

Saturday, July 19, 2025

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता आज पैतृक गांव नंदगढ़ में:जन्मदिन मनाएंगी, 10 एकड़ में टेंट लगा, खास पकवान तैयार; हरियाणा CM भी रहेंगे

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता शनिवार को अपने पैतृक गांव जींद के नंदगढ़ में पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री बनने के बाद वे पहली बार यहां आ रही हैं। शनिवार को ही उनका जन्मदिन भी है, ऐसे में बेटी के स्वागत के लिए गांव में जोर शोर से तैयारियां की गई हैं। जहां गांव में उनके पुस्तैनी घर को भी पूरी तरह सजाया गया है, वहीं जनसभा के लिए गांव के स्टेडियम में छह एकड़ में रैली की तैयारी भी की गई है। मौसम के मिजाज को देखते हुए रैली स्थल पर चार एकड़ में वाटरप्रूफ टेंट भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि जींद के चार भाजपा विधायकों की ओर से रेखा गुप्ता को सावन की कोथली दी जाएगी। रेखा गुप्ता को झुलाने के लिए झूला भी डाला गया है। इसी कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। दोनों मुख्यमंत्रियों को खाने में देसी घी का चूरमा और खीर परोसी जाएगी। परंपरागत पकवान गुलगुले और सुहाली भी तैयार किए गए हैं। दो-दो मुख्यमंत्रियों के एक साथ आगमन को देखते हुए शुक्रवार को दिन भर प्रशासन भी व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने में लगा रहा। यहां जानिए दिल्ली सीएम से नंदगढ़ का रिश्ता.... जींद जिले में पुश्तैनी गांव, 50 साल पहले तक दादा-परदादा रहे रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव नंदगढ़ जींद के जुलाना हलके में है। यहां उनके दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे। गांव के बलवान नंबरदार बताते हैं कि करीब 50 साल पहले तक रेखा के दादा मनीराम जिंदल और परदादा गंगाराम गांव में ही रहते थे। गांव में उन्होंने दुकान की हुई थी। इसके बाद इन्होंने जुलाना में आढ़त की दुकान कर ली और परिवार समेत वहीं शिफ्ट हो गए। नंदगढ़ ​​​​​​गांव में हुआ जन्म, बाद में परिवार दिल्ली शिफ्ट हुआ रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को नंदगढ़ गांव में ही हुआ था। उनके पिता जयभगवान बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे। साल 1972-73 में वह मैनेजर बने तो उनका ट्रांसफर दिल्ली हो गया। इसके बाद उनका परिवार दिल्ली चला गया। इस वजह से रेखा की स्कूल की पढ़ाई से लेकर कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली में हुई। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई के बाद कुछ समय तक वकालत भी की। गांव के चांदराम ने खरीद लिया था पुश्तैनी मकान गांव नंदगढ़ में उनका पुश्तैनी मकान तो है, लेकिन वर्तमान में इसके मालिक गांव के ही चांदराम है। उन्होंने यह मकान रेखा गुप्ता के परिवार से खरीद लिया था। मगर, गांव की बेटी होने के नाते चांद राम के परिवार ने इस मकान को उनके लिए ही सजाया है। चांदराम की सभी रिश्तेदारी भी एकत्रित हुई हैं। शुक्रवार को महिलाओं ने गुलगुले व सुहाली बनाए। रेखा को झुलाने के लिए मकान में झूला भी लगाया गया है। चांदराम के परिवार के साथ साथ गांव के लोग बेसब्री से रेखा गुप्ता का इंतजार रह रहे है। कई दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे नंदगढ़ गांव में होने वाली कार्यक्रम में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और हरियाणा सीएम नायब सैनी के अलावा भाजपा के कई दिग्गज ने भी शामिल होंगे। इनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, सफीदों विधायक रामकुमार गौतम, उचाना विधायक देवेंद्र अत्री आदि शामिल है। वीआईपी के स्वागत में कोई बाधा न और सभी सड़कों पर आमजन का आवागमन भी रोजमर्रा की तरह सुचारू रूप से रहे, इसके लिए इसके लिए सभी चौराहों, सड़कों के टी -प्वाइंटस, सर्विस रोड पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। सीएम सैनी करेंगे विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास... डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जुलाना में करीब 16 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। इसमें नंदगढ़ गांव में लगभग आठ लाख रुपए की लागत से बनाई गई ई-लाइब्रेरी, 10 लाख 87 हजार रुपए की लागत से बनी इंडोर जिम और साढे 55 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया जा रहा उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। इसके अलावा सिंचाई विभाग द्वारा सुंदर सब ब्रांच पर लगभग दो करोड़ 35 लाख रुपए से बनाए गए पुल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 90 लाख 56 हजार की लागत से राजगढ से झमोला गांव तक बनने वाली सड़क, गांव खरेंटी से झमोला रोड का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, निडाना गांव में पांच करोड़ 32 लाख रुपए तथा किनाना गांव में 5 करोड़ 73 लाख रुपए से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला भी रखी जाएगी। नंदगढ़ गांव में ऐसे चलती रही तैयारियां...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/v7E6o4Y

भिवानी दौरे पर BJP राज्यसभा सांसद:किरण चौधरी रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का जायजा लेंगी, गांवों में भी करेंगी दौरा

भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद शनिवार को भिवानी दौरे पर रहेंगी। वे शनिवार को सुबह अमृत भारत योजना के तहत भिवानी के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का जायजा लेंगी। इसके अलावा वे जिले के विभिन्न गांवों का दौरा भी करेंगी। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी 19 जुलाई को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भिवानी तथा तोशाम क्षेत्र के गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेंगी। सांसद भाजपा सरकार के 11 साल के कार्यकाल के दौरान जनहित में लागू की गई योजनाओं की जानकारी देंगी। यह रहेगा दौरे का कार्यक्रम राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे 19 जुलाई को सबसे पहले अमृत भारत योजना के तहत अपग्रेड किए जा रहे भिवानी रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके पश्चात राज्यसभा सांसद गांव चंदावास, गांव बाबरवास, गांव जुई, गांव जुई बिचली, जुई खुर्द, आजाद नगर, गांव खैरपुरा, गांव नंगला तथा गांव पात्थरवाली में लोगों की समस्याएं सुनेंगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3zoknuv

यमुनानगर में 47 सेंटरों पर होगा CET एग्जाम:45062 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जरुरतमंदों को पुलिस राइडर देंगे पिक एंड ड्रॉप की सुविधा

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के लिए यमुनानगर में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर परीक्षा दो दिनों तक सुबह और शाम की दो शिफ्टों में आयोजित होगी, जिसमें कुल 45 हजार 62 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 26 जुलाई को सुबह और शाम की शिफ्ट में 22 हजार 636 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 27 जुलाई को सुबह और शाम की दो शिफ्ट में 22 हजार 426 परीक्षार्थियों सहित कुल 45 हजार 62 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पुलिस राइडर देंगे पिक एंड ड्रॉप की सुविधा एग्जाम में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकेंगे। वहीं डायल 112 पर तैनात गाडिय़ां और पुलिस राइडर गश्त करते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी प्रदान करेंगे। प्रशासन द्वारा एग्जाम की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के दिन जल्द सुबह से ही विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि दूरदराज के गांवों से आने वाले छात्र भी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें। इस व्यवस्था को लेकर रोडवेज विभाग, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के बीच समन्वय सुनिश्चित किया गया है। अधिकारियों के उड़नदस्ते रहेंगे तैनात डीसी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीईटी की परीक्षा पूर्णत: नकल रहित हो, फिर भी यदि कोई परीक्षार्थी नकल कराता या करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर नकल व अनुचित तरीकों की चैकिंग के लिए एचसीएस स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ते तैनात रहेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले तलाशी ली जाएगी और सभी की वीडियोग्राफी रहेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6A02YO7

नारनौल में गरमाया राजनीति माहौल:तीन दिन से सक्रिय हुई स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, अभय के क्षेत्र के बाद अब खुद की विधानसभ में पहुंची

चंडीगढ़ में राव इंद्रजीत सिंह द्वारा दिए गए डिनर के बाद से क्षेत्र में राजनीति गरमाई हुई है। हालांकि अभी कोई चुनाव नहीं हैं, मगर राजनीति सरगर्मी ज्यादा बनी हुई हैं। इसी डिनर डिप्लोमेसी के बाद चर्चा में आई केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी इन दिनों जिला में सक्रिय हैं। यही कारण है कि वे तीन दिन से लगातार जिला में दौरे कर रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नए घर पर गृह प्रवेश की खुशी में राव इंद्रजीत सिंह ने कुछ विधायकों को अपने घर पर डिनर दिया था। यह डिनर राजनीति के गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का कद भी इस डिनर से बढ़ा। इसी डिनर के बाद पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह ने कई बार राव इंद्रजीत सिंह को अपने निशाने पर लिया तथा कई कटाक्ष भी किए। दिग्विजय को बताया बच्चा जिसके बाद जजपा के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी राव इंद्रजीत सिंह के बारे में बयान दिया। इस बयान का कटाक्ष स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नारनौल के मेडिकल कालेज के दौरे के समय दिया तथा दिग्विजय चौटाला को अभी बच्चा बताया। डा. अभय के गढ़ में की सेंधमारी इस बीच स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव तीन दिन से जिला में सक्रिय हैं। गुरुवार को उन्होंने नारनौल व नांगल चौधरी क्षेत्र का तुफानी दौरा किया। जिसके तहत उन्होंने सबसे पहले नसीबपुर स्थित शहीदी स्मारक पर शहीद राव तुलाराम को नमन कर अपने दौरे की शुरुआत की तथा सबको चौंकाते हुए पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह के बिल्कुल करीबी भाजपा के पूर्व जिला प्रधान दयाराम यादव के आवास पर चाय ली। इसके बाद मेडिकल काॅलेज तथा फिर नांगल चौधरी क्षेत्र के रघुनाथपुरा व नांगल चौधरी में भी कार्यकर्ताओं के घर चाय पी। कनीना अस्पताल का किया दौरा गुरुवार को नारनौल दौरे के बाद आरती सिंह राव ने शुक्रवार को कनीना में अस्पताल का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने वहां पर कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। इसके बाद वे कनीना में कप्तान भरपूर सिंह के घर भी गई तथा वहां पर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। आज अटेली में आएंगी स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव 19 जुलाई को खंड अटेली के गांव खेड़ी व नावदी में बैठक कर आमजन की शिकायतें सुनेंगी।यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 19 जुलाई को सुबह 9 बजे गांव खेड़ी व 9.30 बजे नावदी में बैठक कर आमजन की शिकायतें सुनेंगी। इसके बाद सुबह 10:00 बजे अटेली कार्यालय में आमजन की शिकायत सुन उनका समाधान करेंगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UnHBhca

Friday, July 18, 2025

झज्जर में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत:कार में आए थे 4 से 5 बदमाश, युवक को लगी आधा दर्जन गोलियां

हरियाणा के झज्जर में गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने 2 युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। एक युवक मौके से बच निकला ताक दूसरे को आधा दर्जन गोलियां लगी। युवक फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले झज्जर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था पीजीआई में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। यह मामला झज्जर के गांव लाडपुर का है। यहां रात करीब 9 बजे युवकों पर फायरिंग हुई। मृतक की पहचान सत्यप्रकाश के बेटे संदीप गुलिया के रूप में हुई है। मंदिर से लौट रहे थे घर जानकारी के अनुसार, संदीप और एक मोनू नामक युवक गांव के मंदिर से अपने घर की ओर जा रहे थे। यहीं पर इन दोनों पर फायरिंग हुई। हमला करने वाले बदमाश कार में सवार होकर आए थे। गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं फायरिंग में मोनू (मोबीलाल) बाल बाल बच गया। शराब की करता था सप्लाई सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार संदीप शराब सप्लाई करने का काम करता था इसी कारण संदीप की एरिया के शराब ठेकेदारों से रंजिश बनी हुई थी। मृतक संदीप शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल मृतक के शव को रोहतक पीजीआई के शवगृह में रखवाया गया है आज शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। देर रात हुई फायरिंग से मृतक के परिवार के साथ पूरा गांव सदमे में है। पुलिस ने सूचना मिलते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों ओर नाका बंद कर दी थी। वहीं पुलिस ने रात में मौके से गोलियों के खोल बरामद किए और बदमाशों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6fhwsZ5

11 दिन बाद आज गणेश का अंतिम संस्कार:हिसार में DJ विवाद मामले में झुकी सरकार, पुलिस कर्मियों पर दर्ज होगी FIR

हरियाणा के हिसार में दलित युवक गणेश की मौत मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के बाद आखिरकार हरियाणा सरकार को भी झुक गई है। राजधानी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गणेश की मौत के 11 दिन बाद पीड़ित परिवार और कमेटी से मुलाकात की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि मौजूद रहे। मांगों को लेकर चली बातचीत के बाद सहमति बनी। मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान कमेटी ने पुलिस कर्मचारियों पर FIR दर्ज करने समेत 5 मांगें रखी जिसे मान लिया गया है। इसके बाद आज सुबह करीब 10 बजे गणेश का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। सरकार से समझौता होने के बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने इसकी जानकारी खुद दी। बता दें कि एक दिन पहले राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर भाजपा को दलित विरोधी बताया था। इतना ही नहीं प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन भी किए गए थे। वहीं एडीजीपी ने प्रेसवार्ता कर कहा था इस मामले में पुलिस को कोई दोष नहीं है। कृष्ण बेदी ने करवाई सरकार व परिवार के बीच मध्यस्थता वीरवार सुबह मृतक गणेश का पिता विक्रम, चाचा दिनेश और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी से मिलने के लिए गए। वहां पर उनकी काफी देर तक बातचीत हुई। उसके बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। मांगों पर सहमति बनने के बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि परिवार और कमेटी की मांग पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। परिवार के एक सदस्य को किसी तरह के रोजगार देने की मांग पर भी मानी। शव का पोस्टमॉर्टम डाक्टरों के बोर्ड की तरफ से करवाया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस मामले में राजनीति कर रही है, जबकि उनके कार्यकाल में मिर्चपुर और गोहाना जैसे कांड हुए थे। एडीजीपी पुलिस कर्मचारियों को निर्दोष बता चुके वहीं एक दिन पहले गुरुवार को हिसार में एडीजीपी केके राव ने बर्थडे पार्टी के दौरान DJ को लेकर विवाद में गणेश की मौत मामले में पुलिस को पाक साफ बताया था और कहा था कि पुलिस किसी भी जांच के लिए तैयार है। केके राव ने कहा था कि पुलिस इस मामले में लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए भी तैयार है। इस प्रकरण में पुलिस की रक्षात्मक और आत्मरक्षा की भूमिका थी। पुलिस बर्थ डे पार्टी में रात 10 बजे के बाद डीजे को बंद करवाने गई थी। तेज आवाज से आस पड़ोस के लोग प्रभावित होते हैं। जैसा की वीडियो में दिख भी रहा है कि पुलिस पर किस तरह से हमला किया गया। पुलिस के मोबाइल छीने गए और गालियां तक निकाली गई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/h5VAHME

Thursday, July 17, 2025

नारनौल में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या:सुसाइड नोट भी मिला, फाइनेंसरों पर दबाव की चल रही शहर में चर्चाएं

हरियाणा के नारनौल में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक के दो साल का एक बेटा है। वहीं युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला बताया जा रहा है। जिसमें कुछ फाइनेंसरों का नाम लिखा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर के मोहल्ला महल मिश्रवाड़ा निवासी करीब 25 वर्षीय युवक अमन कुमार छोटे-मोटे व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहा था। कभी वह फलों की ढेली लगाता था तो कभी अंडों की रेहड़ी। मोहल्लावासियों के अनुसार उसने इन कामों के लिए फाइनेंसरों से ब्याज पर पैसे लिए हुए थे। इन पैसों को वह उनको दे नहीं पा रहा था। जिसके कारण फाइनेंसर उस पर दबाव बना रहे थे। फाइनेंसरों के इसी दबाव के चलते उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसको तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक शादीशुदा था तथा उसके एक दो साल का बच्चा भी है। वहीं इस बारे में परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pkugDme

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...