Wednesday, April 30, 2025

पंचकूला से दो मंदिरों में चोरी की CCTV फुटेज:पिंजौर और रायपुरानी के अलग अलग मामले; पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा के पंचकूला जिले में दो मंदिरों में चोरी की घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। पहली वारदात पिंजौर के कौशल्या नदी किनारे स्थित शिव मंदिर की है, जहां चोर देर रात मंदिर में घुसकर वहां रखे गुल्लक को उठा ले गए। चोरों ने गुल्लक से पैसे निकाल लिए और उसे मंदिर परिसर के पास ही फेंक दिया। यह घटना सुबह उस समय सामने आई जब श्रद्धालु रोज़ की तरह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर समिति ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई। दूसरी चोरी की घटना रायपुर रानी के गांव मंडलाय स्थित बाला देवी मंदिर की है। यहां भी एक चोर मंदिर में दाखिल हुआ और गुल्लक में रखी नकदी लेकर फरार हो गया। दोनों मंदिरों में लगे CCTV कैमरों ने इन घटनाओं को रिकॉर्ड कर लिया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चोर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इन घटनाओं से श्रद्धालुओं में रोष है और उन्होंने मंदिरों की सुरक्षा पर चिंता जताई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/T6qSo1w

फरीदाबाद में एक करोड़ की रंगदारी मामले में महिला गिरफ्तार:कपड़ा कारोबारी को फोन कर धमकाया, घर की घंटी बजाकर की फायरिंग

फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के फोन से रंगदारी मांगी गई थी। महिला को उसके घर से पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान डबुआ कॉलोनी की रहने वाली 24 वर्षीय मिथलेश के रूप में हुई है। मामला तब सामने आया जब न्यू जनता कॉलोनी के यश अरोड़ा ने पुलिस थाना सारण में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, उनके पिता हरिद्वार में थे। जब रंकित नाम के व्यक्ति ने फोन कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। घर के गेट पर चलाई गोलियां पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। उसी रात दो युवकों ने अरोड़ा के घर की घंटी बजाई, गाली-गलौज की और गेट पर गोलियां चलाकर फरार हो गए। जांच में पता चला कि धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया फोन आरोपी महिला मिथलेश का था। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जांच से पता चला कि रंकित ने अपने सहयोगी कमल की पत्नी मिथलेश के फोन का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगी थी। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में क्राइम ब्रांच अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। महिला आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5wCF9bT

Tuesday, April 29, 2025

पंचकूला पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी:29 और 30 अप्रैल को रैली चौक जाने वाला मुख्य मार्ग रहेगा बंद; सहयोग की अपील

हरियाणा के पंचकूला में पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (PMDA) द्वारा प्रमुख सड़कों पर स्पीड ब्रेकर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने आगामी 29 और 30 अप्रैल को कुछ अस्थायी मार्ग प्रतिबंध और परिवर्तन लागू करने की घोषणा की है। सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया पंचकूला से महिला गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-14 होते हुए रैली चौक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर निर्माण कार्य होगा। नागरिकों और वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान उक्त मार्ग को पूर्णतः बंद रखा जाएगा। वैकल्पिक मार्ग होंगे उपलब्ध निर्माण कार्य के चलते दो दिनों तक सभी प्रकार के हल्के और भारी वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्थान-स्थान पर स्पष्ट संकेतक और दिशा-निर्देश लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों को मार्ग परिवर्तन के संबंध में सही जानकारी मिल सके और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। नागरिकों से सहयोग की अपील इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से बंद मार्ग का उपयोग न करें और अग्रिम योजना बनाकर निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य तक पहुँचें। पुलिस का उद्देश्य निर्माण कार्य के दौरान आमजन की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने कहा है कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और नागरिकों से संयम व सहयोग की अपेक्षा की गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TqHXQOx

करनाल में युवक के खाते से निकले 20 लाख:बिना जानकारी के बैंक ने की ट्रांजेक्शन, 2017 में दिए चेक से निकाले आरोपी ने पैसे

हरियाणा के करनाल में इंद्री के एसबीआई बैंक में एक युवक के खाते से 20 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि उसके खाते से 20 लाख रुपए निकाल लिए गए। वह भी उसकी जानकारी के बिना। युवक ने जब बैंक प्रबंधन से जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।जिसके बाद उसने पुलिस को बुला लिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रांजेक्शन किसी अन्य व्यक्ति के खाते में हुए हैं। पूरा मामला तकनीकी चूक या किसी साजिश का भी हो सकता है, जिसकी जांच चल रही है। चेक चोरी हुआ था गाड़ी से गांव जपती छपरा निवासी युवक हुसैन ने आरोप लगाया है कि कल दोपहर 12 बजे उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 20 लाख रुपए डेबिट हो गए हैं। जब वह तुरंत बैंक में कंफर्म करने गया तो उसे जानकारी दी गई कि उसके द्वारा चेक लगाया गया था। हुसैन का कहना है कि उसने कोई चेक नहीं दिया था और न ही उसके साइन उस चेक पर मेल खाते हैं। आरोप लगाया कि किसी ने डुप्लीकेट साइन कर फ्रॉड किया है और बैंक के कर्मचारियों की भी इसमें मिलीभगत है। 2 लाख से अधिक की निकासी पर कॉल होती है, लेकिन फोन नहीं आया ​​​​​​​हुसैन ने बताया कि बैंक नियमों के मुताबिक 2 लाख से ज्यादा की निकासी पर खाताधारक को फोन करके कंफर्म किया जाता है, लेकिन उसे कोई कॉल नहीं आया। पीड़ित की जांच में यह भी सामने आया है कि ट्रांजेक्शन किसी राजेश कुमार के खाते में हुई है, जो कलसौरा गांव का रहने वाला है। हुसैन का कहना है कि जिस चेक से पैसे निकाले गए हैं, वह 2017 में उसकी गाड़ी से चोरी हो गया था और अब उसी चोरी हुए चेक का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की गई है। 10 लाख की लिमिट थी, फिर भी 20 लाख कैसे निकाले? हुसैन ने आरोप लगाया कि जिस चेक से केवल 10 लाख रुपए तक की ही ट्रांजैक्शन हो सकती थी, लेकिन बैंक ने नियमों को ताक पर रखकर 20 लाख रुपए निकाल लिए। उसने सहायक मैनेजर पर भी सवाल उठाए और मांग की कि उसकी भूमिका की गहराई से जांच होनी चाहिए। युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है और पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इंद्री थाना प्रभारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई ​​​​​​​इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अभी तक मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में चेक पर साइन मैच करने की बात सामने आई है। यह रकम गलती से निकाली गई या फिर कोई तकनीकी कारण है, इसकी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ करेगी और पूरे मामले की तह तक जाकर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oXHd98v

BPSC Recruitment: बिहार में सहायक अभियंता के 1024 पदों पर बंपर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

<p style="text-align: justify;">बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (असैनिक, यांत्रिक और विद्युत) के कुल 1024 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे संबंधित विज्ञापन आधिकारिक तौर पर &nbsp;जारी कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती बिहार में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर लेकर आई है. ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 है. आवेदक के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री (बीई/बीटेक) होना आवश्यक है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>बीपीएससी ने जारी किया आधिकारिक विज्ञापन</strong></h3> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि सहायक अभियंता (असैनिक) के कुल पद 984 हैं. वहीं, सहायक अभियंता (यांत्रिक) के कुल पद 36 और सहायक अभियंता (विद्युत) के 04 पदों पर भर्ती होगी. आप यहां विभागवार पदों का विवरण नीचे देख सकते हैं.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>विभागवार पदों का विवरण (सहायक अभियंता, असैनिक)</strong></h3> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>पथ निर्माण विभाग:</strong> 117 पद</li> <li style="text-align: justify;"><strong>भवन निर्माण विभाग:</strong> 55 पद</li> <li style="text-align: justify;"><strong>ग्रामीण कार्य विभाग:</strong> 231 पद</li> <li style="text-align: justify;"><strong>जल संसाधन विभाग:</strong> 351 पद</li> <li style="text-align: justify;"><strong>लघु जल संसाधन विभाग:</strong> 58 पद</li> <li style="text-align: justify;"><strong>नगर विकास एवं आवास विभाग:</strong> 85 पद</li> <li style="text-align: justify;"><strong>योजना एवं विकास विभाग:</strong> 82 पद</li> <li style="text-align: justify;"><strong>पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग:</strong> 5 पद</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;"><strong>सहायक अभियंता (यांत्रिक), विभागवार पदों का विवरण</strong></h3> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>पथ निर्माण विभाग:</strong> 12</li> <li style="text-align: justify;"><strong>भवन निर्माण विभाग:</strong> 03 पद</li> <li style="text-align: justify;"><strong>लघु जल संसाधन विभाग:</strong> 04 पद</li> <li style="text-align: justify;"><strong>नगर विकास एवं आवास विभाग:</strong> 17</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;"><strong>सहायक अभियंता (विद्युत), विभागवार पदों का विवरण</strong></h3> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>नगर विकास एवं आवास विभाग:</strong> 04 पद</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;"><strong>इन नियमों का करना होगा पालन</strong></h3> <p style="text-align: justify;">कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार और सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को 32 प्रतिशत न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.</p> <h3><strong>आवेदन के लिए कितनी देनी होगी फीस?</strong></h3> <ul> <li>सामान्य अभ्यर्थियों को 750 रुपये देने होंगे.</li> <li>केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 200 रुपये फीस रखी गई है.</li> <li>बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित/अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए भी 200 रुपये फीस है.</li> <li>दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए 200 रुपये फीस निर्धारित की गई है.</li> <li>अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये फीस रखी गई है.</li> </ul> <h3><strong>भर्ती के लिए ऐसे करना होगा आवेदन</strong></h3> <ul> <li>उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा.</li> <li>होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा.</li> <li>अब लॉग इन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा.</li> <li>एप्लिकेशन फॉर्म चेक करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा.</li> <li>इसके बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/e24Mo3V ने निकालीं 40 पदों पर भर्तियां, इस डेट तक ही कर सकते हैं अप्लाई</a></strong></p>

from SBI में PO को कितनी मिलती है सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी? https://ift.tt/x389sMH

अंबाला में हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने वाले काबू:दिल्ली के बिल्डर के मर्डर से भी जुड़े हैं तार, यमुनानगर के रहने वाले

हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में हुई हत्या के मामले में अंबाला पुलिस ने बदमशों को हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लगातार इन आरोपियों को ट्रेस करने के लिए तीन राज्यों के 10 से अधिक शहरों में दबिश दी थी। तब जाकर वह काबू हो पाए हैं। अंबाला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि अंबाला के नारायणगढ़ में रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हत्या में जो हथियार प्रयोग किए गए थे, उनको उपलब्ध कराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान शुभम निवासी गांव मारवा कलां थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर, शौकीन निवासी गांव रसूलपुर थाना सढौरा जिला यमुनानगर, मनजीत निवासी गांव मानकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर व गर्व निवासी गांव भिल छप्पर थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर के रूप में हुई है। लखनऊ एयरपोर्ट से पकड़ा पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत के अनुसार पुलिस इनके पीछे पिछले एक माह से पड़ी है। लगातार इनको ट्रेस किया जा रहा था। इन सभी को काबू करने के लिए तीन राज्यों के 10 से अधिक जिलों में दबिश दी थी। जिसके बाद उनको लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह देश छोड़ कर दुबई जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से इन चारों आरोपियों को पकड़ लिया। दिल्ली के हत्याकांड से भी जुड़े हैं तार पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि इन चारों आरोपियों के तार दिल्ली के एक प्रोपर्टी बिल्डर की हत्या से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की तलाश दिल्ली पुलिस की कई टीमें कर रहीं हैं। इसके साथ ही इनहोंने हरबिलास रज्जो माजरा हत्या मामले में भी आरोपी शुभम ने आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PsCqZFA

Monday, April 28, 2025

सोनीपत में फैक्ट्री में लगी आग से मची अफरा-तफरी:देर रात तक लगी रही; फैक्ट्री में प्लाईवुड का होता था काम, शॉर्ट सर्किट होने से जलकर खाक

सोनीपत के गन्नौर के रामनगर में स्थित इंडस्ट्री एरिया में प्लाईवुड की फैक्ट्री में अचानक भयंकर आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग ने भयानक रूप धारण किया और इसके बाद पूरी फैक्ट्री में चारों तरफ आग फैल गई। फैक्ट्री मालिक ने फायर ब्रिगेड पर आरोप लगाए हैं कि समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंची। संबंधित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फैक्ट्री के सीईओ रवि गोयल ने बताया कि गन्नौर क्षेत्र के धतुरी रोड पर स्थित डिजायर वुड प्रोडक्ट इंडिया नामक प्लाईवुड के नाम से उनकी फैक्ट्री है और पिछले सात सालों से फैक्ट्री चला रहे हैं। शाम को अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के एक कोने से शुरू हुई यह आग देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि रविवार होने के कारण फैक्ट्री में उत्पादन कार्य बंद था। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद कुछ मजदूरों ने फैक्ट्री के अंदर घुसकर अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता के आगे उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। आग तेजी से फैलती गई और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड समय पर न आने के आरोप आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। रवि गोयल ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड को कई बार फोन करने के बाद काफी देर से गाड़ियां पहुंचीं और उनमें भी पानी की कमी थी। उनके अनुसार, पहली गाड़ी में पानी भरने में करीब 30 मिनट का समय लगा, जिसके बाद अन्य गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। आग की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत, कुंडली, पानीपत, गन्नौर और राई सहित आसपास के क्षेत्रों से लगभग 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया, जो रात 12 बजे तक आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी रहीं। घटनास्थल पर संबंधित थाना पुलिस भी पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। फैक्ट्री मालिक रवि गोयल ने इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान जताया है। उन्होंने फायर ब्रिगेड की प्रतिक्रिया पर निराशा व्यक्त करते हुए समय पर मदद न पहुंचने का आरोप लगाया है। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MxSW49z

शरारती तत्वों ने मोरनी के जंगल में लगाई आग:दमकल विभाग ने पाया काबू; पुलिस ने आरोपी दबोचे

हरियाणा के पंचकूला के मोरनी के शांत और घने जंगलों से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कुछ अराजक तत्वों ने प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इन जंगलों में जानबूझकर आग लगा दी, जिससे जंगलों की शांति लपटों में झुलस गई। तेज धुएं और भयंकर आग के बीच नन्हे जीवों का त्राहिमाम देखते ही बनता था। मोरों की दर्द भरी चीखें हवाओं में गूंजती रहीं, मानो जंगल खुद अपनी पीड़ा बयां कर रहा हो। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। पकड़े गए युवक पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग और दमकल विभाग की टीमों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी अनमोल हरियाली और कई निर्दोष जीवों का नुकसान हो चुका था। आग से जंगल के पारिस्थितिक तंत्र को गहरी क्षति पहुंची है। गौरतलब है कि मोरनी एक लोकप्रिय पहाड़ी पर्यटन स्थल है, जहां हर रोज बड़ी संख्या में सैलानी घूमने आते हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्व कभी-कभी कानून के दायरे से बाहर जाकर ऐसे कृत्य कर बैठते हैं, जो न केवल प्राकृतिक धरोहर को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि स्थानीय वन्य जीवन के लिए भी बड़ा खतरा बनते हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर बनाए रखने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CrXiS9c

करनाल में परिवार पर जानलेवा हमला:सिर पर लोहे के सरिए से किए वॉर व तोड़ी सोने की चैन, छत पर से ईंटे फेंक का भी आरोप

हरियाणा में करनाल के मुनक थाना क्षेत्र के पाढा गांव में घर में काम कर रहे एक परिवार पर अचानक हमला हो गया। आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने मिलकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने सिर पर लोहे की सरिए से वार किया और गहने छीन लिए। छत पर मौजूद अन्य परिजनों ने ईंटों से हमला किया जिससे घर की स्लैब तक टूट गई। पुलिस ने घायल बाप-बेटे की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिर पर सरिए से वार, चैन छीनी पाढा निवासी शिकायतकर्ता कमल बेदी ने पुलिस को बताया है कि कल शाम वह अपने घर में पिता के साथ काम कर रहे थे। तभी जसमेर, विक्रम और सुक्रम ने अचानक हमला कर दिया। सुक्रम ने उसके सिर पर लोहे की सरिए से वार किया, वहीं विक्रम ने उसके पिता पर गंडासी से हमला कर दिया। जसमेर लाठी के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान सुक्रम ने झड़प के बीच कमल बेदी की 4 तोले सोने की चैन भी तोड़ ली। छत से ईंटें फेंकी, सिल्ली टूटी कमल का आरोप है कि हमले के दौरान हमलावरों के परिवार के सदस्य छत पर चढ़ गए और वहां से ईंटें बरसाईं। ईंटों की बरसात से उनकी छत की सिल्ली भी टूट गई। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। किसी तरह परिवार ने खुद को बचाया और बाद में पुलिस को शिकायत दी। मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोटें, कई टांके लगे कमल बेदी और उनके पिता नरेश चंद का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया और बाद में शिकायत पुलिस को की। मुनक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी राजीव ने बताया कि कमल ने गांव के तीन लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8InV7sk

Sunday, April 27, 2025

पंचकूला में सड़क हादसे में युवक की मौत:ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर; गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

हरियाणा के पंचकूला में नाडा साहिब के नजदीक पुल एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो माजरी चौक का निवासी था और मनीमाजरा की मोटर मार्केट में काम करता था। हादसे के बाद विकास के चाचा पुष्पेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और रोष व्यक्त करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने ट्रैफिक को काफी देर तक बाधित रखा और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CcxwJz1

दादरी की बॉक्सर एशियन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में:गोल्ड मेडल के लिए कल कजाकिस्तान की खिलाड़ी से भिड़ेंगी, 80 किलो भारवर्ग में लेंगी हिस्सा

चरखी दादरी की अंशिका ने अंडर-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने शुरुआती मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वे रविवार को कजाकिस्तान की बॉक्सर के समक्ष चुनौती पेश कर मेडल पक्का करने के इरादे से उतरेंगी। बता दें कि दादरी की अंशिका अम्मान (जॉर्डन) में चल रही अंडर-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मुक्केबाज अंशिका ने 80 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले मुकाबले में फिलिपींस की अल्बोलिया फरहान को आरएससी के तहत पहले ही राउंड में पराजित कर भारत के लिए जीत हासिल की थी। कल कजाकिस्तान की खिलाड़ी से मुकाबला अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 27 अप्रैल रविवार को कजाकिस्तान की कोंग्यरात एलनूरा से होगा। 1 मई तक चलने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंशिका दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने रोहतक स्थित SAI एनसीओई में चयन प्रतियोगिता में भी पहले राउंड में ही आरएससी जीत दर्ज कर भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। साल 2024 में भी अंशिका ने इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था। लोगों ने दी बधाई एशियन चैंपियनशिप में जीत पर खेल प्रेमियों ने अंशिका को शुभकामनाएं दीं और आगामी मुकाबले के लिए सफलता की कामना की। मुख्य कोच कप्तान सिंह ने कहा कि अंशिका की सफलता से युवा खिलाडि़यों को प्रेरणा लेनी चाहिए और भारतीय बॉक्सिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। देश को अंशिका पर गर्व है। वह उनकी स्वर्णिम सफलता की कामना करते हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HYk8CpK

करनाल के घरौंडा में नई अदालत स्थापित:एसीजे गौरंग शर्मा को मिली जिम्मेदारी, गुरुग्राम के में थे सिविल जज

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर करनाल के घरौंडा में एक नई अदालत की स्थापना की गई है। न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाए गए इस कदम के तहत श्री गौरंग शर्मा को अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के रूप में तैनात किया गया है। अब घरौंडा के लोगों को छोटे-छोटे मामलों के लिए करनाल नहीं जाना पड़ेगा। घरौंडा को सब डिवीजन का दर्जा मिलने के बाद से कोर्ट की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। नई अदालत की शुरुआत से क्षेत्र के लोगों को त्वरित और सुलभ न्याय मिल सकेगा। नवनिर्मित अदालत में गौरंग शर्मा को मिली नई भूमिका हाल ही में बनी इस अदालत में गौरंग शर्मा को न केवल तैनात किया गया है, बल्कि उन्हें अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के पद पर पदोन्नत भी किया गया है। इससे पहले वे गुरुग्राम में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।अब घरौंडा में उन्हें न्यायिक कार्यों को सुचारू ढंग से संचालित करने की नई जिम्मेदारी दी गई है। हाईकोर्ट ने 26 अप्रैल को चंडीगढ़ से उनका तबादला आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए थे कि वे तुरंत घरौंडा में कार्यभार ग्रहण करें। हाईकोर्ट ने दिए थे तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश ​​​​​​​पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने तबादला आदेश में साफ निर्देश दिए थे कि न्यायिक कार्यों में कोई बाधा न आए, इसलिए गौरंग शर्मा को बिना देरी किए नई जगह पर कार्यभार संभाले। इसके साथ ही कोर्ट के कामकाज में निरंतरता बनी रहे, इस पर भी खास जोर दिया गया था। घरौंडा के लोगों को त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद ​​​​​​​गौरंग शर्मा के अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए उनके तबादले को न्यायिक गलियारों में सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में घरौंडा की नई अदालत में न सिर्फ न्यायिक कार्यों की गति बढ़ेगी बल्कि गुणवत्ता भी बेहतर होगी। स्थानीय लोगों के लिए यह बड़ा राहत भरा कदम है। पहले जहां छोटे-मोटे केसों के लिए करनाल की अदालतों के चक्कर काटने पड़ते थे, अब घरौंडा में ही सिविल और जेएमआईसी से जुड़े मामलों का निपटारा हो सकेगा। लंबे समय से चल रही थी कोर्ट स्थापना की मांग ​​​​​​​घरौंडा को जब से सब डिविजन का दर्जा मिला था, तभी से यहां कोर्ट स्थापित किए जाने की मांग उठ रही थी। लोगों का कहना था कि छोटी-छोटी सुनवाइयों के लिए उन्हें करनाल जाकर समय और पैसे दोनों खर्च करने पड़ते हैं। अब नई अदालत के शुरू होने से न केवल उनका समय बचेगा, बल्कि न्याय भी स्थानीय स्तर पर जल्दी मिल पाएगा। घरौंडा के लोगों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि और सपना पूरा होने जैसा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8vGrbDu

Saturday, April 26, 2025

कनीना में उप-प्रधान पद के चुनाव आज:अपरिहार्य कारणों से स्थगित हुए थे, 3 बजे मतदान होगा, मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषित

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला की कनीना नगर पालिका में उप-प्रधान पद के चुनाव आज होंगे। पहले 18 अप्रैल को ये चुनाव निर्धारित किए गए थे। लेकिन अपरिहार्य कारणों से नहीं करवाए जा सके। चुनाव स्थगित होने के बाद अब दुबारा से चुनाव हो रहे है। जानकारी देते हुए एसडीएम कनीना डा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका कनीना के नवनियुक्त प्रतिनिधियों को 25 मार्च को पंचकूला में शपथ दिलाई गई थी लेकिन किसी प्रतिनिधि ने इस दौरान शपथ न ली हो तो उनको आज (26 अप्रैल) को नगर पालिका कार्यालय कनीना में शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव में भाग लेने के लिए उम्मीदवार एक प्रस्ताव तथा एक समर्थक सहित अपना नामांकन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 1 बजे नगर पालिका कनीना में उप प्रधान पद के चुनाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा। मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषित नगरपालिका कनीना के उप-प्रधान पद के चुनाव के लिए आज दोपहर 2 से ढाई बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। तथा 2:30 बजे बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद दोपहर 2:40 बजे नाम वापसी होगी। इसके बाद 3 बजे यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। अब देखना होगा कि उप-प्रधान का सेहरा किस के सर सजता है। पहले 18 अप्रैल को चुनाव होने थे 18 अप्रैल को ये चुनाव निर्धारित किए गए थे लेकिन अपरिहार्य कारणों से नहीं करवाए जा सके। चुनाव स्थगित होने के बाद अब दुबारा से चुनाव हो रही है। ये है पार्षद वार्ड नंबर एक से पार्षद मंजू देवी, वार्ड नंबर दौ से दीपक चौधरी, तीन नंबर वार्ड से उषा देवी, चार नंबर वार्ड से रेखा देवी, पांच नंबर वार्ड से राजकुमार, छह नंबर वार्ड से राकेश कुमार, सात नंबर वार्ड से राजेश देवी, आठ नंबर वार्ड से पूजा देवी, नो नंबर वार्ड से नितेश गुप्ता, 10 नंबर वार्ड से योगेश कुमार, 11 नंबर वार्ड से होशियार सिंह, 12 नंबर वार्ड से सुमन देवी, 13 नंबर वार्ड से सूबे सिंह व 14 नंबर वार्ड से राजेंद्र सिंह आदि।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/quGxLt1

नूंह में गरीबों के हक पर डाका:सरकारी राशन को बेचने जा रहा डिपो धारक का रिश्तेदार अरेस्ट,32 क्विंटल बाजरा बरामद

हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र में गरीबों के हक का राशन मंडी में बिकने से पहले ही पुलिस के हाथ लग गया। करीब 32 क्विंटल बाजरे को एक डिपो होल्डर का रिश्तेदार बेचने के लिए अनाज मंडी लेकर जा रहा था। पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नासिर हुसैन द्वारा डिपो होल्डर का स्टॉक जांचने के बाद पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस द्वारा एक आरोपी को हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है। वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया ट्रेक्टर जानकारी के मुताबिक पुलिस की एक टीम पिनगवां क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया तो नियमित जांच के लिए पुलिस ने इसे रूकने का इशारा किया। जैसे ही ट्रैक्टर की रफ़्तार कर हुई, इस पर किसान के रूप में सवार व्यक्ति उतरकर भाग निकला। जबकि ड्राइवर को पुलिस ने दबोच लिया। जांच में पता चला कि ट्रैक्टर ट्राॅली में 62 बैग में बाजरा भरा हुआ है और यह बाजरा सरकारी राशन का है, जो गरीबों को बांटना था। पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने बाजरा सरकारी आपूर्ति का हिस्सा होने की पुष्टि की तो पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राॅली को जब्त कर इसे पुलिस स्टेशन में खड़ा करवा लिया। ट्रैक्टर ड्राइवर अपने रिश्तेदार डिपो होल्डर का बाजरा लेकर जा रहा था मंडी ट्रैक्टर ड्राइवर रतन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह बाजरे की यह खेप अपने रिश्तेदार राशन डिपो होल्डर बलबीर से लेकर आया था। इसे पुन्हाना स्थित मंडी में बेचा जाना था। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि जो व्यक्ति ट्रैक्टर से उतरकर भाग निकला,उसे फर्जी किसान बनाकर लाया गया था,ताकि किसी को संदेह ना हो। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने डिपो होल्डर का स्टॉक जांचा तो बाजरा कम होने की पुष्टि हुई। इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने गरीबों का राशन बेचे जाने का प्रयास करने की शिकायत पिनगवां थाना पुलिस में दी जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है। बाजरे के 62 बैग से भरा ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में है। जिनमे करीब 32 क्विंटल बाजरा भरा हुआ है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wXRbQC2

रोहतक के सांपला में विहिप के नेतृत्व में प्रदर्शन:कश्मीर में पर्यटकों पर हमले का विरोध, पाकिस्तान का पुतला फूंका

रोहतक जिले के सांपला में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों और नागरिकों ने कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए हमले का विरोध किया। मेन बाजार चौक पर आयोजित प्रदर्शन में लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने की मांग की। उन्होंने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की भी मांग रखी। साथ ही पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी देश घोषित करने की मांग की। आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता कार्यक्रम में महामंडलेश्वर बाबा विद्या स्वरूप महाराज, बाबा कमल दास, विहिप प्रखंड मंत्री मनीष खत्री और जिला धर्म प्रचार प्रमुख आशीष अग्रवाल समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज की पीड़ा को आवाज देना और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाना था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0lH1tCZ

करनाल में शहीद लेफ्टिनेंट के घर पहुंचे पंजाबी सिंगर:मनकीरत औलख ने परिवार से की मुलाकात, बोले- ऐसा लग रहा जैसे अपना बच्चा चला गया

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख शनिवार देर रात को करनाल के सेक्टर-7 स्थित पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोकग्रस्त परिवार को ढांढस बंधाया और शहीद को श्रद्धांजलि दी। औलख ने शहीद के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और दुख साझा किया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे देश की क्षति है। ऐसा लग रहा है जैसे विनय हमारे ही परिवार का बच्चा था। अभी हाल ही में हुई थी शादी, पिता के इकलौते बेटे थे इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मनकीरत औलख ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अपने पिता के इकलौते बेटे थे और हाल ही में उनकी शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक से आया यह दुःख पूरे परिवार को तोड़ गया।शहीद के परिजनों ने मनकीरत औलख से बातचीत में कहा कि हमें क्या पता था कि अब वह कभी वापिस लौटेगा ही नहीं। जिस बेटे को बड़े अरमानों से पाला, उसकी शहादत का दुख ऐसा है जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। हमले को बताया देश के लिए दर्दनाक क्षण औलख ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। हिंर भारतीय को विनय की शहादत का गहरा दुख है। हम सबको इस दर्द से उबरने में वक्त लगेगा। हम रब से यही प्रार्थना करते हैं कि वह परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे। उन्होंने सरकार से भी अपील की कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए और जल्द से जल्द कोई एक्शन ले, क्योंकि इस घटना से सिर्फ करनाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में गुस्सा है और रोष स्वरूप जगह जगह पर पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WzacdnZ

Friday, April 25, 2025

महेंद्रगढ़ में देर शाम सड़कों पर उत्तर प्रदर्शन किया:पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध स्वरूप, सरकार से मांग जल्द और उचित कार्रवाई हो

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में देर शाम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया। वे सरकार से मांग करते हैं कि जितनी जल्दी हो सके कोई बड़ी और उचित कार्रवाई हो। पाकिस्तान और आतंकवाद वाद पर हो। यह प्रदर्शन शहर के देवीलाल पार्क से शुरू हो होकर भगवान परशुराम चौक, सब्जी मंडी रोड, बालाजी चौक, बस स्टैंड रोड होते हुए राव तुलाराम चौक पर प्रदर्शन का समापन हुआ। इस दौरान जिहादी,आतंकवादी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर कैलाश पाली राम जीवन मित्तल व अन्य लोगों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर समस्त सनातनी समाज के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिहादी आतंकवादी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सरकार से मांग करते हैं कि यथाशीघ्र ऐसे उग्रवादियों को चाहे वह पाताल में छुपे हो उनको तलाश कर उनको गोलियां मारी जाए। ना कोई कफ़न हो और ना कोई दफन हो ऐसे लोगों को कफ़न भी नसीब नहीं मिलना चाहिए। इसको लेकर पूरे देश में आक्रोश है बता दे पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। उसी के तहत समस्त सनातनी के बैनर तले एकत्रित हुए। इसके बाद वहां लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही जिहादी आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । सरकार से मांग करते हैं कि जिहाद आतंकवाद पर कार्रवाई हो उन्होंने बताया कि पहल गांव में आतंकियों ने निर्दोष 27 लोगों की हत्या की है। इसको लेकर हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा की जिहादी आतंकवाद के वजह से इस प्रकार की वारदात हो रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की जिहादी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करें देश की जनता सरकार के साथ खड़ी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XPu8Tm1

फरीदाबाद में रिश्तेदार ने किया नाबालिग से रेप:पुलिस ने मथुरा से पकड़ा, काम से बाहर जाते समय की वारदात

फरीदाबाद जिले के थाना सारन पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जीतू मथुरा के पैगांव का रहने वाला है। वह पीड़िता के परिवार का रिश्तेदार है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम ने पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। परिवार का मटके बनाने का काम पुलिस के अनुसार नंगला एन्क्लेव पार्ट-2 की एक महिला ने कल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि एक युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया है। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पूछताछ में पता चला कि पीड़िता के परिवार का मटके बनाने का काम है। जब काम ज्यादा होता था, तो वे आरोपी को मदद के लिए बुलाते थे। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल आरोपी इसी दौरान जब परिवार के सदस्य काम से बाहर जाते थे, नाबालिग के साथ रेप करता था। पुलिस ने आरोपी को मथुरा के पैगांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gEP9DmG

करनाल में पशु तस्करों ने कैंटर में भरे 19 पशु:नाका तोड़कर भागे की कोशिश, पुलिस ने पीछा कर तीनों को दबोचा

हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा थाना क्षेत्र में शेरगढ़ टापू बॉर्डर पर बुधवार की रात एक कैंटर ने पुलिस नाका तोड़ दिया। कैंटर में 19 पशुओं को मुंह बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। चालक ने पुलिस की ओर कट मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने बाइक से पीछा कर कैंटर को पकड़ा। तिरपाल हटाकर देखा गया तो पशुओं के साथ बेरहमी से मारपीट हो रही थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने नाका तोड़ने और पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज किया है। नाका तोड़कर भागा कैंटर, पुलिस ने बाइक से किया पीछा थाना कुंजपुरा के एएसआई नरसिंह, एसपीओ सोमपाल और अमित शेरगढ़ टापू नाके पर तैनात थे। रात करीब नौ बजे यूपी की ओर से एक सफेद कैंटर आता दिखाई दिया। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का इशारा किया, चालक ने कैंटर का कट सीधा पुलिस वालों की ओर मारा और नाका तोड़ दिया। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे और तुरंत कैंटर का पीछा किया। थोड़ी दूर जाकर पुलिस ने कैंटर को रोका और अंदर की जांच शुरू की। कैंटर में बंधे मिले 19 पशु, रस्सियों से मुंह बंद और डंडों से पिटा ​​​​​​​ईकैंटर पर तिरपाल लगा हुआ था, जिसे हटाकर जब पुलिस ने देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर चार झोटे, दो भैंस और 13 झोटियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। सभी पशुओं के मुंह रस्सियों से कसकर बांधे गए थे। यही नहीं, कैंटर के पीछे एक युवक डंडे से इन पशुओं की बेरहमी से पिटाई कर रहा था। पकड़े गए तीनों आरोपी सहारनपुर के निवासी, जेल भेजे गए ​​​​​​​पुलिस ने कैंटर चालक की पहचान दिलशाद निवासी गंगोह, जिला सहारनपुर के रूप में की। कंडक्टर सीट पर बैठा युवक इस्तकार भी गंगोह का ही रहने वाला निकला। तीसरा आरोपी, जो पशुओं को डंडे से मार रहा था, उसने अपना नाम उस्मान निवासी गंगोह बताया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने मौके से काबू कर लिया। कैंटर यूपी नंबर का ​​​​​​​पुलिस जांच में पता चला कि कैंटर यूपी नंबर का है। आरोपियों के खिलाफ नाका तोड़ने, पुलिस पर हमला करने और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। वीरवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बॉर्डर पार करने की थी तैयारी, मौके से पकड़ा ​​​​​​​थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कैंटर में पशुओं को भरकर बॉर्डर पार करने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/a2fIs6Q

Thursday, April 24, 2025

महेंद्रगढ़ में पहुंची नशा मुक्ति यात्रा:अनोखा अंदाज में, बैल की जगह स्वयं खींच रहा है बुग्गी, पूरा हरियाणा में जगा रहा अलख

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बुग्गी पैदल यात्रा नशा मुक्ति अभियान के तहत पहुंची। वह स्वयं बैल की जगह बुग्गी खींच रहा है। उनका मिशन हैं कि हरियाणा से नशा मुक्त हो। वह सभी जिलों में अलख जगा रहा है। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। गांव ऐंचरा कलां जिला जींद निवासी रविंद्र तोमर ने बताया कि वह 5 फरवरी से नशे के खिलाफ बुग्गी पैदल यात्रा निकाल रहा है। वह हरियाणा के 18 जिलों में यात्रा कर चुका है अब वह 19 वां जिला महेंद्रगढ़ में पहुंचा है। उसने बताया कि वह प्रत्येक जिला में चार दिन रूकता है। वहां पर बड़े-बड़े गांवों व कस्बों में जाता है और युवाओं को नशे के खिलाफ जानकारी देता है। नशे से होने वाली कुरीतियों के बारे में भी उनसे बात करता है। गांवों में उनको अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। युवा और बच्चे प्रभावित होते जा रहे हैं नशा खत्म करवाना है दूध दही का खाना है। उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रति व पैदल यात्रा निकाल रहे हैं तो युवा उसकी बात को मानेंगे और नशे से दूर रहेंगे। हरियाणा से नशा खत्म हो उसने कहा कि सरकार व प्रशासन का उसको सहयोग मिल रहा है। सरकार नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाल रही है और वह पैदल बुग्गी यात्रा निकाल कर युवाओं को नशा से दूर रहने की बात कर रहे हैं। दोनों का मिशन एक ही है की हरियाणा से नशा खत्म हो। उन्होंने बताया कि रोहतक जिला में अंतिम यात्रा होगी उसके बाद 22 के 22 जिलों में उसने यात्रा निकाली हैं। वह अपने गांव में इस यात्रा का समापन करेंगे। 15 दिन आराम करने के बाद वह पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा निकालेंगे। उसकी इच्छा हुई पूरी वह पहले गांव में कुश्ती करता था अब वह खेती का काम करता है। उसकी बचपन से ही इच्छा थी कि वह हरियाणा के सभी जिलों में घूमें। यह नहीं सोचा था कि इस प्रकार उसका घूमना होगा। परिवार में माता-पिता दो भाई व उनके बच्चे हैं। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गांव अगिहार का रविंद्र व सुरजन वास का हिमांशु ने उनका महेंद्रगढ़ में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि रविंद्र अच्छा कार्य कर रहा है हम सब इस मुहिम में उसके साथ है। अपने गांवों में युवा साथियों को नशे से दूर रहने के संदेश देंगे और स्वयं भी इस नशे से दूर रहेंगे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9exOpQA

रेवाड़ी में पुलिस ने दबोचा मोबाइल चोर:शराब ठेके पर सोए सेल्समैन का चुराया था; फोन बरामद, कोर्ट ने जेल भेजा

रेवाड़ी स्थित नाहड चौकी पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला गुलाबी बाग निवासी राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। जांचकर्ता ने जिला पलवल के लिखी निवासी डालचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह नाहड़-सुरहेली रोड स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन के रूप में काम करता है। 20 व 21 अप्रैल की रात वह ठेके के गेट के अंदर पर्दा लगाकर सो रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने थाना कोसली में चोरी का मामला दर्ज किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cO2kEpL

Wednesday, April 23, 2025

आईटीबीपी करेगी फायरिंग व तोपखाने का अभ्यास:डीसी ने सुरक्षा को लेकर की अपील; आस पास के लोगों को अभ्यास क्षेत्र से दूर रहने को कहा

हरियाणा के पंचकूला जिला के रायपुररानी क्षेत्र में गांव गनौली व मंडलाय स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) द्वारा फायरिंग और तोपखाने का अभ्यास किया जाना है। इसको लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने आसपास के ग्रामीणों से अपील की है कि वे निर्धारित अभ्यास तिथियों के दौरान इन क्षेत्रों की ओर न जाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह अभ्यास सप्ताह के चार दिन सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शुक्रवार को किया जाएगा। इस अभ्यास का शेड्यूल अप्रैल से सितंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है। अभ्यास की तिथियां: अप्रैल 202524 और 25 अप्रैल, 28 और 29 अप्रैल मई 20251 और 2 मई, 5 और 6 मई, 8 और 9 मई, 12 और 13 मई,15 और 16 मई, 19 और 20 मई, 22 और 23 मई,26 और 27 मई, 29 और 30 मई जून 20252 और 3 जून, 5 और 6 जून, 9 और 10 जून,12 और 13 जून, 16 और 17 जून, 19 और 20 जून,23 और 24 जून, 27 जून, 30 जून जुलाई 20251 जुलाई, 3 और 4 जुलाई, 7 और 8 जुलाई,10 और 11 जुलाई, 14 और 15 जुलाई, 17 और 18 जुलाई,21 और 22 जुलाई, 24 और 25 जुलाई, 28 और 29 जुलाई,31 जुलाई अगस्त 20251 अगस्त, 4 और 5 अगस्त, 7 और 8 अगस्त,11 और 12 अगस्त, 14 अगस्त, 18 और 19 अगस्त,21 और 22 अगस्त, 25 और 26 अगस्त, 28 और 29 अगस्त सितंबर 20251 और 2 सितंबर, 4 और 5 सितंबर, 8 और 9 सितंबर,11 और 12 सितंबर, 15 और 16 सितंबर, 18 और 19 सितंबर,22 और 23 सितंबर, 25 और 26 सितंबर, 29 और 30 सितंबर उपायुक्त ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य सुरक्षा बलों की तैयारियों को बेहतर करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अभ्यास तिथियों के दौरान रेंज के आसपास के क्षेत्रों में न जाएं और प्रशासन का सहयोग करें।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A6tiBLU

करनाल का नेवी लेफ्टिनेंट आतंकी हमले में शहीद:16 अप्रैल को हुई थी शादी, दो दिन पहले पत्नी के साथ गया था हनीमून पर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। विनय की एक सप्ताह पहले यानी 16 अप्रैल को ही शादी हुई थी और वह रविवार सुबह अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में घूमने के लिए गया था। मृतक की पत्नी सुरक्षित है। पहलगाम में आतंकियों ने नाम और हिंदू धर्म पूछकर 26 लोगों को मारा है, जिनमें से महिलाओं को छोड़ दिया गया। हालांकि महिलाओं ने यह भी कहा कि हमारे पति को मार दिया है तो हमें भी मार दो, लेकिन आतंकियों ने उन्हें यह कहते हुए छोड़ दिया कि बता देना मोदी को हमनें क्या किया है? हत्या की वारदात के बाद से ही लेफ्टिनेंट विनय के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 16 अप्रैल को हुई थी शादी 26 वर्षीय विनय नरवाल मूलरूप से करनाल के भुसली गांव का रहने वाला है और नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर था, उसकी पोस्टिंग केरल के कोच्चि में चल रही थी। विनय बी.टेक करने के बाद तीन साल पहले नेवी में भर्ती हुआ था।16 अप्रैल को उसकी शादी गुरूग्राम की हिमांशी के साथ हुई थी। हिमांशी पीएचडी कर रही है और बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन देती है। दो महीने पहले ही दोनों के घर वालों ने विनय और हिमांशी का रिश्ता फिक्स किया था। शादी के 10 दिन पहले ही वह छुट्‌टी लेकर अपने घर आया था। परिजनों ने बताया कि दोनों ने ही शादी से पहले ही मन बना लिया था कि वे शादी के बाद हनीमून के लिए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने के लिए जाएगें। 19 को हुई थी रिसेप्शन, 21 को हनीमून पर गए विनय का परिवार करनाल के सेक्टर-7 में रहता है। मृतक के परिजन अमित ने बताया कि शादी के तीन दिन बाद 19 अप्रैल को करनाल में दोनों की शादी की रिसेप्शन की गई थी और 21 अप्रैल को दोनों हनीमून के लिए निकल गए थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में वे अपने होटल में थे और खाना खाने के बाद नीचे डेस्टिनेशन प्वाइंट पर घूमने के लिए आए थे और उसी दौरान वहां पर आतंकी हमला हो गया। दादा पुलिस से रिटायर्ड और पिता जीएसटी में सुपरिटेंडेंट मृतक विनय नरवाल के दादा हवा सिंह पुलिस महकमें में रह चुके है और वर्ष 2004 में अंबाला पुलिस से रिटायर्ड हो गए थे। वहीं विनय के पिता राजेश कुमार नरवाल जीएसटी सैंट्रल में सुपरिटेंडेंट है और अभी पानीपत में पोस्टेड है। वहीं विनय की एक छोटी बहन सृष्टि है, जो दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। अमित ने बताया कि विनय घर का इकलौता चिराग था। उसके पिता भी घर में इकलौते बेटे है। शादी के बाद अब चल रही थी जन्मदिन की तैयारियां परिजनों ने बताया आने वाले 1 मई को विनय का जन्मदिन था। परिवार को बेटे व बहू के हनीमून के जाने के बाद विनय के जन्मदिन की तैयारियों में जुट गया था। ताकि जब हनीमून से विनय घर आए तो उसके लिए भी एक बड़ी पर्टी घर में रखी जाए। लेकिन होनी को कुछ और और ही मंजूर था। रात को परिवार हुआ शव लेने के लिए जम्मू कश्मीर रवाना मंगलवार रात को जब परिवार को विनय की मौत की सूचना मिली तो परिवार रात को ही उसके शव को लेने के लिए जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गया। विनय की मौत की सूचना के बाद परिवार पर दुखों क पहाड़ टूट गया है। विनय परिवार को इकलौता बेटा था। विनय की मां व बहन मौत की सूचना के बाद बेसुध है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AxcvoTI

Tuesday, April 22, 2025

महेंद्रगढ़ में 11 हट्टा बाजार रोड का निर्माण कार्य शुरू:2 किलोमीटर लंबा 2.70 करोड़ से बनाया जाएगा, विधायक ने शुभारंभ किया

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 11 हट्टा बाजार रोड का निर्माण कार्य शुरू। विधायक ने नारियल फोड़ शुभारंभ किया। लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत आएगी। 6 महीने में बनकर तैयार होगा। पिछले 10 साल से जर्जर हालत में था। तो इस मौके पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, एसडीएम अनिल कुमार यादव, नगर पालिका पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। पिछले तीन वर्षों से इस रोड को बनाए जाने की कवायत लगातार चल रही थी। बता दे की महेंद्रगढ़ शहर के पुराने नरनौल रोड पर कॉलेज मोड़ से मसानी चौक तक लगभग 2 किलोमीटर का यह रोड पिछले 10 वर्षों से टूटा हुआ था। यह रोड दक्षिण में नारनौल और उत्तर में रेवाड़ी रोड से मिलान करता है। लोग इसी रास्ते से नारनौल और रेवाड़ी आते-जाते हैं। यह रोड बाजार के मध्य में से होकर गुजरता है जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन चालक गुजरते हैं। इस वजह से इस रोड को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है। टूटा रोड होने की वजह से शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वाहन चालक बार-बार गिरकर चोटिल हो रहे थे। पिछले 3 साल से इस रोड के बनाने की कार्रवाई चल रही थी। इसके लिए नगर पालिका प्रधान और पार्षदों ने धरना भी दिया था। बाद में भी कई तकनीकी कारणों और आचार संहिता के चलते यह रोड नहीं बन पाया था। आखिर कार अब इसका काम शुरू हो गया है। लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से यह सीमेंट का रोड बनाया जाएगा और यह लगभग 30 से 32 फुट चौड़ा होगा। रोड के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा बनाए गए अतिक्रमण करके चबूतरे तोड़े जाएंगे। साथ ही बिजली के पोल भी शिफ्ट किए जाएंगे। लगभग तीन माह में यह रोड बनकर तैयार हो जाएगा। इस रोड के बन जाने के बाद शहर वासियों को राहत मिलेगी। यह शहर का एक सुंदर रोड बनाया जाएगा महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने बताया कि काफी लंबे समय से यह रोड टूटा हुआ था। लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। आज इस रोड पर काम शुरू कर दिया गया है। यह शहर का एक सुंदर रोड बनाया जाएगा। रोड पर लगभग 11 से 12 पोल है जिनको शिफ्ट किया जाना है एसडीएम अनिल कुमार यादव ने बताया की रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण करके बनाए गए चबूतरे तोड़े जाएंगे। नगर पालिका ने रोड के दोनों तरफ निशान देही करवा दी है। रोड पर लगभग 11 से 12 पोल है जिनको शिफ्ट किया जाना है। यह काम शुरू होते ही बिजली निगम पोल शिफ्टिंग का काम शुरू कर देगा। प्रधान ने कहा हमारा प्रयास की 3 महीने में रोड बनवाया जाए नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने बताया कि कॉलेज मोड़ से मसानी चौक तक लगभग 2 किलोमीटर का यह रोड 2 करोड़ 70 लाख रुपए से सीमेंट का बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई लगभग 30 से 32 फीट होगी। ठेकेदार को 6 महीने का समय दिया गया है लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि इसको 3 महीने में बनवाया जाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Y7iZ8sT

दादरी में आग से कई स्थानों पर नुकसान VIDEO:गेहूं व ईख की फसल बर्बाद, मवेशी जिंदा जले

चरखी दादरी जिले में कई स्थानों पर आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। अलग-अलग स्थानों पर लगी आग से जहां गेहूं व ईख की फसल आग की भेंट चढ़ गई वहीं मवेशी भी जिंदा जल गए। फायर ब्रिगेड टीम को सुबह से शाम तक इधर से उधर भागदौड़ भाग करनी पड़ी। इसके बावजूद आग की घटनाओं से काफी नुकसान हुआ है। कई गांवों में लगी आग बता दे कि जिले के गांव रानीला, बिलावल, रामबास, भांडवा आदि गांवों में एक ही दिन आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इन गांवों में आग लगने से गेहूं व ईख की फसल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं एक स्थान पर पशुबाड़े में आग लगने से पशु आग की चपेट में आ गए और जिंदा जल गए। आग की इन घटनाओं से किसानों व पशुपालक को काफी नुकसान उठान पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रभावित लोगों के लिए प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। बिलावल में मवेशी जिंदा जले बिलावल सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बताया कि गांव में फिरनी के समीप पशुपालक जगमाल का पशु बाड़ा था। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। उस दौरान वहां पांच गाय व भैंस बंधी हुई थी। आग लगने पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने और पशुओं को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि छप्पर में आग लगने से दो पशु जिंदा जल गए जबकि तीन बुरी तरह से झुलस गए है। जगमाल पशु पालकर ही अपने परिवार का गुजर बसर करता है। आग की इस घटना से उसे काफी नुकसान हुआ है। रानीला में गेहूं व ईख की फसल जली गांव रानीला निवासी किसान जगदीश ने डेढ़ एकड़ की गेहूं की फसल काटकर पुलियां खेत में पसार में छोड़ रखी थी। जिनमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और आग साथ लगते ईख के खेत तक पहुंच गई। इस दौरान डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड व ईआरवी टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। लेकिन इससे पहले जगदीश की डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल व नवीन की ईख की फसल जल गई। जिससे दोनों किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। रामबास में गेहूं की फसल जली चरखी दादरी जिले के गांव रामबास में किसान राकेश के खेत में अज्ञात कारणों से गेहूं की काटकर एकत्रित की गई पुलियों में आग लग गई। आग को धधकता देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को शांत किया। लेकिन उससे पहले किसान द्वारा खेत में फसल कटाई के बाद एकत्रित की गई एक एकड़ गेहूं की फसल जल गई। जिससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। भांडवा में लगातार दूसरे दिन लगी आग गांव भांडवा के खेतों में लगी आग से एक एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसानों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया अन्यथा बड़े क्षेत्र में नुकसान हो सकता था। गांव भांडवा निवासी किसान सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उसके खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी है लेकिन दोपहर के समय अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। उसने आसपास के लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। जिसको देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले करीब डेढ़ एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। भांडवा में आग लगने की लगातार दूसरे दिन की ये दूसरी घटना है इससे पहले रविवार को बाजरे की पुलियों में आग लगने से करीब दो एकड़ की बाजरे की पुलिया जो पशुचारा के लिए एकत्रित की गई थी वो जल गई थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/x5kmuL2

करनाल में नीलोखेड़ी नगरपालिका चेयरमैन चुनाव पर कोर्ट में चुनौती:प्रेम मुंजाल ने लगाया चुनाव में धांधली, शराब-पैसा बांटने और डराने-धमकाने के आरोप

हरियाणा के करनाल में नीलोखेड़ी नगरपालिका चेयरमैन पद को लेकर विवाद अब अदालत की चौखट तक पहुंच गया है। नगरपालिका का चुनाव लड़ने वाले वादी प्रेम मुंजाल ने नगर पालिका चेयरमैन के चुनाव को न्यायालय में चुनौती दी है। उन्होंने न केवल उम्मीदवार पर बल्कि सरकार, प्रशासन और स्थानीय विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।कोर्ट में दाखिल याचिका के अनुसार, चुनाव में शराब व पैसे बांटने से लेकर लोगों को डराने और झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकियों तक के हथकंडे अपनाए गए हैं। प्रेम मुंजाल ने इस चुनाव को म्यूनिसिपल एक्ट 1994 की धारा-15 का उल्लंघन है। शराब और पैसे बांटकर किया गया वोटों का प्रबंध वादी पक्ष के एडवोकेट राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रेम मुंजाल ने कोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया कि चेयरमैन पद के लिए हुए चुनाव में खुलेआम धनबल और बाहुबल का प्रयोग किया गया। आरोप के अनुसार चुनाव प्रचार बंद होने के बाद एक मार्च की रात को विधायक वार्ड नंबर 7 और 8 में पैसे बांटते हुए पाए गए, जिसे लोगों ने घेरकर रोका भी।आरोप में यह भी कहा गया कि वोटरों को डराया गया कि यदि उन्होंने विरोध में मतदान किया तो उनके राशन कार्ड काट दिए जाएंगे, झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए जाएंगे और उन्हें सरकारी लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। नामांकन भी रद्द, किया गया व्यक्तिगत रूप से परेशान प्रेम मुंजाल ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी ने चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरा था, जिसे बिना किसी उचित कारण के रद्द कर दिया गया। उन्होंने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि चुनाव में उन्हें और उनके परिवार को पीछे हटाने के लिए प्रशासन द्वारा दबाव बनाया गया। इसके साथ ही उनके खिलाफ झूठे प्रचार और मनगढ़ंत आरोप भी लगाए गए। चेयरमैन, प्रत्याशी और एसडीएम की ओर से पेश हुए वकील इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश सुधीर कुमार की अदालत में हो रही है। अदालत में प्रतिवादी पक्ष की ओर से नीलोखेड़ी नगरपालिका की मौजूदा चेयरमैन सनमीत कौर पेश हुईं। उनके वकील के साथ-साथ अन्य चुनावी प्रत्याशी जगजीत कौर की ओर से भी वकील पेश हुए। इसके अलावा चुनाव अधिकारी, यानी एसडीएम नीलोखेड़ी की ओर से भी वकालतनामा अदालत में प्रस्तुत किया गया। वकीलों की दलीलों के बाद अगली सुनवाई की तारीख तय ​​​​​​​एडवोकेट ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की ओर से वकील पेश हुए और दस्तावेज दाखिल किए गए। अब अगली सुनवाई में सभी पक्षों को अपने-अपने जवाब दाखिल करने हैं। प्रतिवादी पक्ष को यह स्पष्ट करना होगा कि प्रेम मुंजाल द्वारा लगाए गए आरोपों की क्या सत्यता है और उनके पक्ष में क्या तर्क हैं। कोर्ट की ओर से अगली तारीख सुनवाई के लिए निर्धारित की गई है, जिस पर यह तय होगा कि चुनाव में गड़बड़ी हुई या नहीं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gSW1Kzy

Monday, April 21, 2025

सिरसा में युवकों को गाय ने मारी टक्कर, VEDIO:जान बचाने को दुकान की ओर भागे, गाय भी पीछा करते हुए अंदर घुसी

सिरसा में बाइक सवार दो युवकों को एक बेसहारा गाय ने टक्कार मारी और पांव से कुचलकर सिंगों पर उठाकर पटकने की कोशिश की। यहीं नहीं दोनों युवकों ने अपनी बाइक को छोड़ दिया और जान बचाने को पास की दुकान की ओर भागे। गाय भी पीछा करते हुए दुकान में जा घुसी। इ स दौरान बाइक सवार दोनों युवकों को हल्की चोटें भी आई। बाइक पर पीछे बैठा युवक गाय की टक्कर लगते ही उतरकर दूसरी ओर भाग गया। दूसरा युवक बाइक चला रहा था, वह गाय की चपेट में ज्यादा आया। गाय ने उसे दो बार टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया। मगर युवक ने फिर भी अपनी हिम्मत नहीं हारीं। युवक गिरने के बाद खड़ा हुआ और सीधा पास की एक दुकान की ओर भागा। यह घटना रविवार दोपहर बाद की है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। सिरसा में बेसहारा पशुओं का आतंक कितना है, वह इस वीडियो के माध्यम से पता चलता है कि शहर में आमजन का जीना दुभर है। को-ऑपरेटिव बैंक के सामने घटी घटना जानकारी के अनुसार शहर में जनता भवन से डबवाली रोड की ओर जाते समय अग्रवाल पार्क के साथ वाली लगती गली, जो सीधा अनाज मंडी की ओर जाती है। वहीं पर नई अनाज मंडी में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सामने यह घटना घटी। हालांकि, युवकों के बारे में पता नहीं चल पाया कि वह कहां के थे। गाय कई देर तक दुकान के बाहर ही चक्कर लगाती रही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मंडी में बाइक सवार दो युवक मेन रोड से गुजर रहे थे। तभी एक गाय पीछे से आई और सीधा उनको टक्कर मार दी। पास में रेती पड़ी थी, जिससे बाइक से गिरने के कारण चोटें कम लगी। एक युवक तो उसी समय भाग गया और बाइक चालक अपनी जान बचाने दुकान की ओर भागा तो गाय भी पीछा करते हुए दुकान में जा घुसी। दुकान में तीन से चार व्यक्ति थे, जिन्हें देखकर गाय वापस बाहर आ गई। इसके बाद भी गाय कई देर तक दुकान के बाहर चक्कर लगाती रही। बाकी किसी को गाय ने टक्कर नहीं मारी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OBpFMes

कुरुक्षेत्र में ससुराल जा रहे युवक की मौत:जीटी-रोड पर खेत से मिला शव; 8 घंटे बाद सूचना मिली; इकलौता बेटा था

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में युवक की मौत हो गई। शव जीटी रोड के पास खेतों में बने ट्यूबवेल के पास बरामद हुआ। युवक अपनी ससुराल जाने के लिए घर से निकला था। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर आई और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई। पुलिस ने फोरेंसिक (FSL) टीम को घटनास्थल पर बुलाकर सैंपल इकट्ठा करवाए। प्रतापगढ़ के रहने वाले जयपाल के मुताबिक, उसका बेटा शिवकुमार (31) दिहाड़ी मजदूरी करता था। 19 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे उसका बेटा शिवकुमार अपने ससुराल मथाना के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक ससुराल नहीं पहुंचा। घरवालों ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन शिवकुमार ने फोन रिसीव नहीं किया। शिवकुमार पहले भी कई बार उसका फोन रिसीव नहीं करता था। साले ने सूचना दी देर शाम करीब 7:30 बजे आर्यन ने अपने जीजा शिवकुमार के फोन पर कॉल की, जिसमें किसी अनजान व्यक्ति ने कॉल रिसीव कर बताया कि हम डायल 112 से बोल रहे हैं, जिस व्यक्ति का यह मोबाइल है, वह प्रतापगढ़ के पास ट्यूबवेल पर बेसुध पड़ा मिला है। आर्यन ने उसे कॉल कर घटना की जानकारी दी और वे घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शिवकुमार की मौत हो चुकी थी। इकलौता बेटा था शिवकुमार उसका इकलौता बेटा था। शिवकुमार नशा करने का आदी था। उसे कई बार दौरा भी पड़ जाता था। उधर, FSL टीम को घटनास्थल से एक टीका बरामद हुआ। थाना सदर थानेसर पुलिस ने पिता के बयान पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HnEtJsj

करनाल जेल में हवालाती ने किया कर्मचारी पर हमला:सिर में डंडा मारकर जान लेने की कोशिश, वार्डर का अस्पताल में चल रहा इलाज

हरियाणा में करनाल की जिला जेल में एक हवालाती ने ड्यूटी पर तैनात वार्डर के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे वार्डर गंभीर रूप से घायल हो गया। वार्डर को गंभीर हालत में पहले जेल अस्पताल और फिर सिगनैस अस्पताल करनाल रेफर किया गया। मौके पर मौजूद जेल कर्मियों और अन्य कैदियों ने हमलावर हवालाती को काबू किया। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना रामनगर में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अंदरूनी गश्त कर रहे कर्मचारी पर कर दिया हमला शनिवार शाम लगभग 5 बजे जेल के ब्लॉक नंबर 3 में अंदरूनी गश्त पर तैनात वार्डर बलजीत सिंह बैरकों की नियमित जांच कर रहे थे। जब वह बैरक नंबर 12बी के पास पहुंचे, तो वहां बंद हवालाती गगसीना निवासी विक्की उर्फ विकास ने अचानक उन पर डंडे से हमला कर दिया। डंडा सीधा बलजीत सिंह के सिर पर लगा, जिससे उन्हें गहरी चोट आई और वह मौके पर ही गिर गया। मौके पर पहुंच कर अन्य स्टाफ ने बचाई जान हमले के बाद जैसे ही अन्य जेल कर्मियों को इसकी जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और विक्की को बलजीत सिंह से अलग किया। इसके बाद बलजीत सिंह को फौरन जेल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में सिगनैस अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि हमला बेहद खतरनाक था और यदि समय पर अन्य कर्मी न पहुंचते तो बलजीत की जान भी जा सकती थी। अन्य कैदियों और कर्मचारियों ने दर्ज कराए बयान इस वारदात के चश्मदीद अन्य कैदी और बैरक इंचार्ज भी बने। सभी ने घटना के संबंध में लिखित में अपने बयान दर्ज कराए हैं, जो लेटर के साथ पुलिस को सौंपे गए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि हमला पूरी तरह जानलेवा इरादे से किया गया था। जेल उप-अधीक्षक ने पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग ​​​​​​​जेल उप-अधीक्षक शैलाक्षी भारद्वाज ने घटना के बाद एक लेटर थाना रामनगर पुलिस को भेजा, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया कि हवालाती द्वारा ड्यूटी कर रहे कर्मचारी पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया है। लेटर में हवालाती विक्की उर्फ विकास के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, खुद शुरू की जांच ​​​​​​​थाना रामनगर में जांच अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि पत्र के आधार पर हवालाती विक्की उर्फ विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर धारा 221, 121, 132, 115, 351(2) बीएनएस लगाई गई है।फिलहाल घायल जेल कर्मी बलजीत सिंह सिगनैस अस्पताल में भर्ती हैं। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। जेल प्रशासन और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हवालाती पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ptM1xgd

Sunday, April 20, 2025

हरियाणा के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट:हिसार रहा सबसे गर्म जिला, करनाल में तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट

हरियाणा में रविवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लेकिन कहीं भी तूफान की संभावना नहीं है। विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 23 अप्रैल तक के मौसम का अपडेट साझा किया है। जिसके तहत 20 अप्रैल को छोड़कर 21-23 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा। कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इसके अलावा 23 अप्रैल तक तापमान भी सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है। राज्य का तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा हरियाणा के अधिकतम तापमान में शुक्रवार को 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, राज्य का अधिकतम तापमान लगभग सामान्य के करीब पहुंच गया है। इधर, राज्य का सबसे गर्म इलाका हिसार रहा। जहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेशभर के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिला। हरियाणा में सबसे ज्यादा गिरावट करनाल के तापमान में 3 डिग्री की हुई। जिसके बाद करनाल का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/83Z6VIN

करनाल में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले मंत्री मनोहर लाल:कहा खिसियाई बिल्ली खंभा नोच, कानून करेगा अपना काम, मुर्शिदाबाद हिंसा पर जताई चिंता

हरियाणा में करनाल के हैबतपुर गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि जब कांग्रेस ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने महिलाओं को संपत्ति का अधिकार देने की बात की थी और समानता के अधिकार को संविधान में शामिल करवाया।धारा 14, 15 और 16 बाबा साहेब की सोच के अनुरूप रखी गई, जिससे हर समाज बिना भेदभाव के आगे बढ़ सके। उन्होंने कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण की वकालत की, जो समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का एक बड़ा कदम था। मुर्शिदाबाद हिंसा पर जताई चिंता मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस हिंसा के पीछे हैं और उनकी पहचान की जा रही है। केंद्र सरकार इस पर नजर रखे हुए है और गृहमंत्री खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अशांति फैलाने वाली किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गलत प्रचार करके लोगों को भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। ईडी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन को बताया कांग्रेस की हताशा ​​​​​​​ईडी दफ्तरों के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत अब “खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे” जैसी हो गई है। कांग्रेस अपने कार्यकाल में किए गए पापों और मिसकंडक्ट से बचने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब जब ये सारी चीजें सामने आ रही हैं, तो कांग्रेस के लोग बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और कहीं भी किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। वक्कफ कानून पर बोले - संसद बनाएगी कानून ​​​​​​​वक्कफ कानून पर लगी रोक के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पर अभी अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित पक्षों ने केंद्र सरकार से कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं, जिन्हें समय पर लिखित रूप में दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसद का काम है कानून बनाना और कोर्ट का काम है उसकी व्याख्या करना। समाज में जब भी कोई गलत परंपरा फैलती है, उस पर कानून बनाना आवश्यक होता है और संसद तथा कोर्ट अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8x7vzfd

Saturday, April 19, 2025

हांसी की मंडी में मिला व्यक्ति का शव:रात में धर्म कांटे पर ही सोया, सुबह मृत मिला, पत्नी से अलग अकेला रहता था

हिसार के हांसी में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। हांसी की काठ मंडी में स्थित धर्म कांटे पर रहने वाले व्यक्ति को लोगों ने सुबह मृत अवस्था में पाया। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हांसी की कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले रवि शंकर खुराना (50) के रूप में हुई। रविशंकर के तीन लड़के हैं और पत्नी से अलग घर में अकेला रहता था। वह पिछले कई वर्षों से काठ मंडी में स्थित ओम शांति धर्म कांटा पर काम करता था और रात को वहीं सो जाता था। लोगों ने पुलिस को दी सूचना रवि शंकर को मृत अवस्था में देख लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। हांसी बस स्टैंड चौकी के सब इंस्पेक्टर प्रवीण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धर्म कांटे पर एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। मगर वह यही काम करने वाले व्यक्ति था जो कई वर्षों से यहां काम करता था। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया है। हालांकि मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lPwksiK

करनाल में आंधी और बारिश से मचा हडकंप:मंडियों में किसानों की भीगी गेंहू, तेज तुफान के गाड़ियों के ऊपर गिरे पेड़

हरियाणा के करनाल में शुक्रवार देर आए तूफान के बारिश के कारण हडकंप मच गया। एक तरफ जहां तेज तूफान के कारण सेक्टर 6 में अचानक पेड़ टूटकर दो गाड़ियों के ऊपर गिर गया। जिससे गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि इस दौरान गाड़ी व पेड के आसपास कोई भी मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं दूसरी तरफ रात को आई तेज बारिश के कारण मंडियों में पड़ा किसानों को गेंहू पूरी तरह से भीग गया। एक सप्ताह में ये दूसरी बार हुई बे मौसम बरसात ने प्रशासन की तैयारियों की पोल कर रख दी। सड़क किनारे पार्क की थी गाडी चार माह पहले होंडा गाड़ी एमेज खरीदने वाले कारे के मालिक ने बताया कि रात को उसने अपनी गाड़ी को सड़क किनारे पार्क किया था। लेकिन तेज आंधी की वजह से पास का पेड़ टूटकर सीधे कार पर गिरा, जिससे कार की छत और बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।कार मालिक के मुताबिक, उन्होंने यह गाड़ी महज चार महीने पहले खरीदी थी और अब तक सीटों पर लगी पन्नी भी नहीं हटाई थी। वहीं एक डस्टन गाड़ी पर भी पेड़ गिरा है। जिससे वह गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी कार के शीशे टूटे, स्थानीय लोगों ने जताई चिंता होंडा एमेज के पास खड़ी दूसरी कार भी पेड़ की चपेट में आ गई। उस कार के शीशे टूट गए और बोनट पर गहरी चोट आई। कार मालिक ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां अक्सर लोग टहलते हैं और बच्चों का भी आना-जाना रहता है। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जो पेड़ गिरने की स्थिति में हैं उन्हें तुरंत हटाया जाए ​​​​​​​घटना के बाद आसपास के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि शहर में जिन पेड़ों की हालत कमजोर है और जो गिरने की स्थिति में हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए। लोगों ने कहा कि यह घटना चेतावनी है और समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में किसी की जान भी जा सकती है। खुले में रखी गेहूं हुई बर्बाद ​​​​​​​आंधी-तूफान का असर मंडियों में भी साफ नजर आया। करनाल और निसिंग की अनाज मंडियों में किसान खुले में गेहूं लेकर बैठे थे। मंडी प्रबंधन की ओर से तिरपाल लगाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। बारिश आते ही गेहूं की ढेरियां पानी में भीग गईं। कुछ किसानों ने अपने स्तर पर तिरपाल डाला था, लेकिन वह भी तेज हवा में उड़ गया और फसल भीग गई। प्रबंधन ने किए थे बड़े दावे ​​​​​​​किसान विनोद, राकेश, रतन, सुरेंद्र और अन्य ने बताया कि मंडी प्रबंधन की ओर से यह कहा गया था कि बारिश से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था है, लेकिन जब बारिश आई तो कहीं कोई कर्मचारी नजर नहीं आया। जिन जगहों पर तिरपाल डाले गए थे, वह भी आधे-अधूरे थे। तेज हवा में वह तिरपाल उड़ गए और किसानों की गेहूं भीग गई। नहीं हुई कोई सुनवाई ​​​​​​​किसानों का कहना है कि गेहूं भीगने से उसकी गुणवत्ता खराब हो गई है। ऐसे में न तो मंडी में उसका सही दाम मिलेगा और न ही सरकार की ओर से कोई राहत। किसान अब इस बात से मायूस हैं कि आखिर उनकी मेहनत पर यूं ही पानी क्यों फिर गया और अब इसके नुकसान की भरपाई कौन करेगा। दोहरी मार झेल रहे किसान-एक तरफ मौसम, दूसरी तरफ मंडी की लापरवाही ​​​​​​​तेज बारिश और आंधी ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पहले ही फसल की सही कीमत को लेकर किसान परेशान हैं और अब इस नुकसान से उन्हें आर्थिक चोट भी पहुंची है। किसानों ने मांग की है कि मंडी में बारिश से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और जिन किसानों की गेहूं भीगी है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Mm9bjsA

Friday, April 18, 2025

महेंद्रगढ़ में एक प्लाईवुड की दुकान में चोरी:चोर वहां से 45 हजार रुपए कैश ले गए, वारदात सीसीटीवी में कैद

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रेलवे रोड पर एक प्लाईवुड की दुकान में रात के समय चोरी हो गई। चोरों ने दुकान से हजारों रुपए का कैश चोरी कर ले गए। चोरों की यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। महेंद्रगढ़ निवासी सुरेश चौधरी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने रेलवे रोड पर कृष्णा प्लाईवुड के नाम से दुकान कर रखी है। 16-17 अप्रैल की रात को सुबह लगभग साढ़े 4 से 4:45 के बीच उसकी दुकान पर चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में पांच व्यक्ति सड़क पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक के हाथ में चद्दर व दूसरे के हाथ में एक थैला दिखाई दे रहा है। वे पांचों दुकान के पास पहुंचकर शटर को लोहे की रॉड से थोड़ा ऊपर उठकर चादर लगाकर एक व्यक्ति को दुकान के अंदर घुसा देते हैं। वह व्यक्ति दुकान के अंदर घुसकर टॉर्च से पूरी दुकान को चेक करता है। फिर वह गल्ला के पास जाता है और पेचकस के द्वारा गल्ले के ताले को तोड़ता है। गल्ले में रखे हुए लगभग 45 हजार रुपए निकाल लेता है। फिर लगभग 15 मिनट के बाद उसके साथी दुकान के पास पहुंच जाते हैं। शटर के आगे चद्दर लगाकर अपने साथी को बाहर निकाल फिर उसी तरह वे लोग दुकान के शटर के आगे चद्दर लगाकर अपने साथी को दुकान से बाहर निकाल कर वहां से चले जाते हैं। उनमें से एक आदमी ने कुछ समय तक मोबाइल पर बात भी की। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कोटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया फिंगरप्रिंट्स भी मौके से लिए गए। चोरी की घटना का सुबह पता चला उन्होंने कहा कि चोरों के मोबाइल को ट्रेस भी किया जाए। चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके पैसे बरामद करवाए जाएं। जब वे सुबह दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला लगा हुआ था। जब दुकान के अंदर चेक किया तब उन्हें पता चला की दुकान में चोरी हुई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uAKow7d

करनाल में व्यक्ति के साथ 8.62 लाख की साइबर ठगी:फोन पर बैंककर्मी बनकर की बात, क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर दोनों अकाउंट किए खाली

हरियाणा में करनाल सेक्टर-6 में एक व्यक्ति के दो बैंक खातों से 8.62 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। पीड़ित को 16 अप्रैल को एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उनके डेबिट कार्ड की जानकारी ली। आरोपी ने स्क्रीन न छेड़ने की बात कही और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उनके दो खातों से रकम उड़ा ली। पीड़ित ने 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर थाने में दरखास्त दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करनाल सेक्टर-6 निवासी दर्शन सिंह के पास 16 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि वह उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलवाने में मदद करेगा। बातचीत के दौरान आरोपी ने क्रेडिट कार्ड से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी करने की बात कहकर उनके डेबिट कार्ड की सारी जानकारी ले ली। दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपी ने फोन पर कहा कि वे उनके खाते को इंटरनेट बैंकिंग से जोड़ने जा रहे हैं, और इस प्रक्रिया में वह अपने मोबाइल की स्क्रीन से कोई छेड़छाड़ न करें। पीड़ित ने जैसे ही निर्देशों का पालन किया, कुछ ही देर में उनके दो अलग-अलग बैंक खातों से बड़ी रकम निकल गई। PNB के दोनों खातों से कटे कुल 8.62 लाख रुपए दर्शन सिंह ने बताया कि उसके एक बैंक खाते से 4,200 रुपए निकाले गए। दूसरा खाते से 4 ट्रांजैक्शन कर 8,58,300 रुपए निकाल लिए गए। इस तरह कुल 8,62,500 रुपए की धोखाधड़ी की गई। उसने तुरंत इस पूरे मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की। इसके बाद वे थाना साइबर क्राइम करनाल पहुंचे और वहां लिखित दरखास्त दी। पुलिस ने दर्ज किया मामला जांच अधिकारी रोहित ने बताया कि दर्शन सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए मामला नामालूम व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ucRUfKA

Thursday, April 17, 2025

गुरुग्राम में जानलेवा हमले का तीसरी आरोपी गिरफ्तार:परांठे खाने गए व्यक्ति की युवकों से कहासुनी हुई, हमलावरों ने कार अड़ाकर मारी गोली

गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 की टीम ने कहासुनी के बाद गाड़ी से पीछा कर एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव खेखड़ा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) अरसलान के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने 15 अप्रैल को आरोपी नासीर और शाहिद को हिरासत में लिया था। पुलिस को दी शिकायत में बिहार के मधुबनी जिले के चननपुरा गांव निवासी कौशल कुमार ने बताया था कि वह गुरुग्राम में सेक्टर-44 में झुग्गी में रहता है और पलेदारी का काम करता है। 14-15 अप्रैल की रात को वह अपने दोस्त जगबंधु उर्फ टुंडा और उसकी पत्नी सरितम के साथ मेरठ से अपनी मारुति अर्टिगा गाड़ी (HR55AH3180) से गुरुग्राम लौटा था। आधी रात के बाद वह जगबंधु और दोस्त थापा के साथ आर्टिगा गाड़ी से मिलेनियम सिटी सेंटर के पास एक रेहड़ी पर परांठे खाने गए। वैगनआर सवार युवकों से हुई कहासुनी वहां पहले से मौजूद एक वैगनआर कार (DL5CQ8829) में बैठे चार युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। एक युवक ने पिस्टल निकालकर धमकी दी कि ज्यादा बकवास करोगे तो गोली मार देंगे। आरोपियों से डरकर कौशल और उनके साथी परांठे लेकर वहां से निकल गए, लेकिन वैगनआर सवार युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। कौशल ने जगबंधु की पत्नी सरितम को फोन कर बताया कि कुछ लोग उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे हैं और वे CNG पंप के रास्ते से घर लौट रहे हैं। कार आगे अड़ाकर मारी गोली सेक्टर-44 में सीएनजी पंप के पास शराब के ठेके के नजदीक वैगनआर सवारों ने उनकी आर्टिगा कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। गाड़ी न रुकने के कारण दोनों वाहनों की टक्कर हो गई, जिससे दोनों गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। टक्कर के बाद कौशल और थापा वैगनआर की बाईं ओर गए, जहां आगे की सीट पर बैठा एक युवक शीशा नीचे कर बोला कि अब कहां जाओगे, हम तुम्हें सबक सिखाएंगे। युवक ने पिस्टल निकाल फायरिंग की ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने कहा कि समीर, इनको गोली मार। इसके बाद समीर नाम के युवक ने पिस्टल से कौशल पर फायर कर दिया, जिससे गोली उनके बाएं हाथ में लगी। इसी दौरान झुग्गियों की ओर से कौशल के 4-5 दोस्त आते दिखे। जगबंधु ने गाड़ी पीछे घुमाई और कौशल व थापा को भागने को कहा। वैगनआर सवार चारों युवकों ने धमकी दी कि कहां भाग रहे हो, तुम्हें जान से मारेंगे। लोगों को देख आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हुए इसी बीच कौशल और थापा अपनी गाड़ी में सवार हो गए, लेकिन गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से वह फुटपाथ पर चढ़ गई। तभी कौशल के दोस्त वहां पहुंचे, जिन्हें देखकर चारों हमलावर अपनी वैगनआर कार छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से वैगनआर कार, एक कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया था। तीन आरोपी पकड़े जा चुके पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना सुशांत लोक में हत्या के प्रयास और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा सैक्टर-43 और सुशांत लोक पुलिस की संयुक्त टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपी नासीर और शाहिद को गिरफ्तार किया। इनके पूछताछ के बाद बुधवार को तीसरे आरोपी अरसलान को भी पकड़ लिया। शेष बचे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AKXLYPl

नूंह में ड्राइविंग स्कूल खोलने की तैयारी:14 करोड़ होंगे खर्च, DC बोले- 7 करोड़ सरकार ने भेजे, डिजाइन फाइनल करने में जुटा प्रशासन

हरियाणा के नूंह जिले को प्रदेश सरकार ने एक और नई सौगात दी है, जिसके तहत यहां के युवाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण आसानी से मिलेगा। यह ड्राइविंग स्कूल जिला के गांव छपेड़ा में खोलने की तैयारी की जा रही है। इस स्कूल के निर्माण के लिए डिजाइन फाइनल किया जा रहा है। सरकार से डिजाइन अप्रूव होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस के निर्माण पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस पर करीब 14 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ड्राइविंग स्कूल के निर्माण को लेकर डीसी ने बैठक ली डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में जिला में बनने वाले ड्राइविंग स्कूल के निर्माण के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस ड्राइविंग स्कूल के निर्माण पर करीब 14 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसके लिए सरकार द्वारा 7 करोड़ रुपए की राशि भेजी जा चुकी है। अभी ड्राइविंग स्कूल के डिजाइन फाइनल करने संबंधी प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। सभी प्रकार की अप्रूवल होने पर स्कूल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लाइसेंस बनने के बाद देश के किसी भी कोने में ड्राइविंग कर सकेंगे युवा डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि ड्राइविंग स्कूल खुलने से जिला नूंह के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। इसके बाद यहां पर चालकों को प्रशिक्षित कर उनके लाइसेंस बनाए जाएंगे। यह लाइसेंस बनने के बाद यहां के युवा देश के किसी भी कोने में ड्राइविंग कर सकेंगे। ड्राइविंग स्कूल के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक सिंगल कॉमन डिजाइन बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। जैसे ही डिजाइन अप्रूव हो जाएगा, इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nbUkfPB

Wednesday, April 16, 2025

हरियाणा के शहीद लांस नायक, जिनकी पत्नी को पीटा गया:रात भर उग्रवादियों से लड़े, 4 साथियों संग शहीद हुए, सेना के हथियार नहीं लूटने दिए

हरियाणा के नारनौल में 3 दिन पहले शहीद की जिस विधवा के साथ सरेआम मारपीट की गई, उनके लांस नायक रहे पति खुशीराम यादव ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। खुशीराम सेना के 'ऑपरेशन राइनो' में शामिल होकर साल 1997 में असम के घने जंगलों में उल्फा उग्रवादियों से लड़े थे। उन्होंने प्राण न्योछावर कर दिए, लेकिन सेना के हथियार नहीं लुटने दिए थे। दैनिक भास्कर ने इस बारे में शहीद के फौजी बेटे कृष्ण कुमार से बातचीत की। कृष्ण ने कहा कि उनके पिता बड़े ही निडर, देश प्रेमी और अनुशासन वाले व्यक्ति थे। दुश्मनों से आखिरी सांस तक लड़ते-लड़ते ही वे वीरगति को प्राप्त हुए थे। पिता की ही प्रेरणा से उन्होंने भी आर्मी जॉइन की। बता दें कि 13 अप्रैल को गांव दोस्तपुर में कुछ युवकों ने शहीद खुशीराम की पत्नी प्रेम देवी से मारपीट की थी। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया था। जिसके बाद गांव में पंचायत हुई और आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। अब गांव का कोई भी आदमी उनके किसी कार्यक्रम में नहीं जाएगा और न ही उन्हें अपने यहां बुलाएगा। शहीद की पत्नी अभी भी गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती हैं। शहीद खुशीराम की बहादुरी की कहानी, जिनकी पत्नी को युवकों ने पीटा... 18 साल की उम्र में सेना में भर्ती हुए, 12 वर्षों में ही बने लांस नायक बेटे कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके पिता खुशीराम का जन्म 30 मार्च 1966 को नारनौल तहसील के गांव दोस्तपुर निवासी चंदा राम और बदामी देवी के घर हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल शहबाजपुर से हुई। 18 वर्ष की उम्र में 10 फरवरी 1984 को वे सेना में भर्ती हो गए थे और सेना की 10 महार बटालियन का हिस्सा रहे। 1941 में स्थापित महार रेजिमेंट में वीरता और बलिदान का एक विशिष्ट इतिहास है। यह उनका देश सेवा के प्रति जुनून ही था कि सेवा के 12 वर्षों के भीतर लांस नायक के पद तक पदोन्नति मिल गई। इसके बाद देशभर में कई दुर्गम स्थानों पर उनका ट्रांसफर होता रहा, जहां उन्होंने अपने कार्य कौशल का परिचय दिया। 1997 में मिली असम में तैनाती, उग्रवाद से फैली थी अशांति कृष्ण कुमार ने बताया कि साल 1997 में पिता लांस नायक खुशी राम यादव की यूनिट 10 महार बटालियन को कर्नल एमसी बरुआ की कमान में असम में तैनात किया गया था। उन दिनों असम में अशांति फैली हुई थी। अवैध विदेशियों के मुद्दे पर हिंसा हो रही थी। हालांकि 1985 में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU), असम गण संग्राम परिषद (AGSP) और केंद्र सरकार के बीच असम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, लेकिन शांति बहाल नहीं हुई। उग्रवादी समूह यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) ने भारत से अलग होने की मांग करते हुए विद्रोह कर दिया था। इसी को देखते हुए ऑपरेशन राइनो की शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य विद्रोही गतिविधियों को बेअसर करना और सामान्य स्थिति बहाल करना था। 16 जून 1997 की रात गश्त पर निकले, उग्रवादियों ने IED विस्फोट किया कृष्ण कुमार ने आगे बताया कि 16 जून 1997 को उनके पिता लांस नायक खुशी राम 13 सैनिकों वाले दल के साथ गश्त पर निकले थे। उनकी मिनी बस डिब्रूगढ़ जिले के कस्बे टिंगखोंग से असम के शिवसागर जिले के कस्बे सापेखाती की ओर जा रही थी। धोयापाथर गांव के घने जंगलों में घात लगाए बैठे उल्फा उग्रवादियों ने सड़क में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगा रखा था। रात साढ़े 11 बजे जैसे ही उनकी मिनी बस वहां पहुंची तो उग्रवादियों ने IED का विस्फोट कर दिया। 3 साथी मौके पर शहीद, बाकी हो गए घायल कृष्ण कुमार के मुताबिक उग्रवादियों ने विस्फोट करने के साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें नायब सूबेदार शाम सरन पांडे, नायक जगदीश सिंह और लांस नायक रघुबीर सिंह मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि उनके पिता खुशीराम और हवलदार श्याम शरण पांडे सहित अन्य कई जख्मी हो गए। इसके बाद शेष गश्ती दल ने भी जवाबी मोर्चा खोल दिया। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी। फौज की टुकड़ी की कोशिश थी कि आतंकवादी आगे न बढ़ सकें या कोई हथियार न छीन सकें। बैकअप के लिए दो साथी भेजे, खुद संभाले रखा मोर्चा उग्रवादी लगातार अंधाधुंध फायरिंग करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सैनिक भी पूरी बहादुरी से उनका मुकाबला कर रहे थे। जंगल घना था और बरसात भी होने लगी थी। ऐसे में सैनिकों को उग्रवादियों की संख्या का अंदाजा नहीं लग पा रहा था। चिंता हुई कि यदि उग्रवादियों की संख्या अधिक होने से मुकाबला ज्यादा देर चला तो सैनिकों की गोलियां खत्म हो सकती हैं। ऐसे में तय हुआ कि दो साथियों को 12 किलोमीटर दूर बैकअप बुलाने जाना होगा, बाकी यहां रहकर मोर्चे पर डटे रहेंगे। अंतिम सांस तक लड़े खुशीराम, नहीं लूटने दिए सेना के हथियार कृष्ण कुमार के मुताबिक दो साथियों के जाने के बाद शेष रह गए सैनिकों ने आगे बढ़ते हुए उग्रवादियों को घेरने की रणनीति बनाई। इसी रणनीति के तहत जवाबी फायरिंग तेज कर दी और आगे बढ़ने लगे। यह देख उग्रवादियों के हौसले पस्त हो गए और उन्होंने फायरिंग करते हुए भागना शुरू कर दिया। इस कार्रवाई में लांस नायक खुशीराम और हवलदार अमरीक सिंह शहीद हो गए। दोनों ने कर्तव्य की राह पर अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया था। इस हमले में कुल 5 सैनिक शहीद हुए थे। हालांकि उन्होंने सेना के हथियार नहीं लुटने दिए। क्यों खुशीराम की पत्नी से मारपीट हुई, पूरा विवाद जानिए... खुशीराम का भाई रतिराम और उसका बेटा आशीष एक हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। इन्होंने 9 महीने पहले राहुल नाम के युवक की हत्या की थी। राहुल का भाई रोहित इस कारण खुशीराम के परिवार से रंजिश रखता है। रोहित का परिवार चाहता था कि हत्या के मामले में पुलिस खुशीराम के भाई की पत्नी का भी नाम शामिल करे। हालांकि, उसकी पत्नी गांव में नहीं रहती थी। कुछ दिन पहले जब वह गांव में आई, तब से रोहित और खुशीराम के परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया। 13 अप्रैल को रोहित अपने साथियों के साथ मारपीट करने आया। उस समय खुशीराम की भाभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, लेकिन उनकी पत्नी बाहर ही रह गई। रोहित और उसके साथियों ने मिलकर खुशीराम की पत्नी के साथ मारपीट की। --------------------------------------- शहीद खुशीराम की पत्नी पर हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... नारनौल में शहीद की पत्नी को डंडों से पीटा:कमरे से घसीटकर लाए, 'ऑपरेशन राइनो' में शहीद हुए थे पति, इकलौता बेटा भी फौज में हरियाणा के नारनौल में शहीद लांसनायक की पत्नी पर घर में घुसकर पांच युवकों ने हमला कर दिया। महिला को कमरे से घसीटते हुए आंगन में लाया गया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। युवकों के भागने के बाद महिला काफी देर तक आंगन में ही पड़ी तड़पती रही। बाद में आसपास के लोग घर में आए और घायल महिला को उठाकर अंदर ले गए। (पूरी खबर पढ़ें) शहीद की पत्नी के हमलावरों का सामाजिक बहिष्कार:पंचायत में ग्रामीणों ने लिया फैसला; नारनौल पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए मांगा समय हरियाणा के नारनौल में शहीद की पत्नी पर हुए हमले को लेकर आज गांव दोस्तपुर में आसपास के गांवों के पंच-सरपंचों सहित मौजिज लोगों की पंचायत हुई। पंचायत में शहीद की पत्नी के हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर रोष जताया गया। वहीं पंचायत में शहीद की पत्नी पर हमला करने वाले परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया। पंचायत में पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। (पूरी खबर पढ़ें)

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uT0BV5C

करनाल में अंबेड़कर चौक पर चले चाकू:चाचा ने भतीजे की टांग व गर्दन पर किए वॉर, शराब पीने के बाद हुई थी कहासुनी

हरियाणा में करनाल के अंबेडकर चौक पर मंगलवार देर रात चाचा ने अपने ही भतीजे पर चाकुओं से हमला हो गया। युवक को टांग और गर्दन के पास गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवक को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और चश्मदीदों से पूछताछ की। शुरूआती जांच में सामने आया है कि चाचा-भतीजे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद चाचा ने भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया। शराब के नशे में हुई बहस, फिर चले चाकू स्थानीय निवासी कुनाल के अनुसार, दोनों ने शराब पी रखी थी और अंबेडकर चौक के पास किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि चाचा सतीश ने चाकू निकालकर भतीजे रणजीत पर वार कर दिया। चाकू टांग में और एक वार गर्दन के पास किया गया। खून बहता देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को उठाया और अस्पताल पहुंचाया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना में घायल युवक मेंटली डिस्टर्ब, रिश्तेदारी में हैं चाचा-भतीजा पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान रणजीत के रूप में हुई है, जो सदर बाजार का ही रहने वाला है और मानसिक रूप से थोड़ा डिस्टर्ब बताया गया है। आरोपी सतीश भी उसी इलाके में रहता है और रिक्शा चलाता है। दोनों के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता है। घटना से पहले दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन नशे की हालत में कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। चारों तरफ खून फैला देख सहम गए लोग ​​​​​​​घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि चाकू लगते ही रणजीत सड़क पर गिर गया और चारों तरफ खून ही खून फैल गया। कुछ समय तक लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है, लेकिन जैसे ही बात सामने आई, घायल को अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी। ईआरवी को मिली सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ​​​​​​​जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें ईआरवी के जरिए सदर बाजार में चाकू चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और आरोपी की तलाश की जा रही है। घायल युवक की हालत फिलहाल नॉर्मल है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3zoPBTf

Tuesday, April 15, 2025

मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब-कोलकाता की भिड़ंत:दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस, जीत की लय बरकरार रखने को तैयार कोलकाता

मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच जोरदार मुकाबला होगा। इस महा मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने सोमवार को स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जीत के मजबूत दावे भी किए। जहां पंजाब किंग्स की टीम पिछली हार को पीछे छोड़ते हुए वापसी करने की कोशिश करेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें अपनी विजयी लय को बरकरार रखने पर होंगी। बल्लेबाज मैच जिताता है और गेंदबाज चैंपियन बनाता है केकेआर के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने कहा कि बल्लेबाज आपको एक मैच जिता सकता है, लेकिन गेंदबाज ही आपको ट्रॉफी दिलाते हैं। हमारी टीम में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर्स हैं जो किसी भी विकेट पर बल्लेबाजों को घुटनों पर ला सकते हैं। रमनदीप ने बताया कि उन्होंने इस मैदान पर पहले भी खेला है, जिसका फायदा टीम को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा, "मैं 6वें या 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं, जहां टीम को फिनिशिंग की जरूरत होती है और मैं उसी भूमिका का अभ्यास करता हूं। टॉस हमारे हाथ में नहीं लेकिन परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन करना हमारे नियंत्रण में है।" शेरे पंजाब लीग से खिलाड़ियों को मिला है बड़ा मंच रमनदीप सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शेरे पंजाब लीग की तारीफ करते हुए कहा कि इस लीग के कारण युवाओं में आत्मविश्वास आया है। अब पंजाब के खिलाड़ी दबाव झेलना और तेजी से रन बनाना सीख चुके हैं, जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर हो रहा है। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले मैच में कैच छोड़ना टीम को भारी पड़ा, वरना हम अच्छा स्कोर बना चुके थे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल अनुभवी हैं और केकेआर के खिलाफ रणनीतिक तरीके से उनका इस्तेमाल किया जाएगा। गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की चोट पर उन्होंने बताया कि उनके खेलने का फैसला अंतिम समय में लिया जाएगा। होप्स ने कहा कि घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा टीम को जरूर मिलेगा। क्योंकि हमने सीजन शुरू होने से पहले यहां जमकर अभ्यास किया है। स्टेडियम में दोनों टीमों ने किया प्रैक्टिस सेशन सोमवार को दोनों टीमों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया।कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 5 बजे मैदान पर पहुंची। कप्तान अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह ने रनिंग के बाद नेट्स में अभ्यास किया। आंद्रे रसेल ने लंबे-लंबे शॉट्स जमाए जबकि वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाजी की। पंजाब किंग्स की टीम 6 बजे मैदान पर उतरी। कप्तान श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने रनिंग के बाद फुटबॉल खेलकर वार्मअप किया। इसके बाद प्रभसिमरन व स्टोइनिस ने नेट प्रैक्टिस की। पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, लॉकी फर्ग्यूसन/अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Qpmhcb5

जुलाना में लाखों के फ्रॉड में शिकायतकर्ता अरेस्ट:15 निवेशकों से 86 लाख रुपए का गबन; कोऑपरेटिव सोसाइटी का एजेंट है

जींद जिले के जुलाना में ह्यूमन वेल्फेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी 15 निवेशकों से 86 लाख 36 हजार की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की SIT ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू की तो कुछ खामियां मिली। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। आरडी और एफडी के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस की एसआईटी टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के छपरा गांव निवासी जसबीर के रूप में हुई है। लाखों रुपए की धोखाधड़ी का ये मामला 22 मार्च को सामने आया, जब एजेंट जसबीर की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। एसआई पवन कुमार के नेतृत्व में टीम ने जुलाना में पीड़ित निवेशकों के बयान दर्ज किए। शिकायतकर्ता जसबीर ने बताया था कि वह ह्यूमन वेल्फेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में एजेंट था। उन्होंने सोसाइटी पर वित्तीय योजनाओं के जरिए लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोसाइटी और उसके सीएमडी समीर अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसआईटी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7s51bS0

पंजाब की इंस्टाक्वीन सहयोगी मामले में खुलासा:माता-पिता ने बलविंदर किया था बेदखल, फिर भी हरकतों से बाज नहीं आता, बार-बार घर आता था

हरियाणा में हेरोइन बेचने वाली पंजाब पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के सहयोगी बलविंदर सिंह उर्फ सोनू के मामले में एक ओर खुलासा हुआ है। बलविंदर शुरू से अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं था। उसके माता-पिता खेतीबाड़ी व पशुओं का काम करते हैं। उसी से घर चलाते हैं। बलविंदर भी उनका घर कामकाज में हाथ बंटवाता था। मगर अचानक नशे की चुंगल में फंस गया और पंजाब की लेडी इंस्पेक्टर अमनदीप कौर के संपर्क में भी आ गया। वहीं से अपराधिक गतिविधियों में ज्यादा हिस्सेदारी हो गई। शुरू में घरवालों ने भी उसका सहयोग किया, लेकिन उसकी हरकतें ज्यादा बढ़ने से घरवालों ने भी अपने कदम पीछे खींच लिए। इसके चलते बलविंदर को उसके माता-पिता ने घर से बेदखल कर दिया। उसके घर आने पर भी रोक लगाने के लिए ऐतराज जताने लगे। मगर वह बाज नहीं आता और बार-बार मना करने पर घर आता था। उसकी अपराधिक प्रवृत्ति के कारण घरवालों को भी कई बार परेशानी उठानी पड़ी। इस समय घरवाले भी सहमे हुए हैं, लेकिन पंजाब पुलिस ने पूछताछ कर ली है। वहीं पंजाब पुलिस अभी भी सिरसा में नजर बनाए हुए है। सहयोगी आरोपी बलविंदर के नैनिहाल नानकपुर और मौसी के गांव अभोली में हर एक्टिविटी पर पुलिस की नजर है। पुलिस के साथ खास सुराग भी नहीं लगा है, जिस सीसीटीवी कैमरे से बलविंदर की लोकेशन भी नहीं मिली है कि वह नानकपुर में बाइक खड़ी करने के बाद कहां रवाना। पंजाब पुलिस पिछले चार से पांच दिनों से लगातार सिरसा के गांव नानकपुर और अभोली में छापेमारी कर रही है। हालांकि, आरोपी लेडी कॉन्स्टेबल के सहयोगी बलविंदर के परिजनों से भी दबाव से पूछताछ की है। ग्राम पंचायत ने भी सहयोग देने का आश्वासन दिया है। वहीं सहयोगी आरोपी बलविंदर सिंह पर गांव नानकपुर में फायरिंग मामले में केस दर्ज भी है। नानकपुर में करीब 1200 मतदाता सिरसा का नानकपुर गांव काफी मशहूर गांव है। गांव में लगभग 1200 मतदाता है और लगभग दो हजार के आसपास आबादी है। नानकपुर के आसपास गांवों की दूरी भी मात्र दो से तीन किलोमीटरी पर है। डीएसपी, थानेदार व सीआईए टीम आई थी सूत्रों की मानें तो पंजाब पुलिस के साथ एक डीएसपी, थानेदार और सीआईए की टीम नानकपुर में छापेमारी के लिए आई थी। इसके अलावा सिरसा पुलिस से भी डीएसपी, संबंधित थाना व चौकी की पुलिस साथ में पहुंची। पंजाब पुलिस ने सिरसा पुलिस से बलविंदर के अपराधिक रिर्काड की रिपोर्ट मांगी है। रातोंरात बठिंडा से सिरसा आया था बलविंदर, गली में बाइक खड़ी फरार सूत्रों की मानें तो बलविंदर सिंह वारदात के दिन रातोंरात बठिंडा से बुलेट बाइक लेकर पंजाब से सीधा सिरसा पहुंचा। यहां आने पर पहले गांव अभोली में गया और बाद में नानकपुर में पहुंचा था। उसने अपनी बुलेट बाइक घर के बाहर गली में खड़ी की। इसके बाद वहां से फरार हो गया। परिजनों से भी बहुत कम समय मिला। इसके चलते नानकपुर गांव में पंजाब पुलिस और सिरसा पुलिस की कुछ दिनों तक लगातार हरकत रही। हालांकि, ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से इसकी सूचना सिरसा सदर थाना पुलिस को दी गई। डायल 112 ने बठिंडा नंबर की बुलेट बाइक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। यह सब जानकारी पंजाब पुलिस ने जुटा ली है। अब नशा तस्करों के गिरोह का पता लगाने में जुटी है। पुलिस नाका देख भागने की कोशिश की तो लेडी कॉन्स्टेबल पकड़ी गई बीते 10 दिन पहले वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई मंजीत सिंह और एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने साझा ऑपरेशन के तहत बादल रोड पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस टीम ने लाडली चौक की तरफ से एक काले रंग की थार को रुकने का इशारा किया। पुलिस नाके के पास गाड़ी रुकी और उसमें से एक महिला निकलकर भागने लगी। नाके में शामिल लेडी कॉन्स्टेबल व अन्य टीमों ने उसे धर दबोचा। डीएसपी के मुताबिक महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को हिरासत में लेकर उसकी थार गाड़ी की तलाशी ली गई। गाड़ी के गियर बाक्स में एक पॉलीथिन मिली जिसमे से हेरोइन बरामद हुई, वजन करने पर जो 17.71 ग्राम निकली। इसके बाद पुलिस ने पूरी गाड़ी को खंगाला। मगर और कुछ नहीं मिला। पुलिस ने थार जब्त कर ली। 2019 में परिवार के लोगों पर ही प्लॉट विवाद में की थी फायरिंग सहयोगी बलविंदर ने प्लॉट विवाद में परिवार के लोगों पर ही फायरिंग की थी। पुलिस को दी शिकायत में नानकपुर निवासी महिला प्रवीण ने बताया था कि 3 अप्रैल 2019 को शाम को वह और उसकी पुत्रवधू रेणू रानी अपने घर पर मौजूद थी। तभी रिश्ते में लगने वाला भांजा बलविंदर उर्फ सोनू उनके घर पर आया और उनसे बदतमीजी करने लगा। बलविंदर बोला कि जिस मकान की छत लगाने वाले हो, उसकी छत मैं ही लगाऊंगा और रहूंगा। उन्होंने उसे मना कर दिया तो बलविंदर ने उसकी पुत्रवधू सोनू को थप्पड़-मुक्के मारे। बलविंदर ने उस पर लकड़ी की फट्‌टी से वार कर दिया। उसी समय बलविंदर की माता प्रकाश कौर व पिता रेशम सिंह आ गया। उन्होंने भी गाली देनी शुरू कर दी और उनके साथ मारपीट की। उस समय माता-पिता ने भी किया था स्पोर्ट तो केस में फंसे प्रवीण के मुताबिक, पड़ोसी आते देख वह वहां से चले गए। कुछ देर बाद बलविंदर 4-5 अन्य लड़कों के साथ आया और गली में खड़े होकर जान से मार देने की नीयत से कई फायर किए और जान से मार देने की धमकी दी। उस समय भी बलविंदर व उसके साथियों के पास दो गाड़ियां थी। एक पंजाब नबर की PB-7598 महेन्द्रा गाड़ी थी और दूसरी गाड़ी हरियाणा नंबर की।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qsYxPr0

करनाल नेशनल हाईवे पर 5 गाड़ियों की भिड़त:7 से 8 लोगों को आई चोटें, हरियाणा रोडवेज व प्राइवेट बस भी आई चपेट में

हरियाणा में करनाल के पास कोहंड गांव स्थित एनएच-44 पर सोमवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे पांच वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हाईवे पर तेज रफ्तार में चल रही यूपी नंबर की कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही दो कारें और दो बसें आपस में टकरा गईं। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 7 से 8 लोग चोटिल हुए है। इनमें से कुछ को पानीपत और कुछ को करनाल के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर रास्ता बहाल करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रोडवेज और प्राइवेट बसें भी चपेट में, यात्रियों में मची भगदड़ हादसे में एक प्राइवेट बस और हरियाणा रोडवेज की बस भी शामिल थीं। रोडवेज बस चंडीगढ़ से झज्जर जा रही थी। बस ड्राइवर सज्जन कुमार ने बताया कि जब कार ने अचानक ब्रेक लगाए, तो पीछे से उनकी बस और एक प्राइवेट बस आ रही थी।बसों के पीछे भी दो कारें चल रही थीं। पहले तीन कारें आपस में टकराईं, फिर रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत हो गई। यात्रियों में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार मच गई और यात्री डर के मारे सीटों से उठकर बाहर की ओर भागने लगे। बस में सवार 41 यात्रियों में 7-8 को लगी चोटें प्राइवेट बस चालक कैलाश ने बताया कि बस में कुल 41 सवारियां थीं। हादसे में पीछे की सीटों पर बैठीं 5-6 महिलाओं और पुरुषों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, रोडवेज बस के ड्राइवर ने बताया कि 2-3 सवारियों को हल्की चोटें लगी हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस में बैठाकर रवाना कर दिया गया। कार सवार अमरजीत ने बताया कि उनकी पत्नी को हल्की चोट आई है। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम, पुलिस ने किया ट्रैफिक क्लियर हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक रुक गया और जाम की स्थिति बन गई। वाहनों के चालकों में आपस में कहासुनी भी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर रास्ता साफ करवाया।घरौंडा थाने के एसआई उमेश कुमार ने बताया कि हादसे में पांच वाहन शामिल थे। करीब 7 से 8 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। अगर किसी पक्ष की ओर से शिकायत मिलती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oBZjVIA

Monday, April 14, 2025

सिरसा विधायक ने आधी रात जेई को मिलाया फोन:लाइनमैन के पास मिला डायवर्ट, बोले गर्मी में लोग परेशान है, बन रहे साहब

सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया शहर में पेयजल और बिजली की समस्याओं को लेकर अलर्ट मोड में हैं। कभी दिन तो कभी रात को दौरे पर निकल जाते हैं। इस दौरान खामियां मिलने पर विधायक और अधिकारियों के बीच काफी तीखी नोंकझोंक भी होती है। आखिर वह गलतियों पर कर्मियों पर हावी रहते हैं। कुछ ऐसे ही रविवार रात करीब 12 बजे बाद देखने को मिला। रात 12.10 बजे विधायक गोकुल सेतिया के पास शहरवासी का फोन आता है और अपनी पीड़ा बताते हुए कहते हैं कि सुबह 10.30 बजे के बाद से लाइट नहीं है। सभी लोग परेशान है। बिजली निगम के जेई अपना फोन नहीं उठा रहे। इस पर विधायक गोकुल सेतिया ने बिजली निगम के जेई के मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो वह लाइनमैन के पास डायवर्ट मिला। इस पर विधायक बोले कि जेई का फोन आपके पास कैसे डायवर्ट है। लाइनमैन ने अटकते हुए जवाब दिया कि उनको नहीं पता, कोई काम होगा या छुट्‌टी पर होंगे। वह अपनी ड्यूटी कर रहा है। इस पर विधायक सेतिया बोले कि आप अपनी आधी रात को ड्यूटी कर रहे हो बहुत बढ़िया है. लेकिन शर्म नहीं-नहीं लेकिन बड़ी शर्म की बात है गर्मियों का टाइम है, सुबह आठ बजे से लाइट नहीं थी झंडी वाली गली में अनुपम स्कूल के पास। जेई साहब बन रहे हैं। उनको बोल देना कि उनके मंत्री अनिल विज कभी अपना फोन डायवर्ट पर नहीं लगाते। विधायक गोकुल सेतिया और लाइनमैन के बीच हुई बातचीत विधायक - हां जी आप लाइनमैन बोल रहे है ना लाइनमैन - हां जी, हां जी विधायक - जेई ने अपना नंबर डायवर्ट पर कैसे लगा रखा है लाइनमैन - वो ऐसे हैं जी, या तो वो छुट्‌टी पर होंगे या कोई और कुछ, वो ही बताएंगे हमें तो क्या पता जी, हम तो आए हुए हैं विधायक - नहीं नहीं आपकी बात ठीक है, मैं आपकी कमी नहीं निकाल रहा, आप आधी रात को अपनी ड्यूटी कर रहे हो, बहुत बढ़िया है। लेकिन बड़ी शर्म की बात है कि गर्मियों का समय है, सुबह 8 बजे से लाइट नहीं थी। अनुपम स्कूल के पास वाली गली में। और जेई बन रहा है साहब और साहब बनके फोन अपना लगा है लाइनमैन पे डायवर्ट पे, ताकि चैन की नींद सो सकें और बच्चे वहां गर्मी में तंग हो रहे। लेकिन जेई साहब अवलेबल नहीं है, पता नहीं जेई साहब गए कहां। जेई का नाम क्या है लाइनमैन - गंगाराम विधायक - जेई साहब ने कब से लगा रखा है डायवर्ट पै लाइनमैन - जब वो अवलेबल न हो या उनको कोई काम हो जाता है, कोई इमरजेंसी हो तो हम संभाल लें। विधायक - गर्मी आ रही है, इनको एक बात है बोल देना कि उनके मंत्री तो कभी डायवर्ट पर लगाते नहीं है फोन अनिल विज। जब हम उनको फोन करते हैं और ये गंगाराम जी ने रात 12 बजे अपना फोन लगा रखा है डायवर्ट पर। लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/asrMLdG

नूंह से हिसार के लिए 70 बस हुई रवाना:200 से अधिक गाड़ियों में मोदी को सुनने गए कार्यकर्ता,आम यात्रियों को होगी परेशानी

पीएम नरेंद्र मोदी आज हिसार में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में जाने वाले लोगों को ले जाने के लिए हरियाणा के नूंह जिले से 70 बस हिसार के लिए रवाना हो चुकी है । इनमें से 40 बस हरियाणा रोडवेज की है तथा 30 बस आरटीए द्वारा निजी स्कूलों से उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा 200 से अधिक छोटी गाड़ियों में भी भाजपा कार्यकर्ता हिसार पहुंचेंगे। ऐसे में अल सुबह चंडीगढ़,दिल्ली और गुरुग्राम के साथ-साथ अन्य लोकल रूट पर भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नूंह में रोडवेज बसों की संख्या 75 नूंह डिपो में इस समय रोडवेज बसों की संख्या 75 हैं। जिनमें से 40 बस मोदी के कार्यक्रम में गई है। 14 अप्रैल को यात्रियों के लिए 30 रोडवेज बस ही चलेंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा हिसार से हवाई सेवा का उद्घाटन और टर्मिनल 2 के भवन का शिलान्यास के मौके पर नूंह से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह 4 बजे निकले कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह करीब 4:00 हिसार के लिए प्रस्थान किया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नूंह क्षेत्र में फसल कटाई का कार्य अपने चरम पर है। इसके बावजूद लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर अभूतपूर्व जोश देखा जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lepzHvk

हरियाणा में पीएम की रैली को लेकर पुलिस अलर्ट:करनाल में युमनानगर जाने के रास्ते पर की नाकाबंदी, हैवी व्हीकल किए बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज यमुनानगर आगमन को देखते हुए करनाल पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। करनाल जिले की सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। पुलिस ने रविवार रात को जिले में दो बड़े एंट्री पॉइंट्स रखे गए है। जिसमें कुंजपुरा रोड और इंद्री रोड पर कड़ी नाकेबंदी की है। इन दोनों स्थानों पर नाके लगाए गए हैं और यहां से गुजरने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। यमुनानगर की तरफ जाने वाले हैवी व्हीकल पर रोक करनाल पुलिस कप्तान गंगा राम पूनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। यमुनानगर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े उसके लिए हैवी व्हीकल्स जाने पर रोक लगा दी है ताकि पीएम के गुजरने से पहले रास्ता पूरी तरह से क्लियर रहे और किसी तरह की बाधा न आए। गाड़ियों के कागजात भी हो रहे चेक, संदिग्ध हरकत पर तुरंत एक्शन नाकों पर तैनात इंस्पेक्टर तरसेम कंबोज ने बताया कि यमुनानगर की तरफ जाने वाले हर वाहन चेकिंग के साथ गाड़ियों के कागजात भी जांचे जा रहे हैं। यदि किसी भी वाहन में कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई देता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान द्वारा पूरे करनाल जिले में गश्त बढ़ा दी गई है और पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। ट्रक चालक यमुनानगर की ओर हैवी व्हीकल न लेकर जाएं ​​​​​​​सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी के यमुनानगर आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। खास तौर पर इंद्री रोड पर नाका लगाया गया है ताकि कोई हैवी व्हीकल उस तरफ न जा सके। उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से अपील की है कि वे 14 अप्रैल को यमुनानगर की ओर अपने वाहन न ले जाएं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी और सुरक्षा में कोई खलल नहीं आएगा। यमुनानगर में थर्मल प्लांट का उद्घाटन ​​​​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले वे हिसार में एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे। दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। यमुनानगर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/knMQz6x

Sunday, April 13, 2025

कल हरियाणा का दौरा करेंगे पीएम मोदी:हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे, यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को हरियाणा जाएंगे। हरियाणा में वे सबसे पहले हिसार जाएंगे और सुबह करीब 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के लिए घरेलू उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही, वे हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री हिसार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, लगभग 12:30 बजे वे यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। हिसार में टर्मिनल भवन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की निगरानी में बनाया जाएगा, जिसकी पीएम आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत करीब 503 करोड़ रुपए की होगी। इसमें एक मॉडर्न यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा। प्रधानमंत्री हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को भी हरी झंडी दिखाएंगे। हिसार से ही इसी दिन दिल्ली के लिए भी उड़ान भरी जाएगी। इसके अलावा आने वाले समय में जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें शुरू करने की योजना बनेगी। यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री यमुनानगर में हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL) की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। 233 एकड़ की विशाल भूमि पर बनने वाली इस तीसरी इकाई पर 8,469 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 52 माह की समय-सीमा में यह परियोजना पूरी होगी, और मार्च 2029 तक इसका व्यवसायिक संचालन शुरू होकर हरियाणा को ऊर्जा की स्वर्णिम रोशनी से आलोकित करेगा। यह इकाई हरियाणा को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और उद्योगों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। यमुनानगर में कांप्रेस्ड बायोगैस प्लांट बनेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "गोबरधन मिशन" से प्रेरित होकर हरियाणा राज्य स्वच्छता, सतत विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम क्षेत्र के मुकरबपुर में ₹90 करोड़ की लागत से बीपीसीएल के सहयोग से कांप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी जा रही है। वर्ष 2027 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। यह प्लांट न केवल जैविक कचरे के प्रबंधन में सहायक होगा, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। रेवाड़ी बाइपास जनता को सौंपा जाएगा प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण विकास और आधुनिक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदमों की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में रेवाड़ी बाइपास परियोजना का सफल क्रियान्वयन संपन्न हुआ है। भारत माला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर ₹1069.42 करोड़ की लागत से निर्मित यह 14.4 किलोमीटर लंबा बाइपास अब वाणिज्यिक संचालन के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है। यह बाइपास न केवल रेवाड़ी शहर के यातायात भार को कम करेगा, बल्कि दिल्ली से नारनौल की यात्रा को एक घंटे तक कम कर, प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई गति प्रदान करेगा। हिसार रैली में 15 जिलों से लोग पहुंचेंगे BJP जिलाध्यक्ष हिसार आशा खेदड़ ने बताया कि पीएम की हिसार रैली में करीब 90 हजार लोग 15 जिलों से पहुंचेंगे। इन जिलों में जींद, फतेहाबाद, सिरसा, डबवाली, हिसार, हांसी, भिवानी, दादरी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम और मानेसर शामिल हैं। हरियाणा के बाकि जिलों के लोग यमुनानगर रैली में शामिल होंगे। भाजपा पीएम की 2 रैलियों से पूरे हरियाणा को साधेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4pBD0Vy

हरियाणा का पहला एयरपोर्ट कल शुरू होगा:​7,200 एकड़ जगह, शंख जैसा टर्मिनल, 1 लाख नौकरी, होटल-IT इंडस्ट्री बनेगी; ​​​​​​फ्लाइट का किराया-टाइमिंग जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (14 अप्रैल) को हिसार में बन रहे हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इसे शंख के आकार में बनाया जा रहा है। PM हिसार से अयोध्या के बीच चलने वाली फ्लाइट को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद PM रैली को भी संबोधित करेंगे। हिसार में 7,200 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निमार्ण किया जा रहा है। इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के विकल्प के रूप में 3 चरणों में विकसित किया जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) हुआ है। यहां पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इसके साथ होटल इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट, IT इंडस्ट्री विकसित की जाएंगी। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। बड़े पैमाने पर रोजगार विकसित होंगे। एयरपोर्ट से हरियाणा से सटे राजस्थान और पंजाब के लोगों को भी फायदा होगा। सरकार का दावा है कि एक लाख से ज्यादा नौकरियां आएंगी। इसके अलावा हिसार से अयोध्या जाने या आने का टाइम 14 घंटे से घटकर 2 घंटे हो जाएगा। वहीं टैक्सी के 10 हजार के किराए के मुकाबले लोग करीब 3400 रुपए में पहुंच जाएंगे। एयरपोर्ट पर क्या काम होंगे, फ्लाइट का किराया कितना, 8 इन्फोग्राफिक्स में जानिए.... 14 अप्रैल से शुरू होने जा रही हिसार-अयोध्या फ्लाइट की जानकारी जानिए...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sSJ39hy

Saturday, April 12, 2025

झज्जर में आज पहुंचेगी साइक्लोथॉन यात्रा:बाढ़सा में पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ करेंगे स्वागत, साइकिल यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत प्रदेश भर में चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) आज 8 बजकर 30 मिनट पर झज्जर जिले में प्रवेश करेगी। नशा मुक्ति का संदेश लेकर आ रही इस यात्रा के स्वागत को लेकर पूरे जिले में प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई हैं। जिले से हजारों की संख्या में लोग साइकिल यात्रा का स्वागत करेंगे। यात्रा गुरुग्राम की ओर से जिले के बाढ़सा गांव में प्रवेश करेगी, जहां समारोह का आयोजन किया जाएगा। बाढ़सा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ साइक्लोथॉन का स्वागत करेंगे और फिर हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना करेंगे। इस आयोजन में जिले के हजारों साइकलिस्ट भाग लेंगे और नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव बादली होगा। जहां राजकीय महाविद्यालय परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। यहां भाजपा नेता दिनेश कौशिक साइक्लोथॉन का स्वागत करेंगे और युवाओं को नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश देंगे। इसके उपरांत यह यात्रा झज्जर शहर के अम्बेडकर चौक पर पहुंचेगी जहां शहरवासियों द्वारा गणमान्य लोगों की मौजूदगी में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। झज्जर में बाढ़सा से डीघल तक होंगे 5 पड़ाव यात्रा का इससे अगला ठहराव गुढ़ा आईटीआई में होगा, जहां जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागियों का अभिनंदन करेंगे। इसके बाद यात्रा चमनपुरा गांव से होती हुई डीघल पहुंचेगी। जहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर चल रहे साइकिल यात्रा के प्रतिभागियों का स्वागत करेंगे। हजारों ने किया साइक्लोथॉन के लिए पंजीकरण जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। हिसार से शुरू हुई यह साइक्लोथॉन पूरे राज्य में युवाओं को जोड़ते हुए एक सामाजिक परिवर्तन की अलख जगा रही है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है और शुक्रवार दोपहर तक जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने इस साइक्लोथॉन के लिए पंजीकरण कराया है। डीसी दहिया ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा और इसके जरिए युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने में अपना योगदान दें। नामी खिलाड़ी होंगे शामिल, ड्रग फ्री हरियाणा का देंगे संदेश जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले के अर्जुन अवार्डी, भीम अवार्डी, मेजर ध्यानचंद अवार्डी व द्रोणाचार्य अवार्डी खिलाड़ी भी साइक्लोथॉन का हिस्सा बनेंगे व ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के नामी खिलाड़ियों को साइक्लोथॉन में आमंत्रित किया गया है ताकि नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6VM5AKP

उकलाना में बेकाबू होकर होटल में घुसा ट्रैक्टर:कर्मचारियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त

हिसार जिले में शुक्रवार को दोपहर बाद उकलाना बस स्टैंड के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक बेकाबू ट्रैक्टर अचानक सड़क किनारे स्थित एक होटल में घुस गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैक्टर को आता देख साइड में हटे कर्मचारी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर दोपहर बाद उकलाना शहर से सुरेवाला चौक की ओर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। जैसे ही वह बस स्टैंड के समीप पहुंचा, ट्रैक्टर अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और सीधे सड़क किनारे बने होटल के अंदर जा घुसा। होटल में मौजूद कर्मचारियों ने ट्रैक्टर की आवाज सुनते ही सतर्कता दिखाई और तुरंत साइड में हट गए, जिससे वे बाल-बाल बच गए। लोगों की भीड़ ने निकाला बाहर ट्रैक्टर के बेकाबू होकर होटल में घुसने पर होटल के अंदर रखे कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर को होटल से बाहर निकाला गया। स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/a73wKNX

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...