Monday, May 19, 2025

करनाल में PWD कर्मचारी को ट्रक ने कुचला:नाना बनने के बाद बेटी से मिलकर आ रहा था घर, ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर था तैनात

हरियाणा के करनाल में पश्चिमी यमुना नहर पर रविवार देर रात करीब 10 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर था। दो दिन पहले ही वह नाना बना था और बेटी के घर गया हुआ था, वही से वापिस घर लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल में रखवा दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्यूबवेल नंबर-4 पर था तैनात मृतक की पहचान 50 वर्षीय सूरजभान के रूप में हुई है। वह मूल रूप से नरूखेड़ी गांव का रहने वाला था लेकिन पिछले करीब 20 साल से करनाल के रामनगर में परिवार के साथ रह रहा था। जो पीडब्ल्युडी विभाग में ट्यूबवैल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। मृतक के बेटे के दोस्त सेठी ने बताया कि सूरजभान की रामनगर में ही ट्यूबवैल नंबर-4 पर तैनात थे। शाहबाद गया था बेटी के घर दो दिन पहले ही सूरजभान की बेटी को लड़की हुई थी। वह शाहबाद में थी, वह नाना बना था और बहुत खुश था। रविवार को वह अपनी बेटी से मिलने और नाती को देखने के लिए शाहाबाद गया था। रविवार देर रात करीब 10 बजे वह पश्चिमी यमुना नहर के हाईवे से बाइक पर अपने घर की तरफ लौट रहा था।तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सूरजभान ने बाइक का संतुलन खो दिया और बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। सूरजभान बाइक में ही फंस गया था। ट्रक उसके पैर और सिर को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। ट्रक छोड़कर भागा आरोपी हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। घटनास्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी ट्रक चालक मौके पर ही पकड़ लिया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। मृतक के पास है एक बेटा मृतक सूरजभान के पास दो बच्चे है। बड़ी बेटी और छोटा बेटा दोनों की शादी हो चुकी है। बेटे की उम्र 25 साल है। सूरजभान पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। क्या कहते है पुलिस अधिकारी जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूरजभान की एक्सीडेंट में मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f3RHCpq

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...