Sunday, May 11, 2025

पलवल में इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार:6 साल से फरार, कार में मिली थी 24 गायों की खाल और आंत

पलवल में सीआईए और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गोकशी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नूंह जिले के घटवासन गांव का रहने वाला रफीक नाम का यह आरोपी पिछले 6 साल से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि 1 फरवरी 2019 को उनकी टीम ने गौ तस्करी की सूचना पर कार्रवाई की थी। टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के दौरान धौज गांव निवासी साबिर को पकड़ा गया था। उसकी सेंट्रो कार में 24 गायों की खाल और आंत बरामद हुई थीं। उस समय रफीक मौके से भागने में सफल रहा था। एक आरोपी पहले से गिरफ्तार साबिर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब रफीक को भी पकड़ लिया गया है। सदर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी पिछले 6 सालों में कहां छिपा रहा और किन-किन वारदातों में शामिल रहा। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उनकी गैंग में और कितने आरोपी शामिल है, ताकि सभी गौ तस्करों को गिरफ्तार किया जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wZLXDiG

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...