Friday, May 2, 2025

लोहारू में लगेंगे सीसीटीवी, बनेगी लाइब्रेरी:नपा की मीटिंग में लिया फैसला; प्रधान बंटी बोले- शहर को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे

भिवानी की लोहारू नगरपालिका कार्यालय में गुरुवार को एक आम बैठक हुई। बैठक में शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों अधिकारियों व पार्षदों ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, अतिक्रमण हटाने व ई-लाइब्रेरी बनाने जैसे फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका प्रधान प्रदीप बंटी तायल ने बताया कि नपा की जमीन की पैमाइश कर जल्द ही शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। वहीं कोई उपयुक्त स्थान की पहचान कर जल्द ही ई-लाइब्रेरी का निमार्ण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ-साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए जल्द ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इन कैमरों से शहर में वारदातों पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि लोहारू के सभी वार्डों में सड़कों के निर्माण और मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वर्ण जयंती पार्क के विकास और मरम्मत का काम भी किया जाएगा। नपा प्रधान प्रदीप ने सभी अधिकारियों और पार्षदों से आग्रह किया कि वे आपसी समन्वय से सभी विकासशील योजनाओं को जल्द पूरा करें। इससे नागरिकों को एक बेहतर सार्वजनिक स्थल मिल सकेगा। बैठक में नगरपालिका सचिव तेजपाल तंवर, जेई कृष्ण सैनी और भवन निरीक्षक राकेश व सभी वार्डों के पार्षद शामिल हुए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4Xk35Af

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...