Monday, May 19, 2025

ज्योति की गिरफ्तारी से सुर्खियों में यूट्यूबर 'यात्री डॉक्टर':रोहतक के रहने वाले नवांकुर, पाकिस्तान जा चुके; बोले-जासूसी की हो तो जेल में डाल देना

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर पकड़े जाने के बाद एक और यूट्यूबर सुर्खियों में है। इस यूट्यूबर का नाम नवांकुर धनखड़ है और वह 'डॉक्टर यात्री' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। डॉक्टर यात्री भी पिछले साल मार्च में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें ज्योति पाक दूतावास के अधिकारी दानिश से फ्रेंडली तरीके से मिलती हुई नजर आईं थी। ज्योति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉक्टर यात्री यूट्यूब चैनल चलाने वाले नवांकुर धनखड़ के साथ सेल्फी पोस्ट की थी। ज्योति की तरह वह भी पाकिस्तान जा चुके हैं। इसके फोटो उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर भी किए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन पर भी जासूस होने के आरोप लगने लगे। हालांकि धनखड़ ने सफाई में वीडियो जारी किया कि वह अभी आयरलैंड में हैं। अगर कुछ गलत किया हो तो भारतीय पुलिस एयरपोर्ट पर आते ही पकड़कर जेल में डाल दे। नवांकुर धनखड़ के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए नवांकुर ठाकुर की पाकिस्तान के दौरे की 3 तस्वीरें... 5 महीने पहले हुए शादी, घुटनों पर बैठ मंगेतर को रिंग पहनाई थी नवांकुर धनखड़ की शादी करीब 5 माह पहले झज्जर के बहादुरगढ़ की युवती के साथ हुई थी। शादी में नवांकुर ने घुटने पर बैठकर अपनी मंगेतर को रिंग पहनाई थी। इसकी वीडियो भी नवांकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए थे। यूट्यूब पर उनके साढे 17 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद नवांकुर ने सफाई में क्या कहा नवांकुर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी कर कहा, "मैं फिलहाल आयरलैंड में हूं। सुबह उठा तो सोशल मीडिया पर देखकर मुझे ज्योति की गिरफ्तारी का पता चला। लोग कह रहे हैं कि डॉक्टर यात्री भी पाकिस्तान गया था। जैसे ही मैं भारत आऊंगा और पासपोर्ट स्कैन होगा, पुलिस को पता चल जाएगा। अगर मैंने पाकिस्तान के साथ भारत की कोई सुरक्षा का उल्लंघन किया है या फिर मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिलता है, तो मुझे एयरपोर्ट से उठाकर जेल में डाल देना, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता।" ********************** ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध; ओडिशा की यूट्यूबर के भी घर पहुंची पुलिस जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6PhyfjN

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...