Saturday, May 10, 2025

गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर 11 को गोष्ठी

सिरसा |भाविप माधव शाखा और गोपाल ट्रस्ट परिवार सिरसा की ओर से 11 मई, रविवार को विचार गोष्ठी होगी। कार्यक्रम सुबह 9.15 बजे परिषद भवन, स्वामी विवेकानंद सभागार, हिसार रोड सिरसा में होगा। सचिव सतपाल जोत ने बताया कि आयोजन को लेकर बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। गोष्ठी का विषय ‘गोशाला/स्वावलंबन की ओर’ रहेगा। जिले की करीब 150 गोशालाओं को बुलाया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक गुप्ता करेंगे। वे भाविप हरियाणा पश्चिम के प्रांतीय संयोजक हैं। मुख्य वक्ता हरियाणा गोसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग होंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंगला रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन बंसल और प्रेम बजाज शामिल होंगे। पवन बंसल नंदीशाला केलनिया सिरसा के अध्यक्ष हैं। प्रेम बजाज आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान हैं। गोष्ठी में गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा होगी। आयोग की योजनाओं और गोशालाओं की समस्याओं पर भी बात की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Mp1Xm7j

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...