Friday, May 16, 2025

अंबाला में मंडी के बाहर फायरिंग का मामला:चार और आरोपी काबू, घटना में शामिल बाइक भी बरामद; 15 दिन में सुलझी गुत्थी

हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ की मंडी के सामने फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना ने घटना में उपयोग हुई मोटरसाइकल भी बरामद कर ली है। जिसके बाद अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। दरअसल, ये गिरफ्तारी नारायणगढ़ की सब्जी मंडी के गेट पर 1 मई को हवाई फायरिंग मामले में हुई है। पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत के अनुसार अंबाला सीआईए 1 की टीम ने यह अनसुलझी पहली को सुलझा लिया है। उन्होंने बताया कि चार आरोपी सहारनपुर निवासी युवराज, पिलखनी निवासी जोनी, बींदपुर गांव निवासी कार्तिक कुमार व नकुड निवासी अवनीश को वीरवार कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, पांचवें आरोपी सहारनपुर के सरसावा निवासी अंकुश की टांग में सीआईए-1 से मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। वह अभी अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। डॉक्टरों द्वारा फिट करने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंद्र के नेतृत्व में टीम ने 15 दिन में सभी आरोपी काबू कर लिए। यह था पूरा मामला एक मई की सुबह सब्जी मंडी के बाहर हवाई फायर हुए थे। चार नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर अंजाम दिया था। फायर करने वालों ने मंडी के गेट पर खड़े चौकीदार को कहा था कि बुद्धि राजा कहां है, अगला नंबर उसका है। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मंडी के चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इसके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए थे जिसमें दो नकाबपोश युवक बाइक पर हवाई फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oq3xIYd

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...