Saturday, May 17, 2025

भिवानी में पीने के पानी का संकट:माकपा ने उठाई मांग, कामरेड ओमप्रकाश बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भिवानी जिला के शहर और गांवों में गहराए पेयजल संकट के समाधान व वैकल्पिक व्यवस्था करवाने की मांग सरकार से की। भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि पूरे शहर के बीच वाले हिस्से व अलग-अलग कॉलोनियों व मोहल्लों तथा गांव में पेयजल की गंभीर समस्या चल रही है। यहां तक कि कई मोहल्लों व कालोनियों में पानी के पूर्ण प्रेशर के बगैर पानी नहीं आता है तथा कई जगह सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आता है, जो पीने लायक भी नहीं होता। बार-बार विभाग के पास शिकायत देने के बाद भी विभाग आवश्यक कार्रवाई नहीं करता है। 23 मई को आएगी नहर कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि नहर में पानी 23 मई तक आने की संभावना है, तब तक इस पेयजल संकट का हल कैसे करेंगे। महकमें के दोनों अधिकारियों ने बताया कि शहर के 15 टैंकों में कुल मिलाकर 173.90 फीट पानी रखने की क्षमता है तथा अब इन टैकों में 36.9 फीट पानी बचा हुआ है। जो कुल क्षमता का 21.21 प्रतिशत बचा है तथा 9 नए ट्यूबवेल स्थापित किए है। पहले एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आपूर्ति की जाती थी, अब 23 मई तक दो दिन छोड़कर एक दिन आपूर्ति की जाएगी तथा जिन मोहल्लों व गलियों में पानी नहीं चढ़ेगा। वहां सार्वजनिक तौर पर टैकरों से पानी भिजवाया जाएगा। पीछे से भाखड़ा बांध का पानी नहीं मिलने से यह समस्या आ रही है। सर्वदलीय बैठक में सुझाव देने के बाद भी संकट में डाली जनता उन्होंने बताया कि माकपा ने 3 मई को चंडीगढ़ में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा पीने के पानी के मुद्दे पर बुलाई गई थी। सर्वदलीय बैठक में भाग लेकर अपनी राय दी थी कि हरियाणा के 4500 क्यूसिक अतिरिक्त पानी के लिए हरियाणा सरकार बीबीएमबी के फैसले को लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार की मदद लें। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि हरियाणा सरकार कुछ नहीं कर पाई और इन ट्रिपल इंजन सरकारों ने अपनी कारगुजारी से हरियाणा की जनता को संकट में डाल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संकट के लिए भाजपा की राज्य व केन्द्र सरकार जिम्मेवार हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ncEkLuh

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...