Sunday, May 11, 2025

करनाल में बस से उतरते ही बाइक ने मारी टक्कर:तीन बच्चों के पिता की मौत, जॉब की तलाश में आया था शहर

हरियाणा के करनाल में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति नौकरी की तलाश में निकला था और बस से नीचे उतरते वक्त एक तेज रफ्तार बाइक ने उसको टक्कर मारी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में घायल को करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 38 वर्षीय कुंवर पाल के रूप में हुई है। वह मुरादाबाद का रहने वाला था। कल शाम को वह मुरादाबाद से शाहबाद जा रहा था। वह हरियाणा रोडवेज की बस में सवार था। जैसे ही वह करनाल के मेरठ चौक पर पहुंचा और बस से नीचे उतरा तो पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने कुंवर पाल को जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुंवरपाल का सिर सड़क में लगा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और उसको तुरंत कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फोन पर मिली बहन को सूचना मृतक की बहन ने बताया कि मेरे भाई ने कुंवर के फोन पर कॉल किया, फोन अस्पताल के डॉक्टरों ने उठाया और घटना के बारे में बताया। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद हम मौके पर पहुंच गए। कुंवर के पास दो लड़कियां है एक लड़का है। मृतक की पत्नी ने बताया कि कल दस बजे घर से निकले थे। वो बोले थे कि मैं जॉब की तलाश में जा रहा हूं। उनको मैने खाना पैक करके दिया था। 12 बजे के आसपास मेरे पास कॉल भी आया था। उसने कहा था कि बच्चों का ख्याल रखना। उसके बाद उन्होंने कॉल ही नहीं उठाया। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​अस्पताल से सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामल दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है ताकि आरोपी बाइक चालक की पहचान की जा सकें।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7iJSjsq

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...