Friday, May 9, 2025

फतेहाबाद में जिला परिषद की हुई मीटिंग:मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव पास, टोहाना विधायक हुए शामिल, पेयजल का मुद्दा भी उठा

फतेहाबाद में वीरवार को जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक में टोहाना के विधायक परमवीर सिंह भी पहली बार शामिल हुए। विधायक परमवीर सिंह के सामने ही पार्षदों ने यह प्रस्ताव पास किया कि फतेहाबाद में बन रहे 200 बेड के सिविल अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा एक देश-एक चुनाव सहित कई प्रस्ताव पास किए गए। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से टोहाना हलके के गांव रसूलपुर में संत रविदास के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान किया हुआ है। इसके लिए जमीन भी ट्रांसफर हो चुकी है। मगर अभी तक मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन नहीं हुआ है। पेयजल की कमी का मुद्दा भी उठा जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खीचड़ की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में पेयजल की कमी का मुद्दा भी उठा। बैठक में 18 में से 14 पार्षद मौजूद रहे। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों के गांवों में पानी की कमी के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया। पार्षदों ने टैंकों में पानी स्टोरेज की क्षमता के बारे में भी पूछा। मीटिंग में एसडीओ सतपाल रोज ने पार्षदों को पेयजल की व्यवस्था संबंधी जानकारी दी। पंजाब सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास चेयरपर्सन सुमन खीचड़ ने बताया कि जिला मुख्यालय के सिविल अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने, गांव बरसीन में बनाई गई बालिका पंचायत की तर्ज पर पूरे प्रदेश में बालिका पंचायत का गठन करने, जल संरक्षण करने वाली पंचायतों को सम्मानित करने, एक देश-एक चुनाव के साथ भाखड़ा का पानी रोकने पर पंजाब सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया है। इस मौके पर वाइस चेयरपर्सन कैलाशो देवी, बंटी गढ़वाल, रामनिवास झाझड़ा, गुगन गोदारा, अंजू सिहाग, पूजा जांगड़ा, प्रवीण कुमार, अनूप कुमार, राकेश चोयल सहित 14 पार्षद मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dOFyTiY

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...