Monday, May 19, 2025

पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी यूट्यूबर ज्योति:उसके 2 महीने बाद पाकिस्तान पहुंची; राजस्थान में पाक बॉर्डर पर भी रात रुकी थी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी। यहां वह उन सब जगहों पर गई, जो आतंकियों के निशाने पर रहती हैं। जिसमें पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगोंग लेक तक शामिल है। लद्दाख का पैंगोंग एरिया लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) चीन से सटा है। ज्योति ने साल 2024 के बाद 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर का दौरा किया है। वह कश्मीर ही नहीं गई, बल्कि इससे पहले उसने पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर भी दिखाए। इनमें अटारी-बाघा और राजस्थान के थार शामिल हैं। राजस्थान के थार में उसने रात गुजारी, बाजरे की रोटी खाई, बकरी का दूध पिया और निकाला। अपने वीडियो में फेंसिंग तक अपने वीडियो में दिखा दी। हिसार पुलिस की जांच में यह भी सामने आ चुका है कि पहलगाम आतंकी हमले से 2 महीने पहले वह पाकिस्तान गई थी। ऐसे में उस पर शक गहराता जा रहा है कि वह कश्मीर और बॉर्डर स्टेट में ट्रैवलिंग के लिए गई थी या फिर पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए पहुंची थी। जिसे उसने पाक खुफिया एजेंसी तक पहुंचाया। वहीं जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ तो उसने पाकिस्तान या आतंकियों को कोसने की जगह भारत की तरफ से सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। उसने यह भी कहा था कि वहां गए टूरिस्टों को भी सतर्क रहना चाहिए था। राजस्थान बॉर्डर पर पूछा- आपका पाकिस्तान में कौन है ज्योति के यूट्यूब चैनल में वीडियो से पता चला कि वह राजस्थान के थार में एक बॉर्डर विलेज में रात भर रही। यहां की औरतों से पूछा कि पाकिस्तान कितनी दूर है। वहां पर आपका कौन रहता है। वीडियो में ज्योति ने फेंसिंग को भी दिखाया। इसमें वह कहती नजर आ रही है कि वो देखो एक बकरी अभी-अभी पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर क्रॉस करके आ रही है। भारत से बॉर्डर शेयर करने वाले हर देश में गईं ज्योति ने 1 साल से भीतर जितने भी ट्रैवल ब्लॉग बनाए हैं, उनमें उसका फोकस उन्हीं देशों पर रहा जिनकी बाउंड्री भारत के साथ शेयर होती है। पाकिस्तान से लौटने के तुरंत बाद वह चीन, भूटान, नेपाल में गईं। यहां पर कई वीडियो बनाए। थाइलैंड के दौरे के दौरान भारतीय समाज के लिहाज से तो उसने कई आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए हैं। पाकिस्तान जाने को लेकर दिखी क्रेजी पिछले साल 2024 में ज्योति पाकिस्तान गई थी। उसके यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' में उसने इनकी जानकारी दी। 10 दिन का वीजा लगने के बाद वह काफी खुश दिखी। पाकिस्तान जाने से पहले उसने अमृतसर में श्री दरबार साहिब में माथा टेका। इसके बाद बाहर बने कॉरिडोर में वीडियो शूट कर बताया कि उसका 10 दिन का पाकिस्तान का वीजा लगा है। 1 साल की मेहनत के बाद ये वीजा मिल पाया है। ज्योति ने वीडियो में बताया कि अब वह पाकिस्तान जाकर लाहौर और वहां की लाइफ दिखाने वाली है। लाहौर में पुलिस के साथ चाय पी, अटारी-वाघा बॉर्डर का वीडियो बनाया भारत से अटारी बॉर्डर क्रॉस कर वाघा पहुंची ज्योति ने पहले दिन लाहौर में जाकर पाकिस्तान की हरि ट्रेन का वीडियो बनाया। इसी वीडियो में एक पुलिसवाला उसे चाय के 3 कप पकड़ाता हुआ नजर आता है। ट्रेन में ज्योति पाकिस्तान के पुलिसवाले के साथ चाय शेयर करती है और इसे पीने से पहले कप टकराते हुए चीयर्स भी कहती है। लाहौर के एक स्टेशन पर पुलिस वाले उसे बिस्किट भी देते हैं। इस पर ज्योति उनसे इसके पैसे पूछती है। पहले पुलिसवाले रेट नहीं बताते। बहुत पूछने पर कहते हैं कि 50 रुपए का एक पैकेट है। इस ज्योति कहती हैं कि इतने महंगे। ये तो इंडिया में 5 रुपए में मिल जाता है। 10 दिन के ट्रिप में पाकिस्तान पर 10 से ज्यादा वीडियो बनाए ज्योति का पाकिस्तान प्रेम उसके वीडियो से भी झलकता दिखा। उसने 10 दिन के टूर के दौरान पाकिस्तान पर 10 वीडियो बनाए हैं। ज्योति ने इस टूर को 10 दिन का बताया है, लेकिन उसकी फेसबुक पर 1 महीने तक वीडियो अपलोड होते रहे। 2024 में ज्योति जब ननकाना साहिब और फर्रुखाबाद गई तो उसने वहां के भी वीडियो अपलोड किए। फेसबुक पर इनके वीडियो को एक साल में 1.9 मिलियन व्यूज मिले हैं और 2575 लोगों ने कमेंट किया है। पहलगाम हमले के बाद ज्योति ने क्या कहा था.. ज्योति मल्होत्रा ने कहा था- पहलगाम घटना के लिए भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां जिम्मेदार हैं। इसमें सिर्फ सरकार की ही नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की भी जिम्मेदारी है, जो घूमने जाता है। उसे सतर्क रहना चाहिए। मैं जानती हूं कि कश्मीर में हर जगह सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। वहां बड़ी संख्या में सेना और पुलिस बल मौजूद रहते हैं। फिर भी अगर यह घटना हुई है, तो कहीं न कहीं हम भी दोषी हैं। हम सतर्क नहीं थे, जिसकी वजह से यह सब हुआ। हमें सतर्क और जिम्मेदार होना चाहिए। अगर किसी ने उन आतंकवादियों की मदद की है, तो वह भारतीय नहीं है। जो भी उन आतंकवादियों का साथ दे रहा है, वह बहुत गलत कर रहा है। इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं, हमारी सरकार जिम्मेदार है। क्योंकि कहीं न कहीं सुरक्षा में कमी रह गई, वहां सुरक्षा में चूक हुई। कुछ तो गड़बड़ हुई, जिसकी वजह से इतना बड़ा हमला हुआ। अरेस्ट के बाद 24 घंटे में 12 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़े पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति के अरेस्ट होने का पता चलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके बारे में सर्चिंग तेज कर दी। अरेस्ट के 24 घंटे में ही उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर 12 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़ गए। इस दौरान लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने लिखा कि ये तो देशद्रोही निकली। कुछ ने ज्योति को पाकिस्तानी खातून कहकर कमेंट किए। ज्योति के कश्मीर से राजस्थान और दुबई-पाकिस्तान के फोटोज ********************* ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध; ओडिशा की यूट्यूबर के भी घर पहुंची पुलिस जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FcGOqnx

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...