Tuesday, May 6, 2025

रेवाड़ी में फसल मुआवजे को लेकर किसान नाराज:भाकियू ने किया आंदोलन का ऐलान, किसानों से मुलाकात करेंगे यूनियन के पदाधिकारी

हरियाणा के रेवाड़ी में ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूं और सरसों की फसलों का मुआवजे में हो रही देरी को लेकर भाकियू नेताओं ने रेवाड़ी में अनाज मंडी में बैठक की। बैठक में किसान नेताओं ने मुआवजा वितरण में हो रही देरी पर सवाल उठाए। जिसको लेकर 16 मई को आंदोलन करने का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि सरकार दक्षिणी हरियाणा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। ओलावृष्टि को लेकर किसानों को अभी तक यह नहीं पता है कि उनकी मुआवजा फाइल कहां है। गांव-गांव जाकर किसानों से कर रहे मुलाकात समय सिंह ने कहा कि हर खेत में जाकर पटवारी को गिरदावरी करवानी चाहिए। सरकार मुआवजा देने में आनकानी कर रही है। जिसके चलते उन्हें 16 मई को बड़ा आंदोलन करना पड़ रहा है। आंदोलन के लिए वे गांव-गांव जाकर किसानों से मुलाकात कर रहे हैं। फसल बीमा योजना के मुआवजे की मांग किसान भवन में बैठक में पहुंचे रेवाड़ी बार के पूर्व प्रधान जसबीर यादव ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का मुआवजा मिलना चाहिए। खेत जोतने वाले को ही फसल खराबे का मुआवजा मिलना चाहिए। इस मौके पर ममता ग्रेवाल, मुन्नी बूढ़पुर, मनीषा, कृष्ण सैनी, बाबूलाल, वेद सुल्तानिया वेयर रोशन लाल गेरा रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zxmJUHP

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...