Friday, May 30, 2025

करनाल में ट्रेन के आगे लेटकर युवक ने दी जान:घरौंडा-बजीदा रेलवे लाइन पर मिला शव, सिर और धड़ थे अलग-अलग, गर्दन काटकर निकल गई ट्रेन

हरियाणा में करनाल के घरौंडा-बजीदा जाटान रेलवे स्टेशन के बीच वीरवार देर शाम को एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी। तेज रफ्तार ट्रेन युवक का सिर धड़ से अलग करती हुई निकल गई। सिर पटरियों के बीच मिला, जबकि शरीर लाइन की दूसरी तरफ पड़ा था। आसपास के लोगों ने जब शव देखा तो फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद करनाल जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। अब तक नहीं हुई पहचान युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच आंकी जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के पहचान पत्र या कागजात नहीं मिले हैं। केवल एक बस की टिकट उसकी जेब में मिली है, जिससे कुछ अंदाजा लगाया गया है। आईओ सुशील कुमार ने बताया कि युवक की जेब से कुरुक्षेत्र डिपो की बस की टिकट मिली है, जो शाहा से शाहबाद की है। टिकट पर 29 मई और समय 10:36 AM लिखा हुआ है। टिकट 20 रुपए की है। इससे पुलिस को शक है कि युवक या तो शाहा का रहने वाला हो सकता है या शाहबाद का। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि वह घरौंडा-बजीदा के बीच रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा, क्योंकि उसके पास किसी ट्रेन या दूसरी बस की टिकट नहीं मिली। गले में काले रंग का धागा पुलिस को युवक के गले में काले रंग का धागा भी मिला है। करनाल जीआरपी के मुताबिक, शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। यदि 72 घंटे में युवक की पहचान नहीं हो पाती है तो नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। फिलहाल आसपास के थानों में सूचना भेज दी गई है और पहचान के प्रयास जारी हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n1aCrhZ

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...