Friday, May 30, 2025

पलवल में जाम में फंसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी:मीनारगेट पर गलत पार्किंग से रास्ता बंद; अतिक्रमण से आपात सेवाएं प्रभावित

पलवल में शहर के मुख्य मार्ग पुराने जीटी रोड पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग से आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। बुधवार को एक ताजा घटना में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मीनारगेट के पास बीच सड़क पर खड़ी एक कार के कारण आधे घंटे तक जाम में फंसी रही। सायरन बजाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल सका। फायर अधिकारी लेखराज के अनुसार, कमेटी चौक से आगरा चौक के बीच, विशेषकर मीनारगेट के आसपास का क्षेत्र अतिक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है। आमतौर पर फायर की गाड़ी को इस मार्ग से गुजरने में 10 से 15 मिनट अतिरिक्त लगते हैं। सड़क किनारे अवैध पार्किंग, दुकानों के सामने अतिक्रमण और अनियंत्रित भीड़ से स्थिति और भी जटिल हो जाती है। अग्निशमन विभाग ने इस समस्या को कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठाया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विभाग का कहना है कि आग जैसी आपात स्थिति में यह देरी जानलेवा साबित हो सकती है। अधिकारियों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि आपातकालीन सेवाओं को अपनी जिम्मेदारी निभाने में कोई बाधा न आए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vDwkKBP

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...