Wednesday, May 14, 2025

करनाल में पश्चिमी यमुना नहर में युवती ने लगाई छलांग:बुजुर्ग से पूछी नहर की गहराई और लगा दी छलांग, गोताखोरों ने निकाला शव,नहीं हुई पहचान

हरियाणा में करनाल की पश्चिमी यमुना नहर में घोघड़ीपुर के पास मंगलवार शाम को 18 वर्षीय युवती ने नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले युवती ने नहर किनारे बैठे बुजुर्ग से नहर की गहराई के बारे में पूछा था। बुजुर्ग से बात करने के बाद युवती कुछ दूर गई और नहर में छलांग लगा दी। बुजुर्ग ने आसपास के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने युवती का शव नहर से बरामद कर लिया है। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने 72 घंटे के लिए शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुजुर्ग से पूछा-बाबा कितनी है नहर की गहराई गोताखोर कर्ण ने बताया कि युवती घोघड़ीपुर के पास नहर किनारे आई थी। नहर के किनारे बुजुर्ग बैठा था, उसने बुजुर्ग से पूछा कि बाबा इस नहर की गहराई कितनी है मुझे कोई सामान डालना था, बाबा ने बताया कि यह नहर बहुत ज्यादा गहरी है। जिसके बाद युवती नहर किनारे चल पड़ी। बुजुर्ग की नजर युवती पर थी। युवती ने बुजुर्ग की नजरों के सामने ही नहर में छलांग लगा दी। जिससे वह डूब गई। गोताखोर आ रहा था बाईक पर ​​​​​​​गोताखोर कर्ण ने बताया कि वह शाम को घोघड़ीपुर की तरफ से अपनी बाइक पर आ रहा था। तभी बुजुर्ग ने मेरी बाइक को रूकवाया और बताया कि एक युवती ने नहर में छलांग लगा दी है और वह डूब गई।जिसके बाद हमने सर्च ऑप्रेशन चलाया। जिसके बाद हमने बॉडी को नहर की गहराई से निकाल लिया गया। युवती की मौत हो चुकी है। सफेद टी शर्ट और ब्लू कलर का लोअर डाला हुआ है। पहचान नहीं हुई ​​​​​​​गोताखोर ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। जिसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। डायल-112 के इंचार्ज गुरमेल सिंह ने बताया कि युवती ने नहर में छलांग लगाई थी। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाल लिया है। संबंधित थाना को सूचना दे दी गई है। 72 घंटे में पहचान नहीं हो पाती है तो दाह संस्कार करवा दिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PSzfKxb

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...