Monday, May 12, 2025

करनाल के कृष्णा मंदिर में आग लगने से अफरा-तफरी:AC में उठे धुएं के बाद भड़की आग, रजाई-कंबल जलकर राख

हरियाणा में करनाल के सेक्टर-14 स्थित कृष्णा मंदिर में रविवार रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के वक्त मंदिर का पुजारी आरती कर रहा था। तभी पहली मंजिल पर रखे एसी में से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें दिखाई देने लगीं। पुजारी और अन्य लोग तुरंत ऊपर की ओर भागे और मदद के लिए शोर मचाया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में वहां रखे गद्दे, रजाइयां, कंबल, सोफे और मैट जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। रजाइयों-कंबलों के कारण और भड़की आग कृष्णा मंदिर की पहली मंजिल पर काफी संख्या में रजाइयां और कंबल रखे हुए थे। आग लगने के बाद इन सामानों ने आग को और तेजी से फैलाने का काम किया। तेज लपटों के बीच AC पूरी तरह से खराब हो गए और तमाम सामान जल गया। आग की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लोगों की भीड़ जुटी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू ​​​​​​​आग लगने की सूचना मिलते ही मंदिर के आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि कुछ लोगों ने पानी डालने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। राहत की बात रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संभाला मोर्चा घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। सिविल लाइन थाना के SHO बताया कि आग पहली मंजिल पर लगी थी। समय पर फायर ब्रिगेड बुला ली गई, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, शुरुआती तौर पर एसी में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/l6GP8gS

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...