Friday, May 9, 2025

आजीविका मिशन में गड़बड़ी के आरोप

सिरसा | हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सिरसा में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर उठे सवाल अब सूचना आयोग तक पहुंच गए हैं। आयोग ने मामले की सुनवाई के लिए 24 जून की तारीख तय की है। राज्य सूचना आयुक्त प्रेम कुमार शेखावत इस दिन सुनवाई करेंगे। सिरसा के आरटीआई एक्टिविस्ट पवन पारिक एडवोकेट ने मिशन से जुड़ी जानकारी के लिए 4 मार्च 2024 को डीआरडीए सिरसा से सूचना मांगी थी। उन्होंने पूछा था कि वर्ष 2023-24 में कितने वित्तीय अनियमितता के मामले सामने आए। साथ ही पत्राचार, नोटिंग और विभागीय कार्रवाई की जानकारी भी मांगी थी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने 2 अप्रैल को जवाब देते हुए सूचना को थर्ड पार्टी बताते हुए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पवन पारिक ने 8 अप्रैल को डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष प्रथम अपील दाखिल की। सीईओ ने 26 अप्रैल को सुनवाई की। सुनवाई में जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने स्वीकार किया कि वित्तीय अनियमितता का एक मामला सामने आया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OFzVgmh

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...