Friday, May 23, 2025

जींद में असिस्टेंट प्रोफेसर पर स्टूडेंट को धमकी के आरोप:रात को डेढ़ बजे बदमाशों से करवाया फोन, ABVP ने कुलपति से की शिकायत

चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां फाइन आर्ट्स विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर स्टूडेंट को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट नवीन कुंडू ने कुलपति को दी शिकायत में बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित ने उनके इंटरनल मार्क्स कम करने के बाद, 18 मई की रात 1:30 बजे बदमाशों से फोन करवाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दिलवाई। इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। ABVP ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ जांच करवाने की भी मांग की है। विभाग में गुटबाजी और राजनीति इस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित की पत्नी भी काम कर रही है, जिस कारण वहां गुटबाजी और राजनीति चरम सीमा पर है। विभाग अध्यक्ष डॉ जसवीर सूरा इस मामले को लेकर ज्ञापन भी नहीं ले रहे हैं, क्योंकि प्रोफेसर सुमित उनके बहुत करीबी हैं। वह इस मामले में समझौते का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत विभाग अध्यक्ष डॉ जसवीर सूरा और उनकी इंचार्ज डॉ भावना से भी की थी। स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल के टीचर बाहर से आने थे, लेकिन सुमित ने खुद साइन कर दिए, जिससे यह पता लगता है कि यह व्यक्ति अपनी कुर्सी का कितना दुरुपयोग कर रहा है। यह स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ एक प्रकार का खिलवाड़ ही है। ABVP ने लगाए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कार्रवाई न करने के आरोप ABVP ने कहा कि इस तरह कोई भी टीचर दूसरे टीचर के नंबर नहीं लगा सकता। यह कानूनी अपराध के दायरे में आता है। अगर डॉ जसवीर सूरा और यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में कार्रवाई नहीं करते, तो अखिल विद्यार्थी परिषद जींद इसकी शिकायत पुलिस और राज्यपाल को देगी, क्योंकि स्टूडेंट्स के साथ हो रहे खिलवाड़ और मानहानि को विद्यार्थी परिषद बिल्कुल भी सहन नहीं करेगा। रजिस्ट्रार ने स्टूडेंट और चेयरपर्सन को बुलाया इस मामले में यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार लवलीन मोहन का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था। टीचर और स्टूडेंट के बीच मामला था। दोनों को बुलाकर बातचीत की है। चेयरपर्सन का कहना है मामले का पटाक्षेप हो गया है। करीब दो दिन पहले भी किसान छात्र एकता संगठन ने यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ एकेडमिक विशाल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर असेसमेंट के अंकों में भेदभाव को लेकर रोष जताया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3GFewnB

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...