Thursday, May 1, 2025

अंबाला में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी:मुख्यमंत्री के गृह जनपद में छापेमारी, एक्साइज विभाग भी पहुंचा; हरियाणा व पंजाब में करते थे सप्लाई

हरियाणा के अंबाला के शहजादपुर में देर रात पुलिस ने छापेमारी करके नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी है। इस शराब फैक्ट्री में हरियाणा और पंजाब में बिकने वाली देसी शराब के ब्रांड बनाए जा रहे थे और इसी फैक्ट्री में उन पर लेबल चिपका कर उन्हें गत्तों के डिब्बो में पैक भी किया जा रहा था। शराब को पैक कर हरियाणा पंजाब में सप्लाई किया जा रहा था। इससे पूर्व भी हरियाणा के यमुनानगर में एक शराब फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जहां पर बनने वाली शराब पीकर कई लोगों की मौत भी हो गई थी। दरअसल, अंबाला के शहजादपुर में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गई है। इस बार यह शराब फैक्ट्री मुख्यमंत्री के गृह जिले यानी नारायणगढ़ के शहजादपुर में पकड़ी गई है। शहजादपुर पुलिस को जैसे ही नकली शराब फैक्ट्री की सूचना मिली तो पुलिस ने देर देर रात छापेमारी करके शराब फैक्ट्री में काम कर रहे युवकों को राउंडअप किया। एक्साइज विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना एक्साइज विभाग को दी जहां खुद डिप्टी एक्साइज एंड टैकसेशन कमिश्नर कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और शराब फैक्ट्री का मुआयना कर उसे सील करने की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि हमें पुलिस से सूचना मिली थी कि यहां नकली शराब की फैक्ट्री चल रही है इसके बाद हम यहां पर पहुंचे हैं और यहां हमें भारी मात्रा में शराब के ढक्कन, लेबल, स्पिरिट और शराब बनाने की सामग्री मिली है। यमुनानगर जैसा हादसा होने से टला डिप्टी एक्साइज कमिश्नर ने बताया कि शराब की बोतलों की काउंटिंग चल रही है साथ ही उन्होंने यह भी माना कि पहले जिस तरह का हादसा यमुनानगर में हुआ था वह होने से टल गया है। डिप्टी एक्साइज कमिश्नर की माने तो जो शराब यह सप्लाई कर चुके हैं उनकी सैंपलिंग करवाई जाएगी और इन नकली शराब बनाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 2024 में यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से हुई थी कई की मौत साल 2024 में जिस तरह यमुनानगर में नकली शराब फैक्ट्री की नकली शराब पीकर कई मौते हो गई थी, उसके बाद से पुलिस नकली शराब फैक्ट्रीयों को लेकर काफी सख्त है। अंबाला के शहजादपुर थाने में भी जैसे ही पुलिस को नकली शराब फैक्ट्री की गुप्त सूचना मिली, पुलिस ने तभी टीमें गठित करके फैक्ट्री पर छापेमारी की और फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने इसकी सूचना अंबाला के एकसाइज विभाग को भी दी जिसके बाद एकसाइज विभाग भी मौक़े पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई शुरू की है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pcdRmsa

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...