Saturday, May 3, 2025

पलवल में 13 लाख का माल लेकर ड्राइवर फरार:गाजियाबाद जा रहा ट्रक मिला खाली, सामान का नहीं कोई सुराग

पलवल जिले के पृथला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सिंघल मैलायस कंपनी से 13.37 लाख रुपए का माल गायब हो गया है। जिसके साथ-साथ ट्रक का ड्राइवर भी फरार है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है, ताकि माल बरामद किया जा सके। कंपनी ने लोड कर भेजा था गाजियाबाद जानकारी के अनुसार सिंघल मैलायस कंपनी ने 22 अप्रैल को पीस लॉजिस्टिक के ट्रक में माल लोड किया था। यह माल गाजियाबाद की एक कंपनी में भेजा जाना था। ट्रक ड्राइवर अभय माल लेकर निकला, लेकिन गाजियाबाद नहीं पहुंचा। कंपनी के एचआर मैनेजर संजय कुमार ने जब ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया, तो उन्हें भी ट्रक और ड्राइवर का कोई पता नहीं था। केस दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में पुलिस 30 अप्रैल को जीपीएस की मदद से ट्रक तो मिल गया, लेकिन वह खाली था। न तो उसमें माल था और न ही चालक मिला। एचआर मैनेजर की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने ड्राइवर अभय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। कंपनी ने ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने और माल वापस दिलाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस को चालक का कोई सुराग नहीं मिला है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HhvQIJq

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...