Monday, May 12, 2025

हरियाणा में चैटिंग देख किया शादीशुदा प्रेमिका का कत्ल:चुन्नी से गला घोंटा, जोहड़ में फेंक राजस्थान भागा, एक माह पहले ही बालिग हुआ आरोपी

हरियाणा के झज्जर में शादीशुदा प्रेमिका रेखा की हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड मंजीत को पकड़ लिया है। मंजीत एक माह पहले ही 18 साल का हुआ है। 4 माह से ही वह दो बच्चों की मां रेखा (28) के साथ रह रहा था था। मगर, रेखा किसी ओर से बात करे, कॉल करे या चैट करे, उसे कतई बर्दाश्त नहीं था। वह झाड़ली प्लांट में नौकरी करती थी। मंजीत उसे रोजाना कार से छोड़ने जाता था। 4 मई को भी दोनों साथ थे। रेखा के मोबाइल में एक चैट को देखकर मंजीत गुस्से से पागल हो गया। रेखा ने सफाई भी दी, लेकिन मंजीत खुद पर काबू खो बैठा और रेखा के गले में पड़ी चुन्नी से ही उसका गला घोंट दिया। हत्या करने के बाद वह उसके शव को जोहड़ में फेंक कर भाग गया। हालांकि, मामा की ओर से बीमार मां को लाने-ले जाने के लिए दी गई कार के नंबर ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। उस चैट में क्या था, जिससे मंजीत ने अपने ही प्यार का गला घोंट दिया, कौन थी रेखा और कैसे यह बेमेल प्रसंग उसकी हत्या की वजह बना, पढ़िए दैनिक भास्कर की पूरी रिपोर्ट.... पहले जानिए मंजीत और रेखा में कैसे शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला... पिता की हो चुकी मौत, मां रहती है बीमार पुलिस के मुताबिक, मंजीत झज्जर जिले के गांव बहू का रहने वाला है। उसके पिता रामपाल की 2021 में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। घर में मां और छोटा भाई ही है। मां बीमार रहती है, छोटे भाई ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की है। एक माह पहले ही मंजीत 18 साल का हुआ है। उसने पिछले साल ही 12वीं की परीक्षा पास की थी, लेकिन इसके बाद आगे पढ़ाई नहीं की। क्लेम के पैसों से चल रहा घर का खर्च पुलिस के मुताबिक, मंजीत कोई काम भी नहीं करता है। पिता की हादसे में मौत के बाद एक्सीडेंटल क्लेम मिला था, जिसका यूज घर चलाने में हो रहा था। इसके अलावा परिवार को चलाने में रिश्तेदारों का सहयोग रहता है। बीमार मां को लाने-ले जाने के लिए मामा ने ही कार दे रखी थी। इसी कार में वह घूमता-फिरता रहता था। दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए भी वह इसी कार का इस्तेमाल करता था। मंजीत के पड़ोस में रहती थी रेखा मंजीत के घर से कुछ दूर ही रेखा अपने परिवार के साथ रहती थी। रेखा मूल रूप से झज्जर जिले के कड़ोदा गांव की रहने वाली थी। करीब 8 साल पहले उसकी शादी गांव बहू निवासी रवि से हुई थी। रवि शराब शराब का आदी है। काम भी नहीं करता। दोनों की दो बच्चे हैं। इसीलिए रेखा को झाड़ली प्लांट में नौकरी करनी पड़ी। वह रोजाना घर से झाड़ली प्लांट में नौकरी करने जाती थी। चार माह पहले शुरू हुई दोनों में बातचीत रेखा रोजाना सुबह ही प्लांट जाने के लिए घर से निकलती थी। इसी दौरान उसकी पड़ोस में रहने वाले मंजीत से जान पहचान थी। करीब चार माह पहले दोनों में हाय हेलो हुई। इसके बाद मंजीत ने उसे बस स्टैंड तक अपनी कार में लिफ्ट देने का ऑफर भी दिया। देरी होने की वजह से रेखा ने कई बार लिफ्ट का ऑफर स्वीकार भी कर लिया। इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया और प्रेम संबंध बन गए। अब जानिए 4 मई को क्या हुआ... सुबह नौकरी पर जाने के निकली रेखा रोजाना की तरह रेखा 4 मई को भी झाड़ली प्लांट में जाने के लिए सुबह दस बजे घर से निकली। मगर शाम तक वह घर नहीं लौटी। ससुराल वालों को चिंता हुई। उन्होंने उसके मायके कड़ोदा गांव फोन किया। पूछा गया कि क्या रेखा वहां आई है। कड़ोदा से रेखा के पिता अजमेर ने बताया कि यहां तो नहीं आई। इसके बाद रेखा के परिजनों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस के ग्रुप में दिखा रेखा का फोटो परिवार वाले रेखा की तलाश कर रहे थे कि 4 मई की रात को ही पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में एक का फोटो शेयर किया गया। पुलिस की ओर से इसमें लिखा गया था कि यदि कोई इस महिला को पहचानता हो तो थाने आकर जानकारी दे। फोटो रेखा का ही था, जिसे देख परिवार में हड़कंप मच गया। सभी थाने पहुंच और मृतका की शिनाख्त रेखा के शव के रूप में की। पुलिस ने दी जानकारी- जोहड़ में मिला शव थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि रेखा तो सुबह नौकरी पर जाने के निकली थी। इस पर पुलिस ने उन्हें बताया कि शाम को एक भैंस चराने वाले ने रूड़ियावास गांव में जोहड़ में एक महिला का शव पड़ा होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला। पता चला कि महिला की गला घोंट कर हत्या की गई। पुलिस ने किसी से रंजिश की बात पूछी तो परिवार वालों ने इनकार कर दिया। अब जाने पुलिस कैसे मंजीत तक पहुंची... रेखा के देवर ने दिया एक कार नंबर थाना साल्हावास प्रभारी ने बताया कि रेखा के देवर ने एक कार का नंबर दिया। कहा कि कई बार उसने बस स्टैंड से रेखा को इस कार में प्लांट जाते हुए देखा था। कुछ लोग भी इसमें सवार होते थे। उसने भाभी से कभी इसलिए इस बारे में नहीं पूछा, क्योंकि उसे लगता था कि शायद प्लांट के कर्मचारी एक साथ जाते हो। यह कार उसने अपने गांव में भी देखी थी। कार की डिटेल जुटाई तो पकड़ा गया मंजीत पुलिस ने कार की डिटेल जुटाई तो पता चला कि आजकल उसे गांव बहू का ही मंजीत चलाता है। गांव बहू का नाम सुनते ही पुलिस का शक बढ़ गया। पुलिस टीम तुरंत मंजीत के घर भेजी गई तो पता चला कि वह बाहर गया हुआ है। कहां गया, यह परिवार ने नहीं बताया। इस पर पुलिस का शक और पुख्ता हो गया। लगातार दबिश के बाद पुलिस उसे 10 मई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश दबोच लिया। पुलिस को उसका एक दिन का रिमांड भी मिल गया। कैसे की हत्या, मंजीत ने किया खुलासा मोबाइल में चैट देखकर आया गुस्सा थाना प्रभारी के मुताबिक मंजीत ने पूछताछ में बताया कि वह 4 मई को रेखा से बस स्टैंड मिला था। दोनों कार में बैठकर प्लांट की ओर चल दिए। इसी दौरान रेखा के मोबाइल में उसे एक चैट दिखाई दी। यह किसी युवक के साथ की गई थी। यह देखकर वह गुस्सा हो गया। उसने तुरंत युवक को कॉल करने की बात कही। रेखा से कहा कि युवक से कह दो की कभी उससे बात ना करे। रेखा ने मारा थप्पड़ तो घोंट दिया गला मंजीत ने पूछताछ में आगे बताया कि रेखा ने युवक को कॉल करने से मना कर दिया। रेखा ने उससे कहा कि वह कॉल नहीं करेगी, बाद में युवक को इस बारे में बता देगी। मंजीत को यह सुनकर और गुस्सा आ गया। उसने रेखा का मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। इस पर रेखा ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस पर मंजीत ने गले में पड़ी चुनरी से ही उसका गला घोंट दिया। दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जोहड़ में लाश फेंक राजस्थान भाग गया पुलिस के मुताबिक मंजीत रेखा की मौत के बाद घबरा गया। इसके बाद उसने रेखा की डेडबॉडी को ठिकाने के लिए सोचना शुरू कर दिया। मगर, कुछ सूझ नहीं रहा था। काफी देर तक वह कार में ही रेखा की डेडबॉडी को लेकर इधर-उधर घूमता रहा। जब कोई बात समझ नहीं आई तो उसने रूड़ियावास गांव में जोहड़ में रेखा के शव को फेंक दिया। इसे बाद घर पहुंचा और कार वहीं खड़ी कर राजस्थान चला गया। जेल भेजा गया आरोपी थाना साल्हावास प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि आरोपी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट से उसका एक दिन का रिमांड मिला था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रेखा की हत्या के संबंध में साक्ष्य जुटाए गए है। रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी मंजीत को जेल भेज गया है। रेखा के पिता बोले- हत्या के कई और भी शामिल गांव कड़ौदा निवासी अजमेर ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाए है। उनका कहना है कि अकेले मंजीत उसकी बेटी को हत्या नहीं कर सकता। उसके साथ कुछ लोग और भी हो सकते है। पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और जो भी इस वारदात में शामिल है, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1cNvCqf

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...