Saturday, May 31, 2025

हरियाणा में आज छाएगा अंधेरा:5 बजे से मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट, पंजाब और चंडीगढ़ में भी हवाई हमले से बचने का अभ्यास

रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन अटैक जैसे हवाई हमलों से बचाव और युद्ध होने की स्थिति में रेस्क्यू के लिए 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत हरियाणा में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा। मॉक ड्रिल दोपहर बाद 5 बजे से रात 9 बजे तक होगा। वहीं ब्लैकआउट के लिए रात 8 बजे से सवा 8 बजे तक यानी 15 मिनट का टाइम तय किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान से सटे पंजाब में भी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा। यहां भी ब्लैकआउट के लिए रात 8 बजे का टाइम रखा गया है। पंजाब के 6 बॉर्डर जिलों समेत पूरे प्रदेश में हवाई हमलों से बचने और युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए प्रैक्टिस की जाएगी। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी यह अभ्यास किया जाएगा। हरियाणा सरकार के ऑपरेशन शील्ड से जुड़ी 6 अहम बातें... ऑपरेशन शील्ड का मकसद क्या.... ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा और पंजाब में क्या हुआ... सिरसा एयरबेस पर हमले की कोशिश, मिसाइल के टुकड़े मिले ऑपरेशन सिंदूर के बाद 9 मई को पाकिस्तान ने सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम के आगे वह नाकाम हो गया। सेना ने पाकिस्तानी मिसाइल के आसमान में 3 टुकड़े कर दिए। एक टुकड़ा एयरफोर्स स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर मिला था। मिसाइल का सिर सिरसा में रानियां के ओटू गांव में मेन रोड पर मैरिज प्लेस के पास खाली जगह में गिरा। मिसाइल का बीच का हिस्सा फिरोजाबाद चक साहिबा में गुरुद्वारे के पास पड़ा। वहीं तीसरा, पीछे का हिस्सा रानियां रोड पर गांव खाजाखेड़ा के पास गिरा। अंबाला से 70 KM दूर ड्रोन दिखे थे अंबाला से 70 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ड्रोन्स दिखे, जिसके बाद यहां 48 मिनट तक सायरन बजाए गए। इसी दौरान तुरंत ही अंबाला के सारे स्कूल-कॉलेज बंद करवाकर बच्चों की छुट्‌टी कर दी गई। अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन है। सरकार ने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की थीं। पंजाब में ड्रोन से अटैक, महिला की मौत पंजाब में 6–7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद 4 दिन लगातार पाकिस्तान ने ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलें दागी। इसमें कपूरथला, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, गुरदासपुर, लुधियाना, मानसा, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, होशियारपुर और बठिंडा जिला शामिल रहे। इन जिलों में ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के टुकड़े मिले थे। 9 मई को फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव में ड्रोन गिरने के बाद घर में आग लग गई। इसमें माता-पिता और उनका बेटा घायल हो गए। महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जालंधर में ड्रोन अटैक में एक व्यक्ति घायल हो गया था। पाकिस्तान ने पठानकोट और आदमपुर एयरबेस पर अटैक किया था, जिससे उन्हें हल्का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल छोड़कर दोनों एयरबेस को उड़ाने की कोशिश की थी। चंडीगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन पर हमले का अलर्ट आया था ऑपरेशन सिंदूर के बाद 9 मई को चंडीगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन पर अटैक का रेड अलर्ट मिला था। जिसके बाद सायरन बजाकर शहर के लोगों को अलर्ट किया गया। इसके बाद मार्केट तुरंत बंद करा दी गईं थी। ---------------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा-पंजाब, चंडीगढ़ में ब्लैकआउट का नया आदेश:केंद्र ने जारी किया; हवाई हमलों से बचाव की प्रैक्टिस होगी, सायरन बजेंगे ऑपरेशन शील्ड के तहत हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 31 मई को मॉ​क ड्रिल और ब्लैकआउट होगा। केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल के लिए नई तारीख तय की है। इससे पहले 29 मई को यानी गुरुवार को मॉक ड्रिल होनी थी। हालांकि बुधवार शाम को केंद्र सरकार ने इसे स्थगित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oK9LBQh

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...