Saturday, May 31, 2025

हिसार में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार:स्कॉर्पियो से आए दो बदमाश, कार पर चलाई गोलियां, व्यक्ति ने खेतों में भागकर बचाई जान

हिसार पुलिस ने खांडा खेड़ी के पास स्विफ्ट कार पर गोलीबारी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जींद जिले के गांव बिरौली के रहने वाले नवीन को हांसी सीआईए स्टाफ ने पकड़ा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी के अनुसार घटना 24 अप्रैल की है। बीबीपुर निवासी संदीप अपने दोस्त अमित के साथ भिवानी जेल में एक मित्र से मिलने गए थे। वापसी में खांडा खेड़ी के पास एक स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई। खेतों की तरफ भागकर बचाई जान गोली गाड़ी के शीशे पर लगी। संदीप और अमित गाड़ी से निकलकर खेतों की तरफ भाग गए। बदमाश जींद की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर बीबीपुर निवासी साहिल उर्फ नन्हा, सौरभ, काला, मर्द बिरोली और घिमाना निवासी दिनेश के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल हथियार और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XljNC4I

करनाल में चर्च की जमीन का विवाद फिर भड़का:पुलिस के सामने एक पक्ष ने तोड़ी दीवार, चार लोग डिटेन, दूसरे पक्ष ने दिखाई रजिस्ट्री

हरियाणा में करनाल के नीलोखेड़ी कस्बे में शुक्रवार देर रात को चर्च के पास स्थित विवादित जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला उस समय और गर्मा गया जब एक पक्ष ने पुलिस की मौजूदगी में ही दीवार को तोड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी स्थिति को संभालने की बजाय सिर्फ वीडियो बनाते रहे।वहीं दूसरे पक्ष ने विरोध जताया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। बढ़ते हंगामे के बाद पुलिस ने चार लोगों को डिटेन किया और तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिया गया है। दोनों ही पक्ष जमीन को अपना बता रहे है। पुलिस के सामने तोड़ी दीवार, विरोध करने पर मचा हंगामा शुक्रवार शाम को एक पक्ष ने विवादित जमीन पर कब्जा करने के इरादे से दीवार तोड़ दी। पुलिस पहले से मौके पर मौजूद थी, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय देखती रही। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया और पुलिस को हस्तक्षेप करने को कहा। जब मामला बढ़ा तो नीलोखेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में लिया। बता दें कि इस मामले में डीएसपी असंध ने दोनों पक्षों को दस्तावेज दिखाने के लिए समय दिया था, लेकिन उससे पहले ही यह कार्रवाई हो गई। चर्च के पादरी बोले– हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं चर्च के पादरी विरेंद्र और बेंजामिन फ्रेंकलिन का कहना है कि जिस जमीन को लेकर विवाद है, वह पूरी तरह चर्च की है। उनका दावा है कि दूसरा पक्ष नकली रजिस्ट्री के सहारे जमीन पर कब्जा करना चाहता है। उनका कहना है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और शनिवार को कोर्ट से इस पर बड़ा फैसला आने वाला है। शुक्रवार शाम को जब वह खुद मौके पर नहीं थे और चर्च के अंदर कई महिलाएं मौजूद थीं, तभी मोहित मल्होत्रा कुछ लोगों को लेकर वहां पहुंचे और दीवार तोड़नी शुरू कर दी। विरोध करने पर महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस को फोन करने के बाद टीम मौके पर पहुंची और चार लोगों को अरेस्ट किया गया। 65-70 साल पुराना चर्च, सभी दस्तावेज मौजूद होने का दावा पादरी ने बताया कि यह चर्च लगभग 65 से 70 साल पुराना है और इससे जुड़ी सभी प्रॉपर्टी के दस्तावेज उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी चाहे तो दस्तावेज चेक कर सकता है। उनका साफ कहना है कि यह जमीन चर्च की ही है और कोई अलग-अलग प्रॉपर्टी नहीं है। उन्होंने शासन व प्रशासन से न्याय की मांग की है। हमारी रजिस्ट्री वैध, निर्माण के कोर्ट ऑर्डर हैं ​​​​​​​दूसरी ओर, मोहित मल्होत्रा पक्ष का कहना है कि चर्च की जमीन और यह विवादित जमीन अलग-अलग है। उनका दावा है कि 1981 में आशीष के पिता के नाम यह जमीन रजिस्टर्ड हुई थी और अब उनकी मृत्यु के बाद आशीष ने इसे अपने नाम ट्रांसफर करवा लिया है। 25 मार्च को यह रजिस्ट्री हुई थी और उसके बाद चर्च पक्ष ने विवाद शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि यह जमीन 292 गज की है और इसके रिकॉर्ड नगर पालिका में भी दर्ज हैं। वहीं चर्च की प्रॉपर्टी 250 गज की है और उसकी अलग आईडी है। उन्होंने दावा किया कि गिराई गई दीवार उनकी जमीन पर थी और उन्होंने कोर्ट के आदेश के अनुसार निर्माण कार्य शुरू किया था। उनका यह भी कहना है कि पहले भी निर्माण की कोशिश की गई थी, लेकिन विवाद के चलते रोक लगा दी गई थी। डीएसपी असंध की बैठक, दोनों पक्षों से दस्तावेज मांगे गए ​​​​​​​इस मामले में वीरवार को डीएसपी असंध की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया था। हालांकि दस्तावेज पेश करने से पहले ही एक शुक्रवार शाम को एक पक्ष ने दीवार तोड़ने की कार्रवाई कर दी, जिससे माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया। वर्तमान में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में फोर्स तैनात कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pWV1nce

हरियाणा में आज छाएगा अंधेरा:5 बजे से मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट, पंजाब और चंडीगढ़ में भी हवाई हमले से बचने का अभ्यास

रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन अटैक जैसे हवाई हमलों से बचाव और युद्ध होने की स्थिति में रेस्क्यू के लिए 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत हरियाणा में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा। मॉक ड्रिल दोपहर बाद 5 बजे से रात 9 बजे तक होगा। वहीं ब्लैकआउट के लिए रात 8 बजे से सवा 8 बजे तक यानी 15 मिनट का टाइम तय किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान से सटे पंजाब में भी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा। यहां भी ब्लैकआउट के लिए रात 8 बजे का टाइम रखा गया है। पंजाब के 6 बॉर्डर जिलों समेत पूरे प्रदेश में हवाई हमलों से बचने और युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए प्रैक्टिस की जाएगी। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी यह अभ्यास किया जाएगा। हरियाणा सरकार के ऑपरेशन शील्ड से जुड़ी 6 अहम बातें... ऑपरेशन शील्ड का मकसद क्या.... ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा और पंजाब में क्या हुआ... सिरसा एयरबेस पर हमले की कोशिश, मिसाइल के टुकड़े मिले ऑपरेशन सिंदूर के बाद 9 मई को पाकिस्तान ने सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम के आगे वह नाकाम हो गया। सेना ने पाकिस्तानी मिसाइल के आसमान में 3 टुकड़े कर दिए। एक टुकड़ा एयरफोर्स स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर मिला था। मिसाइल का सिर सिरसा में रानियां के ओटू गांव में मेन रोड पर मैरिज प्लेस के पास खाली जगह में गिरा। मिसाइल का बीच का हिस्सा फिरोजाबाद चक साहिबा में गुरुद्वारे के पास पड़ा। वहीं तीसरा, पीछे का हिस्सा रानियां रोड पर गांव खाजाखेड़ा के पास गिरा। अंबाला से 70 KM दूर ड्रोन दिखे थे अंबाला से 70 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ड्रोन्स दिखे, जिसके बाद यहां 48 मिनट तक सायरन बजाए गए। इसी दौरान तुरंत ही अंबाला के सारे स्कूल-कॉलेज बंद करवाकर बच्चों की छुट्‌टी कर दी गई। अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन है। सरकार ने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की थीं। पंजाब में ड्रोन से अटैक, महिला की मौत पंजाब में 6–7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद 4 दिन लगातार पाकिस्तान ने ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलें दागी। इसमें कपूरथला, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, गुरदासपुर, लुधियाना, मानसा, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, होशियारपुर और बठिंडा जिला शामिल रहे। इन जिलों में ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के टुकड़े मिले थे। 9 मई को फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव में ड्रोन गिरने के बाद घर में आग लग गई। इसमें माता-पिता और उनका बेटा घायल हो गए। महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जालंधर में ड्रोन अटैक में एक व्यक्ति घायल हो गया था। पाकिस्तान ने पठानकोट और आदमपुर एयरबेस पर अटैक किया था, जिससे उन्हें हल्का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल छोड़कर दोनों एयरबेस को उड़ाने की कोशिश की थी। चंडीगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन पर हमले का अलर्ट आया था ऑपरेशन सिंदूर के बाद 9 मई को चंडीगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन पर अटैक का रेड अलर्ट मिला था। जिसके बाद सायरन बजाकर शहर के लोगों को अलर्ट किया गया। इसके बाद मार्केट तुरंत बंद करा दी गईं थी। ---------------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा-पंजाब, चंडीगढ़ में ब्लैकआउट का नया आदेश:केंद्र ने जारी किया; हवाई हमलों से बचाव की प्रैक्टिस होगी, सायरन बजेंगे ऑपरेशन शील्ड के तहत हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 31 मई को मॉ​क ड्रिल और ब्लैकआउट होगा। केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल के लिए नई तारीख तय की है। इससे पहले 29 मई को यानी गुरुवार को मॉक ड्रिल होनी थी। हालांकि बुधवार शाम को केंद्र सरकार ने इसे स्थगित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oK9LBQh

हिसार में मंदिर के पास मिली गुमनाम चिट्‌ठी:लिखा- 100 लोगों को अगवा कर पाकिस्तान-दुबई में बेचा, तेलंगाना का पता; पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को बीएसएनएल कार्यालय के पास शिव मंदिर में एक अज्ञात पत्र मिला है। यह पत्र आईजी ऑफिस हिसार के नाम पर लिखा गया है। इस पत्र के ऊपर अलाकुंता समपथ, निजामाबाद, तेलंगाना लिखा हुआ है। इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मंदिर के पुजारी ने पत्र को पुलिस को सौंप दिया है। इस पत्र में देश से करीब 100 लोगों को अगवा कर पाकिस्तान व दुबई भेजने का जिक्र किया गया है। खास बात यह है कि इस चिट्‌ठी में अगवा किए गए 100 लोगों के नाम भी लिखे हैं। लेटर में हिसार से अगवा किए गए युवक सुमित गर्ग का नाम भी है। जिस व्यक्ति ने लिखा है उसने अपना नाम तो नहीं लिखा, लेकिन लेटर में लिखा कि उन्होंने वर्ष 2018 से देश से करीब 100 लोगों को अगवा कर पाकिस्तान सहित अन्य देशों में बेचा है। चिट्‌ठी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला ला दिया है। पुलिस ने अगवा युवक के परिवार तक पहुंची हिसार पुलिस ने शुक्रवार को दिनभर इस लेटर की सच्चाई जानने के प्रयास किए। लेटर में हिसार के सुमित गर्ग को अगवा करने का नाम दिया है। सुमित गर्ग के बारे में पुलिस ने पता लगाया वह युवक मिसिंग नहीं था। हालांकि सुमित नाम के कई युवक पूर्व में लापता हुए थे मगर वह मिल गए थे। फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मंदिर के आसपास की सीसीटीवी खंगाली है। पुलिस पता लगा रही है कि यह पत्र आखिरकार किसने मंदिर में रखा है। पुलिस पिछले 4 सालों तक की मिसिंग लोगों की फाइलों को खंगाल रही है। जो मिल गए हैं उनसे संपर्क करके इस मामले के बारे में जानने के प्रयास किए जा रहे हैं।​​​​​​​ लेटर में लिखा... आपके शहर से 10 बंदों को उठाया है लेटर में लिखा है मैं आपको अपना नाम नहीं बताउंगा। आपके शहर से हमने 5 से 10 बंदों को उठाया। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से करीब 80 से 100 बंदों को उठाया। हम 2018 से ये काम कर रहे हैं, जिसमें हमारी मदद फतेहाबाद का परिवार कर रहा है। ये लोग अलग-अलग तरीके से टारगेट ढूंढ़कर देते थे। इनकी लड़की व लड़के टारगेट को प्यार में या पैसे के लेनदेन में फंसाते थे और टारगेट पर दबाव बनाते। यह सारी जानकारी उनके लीडर के पास रहती थी। वे टारगेट का पीछा कर 4 से 5 महीने पहले उसके परिवार की जानकारी जुटाते थे। लेटर में लिखा कि हमने अंबाला से दिग्विजय, नरवाना से नवीन रोहिल्ला, गुरुग्राम से अमरनाथ, ऐलनाबाद से विनोद कुमार, अमित बागड़ी, हिसार से सुमित गर्ग, रेवाड़ी से अंश गुलाटी, गंगानगर से रोहिणी और सनी, अजमेर से अंकित शर्मा, सिरसा से अनुज, जयपुर से नरेश को उठाया। इनको पाकिस्तान, दुबई में बेच दिया है। इनमें एक युवक पाकिस्तान से भाग गया। इस गिरोह की सरगना मैडम मुझे धमकी दे रही है या तो मैं उस युवक को पकड़ के जान से मार दूं या उसके परिवार के बच्चे को उठा लूं। ऐसा न करने पर मैडम ने मेरे परिवार को मारने की धमकी दी। मैं उनसे बचने के लिए यह लेटर लिख रहा हूं। लेटर की कॉपी...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mocN2ht

Friday, May 30, 2025

पलवल में जाम में फंसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी:मीनारगेट पर गलत पार्किंग से रास्ता बंद; अतिक्रमण से आपात सेवाएं प्रभावित

पलवल में शहर के मुख्य मार्ग पुराने जीटी रोड पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग से आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। बुधवार को एक ताजा घटना में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मीनारगेट के पास बीच सड़क पर खड़ी एक कार के कारण आधे घंटे तक जाम में फंसी रही। सायरन बजाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल सका। फायर अधिकारी लेखराज के अनुसार, कमेटी चौक से आगरा चौक के बीच, विशेषकर मीनारगेट के आसपास का क्षेत्र अतिक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है। आमतौर पर फायर की गाड़ी को इस मार्ग से गुजरने में 10 से 15 मिनट अतिरिक्त लगते हैं। सड़क किनारे अवैध पार्किंग, दुकानों के सामने अतिक्रमण और अनियंत्रित भीड़ से स्थिति और भी जटिल हो जाती है। अग्निशमन विभाग ने इस समस्या को कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठाया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विभाग का कहना है कि आग जैसी आपात स्थिति में यह देरी जानलेवा साबित हो सकती है। अधिकारियों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि आपातकालीन सेवाओं को अपनी जिम्मेदारी निभाने में कोई बाधा न आए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vDwkKBP

करनाल में ट्रेन के आगे लेटकर युवक ने दी जान:घरौंडा-बजीदा रेलवे लाइन पर मिला शव, सिर और धड़ थे अलग-अलग, गर्दन काटकर निकल गई ट्रेन

हरियाणा में करनाल के घरौंडा-बजीदा जाटान रेलवे स्टेशन के बीच वीरवार देर शाम को एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी। तेज रफ्तार ट्रेन युवक का सिर धड़ से अलग करती हुई निकल गई। सिर पटरियों के बीच मिला, जबकि शरीर लाइन की दूसरी तरफ पड़ा था। आसपास के लोगों ने जब शव देखा तो फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद करनाल जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। अब तक नहीं हुई पहचान युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच आंकी जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के पहचान पत्र या कागजात नहीं मिले हैं। केवल एक बस की टिकट उसकी जेब में मिली है, जिससे कुछ अंदाजा लगाया गया है। आईओ सुशील कुमार ने बताया कि युवक की जेब से कुरुक्षेत्र डिपो की बस की टिकट मिली है, जो शाहा से शाहबाद की है। टिकट पर 29 मई और समय 10:36 AM लिखा हुआ है। टिकट 20 रुपए की है। इससे पुलिस को शक है कि युवक या तो शाहा का रहने वाला हो सकता है या शाहबाद का। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि वह घरौंडा-बजीदा के बीच रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा, क्योंकि उसके पास किसी ट्रेन या दूसरी बस की टिकट नहीं मिली। गले में काले रंग का धागा पुलिस को युवक के गले में काले रंग का धागा भी मिला है। करनाल जीआरपी के मुताबिक, शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। यदि 72 घंटे में युवक की पहचान नहीं हो पाती है तो नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। फिलहाल आसपास के थानों में सूचना भेज दी गई है और पहचान के प्रयास जारी हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n1aCrhZ

हरियाणा के फौजी बेटे ने उड़ाई पाकिस्तानी पोस्ट:ऑपरेशन सिंदूर में 10 दिन डटे रहे, BSF डीजी ने किया सम्मानित; बोले- इंडियन आर्मी जैसी कोई नहीं

8 मई की रात को सात जवान बार्डर पर पोस्टेड थे। सेना की तरफ से आधुनिक हथियार दिए गए थे, ताकि पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब दिया जा सके। रात को जब पाकिस्तानी पोस्ट की तरफ से फायरिंग शुरू हुई तो हमारी टीम ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की उस पोस्ट को ही उड़ा दिया, जहां से फायरिंग की जा रही थी। यह कहना है हरियाणा के जांबाज बेटे दिनेश मलिक का। जो उन वीरों में शामिल थे जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान की ओर किए हमले का करारा जवाब दिया था। इस वीरता के लिए दिनेश मलिक को BSF की ओर से मेडल देने की घोषणा की गई है। दिनेश मूल रूप से रोहतक जिले के गांव गांधरा के रहने वाले हैं। जब वह अपने घर लौटे तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। कार में बैठाकर उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया। दिनेश कहते है- पाकिस्तानी हमले के दौरान सभी जवानों के मन में केवल एक ही बात थी कि पाकिस्तान को जड़ से मिटा दिया जाए। रोहतक के लाल दिनेश मलिक की कही 3 अहम बातें... कंटीन्युअस चल रही थी ड्यूटी दिनेश मलिक ने बताया कि एयर स्ट्राइक के बाद से ही सीमा पर तनाव जैसे हालात थे। 24 घंटे ड्यूटी चल रही थी। जो जवान छुट्टियों पर गए हुए थे, उनको वापस बुला लिया गया था। इनमें ऐसे जवान भी थे, जिन्होंने केवल एक छुट्टी काटी थी तो किसी जवान ने दो छुट्टी काटी थी। अपनी छुट्टियां बीच में ही छोड़कर सभी जवान तुरंत ड्यूटी पर पहुंच गए थे। पाकिस्तान की 2 चौकियों को नष्ट किया दिनेश ने बताया कि सेना के हर जवान को किसी भी सूरत में पोस्ट नहीं छोड़ने के निर्देश थे। वजह थी कि एयर स्ट्राइक के बाद लगातार तनाव बढ़ता जा रहा था। 8 मई को पाकिस्तानी पोस्ट की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई। सांबा बॉर्डर से पाकिस्तान की 2 चौकियों को नष्ट किया गया। जमीन पर लेटकर बार्डर की रक्षा करते रहे दिनेश मलिक ने आगे बताया कि सेना की तरफ से अलग-अलग टीम बनाई हुईं थी, जिन्होंने अलग-अलग पोस्ट को संभाला हुआ था। उनकी पोस्ट पर 7 जवान थे, जो जमीन पर लेटकर बार्डर की रक्षा करते रहे। करीब 10 दिन तक बार्डर पर उनकी टीम तैनात रही। जब सीजफायर हुआ तो बार्डर पर शांति हुई। दिनेश ने कहा- अब भारतीय सेना हर हमले का जवाब उसी की भाषा में देना जानती है यहां जानिए कौन हैं दिनेश मलिक... किसान परिवार को बेटा, चाचा ने सिखाई पहलवानी रोहतक जिले के गांधरा गांव में जन्में दिनेश मलिक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता जयकवार किसान हैं और मां निर्मला गृहिणी हैं। दिनेश मलिक को बचपन से ही कुश्ती का शौक था। पिताजी उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे। चाचा सुनील से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने पहलवानी में अपना पहला कदम रखा था और महज 10 साल की उम्र में कुश्ती शुरू कर दी थी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका चुके हरियाणा का नाम MDU से बीए की पढ़ाई करने वाले दिनेश मलिक ने बताया कि वह कुश्ती के खिलाड़ी है। उन्होंने 19वीं मिलिट्री चैंपियनशिप में 97 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। इससे पहले वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में हरियाणा के लिए रजत पदक जीत चुके हैं। 2018 में खेल कोटे से BSF में हुए भर्ती दिनेश मलिक खेल कोटे से ही 2018 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। इस दौरान उनकी कई जगह पोस्टिंग हुई। फिलहाल दिनेश की पोस्टिंग सांबा बॉर्डर जम्मू कश्मीर में है, जहां वे देश की सेवा कर रहे हैं। दिनेश का कहना है कि बुलंद हौसलों वाली भारतीय सेना जैसी विश्व में कोई सेना नहीं है। ग्रामीणों ने किया दिनेश को सम्मानित दिनेश मलिक का गांव गांधरा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीण विकास, संजय, अमित, जयवंत, सुनील व दीपक ने दिनेश मलिक को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सांबा में पोस्ट का नाम 'सिंदूर' रखने का प्रस्ताव दो दिन पहले ऑपरेशन सिंदूर पर बीएसएफ के आईजी जम्मू शशांक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने कहा था, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ की महिला कर्मियों ने अग्रिम ड्यूटी चौकियों पर लड़ाई लड़ी। पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ चौकियों पर ड्रोन हमले और गोलाबारी में हमने बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार और भारतीय सेना के नायक सुनील कुमार को खो दिया। हम अपनी दो पोस्ट का नाम अपने खोए हुए कर्मियों के नाम पर रखने का प्रस्ताव भेज रहे हैं और एक पोस्ट का नाम 'सिंदूर' रखने का प्रस्ताव भेज रहे हैं।"

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N1e8uSk

Thursday, May 29, 2025

हरियाणा का साम्थर्य सांगवान बना ऑस्ट्रेलिया का सबसे युवा शूटर:12 साल में थामी पिस्टल, नेशनल चैंपियनशिप में चौथा स्थान, पिता जियो साइंटिस्ट, मां टीचर

हरियाणा का साम्थर्य सांगवान ऑस्ट्रेलिया का सबसे युवा शूटर बन गया है। साम्थर्य सांगवान ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल चैंपियनशिप में चौथी रैंक हासिल की है। जहां पर उसका मुकाबला 18 साल के युवाओं से रहा।वह ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में रहने वाला है। चरखी दादरी के पैंतावास गांव निवासी साम्थर्य सांगवान के पिता प्रवीन सांगवान ऑस्ट्रेलिया में जियो साइंटिस्ट हैं। वहीं उनकी मां सुनैना दलाल टीचर हैं। प्रवीन सांगवान ने अपनी शिक्षा कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पूरी की थी और उनकी मां सुनैना MDU रोहतक की स्टूडेंट रही हैं। उनका मायका भी रोहतक शहर में ही है। वे करीब 13 साल पहले ऑस्ट्रेलिया गए थे। साम्थर्य सांगवान का जन्म भी ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था। सिडनी चैंपियनशिप में चौथा स्थान 18 से 24 मई तक हुई 10 मीटर एयर पिस्टल में हिस्सा लेते हुए साम्थर्य सांगवान चौथा रैंक हासिल किया। जहां पर वे 12 से 18 आयु वर्ग में खेल रहे थे। उनके प्रतिद्वंदी 18 साल की आयु के थे, जिनका अनुभव करीब 4 से 5 साल ज्यादा था। इसके बावजूद वे मामूली अंतर के साथ चौथे स्थान पर रहे हैं। 10 साल की उम्र में शुरू किया शूटिंग साम्थर्य सांगवान ने 10 साल की उम्र से ही शूटिंग की कोचिंग शुरू कर दी थी, लेकिन अप्रैल 2025 में ऑस्ट्रेलियन शूटिंग फेडरेशन ने नियम बना दिया कि 12 साल से कम कोई भी बच्चा शूटिंग ट्रेनिंग भी शुरू नहीं कर सकता। अप्रैल में ही साम्थर्य सांगवान 12 साल के हुए और मई में ही अपना पहला स्टेट और नेशनल टूर्नामेंट खेल लिया। मां और पिता भी ले रहे ट्रेनिंग शूटिंग खेल में बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए मां सुनैना दलाल और पिता प्रवीन सांगवान ने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। स्पेशल ट्रेनिंग के लिए वे पिछले साल 10 दिन के लिए भिवानी भी आए थे। जहां पर उन्होंने कोच प्रदीप बैनीवाल की एकेडमी में प्रैक्टिस की थी। भिवानी में रहते हैं दादा चरखी दादरी के पैंतावास गांव निवासी जियो साइंटिस्ट प्रवीन सांगवान का परिवार अब भिवानी शहर की इंदिरा कॉलोनी में रहता है। उनके पिता सज्जन सांगवान बिल्डिंग मेटिरियल के सप्लायर हैं और उनके छोटे भाई इंजीनियर हैं, जो गुरुग्राम की एक कंपनी में जॉब करते हैं। प्रवीन सांगवान के पिता सज्जन सांगवान पूर्व सांसद जंगबीर पंघाल के भांजे हैं। कैसे शुरू की साम्थर्य सांगवान ने शूटिंग 2023 में रोहतक निवासी वकील राजनारायण पंघाल ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने ओलिंपिक खेलों को लेकर चर्चा की। राजनारायण पंघाल का बेटा मध्य प्रदेश स्कूली खेलों में रैंक वन शूटर है। वहीं उनकी बेटी भी लगातार 2 साल मध्यप्रदेश की रैंक वन शूटर रही है। जो वर्तमान में ग्रेजुएशन के लिए यूके चली गई। जहां वो कंप्यूटर साइंस से डिग्री कर रही है। ढूंढ निकाली शूटिंग एकेडमी प्रवीन सांगवान ने राजनारायण पंघाल के बच्चों से इंस्पायर होकर अपने बेटे साम्थर्य सांगवान के लिए शूटिंग एकेडमी तलाशनी शुरू कर दी। एक महीने बाद ही साम्थर्य सांगवान शूटिंग रेंज में जाकर प्रैक्टिस में जुट गया। बच्चे के खेल पर नजर रखने के लिए अब दोनों पति-पत्नी भी शूटिंग एकेडमी ज्वाइन कर चुके हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SPCOBUV

यूट्यूबर ज्योति के वकील बोले- जमानत याचिका लगाएंगे:पुलिस के बयान केस में फायदा पहुंचाएंगे, डॉक्यूमेंट मांगे; पाक के लिए जासूसी का आरोप

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। इससे पहले ज्योति 9 दिन तक पुलिस की रिमांड पर रही। ज्योति को 2 बार कोर्ट में पेश किया गया, जहां सरकारी वकीलों ने ज्योति की ओर से पक्ष कोर्ट में रखा। मगर अब ज्योति ने अपना केस प्राइवेट वकील को दे दिया है। हिसार के वकील कुमार मुकेश ये केस लड़ेंगे। इसको लेकर मुकेश ने वकालतनामा कोर्ट में पेश कर दिया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में कुमार मुकेश ने कहा कि वह मजबूती के साथ ज्योति मल्होत्रा का केस लड़ेंगे। पुलिस की अभी तक की जांच में कहीं ना कहीं यह लगता है कि ज्योति मल्होत्रा से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जो उसे गुनहगार साबित करता हो। उन्होंने कहा कि पुलिस खुद ऐसे बयान दे चुकी है, जो ज्योति के केस में फायदा पहुंचाएंगे। हालांकि पुलिस ने कोर्ट में क्या चीजें सामने रखी हैं, इसके लिए उन्होंने डॉक्यूमेंट मांगे हैं। डॉक्यूमेंट मिलने के बाद वह उनको स्टडी करेंगे। ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश से बातचीत... सवाल: आपने ज्योति मल्होत्रा का केस लिया है? वकील मुकेश: हां, मैंने मंगलवार (27 मई) को ही ज्योति मल्होत्रा का केस अपने हाथों में लिया है। वकालत नामा पर ज्योति ने साइन किए हैं। बुधवार को मैंने वकालतनामा कोर्ट में सबमिट कर दिया है और कुछ डॉक्यूमेंट की डिमांड की है। वह प्रोसेस के बाद मिल जाएंगे। इसके बाद ही कुछ केस में कहा जा सकता है। अभी इस केस में मुझे उतनी ही जानकारी है, जितनी मीडिया में चल रही है। सवाल: आपकी ज्योति मल्होत्रा से जेल में मुलाकात हुई? वकील मुकेश: हां, मेरी मुलाकात हुई थी। मैंने केस के सिलसिले में ज्योति से बातचीत की थी। वह इस प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं की जा सकती है। सवाल: ज्योति मल्होत्रा पर जो धाराएं लगाई गई हैं, क्या वह सही हैं? वकील मुकेश: देखिए, पुलिस की तरफ से जो ब्रीफिंग की गई है, उस हिसाब से मुझे नहीं लगता। मगर पुलिस अभी चार्जशीट पेश करेगी। चार्जशीट के बाद ही सारी बातें पूरी तरह सामने आएंगी। अभी हो सकता है पुलिस ने सारे पत्ते ना खोले हों, मगर चार्जशीट में सारे पत्ते खोलने ही पड़ेंगे। उनको स्टडी करने के बाद ही बताया जा सकता है कि दम है या नहीं है। दम होगा तो भी लड़ेंगे और दम नहीं होगा तो भी लड़ेंगे। सवाल: 15 दिन के कुल रिमांड में पुलिस ने 9 दिन का ही क्यों रिमांड लिया? वकील मुकेश: पुलिस अधिकतम 15 दिन का रिमांड किसी केस में ले सकती है। वो पुलिस जरूरत के हिसाब से लेती है। कई केस में पुलिस को रिमांड लेने की जरूरत नहीं पड़ती। अब पुलिस के पास 6 दिन ही बचे हैं। पुलिस इससे ज्यादा ज्योति का रिमांड अब नहीं ले सकती। सवाल: पुलिस कब तक इस मामले में चार्जशीट पेश कर सकती है? वकील मुकेश: अगर बीएनएस की धारा 152 नहीं हटती है तो पुलिस 90 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। अगर धारा हट जाती है तो बाकी धाराओं के हिसाब से 60 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। अगर पुलिस अपनी जांच में 152 बी बरकरार रखती है तो वह 90 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। सवाल: आप जमानत के लिए कब तक अप्लाई करेंगे? वकील मुकेश: डॉक्यूमेंट आने के बाद उनको स्टडी किया जाएगा। उसके बाद प्रयास यही रहेगा कि जल्द से जल्द जमानत के लिए अप्लाई किया जाए। अगर पुलिस सहयोग करेगी तो ठीक है वर्ना कोर्ट के द्वारा एप्लिकेशन लगाकर डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे। ------------------- ज्योति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... पाकिस्तानी बाजार में घूमती दिखी ज्योति मल्होत्रा, AK-47 लिए गार्ड्स के साथ वीडियो सामने आया; कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान के बाजार में घूम रही है। उसके आसपास AK-47 गन लिए पाकिस्तानी गार्ड्स भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो स्कॉटिश यूट्यूबर कैलुम मिल ने बनाया है। पूरी खबर पढ़ें... ज्योति के बांग्लादेश टूर की जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियां:जिस ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तख्तापलट किया, उसके पास वीडियो बनाए थे केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश टूर की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश के संपर्क में भी रही। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n8t6Sbu

रोहतक के स्टूडेंट की बॉलीवुड में एंट्री:सैफ की फिल्म की, शाहरुख की मूवी के डायरेक्टर ने बनाई; कुनाल खेमू के साथ वेब सीरीज कर रहा

हरियाणा में रोहतक की दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (सुपवा) के स्टूडेंट अरविंद चौधरी की बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। अरविंद चौधरी ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जम्हूरियत' में काम किया है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स की साल के अंत तक इसे रिलीज करने की तैयारी है। इसके साथ ही अरविंद ने एक्टर कुनाल खेमू के साथ एक वेब सीरीज में भी काम शुरू कर दिया है। यह वेब सीरीज अगले साल किसी ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग के PHOTOS... अरविंद ने फिल्म और रोल मिलने की कहानी बताई... राजस्थान के रहने वाले, रोहतक में पढ़ रहे अरविंद चौधरी सुपवा से फिल्म एंड टीवी में डिप्लोमा कर रहे हैं। वह 2017-18 बैच के स्टूडेंट है और 4 साल का डिप्लोमा है। उन्होंने बताया है कि बीच में कोरोना वायरस की वजह से उनके 2 साल खराब हो गए, जिससे उनकी पढ़ाई समय पर पूरी नहीं हो सकी। अरविंद चौधरी मूल रूप से राजस्थान के जिले झुंझनू के रहने वाले हैं। वह पढ़ाई के लिए रोहतक आए थे। इसके बाद जब सैफ अली खान की फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तब से वह झुंझनू में ही हैं। शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके अरविंद चौधरी कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें हाथ रपिया प्रमुख है। उन्होंने बताया कि यह राजस्थान और उत्तर भारत की विधवाओं को लेकर एक कुप्रथा पर आधारित है। इस फिल्म को 20 फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है और इसे अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित दलितों पर बेस्ड शॉर्ट फिल्म मिनख माटी में भी काम किया है। अरविंद के अनुसार, यह फिल्म भी सफल रही। अरविंद बताते हैं कि वह बतौर एक्टर अब तक 25 शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं। काफी समय से बॉलीवुड में जाने की तैयारी में थे। उन्हें अब वह मौका मिला है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UiDsYxG

Wednesday, May 28, 2025

पंचकूला में साइबर अपराधों से बचाव का प्रशिक्षण:पुलिस ने कुंडी गांव में चलाया जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को दिए टिप्स

पंचकूला जिले में साइबर अपराधों से बचाव के लिए पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के निर्देश पर साइबर क्राइम थाना की टीम ने सेक्टर-20 स्थित कुंडी गांव में जागरूकता अभियान चलाया। सब-इंस्पेक्टर मलकीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीणों, दुकानदारों और राहगीरों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। साइबर ठगी की जानकारी दी पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट, सिम स्वेपिंग और एटीएम कार्ड बदलकर की जाने वाली धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी। यूपीआई फ्रॉड, सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग, फर्जी बीमा पॉलिसियां और नकली लॉटरी स्कीम्स से बचने के तरीके बताए गए। OLX जैसी ऑनलाइन खरीद-बिक्री साइट्स पर होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी साझा किए गए। ब्लैकमेलिंग के बारे में विशेष चेतावनी पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल से होने वाली ठगी और ब्लैकमेलिंग के बारे में विशेष चेतावनी दी। सभी आयु वर्ग के लोगों की समझ के लिए सरल भाषा में पंफलेट बांटे गए। नकली पुलिस या सरकारी अधिकारी बनकर की जाने वाली डिजिटल अरेस्ट की धोखाधड़ी के बारे में भी विशेष जानकारी दी गई। पुलिस की जनता से अपील पुलिस ने जनता से अपील की, कि कोई भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लेन-देन सामने आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या नजदीकी साइबर थाना से संपर्क करें। पुलिस का यह कदम न केवल जागरूकता की दिशा में प्रभावी है, बल्कि ग्रामीण समाज को साइबर सुरक्षा की पहली पंक्ति में लाने की पहल भी है। पुलिस ने आश्वस्त किया कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WxPEMbZ

हरियाणा में बना बिना बूथ वाला टोल प्लाजा:कर्मचारी भी तैनात नहीं, 50 मीटर करीब आते ही कटेगा टोल टैक्स; 9 हजार करोड़ से बनी रोड

हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे पर मानव रहित टोल प्लाजा बनकर तैयार है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बजघेड़ा में इसके संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही आज यानि बुधवार से एयरपोर्ट से गुरुग्राम तक नवनिर्मित टनल को भी ट्रायल रन के लिए खोला जाएगा। हालांकि अभी तक NHAI की ओर से ₹9,000 करोड़ की लागत से निर्मित द्वारका एक्सप्रेसवे बनाए गए इस टोल प्लाजा पर शुल्क की घोषणा नहीं की गई। मगर, माना जा रहा है कि इस प्रीमियम एक्सप्रेसवे की दरें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तरह हो सकती हैं, जहां प्रति किलोमीटर ₹2 से अधिक शुल्क है। बता दें कि यह टोल प्लाजा हरियाणा को दूसरा मानव रहित टोल प्लाजा है। इससे पहले सोनीपत में मानव रहित टोल प्लाजा की शुरुआत हो चुकी है। स्वचालित टोल सिस्टम से जहां टोल वसूली में पारदर्शिता और तेजी आएगी, वहीं बिना रुके सफर करने से समय की बचत होगी। यहां जानिए मानवरहित टोल प्लाजा की खासियतें... अब जानिए द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियतें... दिल्ली के महिपालपुर को गुरुग्राम से जोड़ेगा 29 किलोमीटर लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे, जिसे उत्तरी परिधीय सड़क (NPR) भी कहते हैं, दिल्ली के महिपालपुर को गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा से जोड़ता है। इसमें 18.9 किलोमीटर हरियाणा में और 10.1 किलोमीटर दिल्ली में है। हवाई अड्‌डे से सेक्टर21 तक सीधी कनेक्टिविटी यह एक्सप्रेसवे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) और द्वारका सेक्टर 21 रेलवे स्टेशन तक सीधी कनेक्टिविटी देता है। 2007 में इसकी नींव रखी गई थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हुई। अब यह ₹9,000 करोड़ की लागत से तैयार हो चुका है। इसमें भूमि अधिग्रहण, निर्माण और मॉडर्न तकनीकों का खर्च शामिल है। भारत की पहली 8-लेन एलिवेटेड सड़क भारत का पहला 8-लेन शहरी एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है, जिसमें 75% हिस्सा (लगभग 21.4 किमी) एलिवेटेड है।19 किमी गुरुग्राम खंड में 8-लेन फ्लाईओवर सिंगल पिलर पर बना है, जो ज़मीन की बचत करता है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल 3 तक 3.6 किमी लंबी 8-लेन टनल भी है, जो भारत में सबसे लंबी और चौड़ी है। 20 से ज्यादा फ्लाईओवर और पुल इसके अलावा इस एक्सप्रेस में कई अन्य विशेषताए है है, जिनमें 20 से जयादा फ्लाईओवर और पुल है। 2 रेल ओवरब्रिज/अंडरपास है। 11 वाहन अंडरपास बनाए गए है, ताकि वाहनों का आवागमन सरलता से हो। 20 भूमिगत पैदल यात्री क्रॉसिंग है। इसके अलावा 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल/बाइक पथ भी बनाया गया है। द्वारका एक्सप्रेस वे से ये मिलेंगे लाभ... ट्रैफिक भीड़ में कमी और समय की बचत होगी द्वारका एक्सप्रेस वे के कारण दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (NH-48) पर ट्रैफिक 30-50% तक कम होगा, क्योंकि यह वैकल्पिक मार्ग प्रदान करता है। इसके अलावा दिल्ली के महिपालपुर और गुरुग्राम के खेरकी दौला के बीच सफर भी आसान होगा। द्वारका से मानेसर तक की यात्रा 15 मिनट और मानेसर से IGI हवाई अड्डा (टर्मिनल 3) तक 20 मिनट में सफर पूरा हो सकेगा। कनेक्टिविटी में सुधार होगा द्वारका एक्सप्रेस वे ​​​​​​से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सेंट्रल परिधीय सड़क (CPR), और दक्षिणी परिधीय सड़क (SPR) से सीधा कनेक्शन है। न्यू गुरुग्राम (सेक्टर 36, 37, 104, 106, 109) और दिल्ली के द्वारका को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। 3.6 किमी की ब्लास्ट-प्रूफ टनल से हवाई अड्डे तक सीधी और तेज पहुंच होगी। यह दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा समय को 45 मिनट से एक घंटे तक कम करेगा। आर्थिक गलियारा साबित होगा द्वारका एक्सप्रेस वे से न्यू पालम विहार और गुरुग्राम के आसपास के क्षेत्रों में आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा। सेक्टर 104, 106, 109 में प्रॉपर्टी की मांग और कीमतों में वृद्धि होगी। इसके अलावा गुरुग्राम में व्यापार और उद्योगों के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी साबित होगा। मानेसर और सोहना जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iQ6pxcT

Tuesday, May 27, 2025

सोहना में विधायक ने लगाया खुला दरबार:गैरमौजूद अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी, 60 शिकायतों का मौके पर समाधान

गुरुग्राम जिले के सोहना के भाजपा विधायक तेजपाल तंवर ने सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला में खुला दरबार लगाया। इस दौरान कुछ विभागों के अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाह अधिकारियों का न केवल तबादला होगा, बल्कि उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है। इस मौके पर बीजेपी ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ सिंगला, राजेंद्र बागड़ी भाजपा कार्यकर्ता दिनेश और ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चुघ आदि मौजूद थे। स्वच्छता व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं वहीं खुले दरबार में लगभग 60 शिकायतें आई। इनमें बिजली, नालों की सफाई और स्वच्छता व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं प्रमुख थी। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। विधायक ने क्षेत्र की कई कॉलोनियों में कच्ची गलियों, अवरुद्ध नालों, सीवरेज और बिजली की समस्याओं पर संज्ञान लिया। एसटीपी का निर्माण किया जाएगा जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए एसटीपी का निर्माण किया जाएगा। इससे सोहना का पानी गांव आटा तक पहुंचेगा। बरसात से पहले नालों की सफाई के निर्देश भी दिए गए। विधायक ने घोषणा की, कि जल्द ही सोहना में एक बड़ा खुला दरबार आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/89Ha6jz

रेवाड़ी में सट्टेबाज गिरफ्तार:मॉल के पीछे से पकड़ा, सट्टा पर्चा और नकदी बरामद, सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

रेवाड़ी में चौकी जगन गेट पुलिस ने सरेआम सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान धारूहेड़ा चुंगी रेवाड़ी निवासी करन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 हजार 650 रुपए बरामद किए हैं। जांचकर्ता विभु रंजन ने बताया कि गत 25 मई को पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपी करन जो बीएमजी मॉल के पीछे गली मे सरेआम सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है। सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चा व 1650 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UmSZQlv

हरियाणा में 9 दिन में 13 कोरोना मरीज मिले:कितना खतरनाक नया वैरिएंट, वैक्सीन लगाने वाले क्या बूस्टर डोज लगवाएं, एक्सपर्ट से जानिए

हरियाणा में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। 9 दिन में 13 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से एक मरीज की इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री भी मिली है। देश में भी कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। अब तक 6 मौतें हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में एक पैटर्न भी दिखा है कि खांसी-जुकाम व बुखार के साथ लोगों को डायरिया भी हो रहा है। ऐसी स्थिति में कुछ अहम सवाल खड़े हो गए हैं। जैसे, हरियाणा में कोविड-19 का कौन सा वैरिएंट है?, यह वैरिएंट बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कितना खतरनाक हो सकता है?, जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लग चुकी, उनको कितना खतरा है?, दैनिक भास्कर ने इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए एक्सपर्ट से बात की। जिन्होंने कोरोना के खतरे से लेकर दवा बनने तक को लेकर विस्तार से बताया…. सबसे पहले हरियाणा में कोरोना की स्थिति जानें... स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक कोरोना के 13 केस आ चुके हैं। सबसे पहले 2 केस 18 मई को गुरुग्राम में मिले थे, जिसमें मुंबई से लौटी महिला और सिक्योरिटी गार्ड कोविड पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद फरीदाबाद में कोरोना के मरीज मिले। मौजूदा वक्त में गुरुग्राम में 6, फरीदाबाद में 5 और यमुनानगर व करनाल में 1–1 केस मिले हैं। हरियाणा को लेकर राहत की बात ये है कि अभी तक कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। वहीं फरीदाबाद में कोरोना के जो 5 केस मिले थे, उनमें से 3 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बाकी मरीजों की हालत भी गंभीर नहीं है। मगर, कोरोना की ये रफ्तार चिंता जरूर बढ़ा रहा है। रोहतक PGI में पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड मेडिसिन विभाग के HOD और हरियाणा में कोविड के नोडल अधिकारी रहे डॉ. ध्रुव चौधरी से जानते हैं कोरोना का नया वैरिएंट कितना खतरनाक है… सवाल: कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, इसके क्या संकेत हैं? जवाब : कोरोना केस अभी नॉर्मल तरीके से चल रहे हैं। कुछ समय बाद यह पीक पर आएगा। देखने वाली बात यह है कि इसमें मौतों का आंकड़ा कितना बढ़ता है। अगर वो आंकड़ा नहीं बढ़ता है तो हमें केवल सावधान रहना है, पैनिक नहीं करना। अगर वो आंकड़ा बढ़ता है तो फिर हमें उस प्रकार के इंतजाम करने होंगे। सवाल : किस प्रकार से ध्यान रखना चाहिए? जवाब : जापान और चीन में मास्क कल्चर डेवलप हो चुका है। मास्क हमें अकेले कोरोना से ही नहीं इन्फ्लुएंजा से भी बचाएगा। इसके अलावा भी कई वायरस हैं, जो मास्क से रुकते हैं। हमें भी अपने यहां मास्क को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। सवाल : किस उम्र के लोगों के लिए यह खतरनाक होगा? जवाब : अब तक स्टडी के अनुसार कोविड से बच्चों को ज्यादा दिक्कत नहीं आई है। उम्र चाहे कोई भी हो लेकिन वो अगर पहले से किसी लंग्स संबंधित बीमारी से जूझ रहा है तो उस पेशेंट को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ध्यान हर उम्र के लोगों को रखना होगा। कोरोना के दौरान मृत्यु दर बच्चों की बजाय एडल्ट की ज्यादा रही है। सवाल : अभी देशभर में 2 मौतें हुई हैं। क्या विशेष ख्याल रखने की जरूरत है? जवाब : शुरुआत में खांसी-जुकाम, बुखार, मांसपेशियों में दर्द के रूप में लक्षण नजर आते हैं, जो दिखने में सामान्य लगते हैं। ऐसे लक्षण दिखें तो सतर्क रहें। इसकी जांच करवाएं। कोरोना ने अभी पीक नहीं पकड़ा है। जब पीक पर होगा, तब डेटा विश्लेषण की जरूरत है। कोविड की दूसरी लहर के बाद से मौत का आंकड़ा ज्यादा नहीं है। अगर एक लाख मरीज में 2 की मौत होती है तो यह कोई चिंताजनक नहीं है। क्योंकि इन केसों में मरीज की पुरानी हिस्ट्री होती है, जिस पर भी गौर करने की जरूरत है। सवाल : क्या अब फिर से लोगों को वैक्सीनेशन कराने की जरूरत है? जवाब : आंकड़ों का अध्ययन करने की आवश्यकता है। वैक्सीन को लेकर जो गाइडलाइन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से आती है, उसी के अनुसार चलना होगा। बिना शोध के किसी विषय पर चर्चा नहीं हो सकती। सवाल : जो लोग वैक्सीन लगा चुके हैं, उन्हें क्या बूस्टर डोज लगाने की आवश्यकता है? जवाब : अगर किसी को एक बार कोविड हो चुका है तो उनमें एंटी बॉडी डेवलप हो जाती है। अगर किसी ने वैक्सीन डोज भी लगवा रखी है तो उसमें ज्यादा डोज की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। सवाल : कोरोना की दवा का क्या अपडेट है? जवाब : कोरोना की दवा को लेकर रिसर्च चल रहा है, लेकिन अभी स्पेसिफिक दवा नहीं आई है। हां, कोरोना में रेमडेसिविर कारगर दवा निकली है। रिपोर्ट आने के 72 घंटे बाद मरीज पर शुरू कर देनी चाहिए। अभी तक इसके मरीजों पर बेहतर रिजल्ट आए हैं। सवाल : कोरोना का कौन सा वैरिएंट फैल रहा है? जवाब : कोरोना के वैरिएंट की सही जानकारी तो जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ही कहा जा सकता है। लेकिन हमारे यहां पर आने वाले केसों में वहीं वैरिएंट मिल रहा है, जो सिंगापुर के मरीजों में मिल रहा है। ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट ही फिलहाल चल रहे हैं। अभी तक देश में कोविड-19 के वैरिएंट NB.1.8.1 का एक और LF.7 प्रकार के चार मामले मिले हैं। चीन और एशिया के बढ़ते मामलों में यही वैरिएंट दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव बोलीं– घबराने की जरूरत नहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि अभी कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। ये वैरिएंट हल्का व मैनेजेबल है। फिर भी हम सतर्क हैं। सभी सिविल सर्जनों को इंतजाम करने को कह चुके हैं। हम भारत सरकार की समय-समय पर दी जाने वाली एडवाइजरी को फॉलो कर रहे हैं। लोग पैनिक न करें और कोविड से बचाव वाले मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस रखने और भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचने जैसी सावधानियों का पालन करते रहें। ------------------------------- हरियाणा में कोरोना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसले से हरियाणा मुश्किल में:कोरोना वायरस की इकलौती जीनोम सीक्वेंसिंग लैब बंद हुई हरियाणा में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। अगर कोरोना वायरस ज्यादा फैला तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अंतरराष्ट्रीय मदद रोकने का फैसला हरियाणा पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, कोरोना के बार-बार बदलते वैरिएंट का पता लगाने के लिए रोहतक PGI में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब खोली गई थी, जो अब बंद पड़ी है। पढ़ें पूरी खबर...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FtRgrNd

Monday, May 26, 2025

हरियाणा के गुरुकुल वाले गांवों में नहीं खुलेंगे शराब ठेके:कीमतों में 15% का इजाफा, शहर में कालेजों से घटी दूरी, 500 से कम आबादी में नहीं होगा ठेका

हरियाणा के उन गांवों में शराब ठेके नहीं खोले जाएंगे, जहां पर गुरुकुल चल रहे हैं। आबकारी विभाग की नई एक्साइज पॉलिसी में इसका प्रावधान किया गया है। गुरुकुल शिक्षा में शराब को व्यसन बताते हुए उससे दूर रहने की बात कही जाती है। आर्य जगत के लोगों द्वारा भी ऐसी मांग उठाई जाती रही है। हरियाणा के शहरों में कालेजों से शराब ठेकों की दूरी अब कम हो गई है। पहले कालेज से 150 मीटर की दूरी तक शराब ठेका नहीं खोला जा सकता था, लेकिन अब यह दूरी घटकर केवल 75 मीटर रह गई है। प्रदेश के ग्रामीण एरिया के 2 किलोमीटर में केवल 1 शराब ठेका ही खोला जाएगा। इस दूरी में कोई दूसरी सब ब्रांच भी नहीं खोली जा सकती। उसके लिए भी इससे अधिक दूरी चाहिए। वहीं शराब ठेका गांव की बाहरी फिरनी से 100 मीटर की दूरी पर होगा। फिर भी अगर कोई घर नजदीक आता है तो उसके मुखिया से एनओसी लेनी होगी। अंग्रेजी शराब के रेट कर 15% तक बढ़ जाएंगे, क्योंकि इस बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है और ठेकों की रिजर्व प्राइस में भी इजाफा हुआ है जिस कारण अंग्रेजी शराब के रेट में करीब 15% तक का इजाफा होगा। 500 से कम आबादी में नहीं खुलेगा ठेका 500 से कम आबादी वाले गांवों में शराब ठेका नहीं खुलेगा। 500 से 5 हजार की आबादी तक एक ठेका खोला जा सकता है। अगर आबादी 5 हजार से अधिक होती है तो दूसरा ठेका भी उस गांव में खुल सकता है। 500 से 1000 आबादी के लिए लाइसेंस फीस 3 लाख रुपए, 1000 से 10000 तक 5 लाख रुपए तथा 10001 से अधिक के लिए 7 लाख रुपए लाइसेंस फीस देनी होगी। शराबबंदी के लिए नियम विभाग के नियमों के अनुसार जिस भी गांव में बीते 2 साल में एक बार भी अवैध शराब की बिक्री का मामला पकड़ा गया तो शराब ठेका बंद करने की अनुमति नहीं मिलेगी। अगर गांव में एक भी केस नहीं है तो ग्राम सभा का प्रस्ताव पास कर आबकारी विभाग को भेजना होगा, उसके बाद ही उस पर विचार किया जाएगा। सुबह 8 से रात 11 बजे तक बेच सकेंगे शराब हरियाणा के ग्रामीण एरिया में शराब ठेकेदार अप्रैल से अक्टूबर तक सुबह 8 से रात 11 बजे तक तथा नवंबर से मार्च तक सुबह 8 से रात 10 बजे तक शराब बेच सकेंगे। वहीं शहरी एरिया में सुबह 8 से रात 12 बजे तक शराब बिक्री पर कोई रोक नहीं है। DSP से कम पुलिस अधिकारी नहीं कर सकेगा जांच किसी भी लाइसेंसशुदा शराब ठेके पर कोई पुलिसकर्मी जांच के लिए नहीं जा सकेगा। अगर किसी केस में जांच के लिए जाना होगा तो DSP रैंक का अधिकारी शराब ठेके पर जाएगा। जिसके साथ एक्साइज विभाग का AETO साथ रहेगा। पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवानी होगी। जिसकी एक कॉपी 7 दिन में DETC ऑफिस को सौंपी जाएगी। एडवांस सिक्योरिटी में कमी शराब का ठेका आवंटन के दिन जमा की जाने वाली एडवांस सिक्योरिटी मनी को बोली राशि के 3 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया गया है। समग्र सुरक्षा राशि की आवश्यकता क्षेत्र के लिए लाइसेंस शुल्क के 15 प्रतिशत से संशोधित कर कुल सुरक्षा राशि को 11 प्रतिशत कर दिया गया है। बोलीदाता अब बोली राशि का केवल 5 प्रतिशत सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करने के बाद कोटा उठाना शुरू कर सकते हैं, जो कि पहले 7 प्रतिशत था। लाइसेंस शुल्क का 91 प्रतिशत अब मासिक किस्त में देय है, शेष 9 प्रतिशत पॉलिसी वर्ष के अंतिम दो महीनों में जमा की गई सुरक्षा राशि से समायोजित किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/szNODEI

हरियाणा में गर्लफ्रेंड के चक्कर में बना लुटेरा:घर से भागकर शादी करने को रुपए नहीं थे; 3 दोस्तों संग लूट की फर्जी कहानी बनाई

हरियाणा के जींद में एक युवक गर्लफ्रेंड के चक्कर में लुटेरा बन गया। गर्लफ्रेंड के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो उसने घर से भगाकर लव मैरिज करने की ठान ली। इसके लिए उसने 5 लाख की लूट कर डाली। एक साथी और 2 करीबी दोस्तों ने भी उसकी मदद की। घटना असली लगे, इसके लिए उसने दोस्तों से खुद को भी पिटवाया। हालांकि आखिर में वह एक गलती से अपनी ही बनाई झूठी कहानी में फंस गया। उनके बयान और मौके पर CCTV से मिले सबूत के आधार पर पुलिस को उन पर शक हो गया। जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने सारी सच्चाई बता दी। अब लव मैरिज के बजाय वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। 2 दोस्त भी मदद के चक्कर में उसके साथ गिरफ्तार हो गए। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें पूरी कहानी... पुलिस को ग्रीनफील्ड हाईवे पर लूट की शिकायत आई 23 मई की रात जींद के सिविल लाइन थाने में शिकायत आई। जिसमें कहा गया कि जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर 5.17 लाख की लूट हुई है। कुछ लुटेरों ने मुर्गों के कैंटर के ड्राइवर अंकित और कंडक्टर फिरोज खान के साथ मारपीट की। जिसके बाद कैश लेकर फरार हो गए। जींद के बसंत विहार के रहने वाले पोल्ट्री फार्मर अजय नैन ने इसकी शिकायत दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मालिक ने कहा- दिल्ली से पेमेंट ला रहे थे पुलिस को अजय नैन ने बताया कि वह हरियाणा व पंजाब से अलग-अलग फार्मों से तैयार मुर्गे खरीद कर दिल्ली में बेच देता है। 22 मई को ड्राइवर अंकित और फिरोज खान को दिड़बा (पंजाब) से मुर्गे भरकर दिल्ली भेजा था। वापसी में दोनों को मुर्गों की पेमेंट लाने के लिए कह दिया। 23 मई को मुर्गों की पेमेंट 5 लाख 17 हजार 600 रुपए लेकर अंकित और फिरोज दिल्ली से गोहाना होकर जींद आ रहे थे। ब्रेजा गाड़ी में आए लुटेरे, मारपीट कर कैश लूट ले गए पोल्ट्री फार्मर ने शिकायत में आगे कहा कि उसे अंकित और फिरोज ने बताया कि जींद गोहाना रोड पर स्थित जलेबी चौक पर ब्रेजा गाड़ी में आए पांच-छह युवकों ने कैंटर रुकवाया। फिर अंकित के साथ मारपीट की। लुटेरों ने अंकित के हाथ में तेजधार हथियार से हमला किया। उसे जख्मी करने के बाद लुटेरे कैश लूटकर भाग निकले। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो कहीं ब्रेजा गाड़ी नहीं दिखी केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। हर केस की तरह सबसे पहले पुलिस ने संदिग्धों की जांच के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। गोहाना तक टोल और नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए। मगर, पुलिस हैरान थी कि कहीं पर भी अंकित और फिरोज की बताई ब्रेजा गाड़ी हाईवे नहीं दिखी। पुलिस को बाइक पर 2 लोग दिखे, ड्राइवर-कंडक्टर से पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान पुलिस को टोल से आगे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर दो युवक कैंटर के पीछे आते दिखे। इससे पुलिस को शक हुआ कि इन्हीं दोनों युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके उलट अंकित और फिरोज 5-6 लुटेरे और ब्रेजा गाड़ी बताते रहे। इससे पुलिस को लूट का मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। अंकित ने कहा- घर से भागकर शादी करनी थी, रुपए नहीं थे कैंटर चलाने वाले अंकित ने बताया कि उसका एक लड़की से अफेयर है। वह उससे शादी करना चाहता है। मगर, लड़की के परिजन लव मैरिज के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बाद गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उसने फैसला लिया कि हम दोनों घर से भागकर शादी कर लेंगे। मगर, वह पेशे से 4-5 साल से ड्राइवरी करता है। वह रुपए जमा कर रहा था, ताकि लड़की को भगाकर ले जाए लेकिन उसके पास रुपए नहीं हो रहे थे। 5 लाख से ज्यादा की पेमेंट देख मन में लालच आया अंकित ने आगे बताया- जब वे दिल्ली से लौट रहे थे तो 5 लाख से ज्यादा रुपए देखकर उसके मन में लालच आ गया। उसे आइडिया आया कि लूट की झूठी कहानी बनाते हैं और रुपए हड़प लेते हैं। पुलिस जैसे ही उनकी बात पर भरोसा करेगी, वह इन रुपयों से गर्लफ्रेंड को लेकर भाग जाएगा। कंडक्टर को प्यार का वास्ता देकर राजी किया उसने फिरोज से बात की। उसने फिरोज को कहा कि वह लड़की को भगा ले जाना चाहता है, लेकिन उसके पास रुपए नहीं है। वह उसे भगा कर ले जाएगा तो कुछ दिन छिपकर रहने और खाने के लिए खर्चा चाहिए। इसलिए उसे ज्यादा रुपए चाहिए। फिरोज और अंकित 4 साल से एक साथ काम कर रहे थे। इसलिए अंकित के प्यार का वास्ता देने पर फिरोज राजी हो गया। 2 दोस्तों को प्लान में शामिल किया, फोन कर बुला फर्जी लूट कराई इसके बाद अंकित ने अपने दोस्त अभिषेक और नवीन को भी इस प्लानिंग में शामिल किया। अंकित ने कहा कि वह सबको इसमें से खर्चा-पानी दे देगा। पूरा प्लान फाइनल करने के बाद अंकित और फिरोज दिल्ली से जींद की और चल पड़े। जब वे जलेबी चौक पर गाड़ी लेकर पहुंचे तो दोनों दोस्तों को फोन कर दिया। दोनों वहां गाड़ी धीरे-धीरे चलाने लगे। इतनी देर में अभिषेक और नवीन पीछे से बाइक पर आ गए। अंकित ने गाड़ी इतनी धीमी कर ली कि दोनों बाइक से उतरकर उनकी गाड़ी में आ सकें। 2 घंटे खड़े रहे ताकि दोस्त दूर जा सकें, ब्रेजा गाड़ी बताने से फंस गए इसके बाद अभिषेक और नवीन भी गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद उन्होंने कैंटर में रखा कैश निकाल लिया। अंकित ने घटना को सच्चा बनाने के लिए दोस्तों से उसके साथ थोड़ी मारपीट भी करने को कहा। इसके बाद वह 2 घंटे तक वहीं खड़े रहे ताकि अभिषेक और नवीन बाइक में कैश लेकर बहुत दूर चले जाएं। इसके बाद उन्होंने पुलिस और अपने मालिक को सूचना दी। हालांकि शिकायत में बाइक सवार के बजाय ब्रेजा गाड़ी बताने की वजह से वह फंस गए और पूरा राज उजागर हो गया। DSP ने बताया कि चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख 17 हजार 600 रुपए और वारदात के दौरान प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zaY6UeW

ज्योति को आज कोर्ट में पेश करेगी हिसार पुलिस:पिता बोले- अधिकारियों ने कहा मिलने मत आना; इकोनॉमिक सेल ने 2 दिन पूछताछ की

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज (26 मई) रिमांड खत्म हो रहा है। हिसार पुलिस उसे तीसरी बार कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले, हिसार पुलिस की इकोनॉमिक सेल ने ज्योति से 2 दिन पूछताछ की। हालांकि पुलिस के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा। सूत्रों के मुताबिक हिसार पुलिस ज्योति को पिता से मिलवाने के लिए घर आई थी। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। पिता हरीश मल्होत्रा ने भी इसको लेकर चुप्पी साध ली है। हालांकि, हरीश मल्होत्रा ने इतना जरूर कहा कि पुलिस घर आई थी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे ज्योति की पेशी के दौरान कोर्ट में न आएं। उन्होंने अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जताई, मगर पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मिलने से मना कर दिया। ज्योति के खातों से नहीं मिली बड़ी ट्रांजैक्शन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इकोनॉमिक सेल की पूछताछ में ज्योति ने किसी भी विदेशी फंडिंग से इनकार किया है। ज्योति ने बताया कि उसके विदेश दौरों का खर्च ट्रैवल और होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां उठाती थीं। ज्योति ने पुलिस को हर दौरे का हिसाब दिया है। जांच में ज्योति के बैंक खातों में कोई बड़ा लेनदेन भी नहीं मिला है। पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि कहीं हवाला के जरिए तो ज्योति तक पैसा नहीं पहुंचा। इसके अलावा, पुलिस पाकिस्तान में कारोबार करने वाली कुछ संदिग्ध ऐप्स की भी जांच कर रही है। ज्योति के मोबाइल-लैपटॉप से संदिग्ध चीजें मिलीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप का डेटा रिकवर हो गया है। इस डेटा से पुलिस को कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया जा रहा है। अभी और डेटा मिलना बाकी है। पुलिस इसी डेटा के आधार पर कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने अपने मोबाइल से जो डेटा डिलीट किया, उसमें दो तरह की चीजें हो सकती हैं। पहली, ISI के एजेंट्स से चैटिंग। इससे पहले ज्योति के ISI एजेंट अली हसन से चैटिंग का कुछ हिस्सा सामने आ चुका है। वहीं, दूसरा शक यह है कि उसने ट्रैवलिंग के दौरान कई ऐसे वीडियो शूट किए, जो सिर्फ ISI एजेंट्स को देने के लिए थे। उन्हें भेजने के बाद ज्योति ने उन्हें डिलीट कर दिया। हालांकि, फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है। हिसार के SP शशांक कुमार सावन कह चुके हैं कि ज्योति के आतंकवादियों से सीधे संपर्क नहीं मिले हैं। इतना जरूर है कि वह पाक ऑपरेटिव्स के टच में थी, जिसकी जांच की जा रही है। -------------------------------------- ज्योति से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... ज्योति के बांग्लादेश टूर की जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियां:जिस ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तख्तापलट किया, उसके पास वीडियो बनाए थे केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश टूर की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश के संपर्क में भी रही। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nSCBbAe

Sunday, May 25, 2025

नारनौल में इस बार नौतपा में नहीं तपेंगे दिन:पर्यावरणविद का दावा, तेज गर्मी से मिलेगी राहत, उमस रहने की संभावना

हरियाणा में आज से शुरू होने वाला नौतपा इस बार कोई ज्यादा प्रभाव नहीं दिखाएगा तथा नौ दिन ज्यादा तपन वाले नहीं रहेंगे। यह दावा पर्यावरणविद व मौसम के जानकार डा. चंद्रमोहन ने किया है। भास्कर के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार मई माह के अंत तथा जून माह के शुरुआत में तेज झुलसा देने वाली गर्मी नहीं पड़ेगी, बल्कि उमस व राहत वाली गर्मी पड़ेगी। आज 25 मई से नौतपा शुरू होगा। नौतपे में सूर्य की किरणें नौ दिनों तक सीधी धरती पर पड़ती हैं। जिसके कारण नौ दिनों तक तेज गर्मी पड़ती है, मगर इस बार तेज गर्मी की बजाय लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि इन नौ दिनों में तेज आंधी चलने व बारिश होने की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते न केवल जिला महेंद्रगढ़, बल्कि समूचे एनसीआर हरियाणा में बारिश के बाद तेज गर्मी नहीं पड़ेगी। इस बारे में पर्यावरणविद डा. चंद्रमोहन ने बताया कि इस बार मई माह में एक के बाद एक वेस्टन डिस्टरबेंस देखने को मिले। जिसके कारण मई माह के पहले पखवाड़े में गर्मी नहीं पड़ी, मगर दूसरे पखवाड़े में तेज गर्मी पड़ी तथा तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे दिन व रात दोनों तापमान बढ़े। 25 मई से नहीं पड़ेगी ज्यादा गर्मी उन्होंने बताया कि मौसम 25 मई से दो जून तक नौतपा होता है। इन नौ दिनों के दौरान अरब सागर व बंगाल की खाड़ी पर तूफान बनेंगे। जिसके कारण पूर्वी हवाएं चलेंगी। इन हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, मगर इनकी वजह से उमस भरी गर्मी पड़ने की संभावना है तथा लोगों को तेज झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली रहेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uvDgdJb

हरियाणा के 7 जिलों में आंधी-बारिश:16 जगह तूफान का रेड अलर्ट; पंजाब में दीवार गिरने से एक की मौत, हिमाचल में बादल फटा

हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में शनिवार शाम को कई जिलों में मौसम बिगड़ गया। हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, जींद, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में तूफान के साथ तेज बारिश हुई। फतेहाबाद में तो सड़कों पर एक फीट तक पानी जमा हो गया। मौसम विभाग ने आज हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में बारिश की 25 प्रतिशत संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार शाम को पाकिस्तान से पंजाब और राजस्थान होते हुए तूफान हरियाणा और पंजाब में एंटर किया। हरियाणा में रात को 16 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया। इनमें गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, जींद, सोनीपत, पानीपत और कैथल शामिल हैं। पंजाब में कई जगह रात को मौसम बिगड़ा। लुधियाना में 5 मंजिला बिल्डिंग की दीवार गिर गई, जिससे नीचे खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। अमृतसर में आंधी के कारण पुलिस के बैरिकेड तक उड़ गए। जालंधर के नामदेव चौक पर गाड़ियों पर लोहे की शटरिंग गिरी। फिरोजपुर में तेज आंधी के चलते बिजली गुल हो गई है। विभाग ने 5 घंटे तक पूरे पंजाब में तूफान का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत में शाम करीब 6 बजे नाले में बादल फटा। इससे नाले में आई बाढ़ में कई गाड़ियां बह गईं। गाड़ियां बहकर सतलुज नदी के किनारे पहुंच गई, जबकि ये सड़क किनारे पार्क की थीं। हरियाणा में बारिश की 3 तस्वीरें... पंजाब में बारिश की 3 तस्वीरें... हिमाचल में बादल फटने की 3 तस्वीरें... हरियाणा में अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान आने वाले तीन दिनों में हरियाणा में बारिश और गर्मी दोनों का असर देखने को मिल सकता है। 26 और 27 मई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत और सोनीपत जिलों में 25% तक बारिश होने की संभावना है। 28 मई को बारिश का दायरा बढ़ेगा और 16 जिलों में 25% तक बरसात हो सकती है। इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल शामिल हैं। हीटवेव का अलर्ट बारिश के साथ-साथ गर्मी भी लोगों को परेशान कर सकती है। 26 मई को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पलवल, मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, कैथल और करनाल में हीटवेव का यलो अलर्ट रहेगा। 27 मई को पलवल, मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, जींद, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद सहित 16 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 मई को किसी भी जिले में हीटवेव का अलर्ट नहीं है। तापमान में बदलाव शनिवार को हरियाणा के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। हिसार, सिरसा और नारनौल प्रदेश के सबसे गर्म जिले रहे, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZbKItpQ

Saturday, May 24, 2025

करनाल में खेलते समय तालाब में डूबा मासूम:बुझ गया घर का इकलौता चिराग, गोताखोरों ने निकाला बाहर शव

हरियाणा में करनाल के नीलोखेड़ी में घर के सामने बने एक तालाब में तीन साल का मासूम बच्चा डूब गया। बच्चा शुक्रवार शाम को तालाब किनारे मुर्गी के बच्चों का पीछा कर रहा था और उनके साथ खेलता खेलता जोहड़ में डूब गया। घटना की सूचना के बाद गोताखोर व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गए।गोताखोरों की टीम ने तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया। महज पांच मिनट के अंदर गोताखोरों की टीम ने बच्चे का शव जोहड़ से निकाला और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुर्गियों के बच्चे के साथ खेल रहा था मृतक की पहचान मयंक(3) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, मयंक 5 बजे अचानक लापता हो गया। जिसकी आसपास के एरिया में तलाश की लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद परिवार ने अनुमान लगाया कि बच्चा मुर्गियों के बच्चों के साथ खेलते-खेलते तालाब में गिरा होगा। परिजनों ने पुलिस व गोताखोरों को सूचित किया गया। गोताखोर परगट सिंह की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। गोताखोर परगट सिंह को किया फोन ​​​​​​​गोताखोर परगट सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को मुझे 3 साल के बच्चे के नहर में डूबने की खबर मिली। जिससे मन बहुत दुखी हुआ। जिस जोहड़ में बच्चा डूबा है वह घर के ठीक सामने है और इस जोहड़ में गांव का गंदा पानी आता है और गंदे पानी में कोई भी घुसना चाहता, लेकिन हम इंसानियत की सेवा करते है और हमारी टीम जोहड़ में उतरी। पांच मिनट सर्च ऑपरेशन चलाया और बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया गया। घर का इकलौता चिराग था मयंक ​​​​​​​गोताखोर ने बताया कि इस परिवार ने मुर्गियों के बच्चे रखे हुए है और वह बच्चों का पीछा करते करते तालाब में डूब गया। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेसुध हो गई। उसका इकलौता बेटा था और दूसरी लड़की है, वह भी ऑपरेशन से हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बच्चे के डूबने की जानकारी मिली थी। शव को निकाल लिया गया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bOer97G

ज्योति के बांग्लादेश टूर की जांच में जुटी केंद्रीय एजेंसियां:जिस ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तख्तापलट किया, उसके पास वीडियो बनाए थे

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश टूर की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश के संपर्क में भी रही। खास बात यह है कि ज्योति ने जिस ढाका यूनिवर्सिटी के आसपास के वीडियो बनाए, उसी के छात्रों ने यहां की शेख हसीना का तख्तापलट किया था। केंद्रीय जांच एजेंसियों ज्योति से पता लगा रही हैं कि बांग्लादेश के तख्तापलट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की क्या भूमिका थी। क्या इसके बारे में ज्योति को कुछ पता है या दानिश ने उसे कोई ऐसी बात बताई थी। ज्योति फिलहाल 4 दिन के रिमांड पर हिसार पुलिस की कस्टडी में है। जहां उससे पुलिस के अलावा NIA, IB और मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत कई केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। ज्योति के बांग्लादेश टूर से जुड़ी अहम बातें ----------------------------------- ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- यूट्यूबर ज्योति के घर से जब्त मोबाइल-दस्तावेज पुलिस ने लौटाए:पिता बोले- वकील न करने का दबाव बनाया; मुंबई और उज्जैन पुलिस भी पूछताछ करेगी हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के केस में 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है। इसी बीच पुलिस ने उसके पिता हरीश मल्होत्रा और ताऊ से लिए गए डॉक्यूमेंट वापस कर दिए हैं। इसमें तीन मोबाइल फोन, आधार-पैन कार्ड, एटीएम और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/p4XmwBi

Friday, May 23, 2025

जींद में असिस्टेंट प्रोफेसर पर स्टूडेंट को धमकी के आरोप:रात को डेढ़ बजे बदमाशों से करवाया फोन, ABVP ने कुलपति से की शिकायत

चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां फाइन आर्ट्स विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर स्टूडेंट को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट नवीन कुंडू ने कुलपति को दी शिकायत में बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित ने उनके इंटरनल मार्क्स कम करने के बाद, 18 मई की रात 1:30 बजे बदमाशों से फोन करवाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दिलवाई। इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। ABVP ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ जांच करवाने की भी मांग की है। विभाग में गुटबाजी और राजनीति इस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित की पत्नी भी काम कर रही है, जिस कारण वहां गुटबाजी और राजनीति चरम सीमा पर है। विभाग अध्यक्ष डॉ जसवीर सूरा इस मामले को लेकर ज्ञापन भी नहीं ले रहे हैं, क्योंकि प्रोफेसर सुमित उनके बहुत करीबी हैं। वह इस मामले में समझौते का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत विभाग अध्यक्ष डॉ जसवीर सूरा और उनकी इंचार्ज डॉ भावना से भी की थी। स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल के टीचर बाहर से आने थे, लेकिन सुमित ने खुद साइन कर दिए, जिससे यह पता लगता है कि यह व्यक्ति अपनी कुर्सी का कितना दुरुपयोग कर रहा है। यह स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ एक प्रकार का खिलवाड़ ही है। ABVP ने लगाए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कार्रवाई न करने के आरोप ABVP ने कहा कि इस तरह कोई भी टीचर दूसरे टीचर के नंबर नहीं लगा सकता। यह कानूनी अपराध के दायरे में आता है। अगर डॉ जसवीर सूरा और यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में कार्रवाई नहीं करते, तो अखिल विद्यार्थी परिषद जींद इसकी शिकायत पुलिस और राज्यपाल को देगी, क्योंकि स्टूडेंट्स के साथ हो रहे खिलवाड़ और मानहानि को विद्यार्थी परिषद बिल्कुल भी सहन नहीं करेगा। रजिस्ट्रार ने स्टूडेंट और चेयरपर्सन को बुलाया इस मामले में यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार लवलीन मोहन का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था। टीचर और स्टूडेंट के बीच मामला था। दोनों को बुलाकर बातचीत की है। चेयरपर्सन का कहना है मामले का पटाक्षेप हो गया है। करीब दो दिन पहले भी किसान छात्र एकता संगठन ने यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ एकेडमिक विशाल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर असेसमेंट के अंकों में भेदभाव को लेकर रोष जताया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3GFewnB

यूट्यूबर ज्योति को हिसार कोर्ट ने कानूनी मदद दी:प्राइवेट वकील नहीं किया, मुंबई-उज्जैन पुलिस भी पूछताछ करेगी; पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने अपने लिए कोई वकील नहीं किया है। गुरुवार (22 मई) को हिसार कोर्ट में पेशी के वक्त जज ने ज्योति से इस बारे में पूछा। जिसके जवाब में ज्योति ने कहा कि उसने कोई प्राइवेट वकील नहीं किया है। जिसके बाद कोर्ट ने ज्योति की लीगल मदद के लिए डिफेंस लीगल एंड काउंसिल (DLAC) को आदेश दिए। वहीं, ज्योति से अब मुंबई और मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस भी पूछताछ करेगी। ज्योति ने 3 बार मुंबई जाकर वीडियो बनाए थे। मुंबई पुलिस जानना चाहती है कि उसने कहां-कहां के वीडियो बनाए और उन्हें किस-किस के साथ शेयर किया। साथ ही ज्योति उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी गई थी। उज्जैन पुलिस की 5 मेंबरों की टीम हिसार पहुंची है। उज्जैन में ज्योति ने महाकाल मंदिर के वीडियो बनाए थे। जिसे किसके साथ शेयर किया गया, इस बारे में ज्योति से पूछताछ होगी। 2 वजहों से मिला ज्योति का 4 दिन का रिमांड हिसार पुलिस ने ज्योति का 7 दिन का रिमांड मांगा था। मगर, कोर्ट ने 4 ही दिन का रिमांड दिया। इसके पीछे पुलिस की 2 दलीलें रहीं... ज्योति को कानूनी मदद का फैसला क्यों गुरुवार को हिसार कोर्ट ने ज्योति से पूछा- क्या आपने कोई प्राइवेट वकील किया है?। इसके जवाब में ज्योति ने कहा- नहीं। इसके बाद कोर्ट ने DLAC को मदद के लिए कहा। इससे जुड़े 3 वकील जोगमनी शर्मा, दीपक और नितिन कोर्ट में पहले से मौजूद थे। उन्होंने उसी वक्त ज्योति के बचाव में दलीलें दीं। गिरफ्तारी के बाद ज्योति की पहली PHOTOS... हिसार कोर्ट में ज्योति की पेशी पर क्या हुआ था... घर से दवाई और डायरी के पेज ले गई पुलिस ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि ज्योति अपने ताऊ के लिए दवाई का एक पेज लिखकर दे गई थी। मगर, पुलिस बुधवार को आकर वह पेज और ज्योति की लिखी डायरी भी साथ ले गई। इसके अलावा कुछ और कागजात भी ले गए। पुलिस 4 से 5 बार हमारे घर आ चुकी है। ज्योति के खिलाफ पुलिस को कुछ नहीं मिला है। मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है। मुझे भरोसा है कि ज्योति जल्द घर वापस आ जाएगी। अधिकतम 15 दिन का रिमांड ले सकती है पुलिस लीगल एक्सपर्ट्स के मुताबिक ज्योति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट-1923 की धारा 3,4 और 5 के तहत केस दर्ज हुआ है। इसके साथ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 भी लगी है। इस केस में पुलिस को अधिकतम 15 दिन का रिमांड मिल सकता है। जिसमें से अब 2 बार में 9 दिन का रिमांड मिल चुका है। वहीं पुलिस को 90 दिन के भीतर इस केस की चार्जशीट पेश करनी होगी। *********** ये खबर भी पढ़ें... जासूसी मामले में ज्योति की रिमांड 4 दिन बढ़ी, फिल्मी स्टाइल में कोर्ट का मेन गेट बंद किया पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे कोर्ट लाई। करीब डेढ़ घंटे तक उसकी रिमांड पर बहस चली। इसके बाद हिसार पुलिस को ज्योति की 4 दिन की रिमांड और मिल गई। (पढ़ें पूरी खबर)

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Y8X42Lc

पानीपत के शहीद मेजर धौंचक को मिला शौर्य चक्र:राष्ट्रपति ने मां को गले लगाया; गोली लगने पर भी आतंकियों से मुकाबला करते रहे

कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए पानीपत के मेजर आशीष धौंचक को मरणोपरांत शौर्य चक्र मिला। गुरुवार को दिल्ली में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद की मां और पत्नी को यह सम्मान दिया। इस दौरान मां कमला भावुक होकर रोने लगी तो राष्ट्रपति ने उन्हें गले लगाया और सांत्वना दी। पत्नी ज्योति भी भावुक नजर आईं। आशीष धौंचक (36) 13 सितंबर 2023 को शहीद हुए थे। मेजर आशीष 19 राष्ट्रीय राइफल्स की सिख लाइट इन्फैंट्री में तैनात थे। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 अगस्त 2023 को सेना मेडल दिया था। मेजर आशीष की 4 साल की एक बेटी है। उनकी पत्नी ज्योति गृहिणी हैं। मेजर का परिवार TDI सिटी में रहता था। मेजर आशीष ने अपने लिए पानीपत की TDI सिटी में नया घर बनवाया था। इसमें वह अपने बर्थडे पर शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। राष्ट्रपति के सम्मानित करने और मां के भावुक होने की 2 तस्वीरें... शहीद होने और अंतिम संस्कार की कहानी, 4 पॉइंट में पढ़िए 3 बहनों के इकलौते भाई थे मेजर, चचेरा भाई भी मेजर मेजर आशीष 3 बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी तीनों बहनें अंजू, सुमन और ममता शादीशुदा हैं। उनकी मां कमला गृहिणी और पिता लालचंद नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) से सेवामुक्त हुए हैं। उनके चाचा का बेटा विकास भी भारतीय सेना में मेजर है। लेफ्टिनेंट भर्ती हुए थे, प्रमोट होकर मेजर बने आशीष ने केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई की। 12वीं के बाद उन्होंने बरवाला के कॉलेज से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक किया। जिसके बाद वह एमटेक कर रहे थे। इसका एक साल पूरा हुआ था कि 25 साल की उम्र में 2012 में भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट भर्ती हुए थे। इसके बाद वह बठिंडा, बारामूला और मेरठ में तैनात रहे। 2018 में प्रमोट होकर मेजर बन गए। शहीद होने से ढाई साल पहले उन्हें मेरठ से राजौरी में पोस्टिंग मिली थी। 2015 में हुई थी शादी, एक बेटी मेजर आशीष की शादी 15 नवंबर 2015 को जींद की रहने वाली ज्योति से हुई थी। 2 मई 2023 को आशीष अर्बन एस्टेट में रहने वाले साले विपुल की शादी में छुट्टी लेकर घर आए थे। यहां वे 10 दिन रहे और इसके बाद वह ड्यूटी पर लौट गए। उनका परिवार पहले पैतृक गांव बिंझौल में ही रहता था। 2021 में शहर में शिफ्ट हो गए थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zIHJeF2

Thursday, May 22, 2025

हरियाणा में बारिश के साथ ओले गिरे:आंधी से पेड़-खंभे गिरे, गाड़ियां टूटी; बच्ची समेत 2 घायल, 14 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट

हरियाणा में देर शाम बारिश के साथ ओले गिरे। फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, करनाल, कैथल, पंचकूला और यमुनानगर में तेज बारिश हुई। करनाल और कुरुक्षेत्र में ओले गिरे। हिसार, झज्जर, भिवानी, नूंह, फतेहाबाद, पानीपत और गुरुग्राम में आंधी चली। इससे नुकसान हुआ। पानीपत में बिजली के खंभे और पेड़ टूट गए। एक जगह खंभा कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। जीटी रोड पर टोल प्लाजा की छत के परखच्चे उड़ गए। छाजपुर कलां में बिजली का खंभा एक खड़ी कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। अंबाला में आंधी के ही कारण एक बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया तो कैथल के पुंडरी में बीएसएनएल का टावर घर के ऊपर गिर गया। जींद के सिविल हॉस्पिटल की खिड़कियां टूट गईं। खिड़कियों पर लगे शीशे टूटकर हॉस्पिटल में पहले से भर्ती मरीज पर जा गिरे, जिसके कारण वह घायल हो गया। गुरुग्राम में खांडसा रोड पर घर की दीवार गिर। इससे बच्ची घायल हो गई। मौसम विज्ञान विभाग केंद्र चंडीगढ़ ने आज 14 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 4 जिलों में यलो अलर्ट और 4 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। प्रदेश का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच चुका है। लू के अलर्ट को देखते हुए हरियाणा के 6 जिलों के स्कूलों का समय भी बदला गया है। हरियाणा में ओले और आंधी से नुकसान के PHOTOS... इन जिलों में लू का ऑरेंज और यलो अलर्ट मौसम विभाग ने सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व मेवात के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के 4 जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और सोनीपत में हीटवेव का यलो अलर्ट है। आगे कैसा रहेगा मौसम 23 मई को प्रदेश के 2 जिलों पंचकूला व यमुनानगर में 25 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। 24 मई को प्रदेश के 4 जिलों अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व पंचकूला में 25 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। गरज व चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। 25 मई को प्रदेश के 15 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात व पलवल में 25 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है, वहीं अन्य 7 जिलों में मौसम ड्राई रहेगा। गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड, सबसे गर्म जिला रहा सिरसा बुधवार दोपहर बाद भले ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली हो लेकिन दोपहर के समय भीषण गर्मी महसूस की गई। बुधवार को गर्मी ने इस साल का रिकार्ड तोड़ दिया। सिरसा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस गर्मी के सीजन में पहली बार हरियाणा के अंदर किसी जिले का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। वहीं बीते 24 घंटे में सिरसा के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XVtMKWu

ज्योति का पहलगाम हमले से कनेक्शन खंगाल रही NIA:कश्मीर में उन जगहों पर वीडियो बनाए, जहां सुरक्षा नहीं थी; हिसार कोर्ट में पेशी आज

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। 16 मई को गिरफ्तारी के बाद 5 दिन तक हिसार पुलिस के अलावा NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, IB और अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। NIA सोर्सेज के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले में आरोपी ज्योति की भूमिका की जांच की जा रही है। पहलगाम हमले से पहले और उसके बाद वह किन-किन लोगों के संपर्क में रही। किस-किस से बात की, इसको लेकर उसके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं। जिसके बाद NIA उसे पहलगाम भी ले जा सकती है। यह शक इसलिए गहराया, क्योंकि पहलगाम हमले से पहले कश्मीर में ज्योति ने उन्हीं जगहों के वीडियो बनाए, जहां सेना की तैनाती या मूवमेंट नहीं थी। जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि ज्योति ने सिर्फ ट्रैवलिंग के इरादे से वीडियो बनाए या फिर उसमें पाकिस्तानी एजेंट्स के लिए कोई कोड छिपा था। इसके लिए उसके बैंक खातों में कश्मीर टूर के दौरान हुई ट्रांजैक्शन की भी जांच की जा रही है। जांच में ज्योति के 4 बैंक अकाउंट मिले हैं। ज्योति का पहलगाम हमले से कनेक्शन क्यों जोड़ा जा रहा ज्योति की गिरफ्तारी को लेकर हिसार पुलिस के 5 बड़े दावे जांच एजेंसियों के सवालों पर ज्योति ने क्या जवाब दिए ज्योति से हिसार पुलिस के अलावा कई केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की। जांच एजेंसियों के सोर्सेज के मुताबिक ज्योति ने कहा कि अगर उसे कुछ छिपाना होता तो वह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यों अपलोड करती। जब उससे पूछा गया कि बॉर्डर एरिया के वीडियो क्यों बनाए तो ज्योति ने कहा कि उस पर लाइक और कमेंट ज्यादा आते थे। ज्योति ने पहलगाम आतंकी हमले से किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकार कर दिया। ज्योति यही कहती रही कि पाकिस्तान से पहले उसने अपने देश में कई अच्छी जगहों के वीडियो बनाए। वह सिर्फ वहां की अच्छी चीजें दिखाती थी। *************** ये खबर भी पढ़ें.... ज्योति ISI एजेंट से बोली- पाकिस्तान में शादी करवा दो:पाकिस्तानी हैंडलर के साथ चैट मिली पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सएप चैट सामने आई है। इसमें ISI एजेंट हसन अली उसे दुआ दे रहा है, तो जवाब में ज्योति उससे पाकिस्तान में शादी कराने को कह रही है। (पढ़ें पूरी खबर) यूट्यूबर ज्योति, ISI एजेंट की वॉट्सएप चैट मिली:PAK अफसर ने पूछा- अटारी बॉर्डर पर कोई अंडरकवर मिला था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी हैंडलर के साथ वॉट्सऐप चैट मिली है। हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ज्योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स की मौजूदगी का पता लगाना चाहती थी। (पढ़ें पूरी खबर)

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JtxD8CR

Wednesday, May 21, 2025

हरियाणा के 12 जिलों में हीटवेव का अलर्ट:4 में होगी बारिश, दो दिन चलेंगी लू, तापमान 45 के पार, सबसे गर्म रहा सिरसा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ स्थित मौसम केंद्र ने आज यानी बुधवार को हरियाणा के 12 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत आधे से ज्यादा हरियाणा में लू चलेंगे। ऐसे में लोगों को लू से बचने की सलाह भी दी जाती है। इधर, प्रदेश के चार जिलों में बरसात होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों (21 से 24 मई तक) के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत 21 मई को प्रदेश के चार जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और करनाल) में 25 प्रतिशत तक बरसात की संभावना है, जबकि 22 मई को मौसम ड्राई रहेगा। 23 मई को प्रदेश के 3 जिलों (पंचकूला, यमुनानगर और अंबाला) में 25 प्रतिशत तक बरसात की संभावना है। 24 मई को प्रदेश के 3 जिलों (अंबाला, यमुनानगर व पंचकूला) में 25 प्रतिशत तक बरसात हो सकती है। मौसम का पूर्वानुमान विभाग मौसम केंद्र चंडीगढ़ (IMD) ने आगामी चार दिनों (21 से 24 मई तक) के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत मौसम विभाग ने 21 मई के लिए प्रदेश के 12 जिलों (सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व मेवात) के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के 4 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर व करनाल) में बादल छाए रहने, गरज व चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा 22 मई को प्रदेश के 13 जिलों (सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात व पलवल) में हीटवेव का यलो अलर्ट है और अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। 23 मई को प्रदेश के तीन जिलों (पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर) में बादल छाए रहने, गरज व चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। 24 मई को प्रदेश के तीन जिलों (पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर) में बादल छाए रहने, गरज व चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। हरियाणा में सबसे गर्म रहा सिरसा हरियाणा के अधिकतम तापमान में मंगलवार को 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। इधर, प्रदेश का सबसे गर्म जिला सिरसा रहा। सिरसा का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया। 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेशभर के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हरियाणा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जिला मेवात में 2.6 डिग्री सेल्सियस की दर्ज की गई। जिसके बाद मेवात का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट हिसार में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। जिसके बाद हिसार का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dJAieV0

पठानकोट गई थी ज्योति लेकिन ट्रैवल वीडियो नहीं बनाया:NIA ने वहां ले जाकर जांच की; अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन मिली, कोर्ट में पेशी आज

पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक साल पहले पठानकोट गई थी। हालांकि उसने वहां ट्रैवलिंग से जुड़ा कोई वीडियो नहीं बनाया। मगर, फेसबुक पर शेयर की गई फोटो व छोटी सी क्लिप से यह खुलासा हो गया। जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम उसे मंगलवार को पठानकोट लेकर गई। NIA ने उसकी पठानकोट विजिट को संदिग्ध मानते हुए माना कि वह यहां आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने पठानकोट में आर्मी कैंट व एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी। यहां 2016 में हमला हो चुका है। वहीं, उसके खाते में दुबई से ट्रांजैक्शन भी मिली है। फोरेंसिक जांच में ज्योति के मोबाइल से सेना से जुड़ी चीजें मिली हैं। वहीं जेएंडके के एक यूट्यूबर को भी वहां की पुलिस चंडीगढ़ लेकर आई। उसे भी ज्योति के सामने बिठाकर पूछताछ की गई। यह भी सामने आया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने पाक दूतावास के अधिकारी दानिश से चैटिंग की थी। जिसमें ब्लैकआउट और इस दौरान प्रशासन की तैयारी की भी इन्फॉर्मेशन शेयर की थी। उसमें सायरन के अलावा प्रशासन के लोगों को भेजे गए ब्लैकआउट मैसेज को भी दानिश से शेयर किया। मगर, इसके बाद वह चैट डिलीट कर दी गई। यह भी पता चला कि ज्योति वॉट्सऐप, स्नैप चेट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों के जरिए पाक एजेंटों के टच में रहती थी। ज्योति से NIA 3 दिन की पूछताछ कर चुकी है। आज (21 मई) को उसका रिमांड खत्म हो रहा है। उसे हिसार की कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्योति के ट्रैवल वीडियो में एक खास पैटर्न चंडीगढ़ में ज्योति की जांच के दौरान NIA की टीम को उसके ट्रैवल वीडियो में खास किस्म का पैटर्न दिखा है। उसके यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' पर ज्यादातर वीडियो धार्मिक टूरिज्म के हैं। हालांकि इन वीडियो में धार्मिक स्थलों की जानकारी के बजाय उसने ज्यादा फोकस वहां की सिक्योरिटी को लेकर किया है। खासकर बॉर्डर एरिया के वीडियो में यह ज्यादा देखने को मिला है। इसके बाद NIA और IB की टीमें उसकी पाकिस्तान, चीन, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल और भूटान विजिट के वीडियो की भी गहनता से जांच में जुट गई हैं। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक ज्योति के जासूसी केस को NIA पूरी तरह अपने हाथ में ले सकती है। ताकि नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े इस मामले की बारीकी से जांच की जा सके। ज्योति के घर से डायरी मिली, लिखा- पाकिस्तान में काफी मुहब्बत मिली ज्योति के घर से जांच एजेंसियों को एक डायरी भी मिली है। जिसमें उसने लिखा कि पाकिस्तान से 10 दिन का सफर कर लौट आई हूं। इस दौरान पाकिस्तान की अवाम से काफी मुहब्बत मिली। लाहौर घूमने के लिए मिला 2 दिन का वक्त बहुत कम था। पाकिस्तान की बस और ट्रक के बारे में जितना कहो उतना कम, क्रेजी और कलरफुल। डायरी से पता चलता है कि ज्योति हिंदी के साथ-साथ उर्दू भी सीख रही थी। पाकिस्तान गवर्नमेंट से रिक्वेस्ट है कि इंडियन्स के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के लिए रास्ते खोलें और सहूलियतें पैदा करें ताकि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं, ज्योति की डायरी के 2 पेज... अब ग्राफिक्स में पढ़िए कौन है ज्योति मल्होत्रा और मामले में अब तक क्या-क्या हुआ ******** ये खबर भी पढ़ें... यूट्यूबर ज्योति, ISI एजेंट की वॉट्सएप चैट मिली, PAK अफसर ने पूछा- अटारी बॉर्डर पर कोई अंडरकवर मिला था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी हैंडलर के साथ वॉट्सएप चैट मिली है। हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने भास्कर को बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ज्योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स की मौजूदगी का पता लगाना चाहती थी (पढ़ें पूरी खबर) यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। (पढ़ें पूरी खबर)

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mweOnEf

Tuesday, May 20, 2025

ज्योति के जरिए रॉ एजेंट्स तक पहुंचना चाहती थी ISI:यूट्यूबर से पूछा-कोई अंडर कवर पर्सन था क्या; पाक अधिकारी से वॉट्सऐप चैट पढ़ें

हरियाणा के हिसार से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI रॉ एजेंटों का पता लगाना चाहती थी। इसका खुलासा ज्योति मल्होत्रा और पाक खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के बीच हुई चैटिंग से हुआ है। कोड वर्ड के जरिए अली हसन अटारी बॉर्डर जाते वक्त पूछा रहा है कि वहां कोई अंडर कवर पर्सन था, जिसे प्रोटोकॉल मिला हो। दैनिक भास्कर के पास ज्योति और अली हसन के बीच हुई चैटिंग के कुछ हिस्से लगे हैं, जिसमें स्पष्ट है ज्योति लगातार ISI के अधिकारी अली हसन से लगातार इस टॉपिक पर वॉट्सऐप के जरिए चैटिंग कर रही है। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक इसी वजह से ज्योति के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एंट्री हुई है। NIA ज्योति को अपने साथ हिसार से चंडीगढ़ लेकर पूछताछ कर रही है। NIA को शक है कि ज्योति ने ISI के साथ सीक्रेट इन्फॉर्मेशन शेयर की है। NIA के अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी भी पूछताछ में जुटे हैं। वहीं ज्योति हर बात का यही जवाब दे रही है कि उसका ISI से कोई संबंध नहीं है। यूट्यूबर ज्योति और ISI अधिकारी अली हसन के बीच की चैटिंग पढ़ें... अली हसन : जब आप गए थे अटारी, वहां प्रोटोकॉल किस-किस को मिला था। ज्योति : किसको मिला, मुझे तो मिला नहीं। अली हसन : इट मीन, कोई अंडर कवर पर्सन हो जैसे, यार पता चल जाता है देखकर, आप को कैसे निकालना था या उसको अंदर ले कर आना था। इट्स माय मैटर, उसको अंदर गुरुद्वारे में ले आना था आपने, रूम में दोनों को बैठा देना था, अभी लगे रहो। ज्योति : नहीं इतने पागल थोड़ी ना थे वो, (नोट: ज्योति और अली हसन के बीच बातचीत का यह छोटा सा अंश है। NIA के पास ज्योति की पाक अधिकारियों से बातचीत की पूरी चैट है। जिसके आधार पर ज्योति से पूछताछ की जा रही है।) अली ने ही ज्योति के घूमने-ठहरने का अरेंजमेंट कराया पाक खुफिया एजेंसी का अधिकारी अली हसन ही वह व्यक्ति है, जिसने ज्योति के पाकिस्तान जाने पर उसके बेरोकटोक घूमने और फाइव स्टार होटल में ठहरने का इंतजाम किया था। केंद्रीय एजेंसियों की जांच में सामने आया कि वह वीजा के लिए पाक दूतावास गई, जहां दानिश से नंबर शेयर हुआ और वह उससे बातचीत करने लगी। 2023 में जब वह पहली बार पाकिस्तान गई तो दानिश ने उसे अली हसन से मिलने को कहा। अली ने उसके लिए सारा इंतजाम किया, जिसमें पाकिस्तान में बेरोकटोक घूमने की छूट मिली। पाकिस्तानी पुलिस की सिक्योरिटी दी गई। जिस फाइव स्टार होटल में वह रुकी, उसकी वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की। अली हसन ने ही उसे आगे पाक खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से मिलवाया। ज्योति की मुलाकात तब शाकिर और राणा शहबाज से हुई। ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया। उसके मोबाइल में किसी पाकिस्तानी के नंबर पर शक न हो, इसलिए उसे ‘जट रंधावा’ के नाम से फीड कर लिया। भारत लौटने के बाद उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए काम करना शुरू कर दिया। वह वॉट्सऐप, स्नेपचैट, टेलीग्राम समेत दूसरे माध्यमों के जरिए उन्हें खुफिया जानकारियां भेजने लग गई। दानिश और ज्योति तक पंजाब कनेक्शन से पहुंची एजेंसियां पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश और यूट्यूबर ज्योति तक पहुंचने के पीछे एजेंसियों को पंजाब का कनेक्शन भी मिला। 6-7 मई की रात भारत की पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' एयर स्ट्राइक के बाद एजेंसियां पूरे देश में एक्टिव थीं। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर पंजाब के मालेरकोटला से 8 मई को पाकिस्तान की जासूसी के शक में गजाला खातून को पकड़ा था। उसने पूछताछ में बताया कि फरवरी में वह पाक वीजा के लिए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में गई थी। वहां उसकी मुलाकात दानिश से हुई। दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल नंबर शेयर कर लिए। इसके बाद दानिश गजाला से बातचीत करने लगा। वह ऑनलाइन तरीके से गजाला को रुपए भी भेजने लगा। इसके बदले में दानिश उससे खुफिया सूचनाएं लेता रहता था। गजाला ने ही पूछताछ में बताया कि मालेरकोटला में दानिश का एक सोर्स और है। वह भी दानिश को खुफिया इन्फॉर्मेशन देता है। 9 मई को पुलिस ने गजाला के साथी को भी पकड़ लिया। 10 मई तक इनकी जांच चली। इनसे दानिश के दूसरे राज्यों में सोर्स के बारे में पूछताछ की गई। इसी बीच केंद्रीय एजेंसियों ने पाक दूतावास के अधिकारी दानिश को ट्रैक करना शुरू कर दिया। देश में फैले उसके सोर्स के बारे में जानकारी इकट्‌ठा करनी शुरू कर दी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था। इस दौरान भी ज्योति दानिश से बात करती रही। इससे वह एजेंसियों की नजरों में आ गई। 10 मई को सीजफायर होने के बाद भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दे दिया। इसके बाद उसके सोर्स की जांच शुरू हुई। 15 मई को पुलिस ज्योति के हिसार स्थित घर में पहुंची। उससे 2 दिन तक पूछताछ हुई। पुलिस ने जब मोबाइल खंगाला गया तो यकीन हो गया कि वह भारत के सीक्रेट्स लीक कर रही थी। इसके बाद 17 मई को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। NIA की एंट्री से जुड़ रही पहलगाम हमले की कड़ी NIA की ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के बाद अब उसकी जासूसी की कड़ी पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ती हुई नजर आ रही है। NIA पहले ही इस हमले की जांच कर रही है। ज्योति भी हमले से पहले जनवरी में कश्मीर गई थी। जहां उसने आतंकियों के टारगेट पर रहने वाली जगहों पर जाकर वीडियो बनाए थे। इनमें पहलगाम भी शामिल था। इसके बाद वह राजस्थान बॉर्डर पर भी गई और रात रुककर फेंसिंग तक के वीडियो बनाए। जांच एजेंसियों को शक है कि कहीं ज्योति के जरिए ISI ने कश्मीर और पहलगाम में रेकी तो नहीं कराई। ज्योति के जरिए उन्हें पता चला हो कि बाकी जगहों पर सिक्योरिटी रहती है, लेकिन पहलगाम ऐसी जगह है, जहां टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से सेना या पुलिस मौजूद नहीं होती। जिसके बाद इस आतंकी हमले को अंजाम दिलाया गया। जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के अलावा कहीं ज्योति सीधे आतंकियों को तो सीक्रेट इन्फॉर्मेशन शेयर नहीं कर रही थी। इसके लिए उसके मोबाइल और लैपटॉप का डेटा खंगाला रहा है। जो डेटा मोबाइल और लैपटाप से डिलीट किया गया है, उसको रिकवर किया जा रहा है। रात पौने 2 बजे आई पुलिस, NIA ज्योति को लेकर चली गई ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि रविवार देर रात करीब पौने 2 बजे पुलिस वाले घर आए। उनके साथ 2 महिला पुलिसकर्मी और ज्योति भी थी। ज्योति से कोई बात नहीं हुई, उसने हाथ हिलाकर इशारा करते हुए कहा कि मैं ठीक हूं। इसके बाद ज्योति और पुलिस अफसर अंदर आ गए। पुलिस वालों ने ज्योति से कहा कि तीन-चार जोड़ी कपड़े अपने साथ ले लो। इसके बाद वह चले गए। पिता ने कहा कि ज्योति को कहां लेकर गए, मुझे पता नहीं। इसके बाद एनआईए की टीम ज्योति को लेकर चंडीगढ़ रवाना हो गई है। वहां भी ज्योति से लगातार पूछताछ की जा रही है। एनआईए के उच्च अधिकारी ज्योति से पूछताछ कर सकते हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस एनआईए को लेकर कोई पुष्टि करने से बच रही है। ज्योति के पिता ने ये भी कहा कि महज डेढ़ साल की उम्र में मां ज्योति को एक शिशुगृह में छोड़कर चली गई थी। इसके बाद मैंने और दादा-दादी ने मिलकर उसे पाला। पिता ने कहा कि मैंने कभी भी ज्योति के यूट्यूब के वीडियो नहीं देखे। उनके पास साधारण मोबाइल था, जिसे पुलिस ले गई। ज्योति जब कभी बाहर जाती थी तो उन्हें नहीं बताती थी कि कहां जा रही है। वह सिर्फ इतना ही बताती थी कि कितने दिनों के लिए जा रही है और कब लौटेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eCn4qwx

‘यात्री डॉक्टर’ वाले नवांकुर बोले- ज्योति मल्होत्रा फ्रेंड नहीं फैन:देशभक्ति का प्रूफ नहीं देना, 4 वीडियो डिलीट किए; जासूसी को लेकर ट्रोलिंग हो रही

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से सुर्खियों में आए यात्री डॉक्टर यूट्यूब चैनल वाले नवांकुर चौधरी ने 24 घंटे के भीतर फिर सफाई दी है। रोहतक के रहने वाले नवांकुर ने 15 मिनट का वीडियो जारी किया। इसमें नवांकुर ने कहा कि ज्योति उसकी फ्रेंड नहीं बल्कि सिर्फ फैन है। इसी के नाते पाकिस्तान एंबेसी में उसके साथ फोटो खिंचवाई। पाक जासूस होने के आरोप पर नवांकुर ने कहा कि मेरे पिता ने 20 साल सेना में सर्विस की। ताऊजी एयरफोर्स में रहे। मुझे देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है। नवांकुर ने ये भी कहा कि पाक एंबेसी की पार्टी में 500 इंडियंस थे। वह पाकिस्तान जाने वाले यूट्यूबरों को वहां बुलाते हैं। चैनल से 4 वीडियो डिलीट करने की बात पर नवांकुर ने कहा कि वह हनीमून की वीडियो थीं, बाकी ट्रैवलिंग के कोई वीडियो नहीं हटाए। 15 मिनट के वीडियो में ‘यात्री डॉक्टर’ के नंवाकुर ने क्या कहा... व्यूज के लिए मुझे टारगेट कर रहे नवांकुर ने कहा- मेरा नाम नवांकुर चौधरी है। मैं रजिस्टर्ड MBBS डॉक्टर हूं। मैं यही एक यात्री डॉक्टर चैनल चलाता हूं। इसी चैनल से मुझे फेम मिला। लोग मुझे इसलिए टारगेट कर रहे हैं और फेक न्यूज फैला रहे हैं, ताकि उन्हें व्यूज मिलें। मेरे खिलाफ फेक नैरेटिव चला रहे हैं। मैं अपनी इन्वेस्टिगेटिव एजेंसीज का पूरा साथ देने को तैयार हूं। कोई भी एजेंसी या पुलिस या दूसरा कोई हो, मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं। मेरे खिलाफ कोई केस नहीं, किसी ने बुलाया भी नहीं नवांकुर ने कहा- मेरे खिलाफ कहीं भी अभी तक कोई केस दर्ज नहीं है। किसी भी जांच एजेंसी ने मुझे या मेरे पेरेंट्स को कॉन्टैक्ट नहीं किया है। न ही मेरे घर पर कोई गया है। किसी ने हमें एप्रोच नहीं किया है। इसका कारण एक ही हो सकता है कि मैं कहीं भी इन्वॉल्व नहीं हूं। मुझे बुलाना भी होता तो अब तक एजेंसी बुला लेती। अगर फ्यूचर में भी बुलाएंगे तो मैं तैयार हूं। चाहे NIA, CBI, CID या पुलिस हो और कोई भी एजेंसी हो, जितने दिन इन्वेस्टिगेशन चाहें, मैं सहयोग करने को तैयार हूं। मेरे पिता ने 20 साल फौज को दिए नवांकुर ने कहा- जितने लोग मुझे नहीं जानते, वह मेरी पोस्ट देखें, अंटार्कटिका पहुंचना मेरी बहुत बड़ी अचीवमेंट थी। अंटार्कटिका में भी मैं अपने देश का झंडा लेकर खड़ा हुआ। ये तो बहुत छोटी चीज है, हमारी फैमिली 1889 से इंडियन आर्मी को सर्व कर रही है। मेरे फादर ने अपनी जिंदगी के 20 साल आर्म्ड फोर्सेज को दिए। मेरे सगे ताऊ 20 साल इंडियन एयरफोर्स में रहे। इससे ज्यादा कोई देशभक्ति साबित कर सकता है। मेरे दादाजी ने अपने दोनों बेटे इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में भेज दिए थे। 31 बार नहीं, सिर्फ एक बार पाकिस्तान गया नवांकुर ने कहा- मैंने एक चैनल देखा, उसमें कह रहे हैं कि मैं डंकी से अमेरिका गया। मेरे पास US का वैलिड वीजा है, मैं डंकी मारकर क्यों जाऊंगा। यह भी कहा गया कि मुझे इंडिया के बॉर्डर पर पूछा गया कि 2011 से 31 बार पाकिस्तान क्यों गए थे?। 31 बार में अलग-अलग देशों में गया हूं। पाकिस्तान सिर्फ में एक बार गया हूं। बहुत सारे लोगों का सवाल है कि मैं पाकिस्तान क्यों गया?, सबसे बड़ी वजह है कि मैं दुनिया के हर देश में जा रहा हूं। 197 देशों में मुझे जाना है। 144 देशों में मैं जा चुका हूं। पाकिस्तान जाने से पहले मैं 135 देशों में जा चुका हूं। घर का मैप सही, तुर्किए-अजरबैजान क्यों, 25 देशों का बायकॉट करो नवांकुर ने कहा- मुझ पर 2 सवाल उठ रहे हैं, एक तुर्किए और दूसरा इंडिया के मैप वाला। मेरे घर पर एक वुडन मैप है, जो मेरे वीडियो में आया। लोगों ने कहा कि गलत मैप लगा है, लेकिन मैं बता दूं कि मेरे घर में सही मैप लगा है। उस टाइम मैंने ये कहा था कि गूगल, एप्पल जैसी बड़ी कंपनियां मैप गलत दिखा रही हैं तो उन पर केस करो। हमें उन कंपनियों को कहना चाहिए कि गलत मैप मत दिखाओ। दूसरी बात तुर्किए के बायकॉट को लेकर थी। मैंने सर्च किया कि कितने देश पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करते हैं। मैं ये कहता हूं कि जब पाकिस्तान टेरेरिस्ट स्टेट घोषित हो चुका है तो दूसरे देश उसे वेपन क्यों बेच रहे हैं। मैंने उन सब देशों की लिस्ट भी डाली थी कि ये सब देशों का भी बायकॉट कर दो। इन सब देशों में भी टूरिज्म करना बंद करो। सिर्फ तुर्किए और अजरबैजान को हम टारगेट क्यों करें। मैं भी चाहता हूं कि पाकिस्तान को वेपन सप्लाई करने वाले देशों के खिलाफ इंडिया सख्त कदम उठाए। उनसे बात करे कि वह टेरेरिस्ट स्टेट को वेपन सप्लाई क्यों कर रहे हैं। ऐसे 25 देश हैं। मैं तो कहता हूं कि सभी को बायकॉट करो। मैंने तुर्किए के बायकॉट का विरोध नहीं किया। ज्योति सिर्फ मेरी फैन, ऐसे तो दोनों देशों के PM की भी फोटो हैं नवांकुर ने कहा- मुझे पूछा गया कि ज्योति कौन है। ज्योति मेरी फैन थी। उन्होंने अपनी वीडियो में भी मुझसे मिलते वक्त कहा था कि यह फैन मोमेंट है। उन्होंने मेरे साथ फोटो खींची और वीडियो बनाई थी। मैंने उसे फैन की तरह ट्रीट किया था। अब मैं किसी के अंदर झांककर नहीं देख सकता कि कौन क्या है?। फैन कहीं भी फोटो खींच लेते हैं, चुपके से भी वीडियो बना लेते हैं, तो मैं उन्हें रोक नहीं सकता। अगर फोटो की बात है तो हमारे प्राइम मिनिस्टर की पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर के साथ फोटो है। उनके मंत्रियों की हमारे मंत्रियों के साथ है। ऐसे फोटो पर चले तो सारे ही गुनहगार हो जाएंगे। उस दिन से पहले मैं कभी ज्योति को नहीं जानता था। मेरी उससे कभी मुलाकात नहीं हुई। उस दिन भी आधे–पौने घंटे यूट्यूब से जुड़ी बातें ही हुई थी। पाक हाई कमीशन में 500 इंडियंस थे, मुझे स्पेशल नहीं बुलाया नवांकुर ने कहा- मैं पाकिस्तान हाई कमीशन क्यों गया था, जितने भी यूट्यूबर पाकिस्तान विजिट करके आते हैं, पाकिस्तान एंबेसी उन्हें बुलाती है। मैं अकेला नहीं था। वहां 700–800 लोगों की गैदरिंग थी। उसमें से 500 लोग इंडिया से थे। 50–60 दूसरे देशों के डिप्लोमैट्स थे। मेरे साथ फोटो में एक सरदार जी दिख रहे हैं, वह भी यूट्यूबर थे। मैं कोई स्पेशल डिनर करने के लिए नहीं गया था। मुझे स्पेशल नहीं बुलाया गया था। पाकिस्तान हर साल हजारों लोग जाते हैं। हिंदू और सिख जत्था जाता है। उनके ऑर्गेनाइजर्स को भी पाकिस्तान इनवाइट करता था। मैं यूट्यूबर हूं, इसलिए हाईलाइट हो रहा हूं। जिन–जिन पर पुलिस को शक था, उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुझ पर शक नहीं था तो मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मैंने सिर्फ हनीमून की वीडियो डिलीट कीं नवांकुर ने कहा- मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने वीडियो क्यों डिलीट की। मैंने सिर्फ 4 वीडियो डिलीट की हैं, वह सिर्फ हनीमून की वीडियो हैं। उसमें मेरी पत्नी थी, मुझे इस टाइम वह वीडियो वहां नहीं चाहिए थी। मेरी जो पाकिस्तान से जुड़ी वीडियो और रील हैं, वह सारी आज भी मेरी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। मैं इसलिए उन्हें डिलीट नहीं कर रहा कि फिर कहा जाएगा कि उसमें कुछ न कुछ गलत था। मेरी 800 वीडियो अभी भी चैनल पर हैं। लाखों लोग पाकिस्तान गए, सबकी जांच बिठा दो नवांकुर ने कहा- मैं पाकिस्तान गया ही क्यों, हमारी खुद की सरकार ने पाक सरकार के साथ मिलकर करतारपुर कॉरिडोर इंडियंस की विजिट के लिए खोला है। वहां हजारों यूट्यूबर और लाखों की तादाद में लोग गए थे। लोगों ने गुरुद्वारा विजिट किया। वहां पाकिस्तानियों के साथ भी फोटो खिंचवाईं गई। अगर एक फोटो से ऐसे होता है तो सबके ऊपर जांच बैठनी चाहिए। सरकार ने ही अटारी–वाघा बॉर्डर भी ओपन रखा था। ये खबरें भी पढ़ें :- ज्योति की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में यूट्यूबर 'यात्री डॉक्टर':पाकिस्तान जा चुके हैं रोहतक के नवांकुर, बोले- जासूसी की हो तो जेल भेज देना हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर पकड़े जाने के बाद एक और यूट्यूबर सुर्खियों में है। यूट्यूबर का नाम नवांकुर धनखड़ है और वे 'डॉक्टर यात्री' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। डॉक्टर यात्री भी पिछले साल मार्च में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे। पूरी खबर पढ़ें... पहलगाम हमले से 2 महीने पहले पाकिस्तान गई थी ज्योति, राजस्थान में पाक बॉर्डर पर भी रुकी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी। यहां वह उन सब जगहों पर गई, जो आतंकियों के निशाने पर रहती हैं। जिसमें पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगोंग लेक तक शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/epkg5Ao

Monday, May 19, 2025

ज्योति की गिरफ्तारी से सुर्खियों में यूट्यूबर 'यात्री डॉक्टर':रोहतक के रहने वाले नवांकुर, पाकिस्तान जा चुके; बोले-जासूसी की हो तो जेल में डाल देना

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर पकड़े जाने के बाद एक और यूट्यूबर सुर्खियों में है। इस यूट्यूबर का नाम नवांकुर धनखड़ है और वह 'डॉक्टर यात्री' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। डॉक्टर यात्री भी पिछले साल मार्च में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें ज्योति पाक दूतावास के अधिकारी दानिश से फ्रेंडली तरीके से मिलती हुई नजर आईं थी। ज्योति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉक्टर यात्री यूट्यूब चैनल चलाने वाले नवांकुर धनखड़ के साथ सेल्फी पोस्ट की थी। ज्योति की तरह वह भी पाकिस्तान जा चुके हैं। इसके फोटो उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर भी किए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन पर भी जासूस होने के आरोप लगने लगे। हालांकि धनखड़ ने सफाई में वीडियो जारी किया कि वह अभी आयरलैंड में हैं। अगर कुछ गलत किया हो तो भारतीय पुलिस एयरपोर्ट पर आते ही पकड़कर जेल में डाल दे। नवांकुर धनखड़ के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए नवांकुर ठाकुर की पाकिस्तान के दौरे की 3 तस्वीरें... 5 महीने पहले हुए शादी, घुटनों पर बैठ मंगेतर को रिंग पहनाई थी नवांकुर धनखड़ की शादी करीब 5 माह पहले झज्जर के बहादुरगढ़ की युवती के साथ हुई थी। शादी में नवांकुर ने घुटने पर बैठकर अपनी मंगेतर को रिंग पहनाई थी। इसकी वीडियो भी नवांकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए थे। यूट्यूब पर उनके साढे 17 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद नवांकुर ने सफाई में क्या कहा नवांकुर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी कर कहा, "मैं फिलहाल आयरलैंड में हूं। सुबह उठा तो सोशल मीडिया पर देखकर मुझे ज्योति की गिरफ्तारी का पता चला। लोग कह रहे हैं कि डॉक्टर यात्री भी पाकिस्तान गया था। जैसे ही मैं भारत आऊंगा और पासपोर्ट स्कैन होगा, पुलिस को पता चल जाएगा। अगर मैंने पाकिस्तान के साथ भारत की कोई सुरक्षा का उल्लंघन किया है या फिर मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिलता है, तो मुझे एयरपोर्ट से उठाकर जेल में डाल देना, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता।" ********************** ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध; ओडिशा की यूट्यूबर के भी घर पहुंची पुलिस जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6PhyfjN

सेना पर कमेंट करने वाले हरियाणा के प्रोफेसर खान:इंग्लैंड से पढ़ाई की, दादा मुस्लिम लीग के कोषाध्यक्ष रहे, सोनीपत में 2 FIR के बाद गिरफ्तार

हरियाणा में सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को पुलिस ने रविवार 18 मई को अरेस्ट कर लिया। प्रोफेसर खान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक को लेकर सेना पर कमेंट किए थे। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले अली खान के दादा विभाजन से पहले मुस्लिम लीग के कोषाध्यक्ष थे। उन्होंने मुस्लिम लीग की आर्थिक मदद भी की थी। अली खान ने उच्च शिक्षा विदेश में ली। लखनऊ से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से PHD की। फिर ईरान-इराक जैसे देशों में भी अध्ययन किया। दैनिक भास्कर ने यूनिवर्सिटी और प्रोफेसर के करीबियों से बात कर उनकी पूरी कहानी पता की। लखनऊ में जन्मे, दादा रियासत के अंतिम शासक, मुस्लिम लीग में रहे अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान का जन्म 2 दिसंबर 1982 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद आमिर है। प्रोफेसर अली खान के दादा राजा मोहम्मद आमिर अहमद खान महमूदाबाद रियासत के अंतिम शासक थे। उनके दादा भारत के विभाजन से पहले मुस्लिम लीग के कोषाध्यक्ष और आर्थिक सहयोगी रहे हैं। अली खान की मां रानी विजय हिंदू हैं। वह भारत के पूर्व विदेश सचिव जगत सिंह मेहता की बेटी और ऊर्जा नीति विशेषज्ञ विक्रम मेहता की बहन हैं। अली खान की शादी ओनैजा द्राबू से हुई है, जो अर्थशास्त्री हसीब द्राबू की बेटी हैं। शुरुआती शिक्षा लखनऊ से, इंग्लैंड से PHD और सीरिया में अरबी भाषा सीखी अली खान का बचपन महमूदाबाद, उत्तर प्रदेश में बीता। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के ला-मार्टिनियर स्कूल से प्राप्त की। 1996 में वह उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड चले गए, जहां उन्होंने 2001 में विनचेस्टर कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से इतिहास के अध्ययन में एमफिल की। फिर 2006 में पीएचडी की डिग्री हासिल की। उनका पीएचडी शोध प्रबंध ईरानी-इस्लामी न्यायशास्त्र के सिद्धांत 'वेलायत-ए-फकीह' पर केंद्रित था। अपनी पीएचडी के बाद अली खान ने सीरिया के दमिश्क विश्वविद्यालय में अरबी भाषा का गहन अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने सीरिया पर कई महत्वपूर्ण लेख भी लिखे। उत्तर भारत में मुस्लिमों को लेकर थी PHD थीसिस, ईराक-इरान भी गए प्रोफेसर खान की PHD थीसिस ‘1850 से 1950 के बीच उत्तर भारतीय मुस्लिमों के बीच जुड़ाव की भाषा और स्थान’ विषय पर आधारित थी। इस शोध में उन्होंने मुस्लिम आत्म-पहचान, सार्वजनिक स्थानों में मुसलमानों की भागीदारी, वतन (होमलैंड) की अवधारणा, शायरी (मुशायरा), नागरिकता और मुस्लिम वैश्विक पहचान पर फोकस रखा है। कैम्ब्रिज में एमफिल के दौरान, अली खान ने 20वीं सदी की शुरुआत में दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व के बीच ट्रांस नेशनल शिया मुस्लिम नेटवर्क्स पर शोध कार्य किया। उनका यह शोध 'जर्नल ऑफ रॉयल एशियाटिक सोसाइटी' में प्रकाशित हुआ, जो बाद में द शिया इन मॉडर्न साउथ एशिया नाम की किताब का हिस्सा बना। अपने रिसर्च के सिलसिले में प्रोफेसर ने ईरान, इराक और पश्चिम एशिया के कई देशों में गए। प्रोफेसर ने कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के लिए भी लेख लिखे हैं। अली खान महमूदाबाद बतौर लेखक और स्तंभकार भी कई मीडिया संस्थानों के लिए लेख लिखते रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रहे शैक्षणिक और लेखन जगत के अलावा अली खान महमूदाबाद को राजनीति का भी शौक है। साल 2017 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद 2019 से 2022 तक, 3 साल समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया। 3 पॉइंट में प्रोफेसर की विवादित पोस्ट और गिरफ्तारी की कहानी... ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढे़ं... सेना पर कमेंट करने वाला प्रोफेसर खान गिरफ्तार:हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष बोलीं- दादा मुस्लिम लीग को फंडिंग करते थे, यूनिवर्सिटी पद से हटाए हरियाणा में सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कमेंट करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सोनीपत पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से गिरफ्तार कर लिया है। अशोका यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले इस प्रोफेसर ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर भी आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sEG9DjK

करनाल में PWD कर्मचारी को ट्रक ने कुचला:नाना बनने के बाद बेटी से मिलकर आ रहा था घर, ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर था तैनात

हरियाणा के करनाल में पश्चिमी यमुना नहर पर रविवार देर रात करीब 10 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर था। दो दिन पहले ही वह नाना बना था और बेटी के घर गया हुआ था, वही से वापिस घर लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल में रखवा दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्यूबवेल नंबर-4 पर था तैनात मृतक की पहचान 50 वर्षीय सूरजभान के रूप में हुई है। वह मूल रूप से नरूखेड़ी गांव का रहने वाला था लेकिन पिछले करीब 20 साल से करनाल के रामनगर में परिवार के साथ रह रहा था। जो पीडब्ल्युडी विभाग में ट्यूबवैल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। मृतक के बेटे के दोस्त सेठी ने बताया कि सूरजभान की रामनगर में ही ट्यूबवैल नंबर-4 पर तैनात थे। शाहबाद गया था बेटी के घर दो दिन पहले ही सूरजभान की बेटी को लड़की हुई थी। वह शाहबाद में थी, वह नाना बना था और बहुत खुश था। रविवार को वह अपनी बेटी से मिलने और नाती को देखने के लिए शाहाबाद गया था। रविवार देर रात करीब 10 बजे वह पश्चिमी यमुना नहर के हाईवे से बाइक पर अपने घर की तरफ लौट रहा था।तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सूरजभान ने बाइक का संतुलन खो दिया और बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। सूरजभान बाइक में ही फंस गया था। ट्रक उसके पैर और सिर को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। ट्रक छोड़कर भागा आरोपी हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। घटनास्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी ट्रक चालक मौके पर ही पकड़ लिया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। मृतक के पास है एक बेटा मृतक सूरजभान के पास दो बच्चे है। बड़ी बेटी और छोटा बेटा दोनों की शादी हो चुकी है। बेटे की उम्र 25 साल है। सूरजभान पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। क्या कहते है पुलिस अधिकारी जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूरजभान की एक्सीडेंट में मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f3RHCpq

पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी यूट्यूबर ज्योति:उसके 2 महीने बाद पाकिस्तान पहुंची; राजस्थान में पाक बॉर्डर पर भी रात रुकी थी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी। यहां वह उन सब जगहों पर गई, जो आतंकियों के निशाने पर रहती हैं। जिसमें पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगोंग लेक तक शामिल है। लद्दाख का पैंगोंग एरिया लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) चीन से सटा है। ज्योति ने साल 2024 के बाद 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर का दौरा किया है। वह कश्मीर ही नहीं गई, बल्कि इससे पहले उसने पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर भी दिखाए। इनमें अटारी-बाघा और राजस्थान के थार शामिल हैं। राजस्थान के थार में उसने रात गुजारी, बाजरे की रोटी खाई, बकरी का दूध पिया और निकाला। अपने वीडियो में फेंसिंग तक अपने वीडियो में दिखा दी। हिसार पुलिस की जांच में यह भी सामने आ चुका है कि पहलगाम आतंकी हमले से 2 महीने पहले वह पाकिस्तान गई थी। ऐसे में उस पर शक गहराता जा रहा है कि वह कश्मीर और बॉर्डर स्टेट में ट्रैवलिंग के लिए गई थी या फिर पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए पहुंची थी। जिसे उसने पाक खुफिया एजेंसी तक पहुंचाया। वहीं जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ तो उसने पाकिस्तान या आतंकियों को कोसने की जगह भारत की तरफ से सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। उसने यह भी कहा था कि वहां गए टूरिस्टों को भी सतर्क रहना चाहिए था। राजस्थान बॉर्डर पर पूछा- आपका पाकिस्तान में कौन है ज्योति के यूट्यूब चैनल में वीडियो से पता चला कि वह राजस्थान के थार में एक बॉर्डर विलेज में रात भर रही। यहां की औरतों से पूछा कि पाकिस्तान कितनी दूर है। वहां पर आपका कौन रहता है। वीडियो में ज्योति ने फेंसिंग को भी दिखाया। इसमें वह कहती नजर आ रही है कि वो देखो एक बकरी अभी-अभी पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर क्रॉस करके आ रही है। भारत से बॉर्डर शेयर करने वाले हर देश में गईं ज्योति ने 1 साल से भीतर जितने भी ट्रैवल ब्लॉग बनाए हैं, उनमें उसका फोकस उन्हीं देशों पर रहा जिनकी बाउंड्री भारत के साथ शेयर होती है। पाकिस्तान से लौटने के तुरंत बाद वह चीन, भूटान, नेपाल में गईं। यहां पर कई वीडियो बनाए। थाइलैंड के दौरे के दौरान भारतीय समाज के लिहाज से तो उसने कई आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए हैं। पाकिस्तान जाने को लेकर दिखी क्रेजी पिछले साल 2024 में ज्योति पाकिस्तान गई थी। उसके यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' में उसने इनकी जानकारी दी। 10 दिन का वीजा लगने के बाद वह काफी खुश दिखी। पाकिस्तान जाने से पहले उसने अमृतसर में श्री दरबार साहिब में माथा टेका। इसके बाद बाहर बने कॉरिडोर में वीडियो शूट कर बताया कि उसका 10 दिन का पाकिस्तान का वीजा लगा है। 1 साल की मेहनत के बाद ये वीजा मिल पाया है। ज्योति ने वीडियो में बताया कि अब वह पाकिस्तान जाकर लाहौर और वहां की लाइफ दिखाने वाली है। लाहौर में पुलिस के साथ चाय पी, अटारी-वाघा बॉर्डर का वीडियो बनाया भारत से अटारी बॉर्डर क्रॉस कर वाघा पहुंची ज्योति ने पहले दिन लाहौर में जाकर पाकिस्तान की हरि ट्रेन का वीडियो बनाया। इसी वीडियो में एक पुलिसवाला उसे चाय के 3 कप पकड़ाता हुआ नजर आता है। ट्रेन में ज्योति पाकिस्तान के पुलिसवाले के साथ चाय शेयर करती है और इसे पीने से पहले कप टकराते हुए चीयर्स भी कहती है। लाहौर के एक स्टेशन पर पुलिस वाले उसे बिस्किट भी देते हैं। इस पर ज्योति उनसे इसके पैसे पूछती है। पहले पुलिसवाले रेट नहीं बताते। बहुत पूछने पर कहते हैं कि 50 रुपए का एक पैकेट है। इस ज्योति कहती हैं कि इतने महंगे। ये तो इंडिया में 5 रुपए में मिल जाता है। 10 दिन के ट्रिप में पाकिस्तान पर 10 से ज्यादा वीडियो बनाए ज्योति का पाकिस्तान प्रेम उसके वीडियो से भी झलकता दिखा। उसने 10 दिन के टूर के दौरान पाकिस्तान पर 10 वीडियो बनाए हैं। ज्योति ने इस टूर को 10 दिन का बताया है, लेकिन उसकी फेसबुक पर 1 महीने तक वीडियो अपलोड होते रहे। 2024 में ज्योति जब ननकाना साहिब और फर्रुखाबाद गई तो उसने वहां के भी वीडियो अपलोड किए। फेसबुक पर इनके वीडियो को एक साल में 1.9 मिलियन व्यूज मिले हैं और 2575 लोगों ने कमेंट किया है। पहलगाम हमले के बाद ज्योति ने क्या कहा था.. ज्योति मल्होत्रा ने कहा था- पहलगाम घटना के लिए भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां जिम्मेदार हैं। इसमें सिर्फ सरकार की ही नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की भी जिम्मेदारी है, जो घूमने जाता है। उसे सतर्क रहना चाहिए। मैं जानती हूं कि कश्मीर में हर जगह सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। वहां बड़ी संख्या में सेना और पुलिस बल मौजूद रहते हैं। फिर भी अगर यह घटना हुई है, तो कहीं न कहीं हम भी दोषी हैं। हम सतर्क नहीं थे, जिसकी वजह से यह सब हुआ। हमें सतर्क और जिम्मेदार होना चाहिए। अगर किसी ने उन आतंकवादियों की मदद की है, तो वह भारतीय नहीं है। जो भी उन आतंकवादियों का साथ दे रहा है, वह बहुत गलत कर रहा है। इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं, हमारी सरकार जिम्मेदार है। क्योंकि कहीं न कहीं सुरक्षा में कमी रह गई, वहां सुरक्षा में चूक हुई। कुछ तो गड़बड़ हुई, जिसकी वजह से इतना बड़ा हमला हुआ। अरेस्ट के बाद 24 घंटे में 12 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़े पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति के अरेस्ट होने का पता चलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके बारे में सर्चिंग तेज कर दी। अरेस्ट के 24 घंटे में ही उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर 12 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़ गए। इस दौरान लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने लिखा कि ये तो देशद्रोही निकली। कुछ ने ज्योति को पाकिस्तानी खातून कहकर कमेंट किए। ज्योति के कश्मीर से राजस्थान और दुबई-पाकिस्तान के फोटोज ********************* ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध; ओडिशा की यूट्यूबर के भी घर पहुंची पुलिस जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FcGOqnx

Sunday, May 18, 2025

यूट्यूबर ज्योति को पाकिस्तान में मिलता VIP ट्रीटमेंट:कहीं भी जाने की छूट, पुलिस सिक्योरिटी, हाईप्रोफाइल पार्टियों में जाती; जासूसी के आरोप में पकड़ी गई

हरियाणा के हिसार से पाकिस्तानी जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में बेरोकटोक घूमती थी। आम तौर पर किसी भारतीय के पाकिस्तान जाने पर पुलिस के स्तर पर उसकी निगरानी की जाती थी। वह उन्हीं जगहों पर जा सकता है, जिसका जिक्र वीजा में होता है। इसके उलट ज्योति को पाक एंबेसी के अधिकारी दानिश और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों की वजह से VIP ट्रीटमेंट मिलता था। उसका जहां जाने का मन होता था, वहां चली जाती थी। इसके लिए बाकायदा उसे पाकिस्तानी पुलिस की सिक्योरिटी भी मिलती थी। वह पाकिस्तान में हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थी। जहां उसकी मुलाकात खुफिया एजेंसियों के अलावा दूसरे बड़े अधिकारियों से होती थी। हिसार पुलिस की पूछताछ में उसने यह बातें कबूल की हैं। 2 बार पाकिस्तान के अलावा वह कश्मीर भी जा चुकी है। इसके अलावा खुफिया एजेंसी के अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली भी घूमकर आई। वह नेपाल भी गई। हालांकि बहाना यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने का होता था लेकिन असल मकसद भारत की खुफिया जानकारी इकट्‌ठा कर पाकिस्तान को देना होता था। इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानी एंबेसी पहुंची थी ज्योति ज्योति इसी साल 23 मार्च को पाकिस्तानी एंबेसी गई थी। जहां उसने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया। इसका वीडियो भी उसने अपने चैनल पर डाला था। जब वह एंबेसी में पहुंची तो दानिश ने बहुत फ्रेंडली तरीके से उसका वेलकम किया और दोनों आपस में इस तरह से बात करते दिखे कि एक-दूसरे को बहुत करीब से जानते हों। दानिश ने उसे अपनी पत्नी से भी मिलवाया। इसके अलावा वहां मौजूद अधिकारियों से भी उसकी बात कराई। इस इफ्तार में ज्योति कुछ चीनी अधिकारियों से भी मिली। वह पूरे वीडियो में पाकिस्तानी एंबेसी में किए इंतजामों की जमकर तारीफ करती रहीं। उसने दानिश की पत्नी अपने घर यानी हरियाणा के हिसार में भी आने के लिए इनवाइट किया। फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में जाती थी, महंगे होटल में रुकती ज्योति अब तक पाकिस्तान, चीन, नेपाल, थाइलैंड, भूटान, इंडोनेशिया समेत कई देशों में जा चुकी थी। वह हमेशा फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में ट्रैवल करती थी। जिस देश में वह पहुंचती, वहां के महंगे होटल में रुकती। महंगे रेस्टोरेंट्स में खाना खाती और महंगी ज्वेलरी शॉप्स में विजिट करती। ज्योति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर दुबई की एमिरेट्स की फर्स्ट क्लास की श्रेणी की यात्रा का फोटो भी शेयर किया हुआ है। इसके अलावा वह चीन में भी यात्रा के दौरान वीवीआईपी की तरह रही। इसके उलट भारत लौटने पर वह साधारण लड़की की तरह रहती थी। पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन गई तो रडार पर आई हिसार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ज्योति सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर तब आई जब उसने 2024 में पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन का दौरा किया। ज्योति ने अप्रैल 2024 में करीब 12 दिन का पाकिस्तान का टूर किया था। इसके बाद वह तुरंत जून में चीन चली गई। चीन में वह ज्वेलरी शॉप से लेकर कई जगह लग्जरी गाड़ियों में घूमी। इससे भारत की सुरक्षा एजेंसियों के उसके मकसद और खर्च को लेकर शक हुआ। जिसके बाद उसकी निगरानी शुरू कर दी गई। कौन है ज्योति मल्होत्रा, 4 पॉइंट में जानिए ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानियों के संपर्क में कैसे आई 3 दिन पूछताछ के बाद गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा की एक्टिविटी को पुलिस और भारत की खुफिया एजेंसियां काफी समय से ट्रैक कर रहीं थी। जब पुख्ता सबूत मिले तो गुरुवार (15 मई), सुबह 10 बजे पुलिस उसके घर आई। घर की तलाशी ली। ज्योति के अलावा पिता और चाचा समेत सबके मोबाइल जब्त किए। ज्योति का लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ज्योति को थाने ले गई। मगर, गुरुवार रात को 9 बजे पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि ज्योति ने घर लौटकर कहा कि पापा मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने कोई गलत काम नहीं किया। शुक्रवार सुबह फिर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया। फिर शुक्रवार रात को ही पुलिस उसे वापस घर लेकर आई। उससे जुड़ा सारा सामान जब्त कर पुलिस ज्योति को लेकर थाने लौट गई। तब पता चला कि ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योति मल्होत्रा की फॉरेन टूर की तस्वीरें... **************** ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- फेमस यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार, PAK के लिए जासूसी के आरोप:पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से थे गहरे संबंध पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4UYeCbi

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...