Sunday, February 9, 2025

ऋषिकुल में बारहवीं के छात्रों को दी विदाई

सोनीपत | ऋषिकुल विद्यापीठ में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए भव्य विदाई समारोह किया। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन, प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और जूनियर विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। जूनियर्स ने नृत्य और गायन प्रस्तुत कर सीनियर्स को यादगार विदाई दी। चेयरमैन एसके शर्मा ने कहा कि मेहनत सफलता दिलाता है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mNybref

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...