Saturday, February 15, 2025

नारनौल में दो कारों की जबरदस्त टक्कर:निजामपुर के पास हुआ हादसा, एक महिला व एक पुरुष हुए घायल, दोनों गंभीर

हरियाणा के नारनौल में शुक्रवार शाम को निजामपुर नांगल चौधरी रोड पर गांव सरेली के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई। हस हादसे में एक कार में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नारनौल के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। निजामपुर थाना के गांव सरेली के नजदीक शुक्रवार शाम को निजामपुर व नांगल चौधरी की तरफ से गुजर रही एक स्विफ्ट व ओयरा गाड़ी में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्विफ्ट गाड़ी के चालक आजाद व उसमें सवार मधु नाम की महिला घायल हो गई। घायलों को राहगीरों के द्वारा नारनौल के प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं जैसे ही हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी प्रतीक ने दोनों गाडिय़ों को अपने कब्जे मे ले लिया। वहीं घायल लोगों की जानकारी मे जुट गए। जांच अधिकारी प्रतीक ने बताया कि स्विफ्ट गाड़ी निजामपुर से नांगल चौधरी की तरफ जा रही थी, वहीं दूसरी गाड़ी ओयरा नांगल चौधरी की तरफ से आ रही थी। जैसे ही दोनों गाड़ी सरेली मोड़ पर पहुंची दोनों के बीच किसी कारणवश भिड़ंत हो गई। जहां स्विफ्ट गाड़ी के चालक आजाद व मधु दोनों घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने किसी निजी साधन से नारनौल के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। मामले के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MoZGv8u

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...