Friday, February 14, 2025

राज्य स्तरीय खेल में सचिन ने जीता गोल्ड

भास्कर न्यूज । सिरसा खेल अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि रोजगार का जरिया भी बन चुका है। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुरटवाला के प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा ने यह बात राज्य स्तरीय विजेता खिलाड़ी के सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि विद्यालय के छात्र सचिन कुमार ने करनाल में हुई राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ऊंची कूद में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों में भाग लें, ताकि उनका बौद्धिक विकास हो सके। इस मौके पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक डीपीई राजेश शर्मा और गोल्ड मेडल विजेता सचिन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रवक्ता कोमलप्रीत, राजेश शर्मा, रोहतास कुमार, मंगतु राम, कृष्ण मित्तल, सतपाल गोदारा, रामचंद्र, संदीप कुमार, सुखविंदर सिंह, लिपिक पवन कुमार, राजबाला, सुमन देवी, मीना पिलानी, सुशील सहारण, नारायण सिंह सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सिरसा। भुर्टवाला के विद्यार्थी ने खेल में गोल्ड मेडल जीतने पर स्वागत करते हुए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PIO7KLn

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...