Friday, February 7, 2025

सड़क हादसे में घायल ने पीजीआई में तोड़ा दम

जींद | सड़क हादसे में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान पीजीआई में मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के िखलाफ मामला दर्ज िकया है। खटकड़ निवासी रणधीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया िक उसका बेटा सुशील एचएसएससी की कोचिंग के िलए हररोज उचाना बस से जाता था। 3 फरवरी को उसे सूचना िमली िक उसके बेटे का खटकड़ गांव के अड्डे पर एक्सीडेंट हो गया है और उसे जींद अस्पताल ले जाया गया है। वहां िचकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रेफर कर िदया। जहां उपचार के दौरान 5 फरवरी को उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया िक कार चालक ने उसे टक्कर मारी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VySFwBY

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...