Monday, February 10, 2025

8 साल बाद मिली चोरी की हुई कार, खरीदने वाला गिरफ्तार

रेवाड़ी | थाना कसौला पुलिस ने बनीपुर चौक स्थित एक हॉस्पिटल के पास से कार चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला हिसार के हांसी के गांव माजरा प्याऊ निवासी अनिरुद्ध के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया है। आरोपी ने चोरी की हुई कार को खरीदा था। पुलिस के अनुसार राजस्थान के जिला अलवर के गांव मुण्डली निवासी डॉ. सुनील यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि 8 अक्टूबर 2016 को उन्होंने अपनी कार हॉस्पिटल के साथ खाली जगह में खड़ी की थी, जिसे कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी जिला हिसार के हांसी के गांव माजरा प्याऊ निवासी अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उपरोक्त गाड़ी उसने गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति से खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/k4cWDvE

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...