Sunday, February 16, 2025

बीजेपी की मेयर उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री से मिली:फरीदाबाद में विपुल गोयल से जीत का आर्शीवाद लिया,नामांकन से पहले सबका साथ पाने की कोशिश

हरियाणा के फरीदाबाद में बीजेपी की तरफ से पहली बार चुनाव नगर निगम मेयर पद का चुनाव लड़ रही प्रवीण जोशी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के निवास पर जीत का आर्शीवाद लेने के लिए पहुंची। इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने प्रवीण जोशी को जीत का आर्शीवाद भी दिया। हांलाकि प्रवीण जोशी जिस खेमे से आती है। विपुल गोयल का उस खेमे के नेताओं से रिश्ते ज्यादा अच्छे नही है। नामांकन से पहले सबका साथ पाने की कोशिश प्रवीण जोशी का भले ही ये पहला चुनाव है, लेकिन उनके पति संदीप जोशी राजनीति के पुराने खिलाड़ी है। उनको अच्छी तरह पता है कि एक खेमे के नेताओं के साथ से चुनाव को जीता नही जा सकता। इसलिए वो दोनों खेमे के नेताओं को अपने साथ रखना चाहते है। ताकि उनकी जीत पक्की हो सके। सूत्रों की माने तो संदीप जोशी शुरू से ही मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ रहें है। उनकी पत्नी को मेयर का टिकट दिलाने में भी कृष्णपाल गुर्जर का अहम योगदान बताया जा रहा है। दोनों खेमे के नेताओं में वर्चस्व की दौड़ फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्रीयो से लेकर कार्यकर्ता तक दो खेमों में बटे हुए है। जहा एक तरफ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनका पार्टी के साथ अपना संगठन है। तो दूसरी तरह फरीदाबाद से ही विधायक व हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और खाद्य मंत्री राजेश नागर का खेमा है। इन दोनों खेमों के नेताओं के बीच अक्सर दूरियां ही देखने को मिलती है। हांलाकि खुलकर कोई किसी के सामने नही आता है लेकिन बातों के इशारों से एक-दूसरे पर वार जरूर किए जाते है। पूरा दिन नेताओं से लिया जीत का आर्शीवाद भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार प्रवीण जोशी ने अपने पति संदीप जोशी के साथ पूरे दिन फरीदाबाद में विधायकों, नेताओं और मंत्रीयों से मिलकर जीत का आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने उन नेताओं से भी संपर्क कर आर्शीवाद लिया जो उनके कभी विरोधी रहे थे। विपुल गोयल ने दिया जीत का भरोसा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उनके निवास पर पहुंची, मेयर पद की उम्मीदवार प्रवीण जोशी और उनके पति संदीप जोशी का शॉल भेंट कर स्वागत किया। विपुल गोयल ने भरोसा दिलाया कि मेयर का पद पर प्रवीण जोशी ही जीत हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी साथी मिलकर चुनाव में जीत दिलाने का काम करेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ro5cMWm

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...