Wednesday, February 5, 2025

17 हजार रुपए का बिजली बिल ठीक कराकर जमा कराया, अगले माह फिर आया 25 हजार

भास्कर न्यूज | पानीपत जिला सचिवालय में मंगलवार को समाधान शिविर 68 फरियादी समस्या लेकर पहुंचे। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि अधिकारियों की निष्ठता पर लोगों को विश्वास है। शिविर में पेंशन विभाग से जुड़ी हुई समस्याएं आ रही हैं। धूपसिंह नगर की हेमा ने अनुरोध किया कि मैं नियमित रूप से बिजली का बिल भरती आ रही हूं। मेरे बिजली के मीटर में खराबी के कारण बिल 17 हजार रुपए आया। हमने बिल ठीक करवाया उसका भुगतान भी किया। उसके बाद दोबारा बिजली का बिल 25 हजार रुपए आया। बार बार चक्कर लगाने के बावजूद भी उनका समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने बिल को ठीक करवाने का प्रशासन से अनुरोध किया। डीसी ने बिजली विभाग के एसई को जांच के निर्देश दिए। शिविर में अशोक विहार के राजकमल ने प्रार्थना की कि वह मेट्रो रिक्शा चला कर जीविका चलाता है। उन्हें झूठी शिकायत में फंसाकर उनकी मानसिक रूप से प्रताड़ना की जा रही है व उनकी मेट्रो रिक्शा भी जब्त कर ली गई है। उन्होंने प्रशासन से मेट्रो रिक्शा छुड़वाने व न्याय की अपील की। संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए गए। प्रार्थी सुमन ने अनुरोध किया कि मृत्यु प्रमाण पत्र में ससुर का नाम अभी तक चढ़ाया नहीं गया है। सीएमसी को कार्य को तुरंत करवाने के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में वार्ड-12 की फिरोजा ने कहा कि मेरे पति का देहांत हो चुका है। मेरे पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। मुझे विधवा पेंशन का अगर लाभ मिल जाएं तो मेरा जीवन सरल हो जाएगा। इस मौके पर एडीसी डॉ. पंकज, एसडीएम ब्रह्मप्रकाश, एसपी लोकेंद्र सिंह, डीटीओ हजारा सिंह, डिप्टी एमएस डॉ. अमित पोरिया और कृषि विभाग के डीडीए डॉ. आत्माराम मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1LOFEHs

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...