Saturday, February 8, 2025

भिवानी में हिसार के व्यक्ति से मारपीट:गाड़ी सवार युवकों ने रोका सास्ता, जान से मारने की दी धमकी

भिवानी में हिसार के एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें गाड़ी सवार युवकों ने गाड़ी से रास्ता रोक लिया। जिसके बाद आरोपी 3 युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। हिसार जिले के गांव सिसाय निवासी जगदीप ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह 6 फरवरी को अपने निजी काम से भिवानी आया था। जब वह अपना काम खत्म करके वापस जा रहा था। शाम को करीब पौने 4 बजे तिगड़ाना मोड़ के नजदीक पहुंचा तो 3 युवक लड़के गाड़ी में सवार होकर आए। उन्होंने जगदीप की स्कारपियो रुकवा ली। पीड़ित बचने के लिए पास की एक दुकान में चला गया। जहां पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दर्ज किया केस उसने बताया कि आरोपी मारपीट करके मौके से फरार हो गए। इसमें पीड़ित को चोटें आई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घायल होश में ना होने के कारण उसी दिन बयान दर्ज नहीं हो पाए। फिलहाल पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XoaktE7

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...