Thursday, February 13, 2025

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट हुए संगठन

सोनीपत | शास्त्री कॉलोनी स्थित हेल्प एंड हील फाउंडेशन कार्यालय में हरियाणा फोर्सेज एनजीओ नेटवर्क की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. राज सिंह सांगवान ने की। दिल्ली से मुख्य वक्ता के रूप में दीपा बजाज पहुंचीं। हेल्प एंड हील फाउंडेशन की अध्यक्षा सुनीता देवी ने सोनीपत में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में अरुण कुमार, शीला मान, सरिता देवी, राममन्ना देवी, निशा, रितेश सहित कई लोग मौजूद रहे। बैठक में सोनीपत से अभियान फाउंडेशन, हेल्प एंड हील फाउंडेशन, न्यू ऐज वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, एमडीडी ऑफ इंडिया, स्पीड फाउंडेशन, चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया, स्वामी विवेकानंद सोसाइटी सहित कई संस्थाओं के चेयरमैन और प्रतिनिधि शामिल हुए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GcXZhx8

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...