Monday, February 3, 2025

खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी: राकेश

सिरसा। खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए बच्चे। सिरसा| शहर के प्रेरणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर राकेश सहारण व मुकेश भूकर ने किया। इस मौके पर बच्चों की दौड़, बाल्टी रेस, चम्मच दौड़ सहित अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिनमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने स्कूल की स्पोट्र्स उपलब्धियों बारे बताया कि 2024 में अंबाला में हुई सीबीएसई क्लस्टर बैडमिंटन गेम में अंडर-17 में गोल्ड मेडल व सेंधवा (मध्य प्रदेश) में हुई सीबीएसई बैडमिंटन नेशनल गेम्स अंडर-17 मिक्स डबल्स में 2 सिल्वर पदक प्राप्त किए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yk9xtm1

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...