Sunday, February 2, 2025

जीवीएम में छात्राओं को दी कैंसर के बारे में जानकारी

भास्कर न्यूज | सोनीपत कैंसर शिक्षा व जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान डॉ. ओपी परूथी व प्राचार्या डॉ. मंजुला स्पाह ने कैंसर के प्रति जागरूकता पर बल दिया। प्राचार्या डॉ. मंजुला स्पाह ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना तथा कैंसर शिक्षा को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल की ब्रेस्ट ऑन्कोलॉजी सेवाओं की निदेशक डा. वैशाली जामरे, सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रमन नारंग व डा. आशू यादव ने मुख्य वक्ताओं के रूप में हिस्सा लिया। डॉ. वैशाली जामरे ने कैंसर के सामान्य लक्षणों, जोखिम तत्वों और निदान परीक्षणों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और पेल्विक कैंसर के बारे में जानकारी दी। सभी चरणों में कैंसर रोगियों के उपचार के बारे में भी बताया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MhBeA9z

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...