Friday, February 28, 2025

कौशल विकास में एमडीयू की सहभागिता

रोहतक | एमडीयू भविष्य में सिटी ऑफ ग्लास्गो कॉलेज, स्कॉटलैंड, यूनाइटेड किंगडम के साथ संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम और कौशल विकास सहभागिता के लिए कार्य करेगा। इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू और सिटी ऑफ ग्लास्गो कॉलेज के मध्य भविष्य में एमओयू किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों के कौशल विकास और कैपेसिटी बिल्डिंग का रास्ता प्रशस्त हो सके। सिटी ऑफ ग्लास्गो कॉलेज के ग्लोबल स्किल्स डेवलपमेंट मैनेजर डगलस थॉमसन ने कहा कि एमडीयू भारत की उत्कृष्ट यूनिवर्सिटी है। इसके साथ एमओयू करना सिटी ऑफ ग्लास्गो कॉलेज के लिए गौरव की बात होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MwQJ8pT

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...