Monday, February 17, 2025

भिवानी में किसानों की पंचायत में उठे मुद्दे:फसल बीमा क्लेम और क्रेडिट कार्ड में धांधली का आरोप, 11 मार्च को धरना

भिवानी के लोहारू में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान पंचायत हुई। ब्लॉक प्रधान रविंद्र कस्वां की अध्यक्षता में हुई इस पंचायत में फसल बीमा क्लेम में हो रही धांधली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इसके विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने पर किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार कई गांवों को बीमा क्लेम से वंचित कर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। किसान क्रेडिट कार्ड के मामले में भी बैंक अधिकारी नए-नए नियमों का हवाला देकर किसानों को परेशान कर रहे हैं। बार-बार जमीन की सर्च रिपोर्ट, इंतकाल और जमाबंदी नकल मांगने से किसानों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत में भाकियू जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह बारवास और प्रदेश सचिव आजाद सिंह भूंगला समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। किसान नेताओं ने घोषणा की कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 11 मार्च को कृषि कानूनों के विरोध में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि स्थानीय मांगों पर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे। लिव-इन रिलेशनशिप का मामला भी उठा संगठन नेताओं ने लिव-इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता पर भी चिंता जताई। कहा कि सामाजिक स्तर पर लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता न दी जा सकती। उन्होंने खापों से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6Cz2uU5

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...