Saturday, February 15, 2025

करनाल हादसे में दो डॉक्टरों की मौत का मामला:हिसार शादी में जाते समय गाड़ी के आग आई नीलगाय, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

हरियाणा में करनाल के असंध जींद रोड़ पर हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों डॉक्टरों का आज पोस्टमार्टम होगा। मृतक डॉक्टर विजय पाल का असंध में और डॉक्टर मोहित सैनी का पोस्टमार्टम करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में होगा। जिसमें बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। डॉक्टर विजयपाल 62 साल के थे और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में हेड ऑफ फोरेंसिक थे। इससे पहले वे रोहतक पीजीआई में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में कार्यरत थे। उनकी पत्नी डॉक्टर सुरेखा न्यूरो फिजिशियन हैं और इस समय रोहतक पीजीआई में सेवाएं दे रही हैं। उनके दो बच्चे हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। हाल में हुई थी शादी वहीं, दूसरे डॉक्टर मोहित सैनी कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे और उनका पोस्टमार्टम करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में होगा। उनकी शादी को महज एक महीना ही हुआ था। उनकी पत्नी उत्तराखंड में बतौर मेडिकल ऑफिसर कार्यरत हैं। हादसे में घायल एक अन्य डॉक्टर की अगले महीने शादी होने वाली थी। कैसे हुआ सड़क हादसा 14 फरवरी की देर शाम को असंध के जींद रोड़ पर गांव बंदराला बस स्टैंड के पास एक कार में नील गाय घुसने से कार सवार कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विजय पाल की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य डॉक्टर घायल हो गए। करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक हेड डॉ. विजय पाल, डॉ. मोहित, डॉ. गौरव, डॉ. अभिषेक, डॉ. संदीप, डॉ. मनीष कार में सवार होकर हांसी में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह असंध से जींद रोड़ पर बंदराला बस स्टैंड के पास पहुंचे तो एक नीलगाय का बच्चा दौड़ता हुआ आया और सीधा सामने से कार से टकराते हुए गाड़ी का सामने वाला शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि नीलगाय की भी मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी में अंदर बैठे सभी डॉ घायल हो गए। कंडक्टर सीट पर बैठे डॉक्टर विजयपाल की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को असंध के नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया और परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस कर रही जांच, घायलों का इलाज जारी ​​​​​​​असंध पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी राकेश राणा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को असंध के नागरिक अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टर विजयपाल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YVCLm1U

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...