Wednesday, February 26, 2025

अप्रैल और मई में दोबारा चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

भास्कर न्यूज | करनाल करनाल जिला जल्द ही कुष्ठ रोग से मुक्त हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने स्पर्श कुष्ठ रोग जागरुकता अभियान की शुरुआत की हुई है। अभियान में विभाग की टीम ने डेढ़ लाख घरों जाकर कुष्ठ रोगियों की जांच की उन्हें जागरुक किया। टीम को इस दौरान एक महिला कुष्ठ रोगी मिली है। जो मूल रूप से यूपी की रहने वाली है। वह इलाज के लिए करनाल में आए थे, फिलहाल वह सलारू गांव में रह रही है, अभियान में 95 प्रतिशत गांवों में जाकर लोगों को जागरुक किया। फिलहाल जिले में 32 कुष्ठ रोगी हैं, इनका इलाज किया जा रहा है। पैरामेडिकल वर्कर वंदना ने बताया कि कुष्ठ रोग एक समान्य त्वचा रोग है, जो कि कुष्ठ रोगी के खांसने व छींकने से कीटाणु स्वस्थ व्यक्ति में प्रवेश करने से होता है। कुष्ठ रोग को लेकर अप्रैल और मई में भी अभियान चलाया जाएगा। जो पीछे अभियान चलाया था, इसमें एक कुष्ठ रोगी सामने आया है। फिलहाल जिले में 32 कुष्ठ रोगी हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EvgoXxf

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...