Wednesday, February 19, 2025

थाना प्रभारी सत्यवान हुए पदोन्नत बने इंस्पेक्टर, एसपी ने लगाया स्टार

भास्कर न्यूज | सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधों पर स्टार लगाया। एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि कंधों पर स्टार लगने से अब जिम्मेवारी भी बढ़ गई है, इसलिए और अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है, इसलिए सेवा सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की जहां भी ड्यूटी लगे वहां के लोगों से मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित कर उनका सहयोग लें तथा अपनी एक बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करवाएं। एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि पदोन्नति के बाद जहां भी आपकी ड्यूटी लगे वहां पर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर विभाग की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। गौरतलब है कि शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान इससे पूर्व कालांवाली, शहर डबवाली, नाथूसरी चौपटा थाना के प्रभारी रह चुके हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZlYUWp9

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...