Friday, February 28, 2025

कौशल विकास में एमडीयू की सहभागिता

रोहतक | एमडीयू भविष्य में सिटी ऑफ ग्लास्गो कॉलेज, स्कॉटलैंड, यूनाइटेड किंगडम के साथ संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम और कौशल विकास सहभागिता के लिए कार्य करेगा। इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू और सिटी ऑफ ग्लास्गो कॉलेज के मध्य भविष्य में एमओयू किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों के कौशल विकास और कैपेसिटी बिल्डिंग का रास्ता प्रशस्त हो सके। सिटी ऑफ ग्लास्गो कॉलेज के ग्लोबल स्किल्स डेवलपमेंट मैनेजर डगलस थॉमसन ने कहा कि एमडीयू भारत की उत्कृष्ट यूनिवर्सिटी है। इसके साथ एमओयू करना सिटी ऑफ ग्लास्गो कॉलेज के लिए गौरव की बात होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MwQJ8pT

Thursday, February 27, 2025

IIPA करेगा चंडीगढ नगर निगम का ऑडिट:फिजूलखर्ची पर लगेगी रोक; आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की लिस्ट मांगी, वित्तीय अनियमितताओं की होगी जांच

वित्तीय संकट से जूझ रहे चंडीगढ़ नगर निगम की फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने के लिए अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (IIPA) ऑडिट करेगा। चंडीगढ़ नगर निगम का पैसा कहां और कैसे खर्च हो रहा है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस ऑडिट में अनावश्यक खर्चों की पहचान कर उन्हें नियंत्रित करने की सिफारिशें भी दी जाएगी। नगर निगम अधिकारियों ने सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की लिस्ट और उनकी पोस्टिंग का ब्योरा मांगा है। इससे यह पता लगाया जाएगा कि ये कर्मचारी वास्तव में कहां और किस विभाग में काम कर रहे हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि कई शिकायतें मिली थीं कि कुछ कर्मचारी सिर्फ कागजों में कार्यरत हैं, जबकि वे राजनीतिक नेताओं और अधिकारियों के निजी कार्यों में लगे हुए हैं। आउटसोर्सिंग भर्ती की होगी जांच सूत्रों के मुताबिक, यह भी जांच होगी कि किन अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने रिश्तेदारों को निगम में नौकरी दिलवाई है। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि आउटसोर्सिंग भर्ती नियमों के अनुसार हुई है या नहीं। वेतन देने के लिए पैसे नहीं, फिर भी बढ़ रही आउटसोर्सिंग चंडीगढ नगर निगम के पास अपने नियमित कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन फिर भी आउटसोर्सिंग में बढ़ोतरी हो रही है। जनवरी के वेतन के लिए 33 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं, जबकि फरवरी और मार्च के वेतन और अन्य खर्चों के लिए 170 करोड़ की जरूरत होगी। यह राशि प्रशासन से अनुदान के रूप में मांगी गई है। 6 माह में तैयार होगी रिपोर्ट IIPA की टीम 6 महीने में ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर निगम को सौंपेगी। इसके बाद नगर निगम प्रशासन इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति तय करेगा, ताकि वित्तीय अनियमितताओं को रोका जा सके और निगम की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। रिपोर्ट में खुलासा होगा कि कौन से डिपार्टमेंट और उस डिपार्टमेंट के किस अधिकारी ने नियमों को ताक पर रखकर नगर निगम को नुकसान पहुंचाया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/u5i4kPV

Wednesday, February 26, 2025

घर से बाहर गया युवक वापस नहीं लौटा

करनाल। पूजम गांव से युवक सुनील लापता हो गया। मां बिमला देवी ने बताया कि 23 फरवरी की रात को करीब आठ बजे उसका बेटा सुनील घर से बिना बताए कहीं चला गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने उसे रिश्तेदारियों में भी ढूंढा लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने केस दर्ज कर िलया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YIypt3K

अप्रैल और मई में दोबारा चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

भास्कर न्यूज | करनाल करनाल जिला जल्द ही कुष्ठ रोग से मुक्त हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने स्पर्श कुष्ठ रोग जागरुकता अभियान की शुरुआत की हुई है। अभियान में विभाग की टीम ने डेढ़ लाख घरों जाकर कुष्ठ रोगियों की जांच की उन्हें जागरुक किया। टीम को इस दौरान एक महिला कुष्ठ रोगी मिली है। जो मूल रूप से यूपी की रहने वाली है। वह इलाज के लिए करनाल में आए थे, फिलहाल वह सलारू गांव में रह रही है, अभियान में 95 प्रतिशत गांवों में जाकर लोगों को जागरुक किया। फिलहाल जिले में 32 कुष्ठ रोगी हैं, इनका इलाज किया जा रहा है। पैरामेडिकल वर्कर वंदना ने बताया कि कुष्ठ रोग एक समान्य त्वचा रोग है, जो कि कुष्ठ रोगी के खांसने व छींकने से कीटाणु स्वस्थ व्यक्ति में प्रवेश करने से होता है। कुष्ठ रोग को लेकर अप्रैल और मई में भी अभियान चलाया जाएगा। जो पीछे अभियान चलाया था, इसमें एक कुष्ठ रोगी सामने आया है। फिलहाल जिले में 32 कुष्ठ रोगी हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EvgoXxf

डॉ. गुरबचन सिंह फाउंडेशन में विज्ञान मेला तीन मार्च को

काछवा। करनाल- पेहवा स्टेट हाईवे पर काछवा राय फॉर्म के निकट डॉक्टर गुरबचन सिंह फाउंडेशन फॉर रिसर्च एजुकेशन एंड डेवलपमेंट मे तीन मार्च को किसान मेला आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन का 7वां स्थापना दिवस भी इसी दिन है। इस मेले में हरियाणा के अलावा पंजाब व यूपी से भी काफी संख्या में प्रगतिशील किसान हिस्सा लेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4HRmobn

महाशिवरात्रि पर हरियाणा के मंदिरों में भीड़:पंजाब-चंडीगढ़ में भी लाइनें; हिमाचल में इंटरनेशनल शिवरात्रि मेला, 216 देवी-देवता आएंगे

हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में आज महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लाइनें लगी हैं। बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर गूंज रहे हैं। पंचकूला में सकेतड़ी महादेव मंदिर, नारनौल में मोड़ा वाला शिव मंदिर, पुरानी सराय में शिव बगीची, छोटा बड़ा तालाब पर शिव मंदिर, जींद में रानी तालाब पर स्थित भूतेश्वर मंदिर, जयंती देवी मंदिर, बनखंडी महादेव मंदिर, कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक संगमेश्वर महादेव मंदिर, कालेश्वर महादेव मंदिर, स्थाणुश्वर महादेव मंदिर, दुख भंजन मंदिर, पशुपतिनाथ महादेव में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। इसके साथ सिरसा में तारा बाबा कुटिया, रेवाड़ी में श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर, बारा पत्थर शिव मंदिर, कैथल के श्री अंबकेश्वर मंदिर, और झज्जर जिले के गांव बिरधाना में प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंच रहे हैं। उधर, हिमाचल के मंडी में इंटरनेशनल शिवरात्रि मेला आज शुरू हो रहा है। भव्य लघु जलेब (शोभायात्रा) निकाली जाएगी। इससे पहले मंडी के DC अपूर्व देवगन राज माधव राय मंदिर, टारना माता मंदिर और देव कमरुनाग की विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद लघु जलेब की शुरुआत होगी। यह मंडी शहर से होते हुए बाबा भूतनाथ मंदिर के बाहर तक पहुंचेगी। जलेब से पहले व्यास घाट से भूतनाथ मंदिर तक शिव की बारात भी निकलेगी। जलेब में पुलिस बैंड, पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियां भाग लेंगी। इनके पीछे जिला के तीन प्रमुख देवताओं के रथ ढोल नगाड़ों की थाप के साथ चलेंगे। मंडी शहर को इस पर्व के लिए सजा दिया गया है। जलेब में 3 देवी-देवता शामिल होंगे आज की लघु जलेब में तीन देवी-देवता शुकदेव ऋषि, देव झाथी वीर, देव डगांडू ऋषि शिरकत करेंगे, जबकि अगले कल होने वाली भव्य शाही जलेब में 216 से देवी-देवता शामिल होंगे। 27 फरवरी को शाही जलेब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल होंगे। महाशिवरात्रि पर्व के लिए 8 देवी-देवता बीते कल ही मंडी पहुंच गए हैं। बाकी देवता आज मंडी आएंगे और अगले सात दिन तक मंडी में ही रुकेंगे। 1527 में भूतनाथ मंदिर बना था, मान्यता है कि 1527 में अजबर सेन ने बाबा भूतनाथ मंदिर की स्थापना की थी। इसके साथ ही मंडी शहर की स्थापना की गई। शुरू में यह मेला दो दिन का होता था। मगर अब यह सात दिन तक मनाया जाता है। इसमें हिमाचल के अलावा पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से लोग पहुंचते हैं। बड़ादेव कमरुनाग का विशेष स्थान मंडी के देवी-देवताओं में बड़ादेव कमरुनाग का विशेष स्थान है। कमरुनाग देवी-देवताओं में महामहिम हैं। देव परंपरा के अनुसार बड़ादेव कमरुनाग को मंडी जनपद में वरिष्ठ देवता के रूप में पूजा जाता है। कमरुनाग देवता बीते कल ही शिवरात्रि पर्व के लिए मंडी पहुंच गए हैं। कमरुनाग को वर्षा करने वाले देवता के रूप में भी पूजा जाता है। भारी बारिश अथवा सूखे के समय लोग बड़ादेव की शरण में जाते हैं। शिवरात्रि मेले में बारिश न होने के पीछे भी बड़ादेव कमरुनाग के रुष्ट होने को अहम कारण माना जाता है। इस दौरान मेला कमेटी भी बड़ादेव की मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। शिवरात्रि में होता है शैव, वैष्णव और लोक देवता का संगम मान्यता यह भी है कि इसमें शैव, वैष्णव और लोक देवता का संगम होता है। शैव यानी भगवान शिव, वैष्णव भगवान विष्णु और लोक देवता कमरुनाग को कहा जाता है। देव कमरुनाग के आगमन के बाद ही शिवरात्रि महोत्सव का आगाज होता है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OFsRW6

Tuesday, February 25, 2025

गुरुग्राम में भाजपा का बागियों पर कड़ा एक्शन:58 कार्यकर्ता 6 साल के लिए निष्कासित, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द की

गुरुग्राम में नगर निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल और बागी के रूप में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 58 कार्यकर्ताओं को भाजपा ने छह साल तक निष्कासित कर दिया है। इनमें गुरुग्राम के 44 मानेसर के 13 औरपटौदी से एक कार्यकर्ता का नाम है। देर रात भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव की तरफ से पत्र जारी किया गया। इनमें पूर्व मेयर विमल यादव व पूर्व डिप्टी मेयर परमिन्द्र कटारिया का नाम भी शामिल हैं। जिलाध्यक्ष कमल यादव ने कहा गया कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से विचार विमर्श करने के बाद इन नेताओं का 6 साल का निष्कासन और इनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जाती है। यह कार्रवाई तुरंत प्रभाव से लागू होती है। निष्कासित कार्यकर्ताओं की सूची नगर निगम गुरुग्राम वार्ड 1-साहब राम (लीलू सरपंच), इंद्रजीत यादव वार्ड 2- रिम्पल यादव, पूर्व मेयर विमल यादव वार्ड 3- राकेश यादव, राहुल यादव वार्ड 7-संदीप मेहलावत, नवीन दहिया, दिनेश दहिया वार्ड 8-दीपक कटारिया, लखपत कटारिया, संजय प्रधान वार्ड 9-अवनीश राघव खांडसा, जिला सचिव वार्ड 10- महावीर यादव वार्ड 11-अजय नंबरदार वार्ड 12- गगनदीप किल्होड़, रूचि किल्होड़ वार्ड 13-श्रेयस जैन, अश्विनी शर्मा वार्ड 14-प्रमोद यादव, सचिन तंवर वार्ड 15-राकेश यादव फाजिलपुर, प्रवीण लता, नीरज यादव (मंडल उपाध्यक्ष) वार्ड 17-प्रेम गैराठी वार्ड 19-बीनू चाहर महिला मोर्चा वार्ड 20-मंगल सिंह ग्वाल पहाड़ी वार्ड 21-पूर्व मंडल महामंत्री अशोक डबास, अशोक पहलवान, मीनाक्षी, रिंकू वार्ड 23 -पूर्व पार्षद रमा रानी राठी, कुनाल यादव, दीपक यादव, पंकज यादव वार्ड 24-सज्जन यादव, बरखा शर्मा, दीपक शर्मा वार्ड 28-महेश कुमार वार्ड 32-पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र बजाज, ज्योत्स्ना बजाज वार्ड 34-पूर्व पार्षद योगेन्द्र सारवान वार्ड 35-पूर्व डिप्टी मेयर परमिन्द्र कटारिया वार्ड 36-भगत कटारिया मानेसर नगर निगम वार्ड 1 -राघव सैनी वार्ड 2 -स्नेहलता, नरेन्द्र चौहान वार्ड 6- अजित यादव मंडल सचिव, जयपाल यादव, जिला कार्यकारिणी वार्ड 7- अजित प्रजापति, विक्रम प्रजापति, जसबीर धनकड़ वार्ड12-प्रवीण यादव मानेसर, आपदा प्रबंधक प्रदेश कार्यकारिणी वार्ड 15-हरी सिंह नखडोला SC मोर्चा पूर्व अध्यक्ष, पिंकी नखडोला 16प्रवीण नौरंगपुर, उपाध्यक्ष मानेसर मंडल 17 दयाराम चेयरमैन, SC मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पटौदी से जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील दोचानिया ​​​​​​​का नाम भी निष्कासित कार्यकर्ताओं की सूची में शामिल है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/p7ExNz5

Monday, February 24, 2025

पंजाब में हरियाणा के ट्रैवल एजेंट पर FIR:डंकी रूट से भेजे युवक की कंबोडिया में हुई मौत के बाद पुलिस का एक्शन

पंजाब के मोहाली में 8वीं पास युवक रणदीप सिंह को डंकी रूट से कनाडा होते हुए अमेरिका भेजने का सपना एक ट्रैवल एजेंट ने दिखाया। बेटे को विदेश भेजने के बदले परिवार से 22 लाख रुपए तक वसूल लिए । 8 महीने तक युवक कंबोडिया में ही फंसा रहा । जहां इंफेक्शन होने से युवक की मौत हो गई। न बेटा अपनी मंजिल पर पहुंच पाया और न ही अभी तक उसका शव अभी देश पहुंच पाया है। वहीं, इस मामले में अब मोहाली जिले की डेराबस्सी पुलिस ने हरियाणा के ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मृतक के भाई की शिकायत पर पर केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान बिक्रम सिंह निवासी गांव बब्याल थाना महेश नगर अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी पर पुलिस भारतीय न्याय सहित 318(4) धोखाधड़ी और बेइमानी से संपत्ति हस्तांतरण या रखने के अपराध में शामिल, 316 (2 ) आपराधिक विश्वासघात, पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल एक्ट 2014 की धारा (13) व इमिग्रेशन एक्ट 1983 की धारा 24 के तहत केस दर्ज किया है। सूत्रों की माने तो आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन धाराओं में दोषी पाए जाने पर आरोपी को पांच से सात साल की जेल हाे सकती है। FIR में मुख्य रूप से तीन बातों का जिक्र है - 1. रवि ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। छोटा भाई रणदीप सिंह 22 साल का था। जो कि 8वीं तक पढ़ा था। हम उसे कोई कामकाज खोलकर देने वाले थे। लेकिन आरोपी एजेंट ने कहा था कि वह उसे कनाडा भेज देगा। इसके लिए उन्हें 22 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। 2. आरोपी हमारा रिश्तेदार भी था, इस वजह से हमने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। हमने पैसे का इंतजाम कर आरोपी को दिए। रकम पूरी लेने के बाद आरोपी ने उसके भाई को अप्रैल महीने में विदेश भेज दिया था। इसके बाद एजेंट भाई को अलग-अलग देशों में घुमाता रहा। लेकिन वह कनाडा तक नहीं पहुंच पाया। 3.. इसी बीच उन्हें पता चला कि भाई बीमार हो गया है। भाई ने वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात भी की थी। आरोपी एजेंट उसकी इजाज के नाम पर भी उनसे पैसे वसूलता रहा । 21 फरवरी को उसके भाई की कंबोडिया में मौत हो गई। अभी तक भी उसका शव वहां पर है। देश वापस न आ सके, पासपोर्ट भी छीन लिए थे रणदीप के परिजनों ने बताया कि 20 फरवरी को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि बेटा आठ महीने से कंबोडिया में फंसा हुआ है। आरोपी एजेंट न तो उन्हें आगे भेज रहा है और न ही वापस। इन लोगों को भारत वापस भागने से रोकने के लिए एजेंट ने उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए। इसी बीच रणदीप को फोड़ा हो गया। उसका ठीक से इलाज नहीं हो सका। इसी बीच उसकी मौत हो गई। परिजनों ने एजेंट के खिलाफ शिकायत देकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने और पैसे वापस दिलाने की मांग की है। परिजनों ने भेजे 20 हजार, सुबह आई मौत की खबर मृतक के बड़े भाई रवि ने बताया कि उसके पिता 58 वर्षीय बलविंदर सिंह और मां ज्ञान कौर दिहाड़ी मजदूर हैं। रणदीप को कनाडा के रास्ते अमेरिका पहुंचना था लेकिन एजेंट उसे कनाडा भी नहीं ले जा सका। आर्थिक मदद मिलना तो दूर, परिवार रणदीप की अंतिम क्षणों में मदद भी नहीं कर सका। फोन पर वह कह रहा था कि वह विदेश में नहीं रहना चाहता। शुक्रवार को उसे ऑनलाइन बीस हजार रुपए भी भेजे गए लेकिन शनिवार तड़के उसकी मौत की खबर आ गई। जिंदा रहते उसे बचाया नहीं जा सका, अब शव का इंतजार है। मोहाली में पहले दर्ज है दो FIR जब से यह डंकी रूट से अमेरिका भेज गए लोगों को डिपोर्ट करने का मामला गर्माया हुआ है। तब से यह मोहाली में तीसरी एफआईआर है जो कि अंबाला के ट्रैवल एजेंटों पर दर्ज हुई है। इससे पहले एक एफआईआर मोहाली के थाना फेज-11 और दूसरी एफआईआर ब्लॉक माजरी में हुई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A9YgcSM

फतेहाबाद के पक्षी संरक्षण केंद्र में मिलीं 31 प्रजातियां:1059 पक्षियों की गणना की गई, स्कूली बच्चों को जैव विविधता की जानकारी दी

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती प्रवासी पक्षी संरक्षण स्थल में बसंत ऋतु के दौरान पक्षियों की देर सांय तक गणना की गई। HBIRF बठिंडा की टीम ने यहां शोध किया। टीम को 31 प्रजातियों के 1059 पक्षियों की उपस्थिति मिली। संस्था के चेयरमैन और प्रख्यात पक्षी वैज्ञानिक डॉ. विजय विश्वास तथा वनस्पति वैज्ञानिक तरूणा विश्वास ने पक्षी संरक्षण स्थल का दौरा किया। टीम ने देश-विदेश से आए पक्षियों की वैज्ञानिक आधार पर गणना की। साथ ही फोटो और विडियो ग्राफी के जरिए प्रत्येक प्रजाति का डाटा एकत्र किया। इसमें 6 स्थलीय पक्षियों का डाटा भी शामिल है। टीम ने ग्रामीणों को जलवायु परिवर्तन और घटते प्राकृतिक आवास के बारे में जागरूक किया। स्कूली बच्चों के लिए जैव विविधता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. विश्वास ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। आने वाले समय में और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। स्थानीय नागरिकों को वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षित किया जाएगा। गांव स्तर पर टीम बनाकर इस स्थल को प्लास्टिक और कचरे से मुक्त किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज निर्माण सेवा समिति के पदाधिकारी और कई ग्रामीण मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WZpm1DK

Sunday, February 23, 2025

करनाल में मकान से लाखों की चोरी:दिनदहाड़े दिया वारदात कों अंजाम, ताले तोड़कर मकान में घुसे चोर

हरियाणा में करनाल के घरौंडा में चोरों ने एक मकान को दिनदहाड़े अपना निशाना बनाया। चोर घर के ताले तोड़कर पांच लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए। परिवार दुकान पर गया हुआ था। जब वापिस लौटे तो घर में सामान बिखरा पड़ा मिला। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित शिकायतकर्ता रीतू मूलरूप से कैमला गांव की रहने वाली है और मौजूदा समय में घरौंडा के वार्ड नंबर 14 में रह रही है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह रोजाना की तरह अपनी करियाना की दुकान पर गई हुई थी। उनका छोटा बेटा भी शाम 5 बजे दुकान पर उनके पास आ गया। घर को बाहर से ताला लगाकर दोनों दुकान पर ही रहे। दुकान से लौटते ही मिला बिखरा सामान जब रात को दुकान बंद कर दोनों वापस घर लौटे, तो मेन गेट का ताला ज्यों का त्यों लगा मिला। ताला खोलकर जैसे ही वे अंदर दाखिल हुए, तो देखा कि घर के मुख्य कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर अलमारी और लोकर चेक किए गए, तो पता चला कि चोरों ने लोकर में रखे 5 लाख रुपये नकद उड़ा लिए। पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी टीम ​​​​​​​पीड़ित महिला ने तुरंत इस घटना की सूचना थाना घरौंडा में दी। पुलिस ने रीतु की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई उमेश कुमार कर रहे है।जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा। ताकि कोई सुराग लग सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4g7cqU9

गैंगस्टर की लेडी डॉन पत्नी बोली–मैं बचपन से बदमाश थी:अपने किए पर पछतावा नहीं, आनंदपाल गैंग की मेंबर नहीं थी, लॉरेंस से कभी नहीं मिली

हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की लेडी डॉन पत्नी अनुराधा चौधरी ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। वह सिस्टम के हर दरवाजे पर गई लेकिन जब मदद नहीं मिली तो बगावत कर दी। अनुराधा ने खुद को बचपन से बदमाश बताते हुए कहा कि लेडी डॉन, रिवॉल्वर रानी और मैडम मिंज जैसे नाम उसे मीडिया ने दिए हैं। अनुराधा ने यह भी दावा किया कि वह कभी राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल की गैंग की मेंबर नहीं रही। उसकी जमीन का झगड़ा था, जिसमें लैंड माफिया के तौर पर आनंदपाल गैंग ने उससे संपर्क किया। अनुराधा ने यह भी कहा कि वह न कभी गैंगस्टर लॉरेंस से मिली और न ही कभी कोई बात हुई है। यह बात अलग है कि काला जठेड़ी इसी लॉरेंस सिंडिकेट का मेंबर है। अनुराधा ने एक निजी चैनल से बातचीत में अपने बचपन से लेकर काला जठेड़ी से शादी तक की सभी बातें शेयर कीं। लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की कहीं 10 अहम बातें... 1. बचपन में थोड़ी बदमाश थी, मुझे मेल बच्चे जैसे आजादी मिली अनुराधा चौधरी ने कहा– बचपन में मैं थोड़ी बदमाश रही हूं। जैसा मीडिया में कहते हैं कि मेरी मां नहीं थी, ऐसा नहीं है। मेरी मां आज भी जिंदा है। मुझे मेरे पिता ने लैविस लाइफ (शानदार जीवन) दी। मुझे एक मेल बच्चे जैसी फ्रीडम दी गई। मैंने शानदार बचपन जिया है। परिवार में मेरे मम्मी–पापा, भाई–बहन, एक बेटा और पति हैं। 2. मैंने MBA किया, बिजनेस करने की सोच थी अनुराधा ने कहा- मेरा LLB का लास्ट सेमेस्टर कंप्लीट नहीं हो पाया। मेरे और संदीप के ऊपर केस हैं, वकीलों को डील करना पड़ता है, फैमिली की भी जिम्मेदारी है। इस वजह से मैं इसे पूरा नहीं कर सकी। मैंने MBA किया, मैं यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडलिस्ट रही, मेरी बिजनेस करने की सोच थी, जो शेयर मार्केट में लिस्टेड हो। मगर, जिंदगी मुझे यहां ले आई। 3. पहली शादी लव मैरिज नहीं अरेंज थी, वहीं से मैडम मिंज नाम पड़ा अनुराधा ने पहली शादी के बारे में बताया, 'मैंने लव मैरिज नहीं की थी। शादी करनी थी। जिस तरीके से मैं रही, जो फ्रीडम थी, बोल्ड डिसीजन लेना, मुझे यह लगता था कि जाट फैमिली मुझे कभी ये अलाउ नहीं करेगी। मुझे हमेशा इससे डर लगता था। वह मेरी अरेंज मैरिज थी।' अनुराधा चौधरी ने मैडम मिंज नाम पड़ने के बारे में बताया कि वह उसके पहले पति का सरनेम है। वह क्रिश्चियन थे। वह बोली, 'मीडिया ने मुझे काफी नाम दे दिए।' 4. पार्टनर्स की वजह से क्राइम की दुनिया में आई मैंने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की। उसके बाद एक फ्रेंचाइजी लेकर आई। यह सब ब्रोकरशिप थी, जिसमें मुझे ब्रोकरेज मिले। उसमें कुछ पार्टनर जुड़े। उनके साथ पहले चीजें ठीक चलीं, लेकिन बाद में उन्होंने लालच दिखाना शुरू कर दिया। रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ा दिया। मैं सिर्फ बिजनेस करना चाहती थी। मुझे पता नहीं था कि चेक पर साइन की क्या वैल्यू होगी। उन लोगों ने इससे कोई ऐसी चीजें की कि कैश आ रहा तो रसीद दे दी, लेकिन कैश हड़प गए। पैसा आया तो बीच में से ही काट लेते थे। मुझे तो रसीद मिलती थी कि मेरी कंपनी पर इतना कर्ज हो गया है। मुझे डराया–धमकाया, बदनाम करने की कोशिश की। इसके बाद मैं पुलिस के पास गई। उन्होंने कई तरह के तिकड़म लगाए। 5. पुलिस डिपार्टमेंट ने मेरी बात नहीं सुनी उनकी पहुंच बहुत थी, पुलिस ने उनकी ही बात सुनी। मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। जब डिपार्टमेंट ने नहीं सुनी तो फिर जो रास्ता, जो चीजें मुझे समझ आईं, मैंने भी की। खुद को बचाने और जो मुझे सही लगा, मैंने किया। फिर चीजें नेगेटिव होनी शुरू हो गईं। इसके बाद बिजनेस पार्टनर और मैं एक–दूसरे के दुश्मन हो गए। उन्होंने पेपर में मुझे कर्जदार बना दिया। 6. मैंने आनंदपाल से मदद नहीं मांगी, उन्होंने मुझे कॉन्टैक्ट किया मैं आनंदपाल से न तो मदद मांगने गई। मैंने एक जमीन बेचने की कोशिश की थी, जिसके पेपर बिजनेस पार्टनर ने हथिया लिए। जिस साइन की मैं वैल्यू नहीं जानती थी, उसका उन्होंने इस्तेमाल किया। लैंड माफिया अक्सर ऐसे झगड़े वाली जमीन को लेकर कॉन्टैक्ट करता है। मुझे उन्होंने कॉन्टैक्ट किया था। इसी से उनसे संपर्क हुआ था। उसमें मैं सिर्फ एक जमीन बेचने वाली थी, और कुछ नहीं था। 7. मैं आनंदपाल की गैंग में कभी नहीं रही आनंदपाल सिंह ने कभी भी मुझे गैंग में शामिल होने के लिए नहीं कहा। मैंने एक-दो लोगों को लीगली हेल्प जरूर की। वह कहते थे कि इन्हें गलत ढंग से फंसाया गया है। इसके बाद डिपार्टमेंट ने मुझ पर झूठा केस बना दिया। मैं उनको लेकर CMO को शिकायत भेजती थी। इसको लेकर पुलिस ने मुझे आनंदपाल गैंग से जोड़कर केस बना दिए। 8. लेडी डॉन, रिवॉल्वर रानी का नाम मीडिया ने दिया जब मुझ पर पहले झूठा केस लगाया तो फिर मीडिया को लगा कि एक औरत इतना कुछ कैसे कर सकती है। सबके लिए यह चौंकाने वाला था कि एक लेडी ऐसे कैसे कर सकती है। इसलिए मुझे रिवॉल्वर रानी और लेडी डॉन बना दिया। मेरी मेंटिलिटी ये है कि जो आदमी डॉमिनेट नहीं होता, डॉमिनेशन को नो कहता है, उसको आप डॉन कह सकते हो। 9. पहली गिरफ्तारी शराब-आर्म्स एक्ट में हुई मेरी पहली गिरफ्तारी जनवरी 2013 में हुई। मुझ पर आर्म्स और एक्साइज एक्ट लगाया गया था। एक गाड़ी में पुलिस ने शराब और हथियार बरामद करने की बात शो की थी। यह डीडवाना का केस था। उस टाइम आनंदपाल की पेशी वगैरह होती थी। मैं उनके एडवोकेट से मिलती थी। मुझे जब पहली बार किसी ने यूट्यूब पर दिखाया तो मैं 20 मिनट के लिए शॉक्ड हो गई थी। तब मुझे किसी ने कहा कि मैडम, इस दुनिया में 2 ही चीजें हो सकती हैं, एक कुख्यात और दूसरा विख्यात। विख्यात नहीं हो सकीं तो कुख्यात ही सही। 10. मुझे पछतावा नहीं, लीगली हर दरवाजे पर गई जो मैंने किया है, उसका मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने लीगली डोर नॉक किए हैं। शर्मिंदगी सोसाइटी और डिपार्टमेंट को होनी चाहिए। मैं कई बार मदद के लिए गई, लेकिन कोई हेल्प नहीं हुई। मुझे अपने को बचाने के लिए जो करना चाहिए था, मैंने वह किया। वह मेरा स्ट्रगल फेज था। मैंने अपने पति को छोड़ दिया था। मेरे इस स्ट्रगल में जो मेरे साथ पुलिस थाने तक भी न जा सके, उसके साथ मैं कैसे रह सकती हूं। मेरे बेटे ने वह सब देखा कि मुझे किस तरह से बिजनेस पार्टनर धमकाते थे। मैंने तब सुसाइड की कोशिश भी की। मेरे बेटे ने वह सब देखा, जो उसे नहीं देखना चाहिए था। वह जानता है कि मम्मी ने कुछ गलत नहीं किया है। ******************* ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी की लेडी डॉन दुल्हन:शातिर दिमाग, फर्राटेदार अंग्रेजी, AK-47 की शौकीन; जींस-टीशर्ट पहनती है मैडम मिंज हरियाणा का गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी पिछले साल शादी कर चुके हैं। अनुराधा गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद काला जठेड़ी के संपर्क में आई। वह जठेड़ी के साथ करीब 9 महीने साथ रही है। जठेड़ी ने अनुराधा को रिवॉल्वर रानी का नाम दिया था। अनुराधा का शातिर दिमाग है। लंबी कद-काठी, जींस पैंट के साथ टी-शर्ट या शर्ट उसका पहनावा है। वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। उसे AK-47 जैसे खतरनाक हथियारों का शौक है। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VrXEN8B

Saturday, February 22, 2025

आज 2 फीडरों से कट, सात कॉलोनियां प्रभावित रहेंगी

रोहतक | बिजली निगम के दो फीडरों पर आज मरम्मत कार्य होगा। बिजली कट घोषित किया है। डिस्पोजल फीडर से सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसमें बरसी नगर, सुंदरपुर रोड, जेआर किसान कॉलेज के पास का एरिया, गैस गोदाम के पास का एरिया में बिजली नहीं आएगी। चिन्योट कॉलोनी फीडर पर से सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कट रहेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DYIVw15

Friday, February 21, 2025

छात्राओं ने सूरजकुंड मेले का किया शैक्षणिक भ्रमण

सोनीपत | टीका राम कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान और शारीरिक शिक्षा विभागों द्वारा एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण में 48 छात्राओं और प्राध्यापिकाओं ने फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड मेले का शैक्षणिक दौरा किया। छात्राओं ने मेले में व्यापार से संबंधित जानकारी प्राप्त की। यह मेला भारत की हस्तशिल्प, हथकरघा और सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करता है और यह दुनिया का सबसे बड़ा शिल्प मेला है। इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सविता, मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका कंचन, रसायन विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका मनीता और शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सुमन मान द्वारा किया गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Eg18k4o

Thursday, February 20, 2025

100 मीटर दौड़ में दिनिका और जैवलिन थ्रो में करीना प्रथम

भास्कर न्यूज | सोनीपत| टीकाराम कन्या महाविद्यालय में 29वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारंभ टीकाराम शिक्षा समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया और पदाधिकारी अमित दहिया ने ध्वजारोहण कर किया। कॉलेज प्राचार्य गीता ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। वार्षिक उपलब्धियों का ब्यौरा भी दिया। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, साइकिल रेस, लेमन रेस, बुक बैलेंस रेस, मटका रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट और रिले रेस हुईं। छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया ने अनुशासन और मेहनत से आगे बढ़ने का संदेश दिया। तनुजा को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन उपासना और नीलम दहिया ने किया। इस अवसर पर सीआरए कॉलेज के प्राचार्य नरेंद्र खत्री, टीकाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य सुरेंद्र राणा, टीकाराम मॉडल स्कूल की प्राचार्या आशा छाबड़ा, शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष सुमन मान, अल्का दहिया, सहित शिक्षक और गैर-शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2hjO8El

Wednesday, February 19, 2025

थाना प्रभारी सत्यवान हुए पदोन्नत बने इंस्पेक्टर, एसपी ने लगाया स्टार

भास्कर न्यूज | सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधों पर स्टार लगाया। एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि कंधों पर स्टार लगने से अब जिम्मेवारी भी बढ़ गई है, इसलिए और अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है, इसलिए सेवा सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की जहां भी ड्यूटी लगे वहां के लोगों से मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित कर उनका सहयोग लें तथा अपनी एक बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करवाएं। एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि पदोन्नति के बाद जहां भी आपकी ड्यूटी लगे वहां पर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर विभाग की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। गौरतलब है कि शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान इससे पूर्व कालांवाली, शहर डबवाली, नाथूसरी चौपटा थाना के प्रभारी रह चुके हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZlYUWp9

Tuesday, February 18, 2025

सोनीपत निकाय चुनाव में राजनीति और संपति का खेल:कमल दीवान हैं धनकुबेर; लेकिन कर्ज भी करोड़ों में, जैन से कई गुणा ज्यादा संपति

हरियाणा के सोनीपत में नगर निगम मेयर उपचुनाव में छह प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। जहां बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट समेत सभी कैंडिडेट्स ने अपनी अपनी संपति का ब्योरा दिया है। संपत्ति को लेकर प्रत्याशियों की तुलना जोरों पर है। कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान और भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन की संपत्ति की जानकारी सामने आई है, जिसमें कमल दीवान सोने, नकदी और लग्जरी कारों के मामले में आगे नजर आ रहे हैं। जानिए किसके पास कितनी संपति है? सोना-चांदी में कौन आगे कमल दीवान और उनकी पत्नी के पास कुल 1 किलो सोना और 3 किलो चांदी है, जबकि राजीव जैन और उनकी पत्नी कविता जैन के पास कुल 190 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी है। सोने की तुलना करें तो कमल दीवान के पास जैन दंपती की तुलना में 810 ग्राम अधिक सोना है। कौन कितना अमीर? (नकदी और बैंक बैलेंस) कमल दीवान के विभिन्न बैंकों में करोड़ों रुपए जमा हैं, जबकि राजीव जैन और उनके परिवार की कुल बैंक बैलेंस लाखों में है।कमल दीवान की पत्नी के पास भी करीब 45 लाख रुपए से अधिक की बैंक जमा राशि है। निवेश में कौन आगे कमल दीवान की पत्नी ने अकेले ही राजीव जैन और उनके पूरे परिवार से ज्यादा निवेश किया हुआ है।उन्होंने मोतीलाल ओसवाल, ICICI Prudential, Nippon India, और ICICI Elite Life जैसी योजनाओं में निवेश किया है। कमल दीवान का लग्जरी कारों का कलेक्शन कमल दीवान को महंगी और लग्जरी कारों का शौक है। उनके पास वॉल्वो, इनोवा, डिफेंडर, स्कॉर्पियो और थार रॉक्स जैसी हाई-एंड कारें हैं। वॉल्वो – 80 लाख रुपए (लगभग) डिफेंडर – 1 करोड़ रुपए (लगभग) थार रॉक्स – 20 लाख रुपए (लगभग) इनोवा और स्कॉर्पियो – 30 लाख रुपए (कुल) राजीव जैन के पास इतने महंगे कार कलेक्शन की जानकारी नहीं है। कर्ज और देनदारियां कमल दीवान ने कई बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन लिया हुआ है, जिसमें से एक्सिस फाइनेंस का 30 करोड़ रुपए का लोन प्रमुख है, जिसमें 2.66 करोड़ अभी बाकी हैं। राजीव जैन की पत्नी कविता जैन पर 76 लाख का हाउस लोन और बेटे पर 51 लाख रुपए का एजुकेशन लोन है। चुनाव में संपत्तियों का मुद्दा गर्माया कमल दीवान और राजीव जैन की संपत्तियों को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई है। कमल दीवान संपत्ति के मामले में आगे हैं, लेकिन उन पर करोड़ों का लोन भी है। राजीव जैन के पास लोन कम है, लेकिन उनकी संपत्तियां भी कम हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/52eO1XP

अमेरिका से डिपोर्ट हुए करनाल के10 युवक युवतियां:जमीन बेची, कर्ज लिया लेकिन अमेरिका पहुंचते ही सपना टूटा बच्चों को छोड़

हरियाणा में करनाल के 10 युवक-युवतियां अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस लौट आए। इनमें असंध के पंघाला गांव का दंपति भी शामिल है, जो अपने बच्चों को छोड़कर वहां गया था, लेकिन पहुंचते ही उन्हें वापस भेज दिया गया। अमेरिका जाने के लिए इन्होंने जमीन बेची, लोन लिया और करोड़ों रुपये एजेंटों को दिए। इनमें से कई ने डंकी रूट से जाने के लिए लाखों खर्च किए, लेकिन नतीजा सिर्फ कर्ज और पछतावा निकला। परिजन सदमे में हैं और किसी से बात तक नहीं कर रहे। जिनका घर तक बिक गया, वे अब किराए पर रहने को मजबूर हैं। लाखों खर्च किए, लेकिन सपने टूट गए अमेरिका से लौटे लोगों में असंध के गांव राहड़ा से रवि सिंह, तरसेम, पंघाला निवासी दंपति बलवान और रुबी, सांभी गांव से मनप्रीत सिंह और गुरविंद्र कौर, घोघड़ीपुर की मीनाक्षी, बरास गांव के विजय प्रताप, गढ़ी बीरबल के महक और मोहदीनपुर के साहिल राणा शामिल हैं। इन सभी ने अमेरिका जाने के लिए जमीन बेची, मकान गिरवी रखा, बैंक से लोन लिया और रिश्तेदारों से कर्ज तक उठा लिया था। अब जब ये खाली हाथ लौट आए हैं, तो परिजन सदमे में हैं और किसी से बात करने की हालत में नहीं हैं। डंकी रूट से भेजे गए थे, एयर ट्रैवल का झांसा दिया ​​​​​​​ये सभी युवक-युवतियां हाल ही में अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन वहां की पुलिस ने पकड़कर तुरंत डिपोर्ट कर दिया। इन लोगों को एजेंटों ने बाय एयर भेजने का झांसा दिया था, लेकिन असल में इन्हें डंकी रूट से भेजा गया। इस दौरान किसी को जंगलों में पैदल चलना पड़ा, तो किसी को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। अब जब ये वापस लौटे हैं, तो सिर्फ पछतावा ही हाथ लगा है। अब तक 24 युवक-युवतियां लौट चुके ​​​​​​​अमेरिका से डिपोर्ट होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक जिले के 24 युवक-युवतियां वापस आ चुके हैं। इन सभी ने एजेंटों को करीब 10 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन अमेरिका में कदम रखते ही उन्हें पकड़ लिया गया और वापस भेज दिया गया। इनमें कुछ तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपना रहने का घर तक बेच दिया था और अब किराए पर रह रहे हैं। बच्चों को छोड़ अमेरिका गए, लाखों गंवाकर लौटे ​​​​​​​असंध के पंघाला गांव निवासी बलवान और रुबी पति-पत्नी ने अमेरिका जाने के लिए करीब 90 लाख रुपये खर्च किए थे। जमीन और मकान पर लोन लिया, रिश्तेदारों से कर्ज उठाया, लेकिन अमेरिका में एक हफ्ता भी नहीं टिक पाए और वापस भेज दिए गए। राहड़ा निवासी रवि ने 45 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका जाने का सपना देखा था। बैंक से लोन लिया, बड़े भाई ने जो सेना में है, उसने भी मदद की। लेकिन अमेरिका पहुंचते ही उसे पकड़कर वापस भेज दिया गया। राहड़ा का ही तरसेम, जो छह बहनों का इकलौता भाई है, उसने भी अमेरिका जाने के लिए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी और एजेंट को 43 लाख रुपये दिए। उसे एयर ट्रैवल का वादा कर डंकी रूट से भेज दिया गया, जहां कई दिनों तक उसे जंगलों में पैदल चलना पड़ा। अब वह वापस आ चुका है और परिवार गहरे आर्थिक संकट में है। दो एकड़ जमीन बेचकर अमेरिका गया, लेकिन दीवार कूदने के बाद पकड़ा गया ​​​​​​​निसिंग के बरास गांव के विजय प्रताप ने अमेरिका जाने के लिए अपनी दो एकड़ जमीन बेच दी। पिता पहले ही गुजर चुके थे, बड़ा भाई खल की दुकान चलाता है। विजय ने 45 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका का टिकट कटाया, लेकिन जैसे ही वह वहां की दीवार कूदा, पकड़ लिया गया और वापस भेज दिया गया। घोघड़ीपुर की मीनाक्षी का भाई तीन साल पहले अमेरिका गया था। उसे लगा कि वह भी वहां जाकर भाई के साथ बेहतर जिंदगी बिता सकेगी। उसने करीब 40 लाख रुपये रिश्तेदारों और भाई के सहयोग से जुटाए और अमेरिका चली गई, लेकिन पहुंचने के 15 दिन बाद ही उसे भी वापस भेज दिया गया। जो लोग अमेरिका जाकर डॉलर कमाने के सपने देख रहे थे, वे अब कर्ज में डूब चुके हैं। कोई बैंक का लोन चुका रहा है, कोई जमीन बेचकर भी खाली हाथ रह गया है। परिजन इस हालत में नहीं हैं कि किसी से बात कर सकें। जो हुआ, उसने पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xJhd13O

Monday, February 17, 2025

भिवानी में किसानों की पंचायत में उठे मुद्दे:फसल बीमा क्लेम और क्रेडिट कार्ड में धांधली का आरोप, 11 मार्च को धरना

भिवानी के लोहारू में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान पंचायत हुई। ब्लॉक प्रधान रविंद्र कस्वां की अध्यक्षता में हुई इस पंचायत में फसल बीमा क्लेम में हो रही धांधली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इसके विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने पर किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार कई गांवों को बीमा क्लेम से वंचित कर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। किसान क्रेडिट कार्ड के मामले में भी बैंक अधिकारी नए-नए नियमों का हवाला देकर किसानों को परेशान कर रहे हैं। बार-बार जमीन की सर्च रिपोर्ट, इंतकाल और जमाबंदी नकल मांगने से किसानों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत में भाकियू जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह बारवास और प्रदेश सचिव आजाद सिंह भूंगला समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। किसान नेताओं ने घोषणा की कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 11 मार्च को कृषि कानूनों के विरोध में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि स्थानीय मांगों पर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे। लिव-इन रिलेशनशिप का मामला भी उठा संगठन नेताओं ने लिव-इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता पर भी चिंता जताई। कहा कि सामाजिक स्तर पर लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता न दी जा सकती। उन्होंने खापों से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6Cz2uU5

BJP में जिसके समर्थक ने मंत्री को चप्पल मारी,उसे टिकट:जिंदल गुट के सैनी बने कैंडिडेट, जिला सचिव ने लिखा-चप्पल मारो और टिकट लो

हरियाणा के हिसार में वार्ड नंबर 8 से भाजपा ने विधायक सावित्री जिंदल के करीबी राजेंद्र सैनी को टिकट दिया है। भाजपा के जिला सचिव और मेयर का टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता वैभव बिदानी ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। फेसबुक पर पोस्ट डालकर बिदानी ने लिखा, 'कमल गुप्ता (पूर्व मंत्री) को चप्पल मारो और पार्षद का टिकट ले लो।' वैभव बिदानी ने फेसबुक पर वीडियो भी शेयर किया। जिसमें पूर्व मंत्री कमल गुप्ता पर विधानसभा चुनाव में जनसभा के दौरान एक व्यक्ति चप्पल मार रहा है। दूसरी वीडियो में वह व्यक्ति वार्ड नंबर 8 से भाजपा के पार्षद उम्मीदवार राजेंद्र सैनी से गले मिल रहा है। वैभव बिदानी का कहना है कि चप्पल मारने वाला व्यक्ति राजेंद्र सैनी का कट्‌टर समर्थक है। वैभव बिदानी के पिता योगेश बिदानी अनिल विज के पुराने मित्र हैं। वैभव बिदानी हिसार से मेयर पद के दावेदार थे, लेकिन भाजपा ने प्रवीन पोपली को टिकट दिया है। BJP नेता बिदानी की फेसबुक पोस्ट भाजपा के जिला सचिव हैं वैभव बिदानी वैभव बिदानी हिसार से भाजपा के जिला सचिव हैं। बिदानी परिवार कई दशकों से भाजपा से जुड़ा हुआ है। निकाय चुनाव में बिदानी हिसार से मेयर पद के दावेदार थे। टिकट कटने से नाराज वैभव बिदानी भाजपा मेयर प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम से भी दूर रहे। वैभव बिदानी को पूरी उम्मीद थी कि उनको ही टिकट मिलेगा। बिदानी के परिवार की अनिल विज से इतनी निकटता है कि बिदानी के बेटे के जन्मदिन पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉल कर बधाई भी दी थी। 3 पीढ़ी को टिकट का इंतजार वैभव बिदानी का परिवार दशकों से भाजपा से जुड़ा है। RSS और जनसंघ के समय से परिवार सक्रिय रहा है। मगर, आज तक भाजपा ने परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया और न ही बिदानी परिवार ने कभी नाराजगी जाहिर की। यह पहली बार है जब वैभव बिदानी की पीड़ा बाहर निकली है। वैभव बिदानी कई सालों से मेयर चुनाव के लिए तैयारी कर रहे थे और धरातल पर भी एक्टिव रहे। पोपली को टिकट मिलने के बाद बिदानी समर्थक फेसबुक पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पार्टी को पुराने वर्करों का ध्यान रखना चाहिए था। बिदानी समर्थकों ने पोपली की टिकट पर सवाल उठाए.. विधानसभा चुनाव के प्रचार में गुप्ता पर फेंकी थी चप्पल हिसार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कमल गुप्ता पर एक लड़के ने चप्पल फेंकी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। जिस समय कमल गुप्ता पर चप्पल फेंकी गई, उस समय वैभव बिदानी भी कमल गुप्ता के साथ मंच पर मौजूद थे। कमल गुप्ता के चुनाव में मेहनत करने वाले बिदानी को यकीन था कि कमल गुप्ता उनके लिए टिकट की पैरवी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं पार्टी ने भी बिदानी से ज्यादा पोपली पर भरोसा जताया। जिंदल समर्थक को मिला है वार्ड 8 से टिकट हिसार के वार्ड नंबर 8 से इस बार जिंदल समर्थक राजेंद्र सैनी को टिकट मिला है। राजेंद्र सैनी सावित्री जिंदल के करीबी माने जाते हैं। खुद वैभव बिदानी के वार्ड से भी जिंदल हाउस के संजय डालमिया को पार्षद का टिकट मिला है। ऐसे में पार्टी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में BJP की ओर से टिकट मिलने पर भाजपा नेता वैभव बिदानी नाराज हैं। भाजपा ने जिंदल हाउस से जुड़े 5 चेहरे उतारे भाजपा ने जिंदल हाउस समर्थित 5 पार्षदों को टिकट दिया है। यानि एक चौथाई सीटें विधायक सावित्री जिंदल के समर्थकों को दी गई है। इसमें वार्ड नंबर एक से टीनू जैन की पत्नी सरोज जैन, वार्ड 8 से राजेंद्र सैनी, वार्ड 12 से जगमोहन मित्तल, वार्ड 13 से संजय डालमिया और वार्ड 5 से भीम महाजन का नाम शामिल है। हालांकि, जिंदल समर्थकों ने 10 से अधिक वार्डों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की लिस्ट भेजी थी, लेकिन उनमें से 5 नाम ही फाइनल हो सके हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2gExyXa

Sunday, February 16, 2025

स्कूल में छात्राओं और शिक्षकों को जल संरक्षण पर जागरूक किया

बरवाला |पी.एम. श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला में जल संरक्षण के महत्व को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता देवी और शिक्षिकाओं एकता तथा परवीन जीत कौर ने की। इस अवसर पर समाजसेवी और अधिवक्ता मनीष कुमार मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता मनीष कुमार ने छात्राओं और स्कूल शिक्षकों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने जल के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी से अपील की कि वे जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और अनावश्यक पानी की बर्बादी से बचें।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5LvoZcz

बीजेपी की मेयर उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री से मिली:फरीदाबाद में विपुल गोयल से जीत का आर्शीवाद लिया,नामांकन से पहले सबका साथ पाने की कोशिश

हरियाणा के फरीदाबाद में बीजेपी की तरफ से पहली बार चुनाव नगर निगम मेयर पद का चुनाव लड़ रही प्रवीण जोशी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के निवास पर जीत का आर्शीवाद लेने के लिए पहुंची। इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने प्रवीण जोशी को जीत का आर्शीवाद भी दिया। हांलाकि प्रवीण जोशी जिस खेमे से आती है। विपुल गोयल का उस खेमे के नेताओं से रिश्ते ज्यादा अच्छे नही है। नामांकन से पहले सबका साथ पाने की कोशिश प्रवीण जोशी का भले ही ये पहला चुनाव है, लेकिन उनके पति संदीप जोशी राजनीति के पुराने खिलाड़ी है। उनको अच्छी तरह पता है कि एक खेमे के नेताओं के साथ से चुनाव को जीता नही जा सकता। इसलिए वो दोनों खेमे के नेताओं को अपने साथ रखना चाहते है। ताकि उनकी जीत पक्की हो सके। सूत्रों की माने तो संदीप जोशी शुरू से ही मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ रहें है। उनकी पत्नी को मेयर का टिकट दिलाने में भी कृष्णपाल गुर्जर का अहम योगदान बताया जा रहा है। दोनों खेमे के नेताओं में वर्चस्व की दौड़ फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्रीयो से लेकर कार्यकर्ता तक दो खेमों में बटे हुए है। जहा एक तरफ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनका पार्टी के साथ अपना संगठन है। तो दूसरी तरह फरीदाबाद से ही विधायक व हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और खाद्य मंत्री राजेश नागर का खेमा है। इन दोनों खेमों के नेताओं के बीच अक्सर दूरियां ही देखने को मिलती है। हांलाकि खुलकर कोई किसी के सामने नही आता है लेकिन बातों के इशारों से एक-दूसरे पर वार जरूर किए जाते है। पूरा दिन नेताओं से लिया जीत का आर्शीवाद भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार प्रवीण जोशी ने अपने पति संदीप जोशी के साथ पूरे दिन फरीदाबाद में विधायकों, नेताओं और मंत्रीयों से मिलकर जीत का आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने उन नेताओं से भी संपर्क कर आर्शीवाद लिया जो उनके कभी विरोधी रहे थे। विपुल गोयल ने दिया जीत का भरोसा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उनके निवास पर पहुंची, मेयर पद की उम्मीदवार प्रवीण जोशी और उनके पति संदीप जोशी का शॉल भेंट कर स्वागत किया। विपुल गोयल ने भरोसा दिलाया कि मेयर का पद पर प्रवीण जोशी ही जीत हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी साथी मिलकर चुनाव में जीत दिलाने का काम करेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ro5cMWm

Saturday, February 15, 2025

नारनौल में दो कारों की जबरदस्त टक्कर:निजामपुर के पास हुआ हादसा, एक महिला व एक पुरुष हुए घायल, दोनों गंभीर

हरियाणा के नारनौल में शुक्रवार शाम को निजामपुर नांगल चौधरी रोड पर गांव सरेली के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई। हस हादसे में एक कार में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नारनौल के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। निजामपुर थाना के गांव सरेली के नजदीक शुक्रवार शाम को निजामपुर व नांगल चौधरी की तरफ से गुजर रही एक स्विफ्ट व ओयरा गाड़ी में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्विफ्ट गाड़ी के चालक आजाद व उसमें सवार मधु नाम की महिला घायल हो गई। घायलों को राहगीरों के द्वारा नारनौल के प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं जैसे ही हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी प्रतीक ने दोनों गाडिय़ों को अपने कब्जे मे ले लिया। वहीं घायल लोगों की जानकारी मे जुट गए। जांच अधिकारी प्रतीक ने बताया कि स्विफ्ट गाड़ी निजामपुर से नांगल चौधरी की तरफ जा रही थी, वहीं दूसरी गाड़ी ओयरा नांगल चौधरी की तरफ से आ रही थी। जैसे ही दोनों गाड़ी सरेली मोड़ पर पहुंची दोनों के बीच किसी कारणवश भिड़ंत हो गई। जहां स्विफ्ट गाड़ी के चालक आजाद व मधु दोनों घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने किसी निजी साधन से नारनौल के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। मामले के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MoZGv8u

हरियाणा निकाय चुनाव के लिए BJP की 2 लिस्ट:नगर निगम के 9 मेयर उम्मीदवार उतारे, नगर परिषद-पालिकाओं के 19 कैंडिडेट भी घोषित

हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को 2 लिस्ट जारी कीं। भाजपा ने नगर निगम में मेयर पद के लिए 10 में से 9 और 28 नगर परिषद और पालिकाओं में चेयरमैन पद के लिए 19 उम्मीदवार उतारे हैं। मेयर पद के लिए भाजपा ने 6 महिलाओं को टिकट दिया है। मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक, हिसार से भाजपा ने प्रवीन पोपली को टिकट दिया है। पानीपत में कोमल सैनी, अंबाला में सैलजा सचदेवा और रोहतक में रामअवतार वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है। सोनीपत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन को टिकट दिया गया है। राजीव जैन पूर्व मंत्री कविता जैन के पति हैं, जिनका पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था। करनाल में रेणु बाला गुप्ता को पार्टी ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले शुक्रवार दोपहर को लिस्ट वायरल हुई थी। उसमें 9 कैंडिडेट के नाम थे। नई लिस्ट में सिर्फ गुरुग्राम में कैंडिडेट बदला गया है। वायरल लिस्ट में गुरुग्राम से ऊषा प्रियदर्शी को टिकट दिखाया गया था। अब राजरानी मल्होत्रा को टिकट दिया गया है। BJP के चेयरमैन उम्मीदवारों की लिस्ट BJP के मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट मेयर पद के उम्मीदवारों का प्रोफाइल देखिए वायरल लिस्ट पर न साइन थे और न मुहर दोपहर को जारी हुई लिस्ट को भाजपा के ही नेताओं ने शेयर किया था। यह लिस्ट प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली के हवाले से जारी होने की बात कही गई। इसमें किसी के न तो साइन थे और न ही पार्टी की मुहर। अध्यक्ष बड़ौली ने भी सफाई दी कि यह सूची सही नहीं है। इसे दोबारा जारी किया जाएगा। वायरल लिस्ट पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा- 'पार्टी की ओर से जारी सूची का पता लगाया जा रहा है कि कहां से जारी हुई है। अभी सूची को सही न मानें। थोड़ी देर में सब चीजें क्लियर कर दोबारा से सूची जारी की जाएगी।' वहीं हिसार से भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि पोपली ही उम्मीदवार रहेंगे। लिस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। वायरल लिस्ट और उस पर अध्यक्ष का स्पष्टीकरण... पहले ढोल पर स्वागत करवाया, फिर अचानक निकल गए मेयर उम्मीदवार दोपहर में लिस्ट जारी होने के बाद हिसार भाजपा कार्यालय में सूची जारी होने के बाद जश्न का माहौल था। भाजपा कार्यालय में ढोल बजाकर मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली का स्वागत किया गया। इसके बाद कहा गया कि मेयर उम्मीदवार प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे। इसी बीच जिलाध्यक्ष को सूचना मिली की जो सूची जारी हुई है, वह ओरिजिनल सूची नहीं है। इस पर किसी के हस्ताक्षर नहीं है। इसके बाद प्रवीण पोपली के चेहरे पर हल्की मायूसी नजर आई और वह भाजपा कार्यालय से निकल गए। हिसार से जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि पार्टी ने सोच समझकर पोपली को टिकट दिया है। इसमें किसी तरह का बदलाव होने वाला नहीं है। वहीं भाजपा के हिसार से मेयर प्रत्याशी होंगे। JJP ने उतारा अपना एक उम्मीदवार निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी रणनीति पहले ही साफ कर दी थी। हालांकि जननायक जनता पार्टी (JJP) ने भी अब अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिया है। पार्टी ने सिरसा शहर में नगर परिषद चुनाव में अपना चेयरमैन उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है। जिला इकाई ने प्रवीण कुमार तुर्किया उर्फ लक्की चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। हालांकि बाकी सीटों पर JJP की क्या रणनीति रहेगी ये अभी क्लियर नहीं है। नामांकन के दिन शक्ति प्रदर्शन करेगी कांग्रेस-भाजपा भाजपा सूची जारी करने के बाद मंत्रियों की मेयर उम्मीदवारों के नामांकन भरने के दौरान ड्यूटी लगाएगी। किस निगम चुनाव में कौन सा मंत्री जाएगा नाम तय किया जा रहा है। इसके अलावा प्रचार कमेटी भी बनाई जा रही है। इसमें तमाम मंत्रियों से लेकर पूर्व सांसद, मौजूदा सांसद, पूर्व मंत्रियों तक के नाम शामिल किए गए हैं। नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने का प्रयास भाजपा ही नहीं कांग्रेस भी कर रही है। कांग्रेस नामांकन वाले दिन शक्ति प्रदर्शन करेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tVSyTAX

हरियाणा कांग्रेस के नए प्रभारी होंगे बीके हरिप्रसाद:चंडीगढ़ और हिमाचल के इंचार्ज भी बदले; छत्तीसगढ़ के पूर्व CM को पंजाब का जिम्मा

कांग्रेस ने हरियाणा-पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल समेत कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं। बीके हरिप्रसाद को हरियाणा और रजनी पाटिल को हिमाचल व चंडीगढ़ का प्रभारी लगाया गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब से जनरल सेक्रेटरी लगाया गया है। पार्टी ने हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया की छुट्‌टी की है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद उन्होंने प्रदेश प्रभारी के पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने उनका इस्तीफा नहीं लिया था। हाल ही में निकाय चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की 4 संगठनात्मक सूची जारी कर कांग्रेस में गुटबाजी को रोकने का प्रयास किया था। कांग्रेस की तरफ से जारी की गई लिस्ट... हरियाणा में कांग्रेस ने 5 साल में 3 प्रभारी बदले, गुटबाजी नहीं रोक पाए हरियाणा में कांग्रेस ने 5 साल के अंतराल में अब तक 3 प्रभारी बदले हैं। 12 सितंबर 2020 को विवेक बंसल को प्रभारी लगाया था। 2023 में बंसल को हटाकर शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का प्रभारी लगाया गया। वह 6 महीने ही प्रभारी रहे। इसके बाद कांग्रेस ने 9 जून 2023 को दीपक बाबरिया को प्रभारी बनाया। विवेक बंसल से पहले गुलाम नबी आजाद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हरियाणा के प्रभारी रह चुके हैं। कांग्रेस ने जितने भी प्रभारी लगाए हैं, वह आज तक हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म नहीं कर पाए। बीके हरिप्रसाद के सामने सबसे बड़ी चुनौती गुटबाजी को थामने की ही रहेगी। हरियाणा में गुटबाजी के कारण कांग्रेस अच्छे माहौल के बावजूद चुनाव हार गई थी। विवेक बंसल से लेकर दीपक बाबरिया को हरियाणा में काम करने का लंबा समय मिला। वह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई में ही फंसे रहे। विवेक बंसल की अध्यक्षता में कांग्रेस लगातार 2 चुनाव हारी। पहला उपचुनाव ऐलनाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार पवन बैनीवाल की जमानत जब्त हो गई। इसके बाद नवंबर 2022 में आदमपुर उपचुनाव में भी कांग्रेस की हार हुई। इसी तरह दीपक बाबरिया हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जितवा नहीं पाए थे। बाबरिया को हटाने के 3 मुख्य कारण 1. गुटबाजी : बाबरिया ने कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन वह नेताओं के बीच दूरियों को कम नहीं कर पाए। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हाईकमान के सामने नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आए। कांग्रेस में हुड्‌डा गुट पूरी तरह प्रभारी पर हावी दिखा। हरियाणा कांग्रेस के बाकी नेताओं ने इसकी आलोचना भी की, लेकिन बाबरिया बेबस नजर आए। वह सबको साथ लेकर नहीं चल पाए। 2. लोकसभा चुनाव में 5 सीटें हारी : कांग्रेस ने अच्छे माहौल के बावजूद लोकसभा में 10 में से 5 सीटें गंवा दी। हालांकि कांग्रेस ने पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कांग्रेस उन सीटों पर हार गई जहां उम्मीद थी। वहीं कांग्रेस ने टिकटों का बंटवारा सही तरीके से नहीं किया। प्रभारी पर आरोप लगाए गए कि हुड्‌डा के कहने पर लोकसभा के टिकट बांटे गए। इससे पार्टी में फूट पड़ी। किरण चौधरी भाजपा में आ गईं। 3. विधानसभा चुनाव में करारी हार : लोकसभा जैसा माहौल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कायम नहीं रख पाई। कांग्रेस 37 सीटें ही जीत पाई। नेताओं की गुटबाजी चुनाव प्रचार में भी सामने आई। प्रभारी चुनाव के बीच में ही बीमार हो गए। उनके बिना ही प्रचार करना पड़ा और कांग्रेस बिना कमान के लिए चुनाव में लड़ी और हार का सामना करना पड़ा। दीपक बाबरिया और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष हुए थे आमने-सामने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की रिव्यू मीटिंग हुई। इसके बाद प्रभारी दीपक बाबरिया ने कबूल किया था कि टिकट वितरण में गलती हुई। उन्होंने 10 से 15 सीटों पर गलत कैंडिडेट उतारने की बात को स्वीकार किया। इसके बाद बाबरिया ने यहां तक कहा कि अगर सब मेरा दोष मान रहे हैं तो मैं अपनी जिम्मेदारी छोड़ने को तैयार हूं। मैंने तो अपना इस्तीफा भी भेज दिया था। बाबरिया ने यह भी दावा किया कि काउंटिंग के दिन मुझे सुबह ही मैसेज आए थे कि कुछ सीटों पर धांधली हो रही है। वे मैसेज मैंने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भेज दिए थे। उदयभान ने कहा था- मेरे पास जो मैसेज आया, वह आधा अधूरा था बाबरिया के बयान पर उदयभान ने कहा है कि मुझे कोई मैसेज फॉरवर्ड नहीं किया गया। मेरे पास जो मैसेज आया, वह अधूरा था। उसमें आधा सच और आधा झूठ था। मुझे 9 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे कांग्रेस नेता जगदीश धनखड़ के फोन से मैसेज भेजा गया था। टिकट वितरण पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। टिकट केंद्रीय चुनाव कमेटी ने बांटे थे। उसके फैसले पर सवाल उठाना सही नहीं है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0LJvzTc

करनाल हादसे में दो डॉक्टरों की मौत का मामला:हिसार शादी में जाते समय गाड़ी के आग आई नीलगाय, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

हरियाणा में करनाल के असंध जींद रोड़ पर हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों डॉक्टरों का आज पोस्टमार्टम होगा। मृतक डॉक्टर विजय पाल का असंध में और डॉक्टर मोहित सैनी का पोस्टमार्टम करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में होगा। जिसमें बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। डॉक्टर विजयपाल 62 साल के थे और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में हेड ऑफ फोरेंसिक थे। इससे पहले वे रोहतक पीजीआई में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में कार्यरत थे। उनकी पत्नी डॉक्टर सुरेखा न्यूरो फिजिशियन हैं और इस समय रोहतक पीजीआई में सेवाएं दे रही हैं। उनके दो बच्चे हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। हाल में हुई थी शादी वहीं, दूसरे डॉक्टर मोहित सैनी कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे और उनका पोस्टमार्टम करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में होगा। उनकी शादी को महज एक महीना ही हुआ था। उनकी पत्नी उत्तराखंड में बतौर मेडिकल ऑफिसर कार्यरत हैं। हादसे में घायल एक अन्य डॉक्टर की अगले महीने शादी होने वाली थी। कैसे हुआ सड़क हादसा 14 फरवरी की देर शाम को असंध के जींद रोड़ पर गांव बंदराला बस स्टैंड के पास एक कार में नील गाय घुसने से कार सवार कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विजय पाल की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य डॉक्टर घायल हो गए। करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक हेड डॉ. विजय पाल, डॉ. मोहित, डॉ. गौरव, डॉ. अभिषेक, डॉ. संदीप, डॉ. मनीष कार में सवार होकर हांसी में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह असंध से जींद रोड़ पर बंदराला बस स्टैंड के पास पहुंचे तो एक नीलगाय का बच्चा दौड़ता हुआ आया और सीधा सामने से कार से टकराते हुए गाड़ी का सामने वाला शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि नीलगाय की भी मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी में अंदर बैठे सभी डॉ घायल हो गए। कंडक्टर सीट पर बैठे डॉक्टर विजयपाल की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को असंध के नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया और परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस कर रही जांच, घायलों का इलाज जारी ​​​​​​​असंध पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी राकेश राणा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को असंध के नागरिक अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टर विजयपाल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YVCLm1U

Friday, February 14, 2025

राज्य स्तरीय खेल में सचिन ने जीता गोल्ड

भास्कर न्यूज । सिरसा खेल अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि रोजगार का जरिया भी बन चुका है। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुरटवाला के प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा ने यह बात राज्य स्तरीय विजेता खिलाड़ी के सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि विद्यालय के छात्र सचिन कुमार ने करनाल में हुई राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ऊंची कूद में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों में भाग लें, ताकि उनका बौद्धिक विकास हो सके। इस मौके पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक डीपीई राजेश शर्मा और गोल्ड मेडल विजेता सचिन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रवक्ता कोमलप्रीत, राजेश शर्मा, रोहतास कुमार, मंगतु राम, कृष्ण मित्तल, सतपाल गोदारा, रामचंद्र, संदीप कुमार, सुखविंदर सिंह, लिपिक पवन कुमार, राजबाला, सुमन देवी, मीना पिलानी, सुशील सहारण, नारायण सिंह सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सिरसा। भुर्टवाला के विद्यार्थी ने खेल में गोल्ड मेडल जीतने पर स्वागत करते हुए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PIO7KLn

हिसार में विवाहिता को ससुरालियों ने किया प्रताड़ित:पति ने शराब के नशे में भिवानी की बेटी को पीटा, कुल्हाड़ी से किया हमला, गहने छीने

भिवानी की बेटी से हिसार में ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जिसमें पीड़िता ने पति पर शराब के नशे में मारपीट करने, कुल्हाड़ी से हमला करने व गहने छीनने के आरोप लगाए है। भिवानी जिले के गांव बलियाली निवासी बेबी ने महिला सेल में शिकायत दी। जिसमें उसने कहा कि उसकी शादी 10 साल पहले हिसार के बरवाला निवासी देवेंद्र के साथ हिंदू रिति रिवाज के साथ हुई थी। उसका पति कई बार शराब पीकर मारपीट कर चुका है। यहां तक कि उस पर कुल्हाड़ी से भी हमला कर दिया था। वहीं अन्य ससुराल वाले भी मारपीट करते हैं। जब उसने अपनी सास को इसके बारे में बताया तो सास भी उनका साथ दे रही है। ससुराल वालों ने की मारपीट, गहने भी छीने पीड़िता बेबी ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। वहीं पिछले करीब 2 महीने से मायके में रह रही है। शादी के बाद सुसराल वालों ने प्रताड़ित किया है। अब उसके पति व ससुराल वाले जान से मारने को ऊतारू हो गए। वहीं उसके सोने के गहने भी छीन लिए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। वहीं महिला सेल की जांच में महिला द्वारा पति पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद बवानीखेड़ा थाना में महिला के पति देवेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nF6qeBo

Thursday, February 13, 2025

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट हुए संगठन

सोनीपत | शास्त्री कॉलोनी स्थित हेल्प एंड हील फाउंडेशन कार्यालय में हरियाणा फोर्सेज एनजीओ नेटवर्क की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. राज सिंह सांगवान ने की। दिल्ली से मुख्य वक्ता के रूप में दीपा बजाज पहुंचीं। हेल्प एंड हील फाउंडेशन की अध्यक्षा सुनीता देवी ने सोनीपत में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में अरुण कुमार, शीला मान, सरिता देवी, राममन्ना देवी, निशा, रितेश सहित कई लोग मौजूद रहे। बैठक में सोनीपत से अभियान फाउंडेशन, हेल्प एंड हील फाउंडेशन, न्यू ऐज वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, एमडीडी ऑफ इंडिया, स्पीड फाउंडेशन, चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया, स्वामी विवेकानंद सोसाइटी सहित कई संस्थाओं के चेयरमैन और प्रतिनिधि शामिल हुए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GcXZhx8

Wednesday, February 12, 2025

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 4.78 लाख ठगे, केस दर्ज

भास्कर न्यूज | सोनीपत सेक्टर-23 के सर्वजीत से 4.78 लाख रुपए की ठगी हुई। टेलीग्राम चैनल पर मिले लिंक से वॉट्सएप ग्रुप में जुड़े। ग्रुप एडमिन ने उन्हें एक शेयर ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने को कहा। इस ऐप के जरिए निवेश योजनाओं में फंसाया गया। अधिक मुनाफे का लालच देकर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराए गए। सर्वजीत ने 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच 4,78,023 रुपए जमा किए। उन्हें बताया गया कि यह ऐप नामी कंपनी से जुड़ा है। बाद में पता चला कि यह फर्जी था। ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद था, जिससे भरोसा हो गया। हर बार पैसे जमा करने से पहले अकाउंट डिटेल्स की पुष्टि कराई जाती थी। इसके बाद और अधिक पैसे निवेश करने के लिए कहा गया। तब ठगी का एहसास हुआ। सर्वजीत ने एनसीआरबी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ky5S8Ue

रिपोर्ट ओके, मतलब पेट में पल रहा बच्चा लड़का है:मेरठ में अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी के बाद सामने आया काला सच, दलालों ने बताई कहानी ​​​​​​​

मेरठ में मेडिकल अस्पताल के ठीक सामने भ्रूण लिंग परीक्षण का अवैध धंधा चल रहा था। यहां अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांचों के नाम पर गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण किया जाता रहा और स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को कानोंकान खबर नहीं लगी। कभी भी मेरठ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने यहां कोई रेड नहीं डाली न चैकिंग अभियान चलाया। मंगलवार को जब हरियाणा, रोहतक से पीसीपीएडीटी की टीम ने सेंटर पर चल रहे अवैध जांचों की पोल खोलने के लिए पूरा जाल बिछाया तो सारा सच सामने आ गया। टीम ने यहां मौके से 3 दलालों और सेंटर संचालिका डॉ. छवि बंसल को अरेस्ट किया। जिसमें दलालों ने बताया कि मैडम रिपोर्ट ओके बोलती जो लड़का होने का इशारा समझा जाता। सबसे पहले सेंटर पर छापेमारी का प्लान पढ़िए.. मेरठ के ग्लोबल डायगनोस्टिक सेंटर में लिंग परीक्षण की शिकायत काफी दिनों से हरियाणा पीसीपीएनडीटी को मिल रही थी। टीम काफी दिनों से यहां नजर रखे थी और छापेमारी की ताक में थी। मंगलवार को टीम अपने साथ एक महिला मरीज लेकर आई। जिसकी बात अनिल नामक एजेंट जो ग्लोबल डायग्नोस्टिक के लिए काम करता है उससे कराई। अनिल भ्रूण लिंग परीक्षण अल्ट्रासाउंड कराने के लिए तैयार हो गया। उसने अल्ट्रासाउंड की फीस 700 रुपए बताई। छापेमारी टीम ने पहले ही महिला को सीरीज वाले 2 नोट दिए थे जो उसे फीस के तौर पर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पेमेंट करने थे। इसके बाद अनिल अपने दो और साथी हेमेंद्र और पवन के साथ मरीज को लेकर डॉ. छवि बंसल के ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर लाया। यहां टीम मेंबर का अल्ट्रासाउंड हुआ उसने वही 500-500 के 2 नोट पे किए जो सेम सीरीज के थे। फीस देकर महिला बाहर निकली तो उसे कहा गया कि रिपोर्ट ओके है, ये इशारा था कि गर्भ में लड़का है। इतना सुनते ही दूर खड़ी छापेमारी की टीम सेंटर में अंदर आती है और सेम सीरीज के नोटों के आधार पर सेंटर में छापा मारकर जांच करती है। मौके से तीनो ंएजेंट और डॉक्टर को अरेस्ट करती है। रेड डालने आई टीम के ऑफिसर की बात पढ़िए.. डॉ. विश्वजीत राठी पीसीपीएनडीटी नोडल अफसर रोहतक ने बताया कि ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर मेडिकल अस्पताल के सामने मेरठ में छापेमारी की है। हमारी टीम को सूचना मिली थी कि यहां मेरठ मेडिकल अस्पताल के सामने ग्लोब्ल डायग्नोस्टिक सेंटर में भ्रूणलिंग की जांच होती है। अनिल नामक किसी एजेंट से संपर्क किया गया था। उन्होंने कहा कि हम लिंग परीक्षण करा देंगे, दोपहर 1 बजे मंगलवार को मेरठ में आ जाना। पूरी प्लानिंग के साथ हमारी टीम यहां पहुंची। अनिल के साथ हमारी पैसों की डील हुई। अनिल के साथ पवन और हेमेंद्र भी जुड़े मिले। हेमेंद्र और पवन हमारे मरीज को लेकर ग्लोबल डायग्नोसिटक सेंटर में अंदर लेकर गए, उसका अल्ट्रासाउंड कराया। जांच कराकर बाहर निकले तो टीम ने उन एजेंटों को पकड़ा। बताया कि गुप्त सूचना हमें लंबे समय से मिल रहे थे, काफी समय से हम ये छापेमारी करने की तैयारी में थी। आज की है। आज हमने यहां से 3 एजेंट और डॉ. छवि को पकड़ा है। अल्ट्रासाउंड सेंटर से बाहर निकलकर एजेंट ने कहा कि आपकी भ्रूण लिंग जांच हो गई, उसने लड़का-लड़की नहीं बल्कि इशारे में कहा कि रिपोर्ट सही है आपकी, ये कहना ही इशारा है कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है। अब मेरठ के हेल्थ ऑफिसर की बात पढ़िए.. महेश चंद्रा नोडल पीसीपीएनडीटी सीएमओ कार्यालय मेरठ कहा कि रोहतक की टीम यहां छापेमारी के लिए आ रही है इसकी मुझे सूचना मिली थी। उसके तहत मैं उस टीम को फॉलो करने के लिए यहां ग्लोबल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पर पहुंचा। यहां रोहतक की टीम के साथ मेरी मुलाकात हुई। कहा कि मैंने देखा कि हरियाणा की टीम यहां तीन लोगों से पूछताछ कर रही थी। टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी की साथ ही वो नोट भी बरामद किए जो टीम द्वारा दिए गए। कबसे यहां क्या चल रहा था उसको अभी नहीं बता सकते। पकड़ा गया एजेंट बोला रिपोर्ट ओके पकड़े गए एजेंट ने बताया कि उसे ये लोग काली नदी पर मिले थे, मैं उनको लेकर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आया, तब मैडम ने उनको चैक किया और बताया कि रिपोर्ट ठीक है। लड़का है लड़की है ऐसा कुछ नहीं था। ​​​​​​​ पीड़ित पक्ष के वकील ने लगाए षड्यंत्र के आरोप वहीं पीड़ित डॉक्टर पक्ष के वकील डॉ. रामकुमार शर्मा ने कहा कि लिंग परीक्षण का कहीं कोई एविडेंस नहीं है ये टीम भी प्राइवेट गाड़ी से यहां रेड डालने आई है। भ्रूण परीक्षण कराना भी अपराध है। सेंटर पर ऐसे कोई भी सुबूत नहीं मिले हैं जो ये बताते हों यहां भ्रूण लिंग परीक्षण होता है या हुआ है। ये षड्यंत्र के तहत डॉक्टर को फंसाने के लिए किया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RGF5h1l

Tuesday, February 11, 2025

अटेली व कनीना नपा चुनाव के लिए नामांकन आज से:17 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन, प्रधान पद के होंगे सीधे चुनाव

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला में नगर पालिका अटेली मंडी तथा नगर पालिका कनीना में 2 मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारी शुरू कर दी हैं। नामांकन प्रक्रिया आज 11 फरवरी से शुरू होगी। अटेली नगर पालिका में चुनाव लड़ने के इच्छुक अपना नामांकन अटेली नगर पालिका के प्रशासक के रूम में प्रस्तुत करेंगे। वहीं कनीना नगर पालिका के लिए एसडीएम कनीना की कोर्ट में नामांकन दाखिल होंगे। अटेली में नगर पालिका के सात साल बाद तथा कनीना में छह साल बाद चुनाव होने हैं। अटेली के चुनाव वर्ष 2018 में हुए थे। जिसके बाद वर्ष 2023 में सरकार ने पालिका भंग कर दी थी। वहीं कनीना के चुनाव वर्ष 2019 में हुए थे। जिसके बाद मार्च 2024 में सरकार ने पालिका को भंग कर दिया था। इन चुनाव में अटेली में 12 वार्ड तथा कनीना में 14 वार्ड के लिए चुनाव कराए जाने हैं। वहीं दोनों ही नगर पालिकाओं में प्रधान पद के लिए भी सीधे चुनाव पहली बार होंगे। जिसके चलते दोनों ही नगर पालिकाओं में न केवल वार्ड पार्षद बल्कि प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों की लाइन भी लगी हुई है। इस बार सबकी नजर प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने वाले लोगों की है। इनमें भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों की संख्या ज्यादा है। वहीं अन्य पार्टियों में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कम हैं। 17 तक होंगे नामांकन कनीना के रिटर्निंग अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह तथा अटेली के रिटर्निंग अधिकारी रमित यादव ने बताया कि नामांकन 17 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक दाखिल होंगे। 12 और 16 फरवरी को छुट्टी के दिन नामांकन दाखिल नहीं होंगे। आपराधिक रिकार्ड की देनी होगी जानकारी उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि चुनाव लड़ने वाले जिन उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं या जिनमें उम्मीदवार को दोषी ठहराया गया है, उन्हें संबंधित नगर पालिका क्षेत्र में व्यापक प्रसार वाले दो समाचार पत्रों ( एक हिंदी व एक अंग्रेजी) में घोषणा प्रकाशित करनी होगी। घोषणा को कम से कम तीन अलग-अलग तिथियों पर प्रकाशित किया जाना आवश्यक है। यह तिथियां चुनाव संपन्न होने से 48 घंटे पहले की होगी। आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को इस अवधि के दौरान तीन अलग-अलग तिथियों पर स्थानीय टीवी चैनलों या केबल नेटवर्क पर ये घोषणा प्रसारित करवानी होगी। आपराधिक मामलों में राजनीतिक दल को भी बताना होगा राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किए गए आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों के मामले में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में अपने राजनीतिक दल को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल और पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दल, जो आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को खड़ा करते हैं, उन्हें एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। जिसमें कहा जाएगा कि उन्होंने निर्देशों को पूरा किया है। इस संबंध में पार्टी द्वारा प्रकाशित घोषणा वाली पेपर कटिंग भी संलग्न करनी होगी। यह चुनाव समाप्त होने के 30 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PV18zON

सोनीपत में कांग्रेस की उपचुनाव को लेकर बैठक:BJP कैंडिडेट की घोषणा के बाद कांग्रेस की आएगी लिस्ट; भाजपा पर चुनाव धांधलेबाजी के आरोप लगाएं

हरियाणा के सोनीपत में नगर निगम मेयर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन पर जुटी हुई है। जहां सोनीपत के सुभाष चौक पर स्थित कांग्रेस भवन में देर शाम तक बैठक चली। जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा एक चयन कमेटी बनाई गई है। कांग्रेस भवन सोनीपत में राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व सोनीपत चुनाव के सह प्रभारी जितेन्द्र बघेल और चुनाव प्रभारी हरवीर सिंह तेवतिया समेत सोनीपत जिले की कांग्रेस की कोआर्डिनेशन कमेटी बुलाई गई थी। जिसमें मौजूदा विधायक पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी सोनीपत समेत तमाम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल किए गए। कांग्रेस पार्टी के चयन कमेटी में करीबन 19 कैंडिडेट ने मेयर उपचुनाव के लिए दावा प्रस्तुत किया है। हालांकि कुछ नाम अलग से भी चर्चा में है। कुल 25 के आसपास नाम को लेकर बैठक में चर्चा हुई है। जिसमें चयन कमेटी ने 8 से 10 नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं और उसके बाद उसमें से फाइनल नाम को लेकर सर्व सहमति बनाई जाएगी। बैठक में बारी-बारी से प्रत्येक कैंडिडेट से चुनाव कमेटी द्वारा सवाल जवाब किए गए हैं। जिसमें पार्टी से संबंधित और नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न वार्डों और उनकी संख्या को लेकर पूछा गया है। हालांकि 19 बायोडाटा जमा हुए थे। जिनमें से केवल 16 कैंडिडेट इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे। सोनीपत में मेयर उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है। नामांकन से लेकर तमाम अलग-अलग प्रक्रियाओं पर प्रशासन ने ड्यूटियां लगा दी हैं। कमेटी की बैठक के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व सोनीपत चुनाव के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने कहा कि आज नगर निगम मेयर उपचुनाव के लिए बनाई गई कमेटी ने फैसला लेकर 7 अलग-अलग कमेटी बनाई है। कौनसी कमेटी क्या काम करेगी चयन कमेटी- चयन कमेटी आए हुए आवेदन पर चर्चा करेगी और कमेटी आए गए 19 से आवेदन में से सक्षम कैंडिडेट का चुनाव करेगी। पार्टी कैडर लाइन का कौन सही उम्मीदवार है और उसे आगे किस प्रकार से आगे लेकर जाया जाएगा।इसको लेकर स्क्रूटनी कमेटी काम करेगी।इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक धर्मपाल मलिक को बनाया गया है। कैंपेन कमेटी - चंद्र बघेल ने कहा कि दूसरी कमेटी कैंपेन कमेटी बनाई गई है। कमेटी के अध्यक्ष सोनीपत के पूर्व विधायक के सुरेंद्र पवार बनाए गए हैं। मीडिया कमेटी - तीसरी कमेटी मीडिया कमेटी बनाई गई है। जिसके अध्यक्ष आनंद दहिया को बनाया गया है। लीगल कमेटी - लीगल कमेटी के अध्यक्ष प्रेम अत्री को बनाया गया है। किसी भी प्रकार की लीगल कार्रवाई को लेकर वे हैंडल करेंगे। जितेंद्र बघेल ने कहा है कि वह सीनियर एडवोकेट है इसलिए उनकी जिम्मेदारी लगाई गई है। सोशल मीडिया कमेटी - विधानसभा चुनाव में रहे पूर्व कैंडिडेट जय भगवान आंतिल को सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई है। मेनिफेस्टो कमेटी - जितेंद्र बघेल ने कहा है कि सोनीपत निगम के अंतर्गत स्थानीय समस्याओं सूची बनाई जाएगी और अगर उनका मेयर बनता है तो आगे किस प्रकार से उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उसी को लेकर मेनिफेस्टो कमेटी बनाई गई है। जिसके इंचार्ज राजीव शर्मा को बनाया गया है। कार्यालय संचालन कमेटी - उपचुनाव में कार्यालय की जिम्मेदारी प्रेम गुप्ता को दी गई है और उसे सातवीं कमेटी के रूप में रखा गया है जितेंद्र बघेल ने दावा करते हुए कहा है कि सर्वसहमति में कैंडिडेट के नाम को लेकर कमेटी चर्चा की गई है और सब कुछ फाइनल हो गया है। उन्होंने कहा है कि जल्दी ही नाम डिक्लेयर किए जाएंगे। स्क्रूटनी कमेटी में आए 30 कैंडिडेट नाम जितेंद्र बघेल ने बताया कि करीबन 30 लोगों के आवेदन आए हैं और जिनमें से स्क्रूटनी कमेटी ने 8 से 10 नाम पर अभी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव है तो इसमें स्थानीय नेताओं की सहमति से ही नाम निर्धारित किए जाएंगे। भाजपा कैंडिडेट का नाम आने के बाद कांग्रेस करेगी घोषणा जितेंद्र बघेल ने बताया कि अभी कांग्रेस भाजपा सूची का इंतजार कर रही है। भाजपा की अभी सूची आनी बाकी है। उनकी सूची आने के बाद कांग्रेस नाम डिक्लेयर करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा दोबारा घोषणा करने का इंतजार करेंगे और वह उनकी प्रतिद्वंदी पार्टी है और उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा को स्थानीय निकाय चुनाव में बुरी तरीके से हराना है। भाजपा पर लगाया चुनाव गड़बड़ का आरोप भाजपा पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने बैलट पेपर की भी मांग की है। आज चुनाव आयोग में कांग्रेस का डेलिगेशन मिलने के लिए गया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एससी और ओबीसी की सीटों पर भी धांधलेबाजी की है। इस अध्यक्ष समेत उसको लेकर भी चुनाव आयोग में मिली है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में हुई करारी हार पर जितेंद्र बघेल ने कहा कि हार को लेकर मंथन हो चुका है। हमारी कमेटी बन गई है प्रभारी और सह प्रभारी, जरनल कमेटी बनाई गई है और संगठन की पहली सीढ़ी तैयार हो चुकी है। एक अच्छी परफॉर्मेंस के हिसाब से आगे बढ़ा जाएगा। वहीं स्थानीय निकाय चुनाव को कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ अपने चुनाव निशान पर लड़ेगी। संगठन को लेकर बोले जितेंद्र बघेल जिले के संगठन को लेकर उन्होंने कहा है कि यही हमारी कमेटी है और कन्वीनर बनाए हैं और साउथ हरियाणा को दो हिस्सों में बनाया है। साउथ जोन और नॉर्थ जोन बनाए गए हैं। साउथ जोन के अलग मेंबर लगाए जा रहे हैं। जो अलग-अलग कमेटी बनाई गई है ।यह भी एक संगठन का हिस्सा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें समायोजित क्या जाएगा और जो कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है। उनको ज़िम्मेदारी दी जाएगी और कांग्रेस का दावा है कि अब वार्ड वाइज टीम तैयार की जा रही है। सभी वार्ड वाइज टीम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सोनीपत मेयर उपचुनाव को बारीकी से लड़ा जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XrH9bfu

Monday, February 10, 2025

8 साल बाद मिली चोरी की हुई कार, खरीदने वाला गिरफ्तार

रेवाड़ी | थाना कसौला पुलिस ने बनीपुर चौक स्थित एक हॉस्पिटल के पास से कार चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला हिसार के हांसी के गांव माजरा प्याऊ निवासी अनिरुद्ध के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया है। आरोपी ने चोरी की हुई कार को खरीदा था। पुलिस के अनुसार राजस्थान के जिला अलवर के गांव मुण्डली निवासी डॉ. सुनील यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि 8 अक्टूबर 2016 को उन्होंने अपनी कार हॉस्पिटल के साथ खाली जगह में खड़ी की थी, जिसे कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी जिला हिसार के हांसी के गांव माजरा प्याऊ निवासी अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उपरोक्त गाड़ी उसने गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति से खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/k4cWDvE

Sunday, February 9, 2025

ऋषिकुल में बारहवीं के छात्रों को दी विदाई

सोनीपत | ऋषिकुल विद्यापीठ में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए भव्य विदाई समारोह किया। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन, प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और जूनियर विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। जूनियर्स ने नृत्य और गायन प्रस्तुत कर सीनियर्स को यादगार विदाई दी। चेयरमैन एसके शर्मा ने कहा कि मेहनत सफलता दिलाता है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mNybref

Saturday, February 8, 2025

भिवानी में हिसार के व्यक्ति से मारपीट:गाड़ी सवार युवकों ने रोका सास्ता, जान से मारने की दी धमकी

भिवानी में हिसार के एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें गाड़ी सवार युवकों ने गाड़ी से रास्ता रोक लिया। जिसके बाद आरोपी 3 युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। हिसार जिले के गांव सिसाय निवासी जगदीप ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह 6 फरवरी को अपने निजी काम से भिवानी आया था। जब वह अपना काम खत्म करके वापस जा रहा था। शाम को करीब पौने 4 बजे तिगड़ाना मोड़ के नजदीक पहुंचा तो 3 युवक लड़के गाड़ी में सवार होकर आए। उन्होंने जगदीप की स्कारपियो रुकवा ली। पीड़ित बचने के लिए पास की एक दुकान में चला गया। जहां पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दर्ज किया केस उसने बताया कि आरोपी मारपीट करके मौके से फरार हो गए। इसमें पीड़ित को चोटें आई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घायल होश में ना होने के कारण उसी दिन बयान दर्ज नहीं हो पाए। फिलहाल पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XoaktE7

हरियाणा के युवक को डोंकरों ने मारी दी थी गोली:परिवार ने डंकी रूट पर पड़ी लाश का VIDEO दिखाया, अमेरिकी बॉर्डर के पास ग्वाटेमाला पहुंच चुका था

अमेरिकन ड्रीम पूरा करने के लिए डंकी रूट से जाने के चक्कर में हरियाणा के कैथल के रहने वाले एक युवक ने जान गंवा दी थी। जब वह अमेरिकी बॉर्डर के करीब ग्वाटेमाला तक पहुंच गया तो डोंकरों ने उसे गोली मार दी। डोंकर उससे और रुपयों की डिमांड कर रहे थे। अमेरिका से जबरन वापस भेजे गए 104 भारतीयों के बाद परिवार ने बेटे की डंकी रूट पर पड़ी लाश की VIDEO दिखाई। पिता और भाई ने कहा कि सोशल मीडिया से उन्हें पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। उसमें देखकर ही हमने उसकी पहचान की थी। उन्होंने डंकी रूट से अमेरिका गए युवकों से बात की तो पता चला कि रुपए न मिलने पर डोंकर ऐसे ही गोली मार देते हैं। पनामा के जंगल में पुलिस भी नहीं आती। ऐसे लोगों की लाश भी वहीं पड़ी-पड़ी कंकाल हो जाती है। एजेंट ने 40 लाख लिए, फिर डंकी रूट से भेज दिया दरअसल, मलकीत कैथल के गांव मटौर का रहने वाला था। मलकीत के पिता सतपाल बताते हैं कि वह किसान हैं। बेटे ने पॉलिटेक्निक पास की। वह अमेरिका जाकर नौकरी करना चाहता था। उसने एक एजेंट से मुलाकात की। एजेंट ने उसे कहा कि 40 लाख रुपए लगेंगे। वह उसे अमेरिका पहुंचा देगा। एजेंट ने 25 लाख एडवांस ले लिए। इसके बाद वैध तरीके के बजाय डंकी रूट से मलकीत को अमेरिका भेज दिया। भाई बोला– 15 दिन बाद ही संपर्क टूट गया मलकीत के भाई ने बताया कि 17 फरवरी 2023 को वह घर से निकला। शुरुआत में तो कुछ दिन उससे बातचीत होती रही। उसने बताया कि एजेंट ने उसे डंकी रूट से भेज दिया। मगर, 7 मार्च 2023 के बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। हम बहुत कोशिश करते रहे लेकिन उससे बात ही नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर लाश दिखी तो पहचाना इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया। जिसमें एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। यह लाश पनामा के जंगल (डेरियन गैप) वाले उसी डंकी रूट पर पड़ी थी, जिस पर मलकीत गया था। हमने वीडियो देखा तो उसमें जो लाश पड़ी थी, वह मलकीत की ही थी। एजेंट ने हमसे कुल 40 लाख ले लिए और बदले में हमें बेटे की लाश मिली। पिता सतपाल ने कहा कि जब एजेंट से बात की तो उसने चुप्पी ही साध ली। डंकी रूट की पूरी कहानी। आखिर इतनी मुसीबतें सहकर अमेरिका क्यों जाते हैं भारतीय… 'डंकी रूट' शब्द पंजाबी शब्द 'डंकी' यानी DUNKI से निकला है, जिसका मतलब है- एक जगह से दूसरी जगह जाना। भारत से अमेरिका की दूरी करीब 13,500 किलोमीटर है। हवाई रास्ते से अमेरिका जाने में 17 से 20 घंटे लगते हैं। हालांकि 'डंकी रूट' से यही दूरी 15,000 किलोमीटर तक हो जाती है और इस सफर में महीनों लग जाते हैं। ये सफर करने वालों को आम तौर पर 'डंकी' कह दिया जाता है। डंकी रूट से अमेरिका जाने के 2 रास्ते हैं… पहला रास्ता: -40 डिग्री की जानलेवा सर्दी में कनाडा से अमेरिका पहुंचना सबसे पहले डंकी को कनाडा के लिए टूरिस्ट वीजा अप्लाय करना होता है, जिससे भारत से कनाडा तक आसानी से पहुंचा जा सके। कनाडा के टोरंटो पहुंचने पर डंकी को एजेंट के कॉल के इंतजार में कई दिनों तक होटल में रुकना पड़ता है। एजेंट डंकी को टोरंटो से 2,100 किलोमीटर दूर मनितोबा प्रॉविंस तक लेकर जाता है। मनितोबा में सर्दी इतनी ज्यादा होती है कि आंखों से निकले आंसू पलकों पर ही जम जाते हैं। डंकी को मनितोबा से 1,834 किमी दूर एमरसन गांव पहुंचाया जाता है। यह गांव कनाडा और अमेरिका बॉर्डर पर है। यहां से डंकी -40 डिग्री की जानलेवा सर्दी में पैदल चलकर अमेरिका पहुंचते हैं। इस रास्ते में घुटनों तक बर्फ जमी होती है और दूर-दूर तक कोई इंसान नजर नहीं आता। डंकी 49वें पैरलल बॉर्डर पर पहुंचते हैं। दूसरा रास्ता: घने जंगलों और रेगिस्तान पार कर अमेरिका पहुंचना भारत में डंकी रूट का सबसे आम रास्ता रास्ता साउथ अमेरिका होते हुए अमेरिका पहुंचाता है, लेकिन इस रास्ते में घने जंगल, पहाड़, नदियां और रेगिस्तान पार करना होता है। इसके तीन पड़ाव हैं… 5 फरवरी 2025 को भारत वापस आए अवैध अप्रवासी हरजिंदर सिंह ने बताया कि 2020 में उनके ग्रुप ने 10 दिनों में पनामा के जंगल को पार किया था। 5 दिनों तक उन्हें खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं मिला। इस दौरान उन्हें रास्ते में करीब 40 शव मिले, जिनमें ज्यादातर कंकाल बन चुके थे। पनामा से नहीं जाने पर कोलंबिया नदी पार करते हैं डंकी अगर कोई डंकी पनामा जंगल से नहीं जाना चाहता तो उसे कोलंबिया से 150 किलोमीटर लंबी नदी पार करनी होती है। यहां से डंकी सेंट्रल अमेरिका के देश निकारागुआ के लिए नाव लेते हैं। नाव से सफर करने के बाद दूसरी नाव में ट्रांसफर होते हैं, जो मेक्सिको के लिए जाती है। इस नदी में बॉर्डर पुलिस पैट्रोलिंग तो करती ही है, नदी में खतरनाक जानवर भी जान लेने के लिए तैयार रहते हैं। इसके बाद डंकी ग्वाटेमाला पहुंचता है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानी मानव तस्करी के लिए ग्वाटेमाला एक बड़ा कोऑर्डिनेशन सेंटर है। अमेरिकी बॉर्डर की ओर बढ़ते हुए यहां डंकी को दूसरे एजेंट को हैंडओवर किया जाता है। 2023 की बात है। पंजाब के गुरदासपुर का एक युवक गुरपाल सिंह (26) डंकी रूट से मेक्सिको तक पहुंच गया था, लेकिन उसे मेक्सिको में पुलिस ने देख लिया और रुकने के लिए कहा। जल्दबाजी में उसने एक बस पकड़ी और इस दौरान अपनी बहन को पंजाब फोन किया कि पुलिस ने उसे देख लिया है। इसी दौरान उस बस का एक्सीडेंट हो गया। स्पॉट पर ही उसकी मौत हो गई, लेकिन ये खबर मिलने में परिवार वालों को एक हफ्ता लग गया। उसकी लाश को गुरदासपुर के सांसद सनी देओल की मदद से भारत लाया गया। आखिर इतनी मुसीबतें सहकर अमेरिका क्यों जाते हैं भारतीय? भारतीय लोग बेहतर अवसर के लिए भारत से बाहर जाने का इरादा करते हैं, लेकिन कई लोग एजुकेशन की कमी या किसी अन्य वजह से लीगल तरीके से नहीं जा पाते। विदेश मामलों के जानकार और JNU के प्रोफेसर राजन कुमार बताते हैं कि भारतीय लोगों को अमीर बनने का झूठा सपना दिखाया जाता है कि अमेरिका जाकर वह कामयाब हो जाएंगे... प्रो. राजन कुमार के मुताबिक, भारतीय लोग डंकी रूट से जान जोखिम में डालकर अमेरिका पहुंच तो जाते हैं, लेकिन सालों तक डिटेंशन सेंटर में इंतजार के बाद कोर्ट में सुनवाई होती है। केस जीत भी गए तो 105 दिनों के लिए बर्तन धोने और झाड़ू लगाने जैसे काम करने होते हैं, ताकि वह गुजारा कर सकें। अमेरिका जाकर अमीर हो जाना इतना आसान नहीं है। 8-10 साल बाद भी ग्रीन कार्ड मिलने के चांस ज्यादा नहीं होते। ऐसे में डंकियों को वापस भारत भेज दिया जाता है या फिर सारी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ती है। फॉरेन एक्सपर्ट ए.के. पाशा के मुताबिक, कई लोग भारत में नौकरी नहीं मिलने की वजह से अमेरिका जाते हैं। कुछ मामलों में डंकियों को जॉब मिलती है, लेकिन यह आंकड़े बहुत कम हैं। भारत से अमेरिका जाने वाले ज्यादातर डंकी गुजरात और पंजाब से होते थे। अब हरियाणा भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की सितंबर 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 37.3% हरियाणा में है। यह देश की औसत बेरोजगारी दर से 4 गुना ज्यादा है। हरियाणा के ढाठरथ, मोरखी और कालवा जैसे गांव डंकी हब बन चुके हैं। खेत, घर और सोना बेचकर लोग रोजगार के लिए अमेरिका जाने का इंतजाम कर रहे हैं। सामाजिक बहिष्कार से बचने की कोशिश अमेरिकी बॉर्डर पर पकड़े जाने के दौरान सबसे ज्यादा लोग यह वजह बताते हैं। इनमें 4 तरह की सामाजिक प्रताड़ना शामिल है… 10 अक्टूबर 2022 की BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जालंधर के जसप्रीत सिंह को गे होने की वजह से घर से निकाल दिया गया। उन पर कई बार जानलेवा हमले हुए। इससे तंग आकर वे डंकी रूट के जरिए अमेरिका चले गए। यहां उन्हें रहने की अनुमति मिल गई। --------------------------- अमेरिका के अवैध प्रवासियों से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें अमेरिका जाने के डंकी रूट के VIDEO:कीचड़ से सने पैर, बारिश के बीच टेंट; डिपोर्ट किए हरियाणा के युवक ने बनाए थे अमेरिका की ओर से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों में हरियाणा के करनाल का आकाश भी शामिल है। आकाश जिस डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा, उसके 4 वीडियो सामने आए हैं। आकाश ने पनामा के जंगलों से गुजरते हुए यह वीडियो बनाकर परिवार को भेजे थे। पूरी खबर पढ़ें... भारतीयों के हाथ-पैर चेन से बांधकर प्लेन में चढ़ाया, VIDEO: वॉशरूम में निगरानी, खाने के लिए भी हाथ नहीं खोले; 40 घंटे इसी हाल में रहे अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर US मिलिट्री का C-17 प्लेन 5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इन लोगों के पैर में चेन बांधी गई थी, जबकि हाथ भी बेड़ियों में जकड़े हुए थे। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IkLaYyn

Friday, February 7, 2025

सड़क हादसे में घायल ने पीजीआई में तोड़ा दम

जींद | सड़क हादसे में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान पीजीआई में मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के िखलाफ मामला दर्ज िकया है। खटकड़ निवासी रणधीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया िक उसका बेटा सुशील एचएसएससी की कोचिंग के िलए हररोज उचाना बस से जाता था। 3 फरवरी को उसे सूचना िमली िक उसके बेटे का खटकड़ गांव के अड्डे पर एक्सीडेंट हो गया है और उसे जींद अस्पताल ले जाया गया है। वहां िचकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रेफर कर िदया। जहां उपचार के दौरान 5 फरवरी को उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया िक कार चालक ने उसे टक्कर मारी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VySFwBY

Thursday, February 6, 2025

मैरिज गार्डन में खाना खाकर वापस लौटे युवक की बाइक चोरी

झज्जर | झज्जर के रेवाड़ी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने गए एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस को दी शिकायत में शहर के सिलानी गेट कॉलोनी वासी दीपेंद्र पुत्र विजयपाल ने बताया कि वह पिता संग बाइक पर रेवाड़ी रोड पर मौजूद एक मैरिज वाटिका में शादी समारोह में शामिल होने गया था। जहां से वापस लौटने पर उसे गार्डन के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। पीड़ित का कहना है कि उसने अपने स्तर पर बाइक को बहुत तलाशा, लेकिन उसका कही पता नहीं चल पाया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Is19hGi

अमेरिका कैंप से हुए करनाल के युवक डिपोर्ट:जीमन बेचकर गए अपने सुनहरे भविष्य के लिए, फैमली ने 1 करोड़, आकश ने 73 तो अरूण ने खर्चे 45 लाख

अमेरिका में सख्त हुई इमिग्रेशन पॉलिसी के चलते 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया गया, जिनमें करनाल, घरौंडा और नीलोखेड़ी के लोग भी शामिल हैं। 75 लाख रुपए लगाकर करनाल के कालराम गांव रहने वाला आकाश ने 26 जनवरी तो 45 लाख लगाकर घरौंडा निवासी अरूण पाल ने 25 जनवरी वहीं 1 करोड़ रुपए लगाकर नीलोखेड़ी निवासी परमजीत सिंह ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ 20 जनवरी को डंकी के रास्ते अमेरिका में एंट्री की थी। जहां पर बॉर्डर पार करते ही पुलिस ने सभी को अपनी हिरासत में लेकर कैंप में भेज दिया था। जहां पर अमेरिका सरकार ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत जबरन डिपोर्ट कर अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर से अमृतसर में एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। बुधवार देर रात को डिपोर्ट हुए आकाश व अन्य लोगों न परिवार के लोगों को संपर्क कर उन्हें घर लेकर जान के लिए अमृतसर बुलाया। जिसके बाद परिजन अपने बच्चों को लेने के लिए अमृतसर रवाना हो गए थे। 73 लाख खर्च किए और अमेरिका गया आकाश करनाल के कालरों गांव का आकाश 26 जनवरी को अमेरिका में पहुंच गया। उसके 10 दिन बाद ही वह डिपोर्ट कर दिया गया। परिवार ने 73 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें उन्होंने आकाश के हिस्से की जमीन बेची थी और करीब 15 लाख का कर्ज भी उठाया था। परिवार ने सोचा था कि आकाश अमेरिका में सेटल हो गया तो कर्ज भी उतर जाएगा और जमीन भी वापिस बना लेंगे, लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था। अमेरिका का राष्ट्रपति बदला और इमिग्रेशन पॉलिसी भी बदल गई। आज 104 भारतीयों को भारत डिपोर्ट कर दिया गया। आधा एकड़ जमीन बेची और अमेरिका गया अरुण आकाश की तरह ही घरौंडा का 24 वर्षीय अरुण पाल भी अपनी आधा एकड़ जमीन बेचकर अमेरिका गया था। 14 महीने पहले अमेरिका गया था और 25 जनवरी को अमेरिका में पहुंच गया था। अरुण ने करीब 45 लाख रुपए खर्च किए थे। उसके पिता मजदूरी करते है और भाई लिबर्टी में काम करता है। अरुण के पिता बताते है कि उनके बेटा अमेरिका जाकर डॉलर में कमाई करना चाहता था। वह चाहता था कि घर के हालात सुधरे। इसलिए जमीन बेची और कर्ज लेकर बेटे को अमेरिका भेज दिया था। वह 25 जनवरी को वह अमेरिका में पहुंच गया था। उसके बाद से हमें यह नहीं पता कि वह कहां पर है और कैसा है। हम उसको कॉल कर रहे है लेकिन कॉल भी नहीं लग रहा। बता रहे है कि वह अमेरिका से अमृतसर आ चुका है अब उसकी भी डिटेल नहीं है। हम उसे लेने भी जाए तो कहां पर जाए। कुछ समझ नहीं आ रहा है। भाई गौरव का कहना है कि हम चाहते है कि हमारा भाई घर सुरक्षित वापिस आ जाए। परिवार के साथ सेटल होना चाहता था परमजीत, ट्रंप के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले पहुंचा था अमेरिका ऐसे ही नीलोखेड़ी के 45 वर्षीय परमजीत सिंह अपनी पत्नी ओमी देवी, अपने बेटे जतिन व बेटी काजल के साथ अमेरिका में डंकी के रास्ते गए थे। गांव हैबतपुर के सरपंच राजपाल बताते है कि परमजीत अपने परिवार के साथ कुरुक्षेत्र में रहता था। वह करीब 12 एकड़ का जमीदार है। उसकी बेटी अमेरिका में स्टडी वीजा पर गई हुई है। वह चाहता था कि वह अपने पूरे परिवार के साथ अमेरिका में सेटल हो जाए, इसलिए वह दो महीने पहले ही अपना कुरूक्षेत्र वाला मकान व प्लॉट बेचकर डंकी से अमेरिका चला गया था। बीती 19 जनवरी यानी ट्रंप के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले अमेरिका में एंट्री कर गया था और वहां पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया था और कैंप में भेज दिया था। इनको कैंप से ही उसे डिपोर्ट कर दिया गया। अब यह परिवार हैबतपुर में आकर अपने पुश्तैनी मकान में ही रहेगा या फिर किसी रिश्तेदारी में अब इसका कुछ भी नहीं पता है और न ही परमजीत के परिवार से कोई संपर्क हो पा रहा है। हमने प्रशासनिक अधिकारियों से भी कॉन्टेक्ट किया था कि हमें उनकी डिटेल दे दी जाए ताकि हम उसे रिसीव कर सके, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया। आकाश के डंकी रूट की कहानी, भाई की जुबानी... डंकी के रास्ते आकाश को अमेरिका भेजने के लिए 73 लाख रुपए खर्च किए गए थे। आकाश अप्रैल-2024 में घर से अमेरिका के लिए निकला था। करीब 10 महीने तक डंकी के रास्ते भटकते और चुनौतियों को पार करते हुए बीती 26 जनवरी को अमेरिका में एंटर हो चुका था। आज उसको 9 दिन हो चुके है। आकाश के भाई शुभम ने बताया कि मेरे पास लास्ट कॉल 26 जनवरी को ही आया था और लास्ट बात यही हुई थी कि भाई मैं अमेरिका में एंटर कर चुका हूं और पुलिस हमारी तरफ आ रही है। उसके बाद कोई बात नहीं हुई। दो एकड़ जमीन बेचकर भेजा था विदेश शुभम ने बताया कि उनके हिस्से दो से ढाई एकड़ जमीन आती है। वे चार भाई है और उनमें आकाश सबसे छोटा है। उसके हिस्से की भी जमीन बेची गई थी और करीब 15 लाख रुपए का कर्ज भी उठाया गया था। पानीपत के एक एजेंट के जरिए आकाश को अमेरिका भेजा गया था। वहां पर 65 लाख रुपए में डील हुई थी, लेकिन 8 लाख रुपए कभी किसी चीज के लिए और कभी किसी फॉर्मेलिटी के ले लिए गए। छोटा भाई बोला-भाई हमारा तो नाश हो गया शुभम ने बताया कि 5 फरवरी की शाम करीब साढ़े 7 बजे आकाश का कॉल आया था, उसने कहां कि मैं अमृतसर पहुंच चुका हूं और मुझे घरौंडा बस स्टैंड पर लेने के लिए आ जाना। इसके साथ ही उसकी बातों में गहरा दर्द था। उसके मुंह से एक ही बात निकली की भाई हमारा तो नाश हो गया। मैने उसका दिलासा दिया है और टेंशन न लेने की बात कही है। सोचा था कि अमेरिका में पैसे कमाकर जमीन वापिस बना लेंगे ​​​​​​​शुभम ने बताया कि आकाश हमेशा घर की तरक्की की बात करता था। उसे पता था कि अमेरिका में डंकी से जाना कोई आसान काम नहीं है। जोखिम भरा रास्ता है और कब पहुंचेंगे और कब नहीं, ये भी नहीं पता था। जब भी वह डंकी के रास्ते में कॉल करता था तो कठिनाइयों के बारे में बताता था। सबसे ज्यादा खतरा पनामा को पार करते हुए हुआ था। मैने भी सोचा था कि हमने उसको डंकी से भेजकर बहुत बड़ी गलती कर दी। छोटा भाई कहता था कि एक बार अमेरिका में सेटल हो गया तो सारे कर्ज भी उतर जाएंगे और जमीन भी वापिस खरीद लेंगे, लेकिन हमें नहीं पता था कि इतना पैसा खर्च करने और कर्ज में डूबने के बाद हमें डिपोर्ट मिलेगा। पिता की 2006 में हो गई थी मौत, मां की हालत गंभीर ​​​​​​​शुभम का कहना है कि उनके पिता की मौत 2006 में बीमारी के कारण हो गई थी। वही उनकी मां की तबीयत भी ठीक नहीं रहती है। जब से उन्होंने आकाश के डिपोर्ट होने की बात सुनी है, उसके बाद से ही तबीयत बिगड़ रही है। शुभम ने बताया कि अब पूरा परिवार कर्जे के नीचे दब चुका है। सरकार से अपील है कि सरकार कुछ राहत दे। और युवाओं से एक ही बात कहूंगा कि डंकी के रास्ते विदेश न जाए। गांव के सरपंच दीपेंद्र राणा ने बताया कि गांव से करीब 100 से ज्यादा युवा विदेशों में है। आज युवाओं का माइंड सेट है कि उन्हें विदेशों में जाना है। हालांकि डंकी से जाना बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। अब शुभम के परिवार की हालत खराब हो चुकी है। अब जो था वो भी चला गया और परिवार कर्ज के नीचे डूब गया है। अब सरकार ही कुछ मदद करे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7ep5BSw

Wednesday, February 5, 2025

17 हजार रुपए का बिजली बिल ठीक कराकर जमा कराया, अगले माह फिर आया 25 हजार

भास्कर न्यूज | पानीपत जिला सचिवालय में मंगलवार को समाधान शिविर 68 फरियादी समस्या लेकर पहुंचे। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि अधिकारियों की निष्ठता पर लोगों को विश्वास है। शिविर में पेंशन विभाग से जुड़ी हुई समस्याएं आ रही हैं। धूपसिंह नगर की हेमा ने अनुरोध किया कि मैं नियमित रूप से बिजली का बिल भरती आ रही हूं। मेरे बिजली के मीटर में खराबी के कारण बिल 17 हजार रुपए आया। हमने बिल ठीक करवाया उसका भुगतान भी किया। उसके बाद दोबारा बिजली का बिल 25 हजार रुपए आया। बार बार चक्कर लगाने के बावजूद भी उनका समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने बिल को ठीक करवाने का प्रशासन से अनुरोध किया। डीसी ने बिजली विभाग के एसई को जांच के निर्देश दिए। शिविर में अशोक विहार के राजकमल ने प्रार्थना की कि वह मेट्रो रिक्शा चला कर जीविका चलाता है। उन्हें झूठी शिकायत में फंसाकर उनकी मानसिक रूप से प्रताड़ना की जा रही है व उनकी मेट्रो रिक्शा भी जब्त कर ली गई है। उन्होंने प्रशासन से मेट्रो रिक्शा छुड़वाने व न्याय की अपील की। संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए गए। प्रार्थी सुमन ने अनुरोध किया कि मृत्यु प्रमाण पत्र में ससुर का नाम अभी तक चढ़ाया नहीं गया है। सीएमसी को कार्य को तुरंत करवाने के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में वार्ड-12 की फिरोजा ने कहा कि मेरे पति का देहांत हो चुका है। मेरे पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। मुझे विधवा पेंशन का अगर लाभ मिल जाएं तो मेरा जीवन सरल हो जाएगा। इस मौके पर एडीसी डॉ. पंकज, एसडीएम ब्रह्मप्रकाश, एसपी लोकेंद्र सिंह, डीटीओ हजारा सिंह, डिप्टी एमएस डॉ. अमित पोरिया और कृषि विभाग के डीडीए डॉ. आत्माराम मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1LOFEHs

Tuesday, February 4, 2025

हरियाणा में फर्जी मुहर से बनाते थे मेडिकल बिल:हिसार नगर निगम से पकड़े कम्प्यूटर ऑपरेटर ने उगले राज, दो मुख्य आरोपी फरार

हरियाणा में फर्जी मेडिकल बिल बनाने वाले आरोपी नगर निगम के कम्प्यूटर ऑपरेटर को पुलिस ने 3 दिन पहले गिरफ्तार का रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी ऑपरेटर जोनी ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी जोनी बिल तैयार करने का पूरा प्रोसेस अपने कम्प्यूटर पर करता था। इस काम में कई और आरोपी भी शामिल हैं। आरोपियों के पास एक फर्जी मोहर थी। जिसका प्रयोग फर्जी मेडिकल बिल बनाने में किया जाता था। अब तक आरोपी 8 फर्जी मेडिकल बिल बना चुके हैं। पुलिस ने रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी जोनी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एएसआई सुरेंद्र मोर के अनुसार मामले में अलसी मास्टरमाइंड सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र हुड्डा और सुनील बेलदार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई नए खुलासे हो सकते हैं। इनकी तलाश में पुलिस की टीम ने कार्यालय से जानकारी जुटाई तो दोनों गैर हाजिर मिले। पुलिस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। इस तरह हुआ था खुलासा...जिसका मेडिकल बिल दिया वो ड्यूटी करती मिली बता दें कि महिला सफाई कर्मी पूनम के इलाज के नाम का एक फर्जी मेडिकल बिल निगम में जमा हुआ। उसमें पूनम के हार्ट का इलाज बताया गया। बिल में जो तिथि इलाज की दर्शाई, उसी तिथि में पूनम की ड्यूटी पर भी उपस्थिति थी। यानि हाजिरी भी लगी हुई है। पूनम और उसके पति दलविंद्र से जब इस मेडिकल बिल के बारे में निगम स्टाफ ने पूछा तो पूनम ने कहा कि मैं तो कभी बीमार ही नहीं हुई। ऐसे में मेडिकल बिल के फर्जीवाड़े का खेल उजागर हुआ और उप-निगम आयुक्त के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने मामले में जांच पूरी कर दोषियों के नाम दस्तावेज पर अंकित कर दिए। इसके बाद मामला आगामी जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को भेज दिया था। पहले भी 8 फर्जी बिल पास हो चुके मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक सफाई कर्मचारी दलविंद्र द्वारा अपनी पत्नी पूनम के नाम पर जमा कराए गए 2.19 लाख रुपए के मेडिकल बिल की जांच की गई। जांच में पता चला कि न केवल यह बिल फर्जी था, बल्कि इससे पहले भी 8 फर्जी मेडिकल बिल पास किए जा चुके थे। कुल मिलाकर 17 लाख रुपए के फर्जी बिल पास कराए गए, जिनमें से 12.23 लाख रुपए सिर्फ सफाई कर्मचारियों के थे। घोटाले में बेलदार, माली, तीन सफाई दरोगा शामिल घोटाले में एक बेलदार, एक माली, तीन सफाई दरोगा और तीन सफाई कर्मचारी शामिल पाए गए। जांच के दौरान सफाई कर्मचारियों ने खुलासा किया कि उन्हें गुमराह कर उनके हस्ताक्षर करवाए और खातों में आए पैसे आरोपियों ने निकलवा लिए। निगम प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया। जिसमें उप निगमायुक्त वीरेंद्र सहारण, सचिव संजय शर्मा और अकाउंटेंट अंशुल शामिल थे। निलंबन और चार्जशीट के आदेश जांच के बाद डेटा एंट्री ऑपरेटर जोनी, बेलदार सुनील और एएसआई सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ निलंबन और चार्जशीट के आदेश दिए गए। वहीं सफाई कर्मचारी दलविंद्र, क्लर्क गीता और सहायक सुरेंद्र के खिलाफ चार्जशीट के आदेश जारी किए गए। पुलिस ने 27 नवंबर को मुख्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hxHdtow

हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा आज:मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई; 8 निगम-26 नगर परिषद-पालिका में वोटिंग होगी

हरियाणा के 8 नगर निगमों, 22 नगर पालिका और 4 नगर परिषद के चुनाव की घोषणा आज (4 फरवरी) को होगी। इसे लेकर हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह इसकी घोषणा करेंगे। चुनावों की अधिसूचना से लेकर नतीजों तक पूरी चुनावी प्रक्रिया में लगभग 25 दिन लगेंगे। अभी तक यह तर्क दिया जा रहा था कि विभिन्न दलों के पार्टी कैडर की एक बड़ी संख्या 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में व्यस्त होगी, इस कारण से 5 फरवरी के बाद चुनावों का ऐलान होगा। हाईकोर्ट में सरकार ने 4 जनवरी डेट दी थी हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान भरोसा दिलाया था कि 4 जनवरी से पहले चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। 4 फरवरी तक चुनाव संपन्न करा दिए जाएंगे। राज्य ने हाईकोर्ट को जानकारी दी थी कि परिणामों की घोषणा के लिए अंतत: पूरी प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। राज्य द्वारा आश्वासन एक याचिका के जवाब में दिया गया, जिसमें नगर निकाय चुनाव कराने के निर्देश मांगे गए थे। एक चरण में होंगे निकाय चुनाव निकाय चुनाव एक ही चरण में होंगे। इसे लेकर सरकार में मंथन हो चुका है। पहले यह लगभग तय हो चुका था कि जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव होगा। कोर्ट में भी यही कहा गया था कि फरवरी तक चुनाव करा लिए जाएंगे, लेकिन अब एक चरण में चुनाव कराने का फैसला लगभग ले लिया गया है। राज्य में निकायों की वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट जा चुका है। पहले 2 चरण में होने थे चुनाव पहले नगर निकायों के 2 चरणों में चुनाव होने थे। पहले चरण में 3 नगर निगम, 3 नगर परिषद और 20 नगर पालिकाओं के चुनाव कराने की बात कही गई थी। पहले चरण में गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर नगर निगम तो अंबाला कैंट, पटौदी और सिरसा नगर परिषद को शामिल किया गया था। जबकि, बराड़ा, बवानी खेड़ा, लोहारू, सिवानी, फर्रुखनगर, जाखल मंडी, नारनौंद, बेरी, जुलाना, कलायत, पूंडरी, इंद्री, नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर नगरपालिकाएं शामिल थीं। पानीपत, हिसार, रोहतक और यमुनानगर को दूसरे चरण के चुनाव में शामिल किया गया था। थानेसर और कालांवाली के चुनाव भी दूसरे चरण में शामिल थे। पार्टी चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेगी भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हरियाणा भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह सभी नगर पालिकाओं का चुनाव अपने पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी। कांग्रेस परंपरागत रूप से मेयर सहित नगर निगमों का चुनाव अपने पार्टी चिन्ह पर लड़ती है। हालांकि, इस आशय का औपचारिक निर्णय अभी पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाना बाकी है। आम आदमी पार्टी (AAP) भी सभी एमसी चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ने की घोषणा कर चुकी है। प्रदेश में अन्य पार्टियां भी पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ती हैं। कुछ नगर निकायों में 'समान विचारधारा' वाले उम्मीदवारों का समर्थन भी करती हैं। चुनाव आयुक्त बोले- EVM से होंगे चुनाव राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया है कि प्रदेश में निकाय चुनाव EVM से कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में 46 निकायों और पिछले साल पंचायत चुनाव भी EVM से ही कराए थे। हैदराबाद से आए इंजीनियरों द्वारा प्रदेश में जिला स्तर पर EVM की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। आयोग EVM के माध्यम से चुनाव करवाने के लिए तैयार है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/g1rhYuR

Monday, February 3, 2025

खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी: राकेश

सिरसा। खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए बच्चे। सिरसा| शहर के प्रेरणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर राकेश सहारण व मुकेश भूकर ने किया। इस मौके पर बच्चों की दौड़, बाल्टी रेस, चम्मच दौड़ सहित अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिनमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने स्कूल की स्पोट्र्स उपलब्धियों बारे बताया कि 2024 में अंबाला में हुई सीबीएसई क्लस्टर बैडमिंटन गेम में अंडर-17 में गोल्ड मेडल व सेंधवा (मध्य प्रदेश) में हुई सीबीएसई बैडमिंटन नेशनल गेम्स अंडर-17 मिक्स डबल्स में 2 सिल्वर पदक प्राप्त किए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yk9xtm1

Sunday, February 2, 2025

जीवीएम में छात्राओं को दी कैंसर के बारे में जानकारी

भास्कर न्यूज | सोनीपत कैंसर शिक्षा व जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान डॉ. ओपी परूथी व प्राचार्या डॉ. मंजुला स्पाह ने कैंसर के प्रति जागरूकता पर बल दिया। प्राचार्या डॉ. मंजुला स्पाह ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना तथा कैंसर शिक्षा को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल की ब्रेस्ट ऑन्कोलॉजी सेवाओं की निदेशक डा. वैशाली जामरे, सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रमन नारंग व डा. आशू यादव ने मुख्य वक्ताओं के रूप में हिस्सा लिया। डॉ. वैशाली जामरे ने कैंसर के सामान्य लक्षणों, जोखिम तत्वों और निदान परीक्षणों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और पेल्विक कैंसर के बारे में जानकारी दी। सभी चरणों में कैंसर रोगियों के उपचार के बारे में भी बताया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MhBeA9z

Saturday, February 1, 2025

एनएसएस शिविर: ध्यान से होता है आध्यात्मिक विकास

रोहतक| खिड़वाली स्थित शहीद सूबेदार मेजर रणवीर सिंह हुड्डा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में एनएसएस शिविर में प्राचार्या निताशा हुड्डा ने स्वयंसेवकों को समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। हार्टफूलनेस संस्था के प्रशिक्षक राजवीर हुड्डा ने बताया कि ध्यान लगाने से आध्यात्मिक विकास होता है। स्वयंसेवकों ने सफाई की और गंदा ना करने की शपथ ली। इस मौके पर एनएसएस कोऑर्डिनेटर सुदेश मौजूद रहीं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uvTXiZm

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...