Monday, March 3, 2025

टोहाना में विवाहिता नकदी और जेवरात लेकर फरार:बेटे को ले गई साथ, पति ने लगाया अपहरण का आरोप, कार में जाते देखा

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना के गांव तलवाड़ा में एक महिला के बेटे सहित लापता होने का मामला सामने आया है। जाखल पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवाहिता और बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पति ने कार में बैठकर जाते देखा जानकारी के अनुसार पीड़ित अमरनाथ ने बताया कि उसकी पत्नी किरणदीप कौर(25) एक मार्च को चार साल के बेटे रणबीर सिंह के साथ गायब हो गई। किरणदीप कार में बैठकर गई थी। महिला अपने साथ सोने की बालियां, एक सोने की चेन और माथे का टिक्का ले गई। इन जेवरात का कुल वजन ढाई तोला है। इसके अलावा चांदी की पाजेब, चुटकियां और बेटे के हाथों के कड़े भी ले गई। साथ ही करीब 70 हजार रुपए की नकदी भी ले गई। तलाश पर नहीं लगा कोई सुराग अमरनाथ ने बताया कि उसने आस-पास और रिश्तेदारों में पत्नी और बेटे की तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। उसे शक है कि कार ड्राइवर ने उसकी पत्नी को कहीं छिपा कर रखा है। जाखल थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि अमरनाथ की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(6) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित पति ने कहा कि अगर उसे कोई जानकारी मिलेगी, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8xuo3IK

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...