Friday, March 21, 2025

जींद में गैंग-रेप मामले में समझौते के लिए बनाया दबाव:महिला थाना की ASI पर केस दर्ज, रेप पीड़िता परिवार को दी थी धमकी

हरियाणा के जींद में गैंग रेप के मामले में पीड़िता के परिवार पर समझौते का दबाव बनाने वाली महिला थाना की पुलिस ASI पर केस दर्ज किया गया है। ASI पीड़िता के परिवार के पास फोन कर समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रही थी। शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने छह मार्च को एसपी कार्यालय को दी शिकायत में बताया था कि उसकी 30 साल की बेटी है, जो मानसिक रोगी है। ओमनगर कॉलोनी के रहने वाले सुरजीत उर्फ सुजीत, श्याम नगर कॉलोनी निवासी बिनेश और एक नाबालिक लड़के ने उसकी बेटी के साथ गैंग रेप किया। प्रेग्नेंट हुई पीड़िता तो पता चला मानसिक रोगी होने के कारण उसकी बेटी अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बता नहीं पाई। उन्हें रेप की घटना के बारे में तब पता चला, जब वह प्रेग्नेंट हो गई। इस पर काउंसिलिंग के जरिए घटना के बारे में पता किया गया। 26 मई 2023 को गैंग रेप का मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांच मार्च को उसके पास फोन आया और एक महिला ने कहा कि वह महिला थाना से मैडम बोल रही है। तुम लोगों ने जो रेप का केस दर्ज करवाया है, उसे वापस ले लो नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। इस पर डर गई और वापस एसपी कार्यालय में गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने उचाना DSP संजय कुमार को जांच सौंपी। रानी तालाब के पास बुला एक व्यक्ति के साथ ASI ने दी थी धमकी जांच में सामने आया कि केस की जांच तो ASI रीना कर रही थी लेकिन पीड़िता के परिवार को फोन कर धमकी ASI सुनीता ने दी थी। जबकि वह इस केस की आईओ नहीं थी। उसके पास केस की जांच नहीं होने के बावजूद भी उसने फोन किया और पीड़िता के परिवार को केस वापस लेने का दबाव डाला। इतना ही नहीं शिकायकर्ता का आरोप है कि ASI सुनीता ने उसे डरा-धमकाकर रानी तालाब के पास बुलाया और उसे धमकी दी। इस दौरान काले रंग की गाड़ी में महिला एएसआई के साथ एक व्यक्ति भी था। इस पर DSP संजय ने समझौते के लिए दबाव बनाने पर ASI सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की। डीएसपी की सिफारिश पर शहर थाना पुलिस ने ASI सुनीता के खिलाफ समझौते के लिए दबाव डालने, धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8dXJIwN

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...